भिवानी की तीनों नगर पालिकाओं बवानीखेड़ा, लोहारू व सिवानी के चुनाव की बुधवार को मतगणना हुई। इस दौरान 97 पार्षद पद के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा जबकि 44 उम्मीदवारों को कुर्सी मिली। बता दें कि तीनों नगर पालिकाओं बवानीखेड़ा, लोहारू व सिवानी के कुल 177 उम्मीदवार चुनाव लड़े थे। तीनों नगर पालिकाओं में कुल 36 उम्मीदवार (लोहारू में 17, बवानीखेड़ा में 11 व सिवानी में 8) अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े। वहीं 141 उम्मीदवार (बवानीखेड़ा में 56, सिवानी में 49 व लोहारू में 36) पार्षद पद का चुनाव लड़ा। 141 में से 44 पार्षद (बवानीखेड़ा से 16, सिवानी से 15 व लोहारू से 13) बने। वहीं 2 पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके हैं। जिसमें एक लोहारू के वार्ड नंबर 4 व एक सिवानी के वार्ड नंबर 9 के पार्षद शामिल हैं। सिवानी के वार्ड 2 पर सबसे बड़ी जीत
सिवानी के वार्ड नंबर 2 में पार्षद की जीत का सबसे बड़ा अंतर रहा। यहां 398 वोटों से प्रणव गोयल को जीत मिली। वार्ड नंबर 2 में कुल 1021 वोट पोल हुए थे। जिनमें से विजेता प्रणव गोयल को 624 वोट मिले। जबकि उप विजेता दीपक थापन को 226 वोट हासिल हुए। इसके अलावा लीलावती को 137, मोहित को 31 व नोटा को 3 वोट मिले। लोहारू के वार्ड 13 में सबसे छोटी जीत
लोहारू के वार्ड नंबर 13 में सबसे कांटे का मुकाबला रहा। जहां सिर्फ एक वोट से हार-जीत का फैसला हुआ। 761 वोट पोल हुए थे। जिनमें से विजेता उम्मीदवार अजय शर्मा को 271 व द्वितीय रहने वाले सुशील कुमार को 270 वोट प्राप्त हुए। जबकि तीसरे स्थान पर रहे उम्मीदवार रिक्की को 193, चौथे पायदान पर रहे नोटा को 17 व पांचवे स्थान पर रहे उम्मीदवार महेंद्र सिंह को 10 वोट मिले। पार्षदों के चुनाव परिणाम.. भिवानी की तीनों नगर पालिकाओं बवानीखेड़ा, लोहारू व सिवानी के चुनाव की बुधवार को मतगणना हुई। इस दौरान 97 पार्षद पद के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा जबकि 44 उम्मीदवारों को कुर्सी मिली। बता दें कि तीनों नगर पालिकाओं बवानीखेड़ा, लोहारू व सिवानी के कुल 177 उम्मीदवार चुनाव लड़े थे। तीनों नगर पालिकाओं में कुल 36 उम्मीदवार (लोहारू में 17, बवानीखेड़ा में 11 व सिवानी में 8) अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े। वहीं 141 उम्मीदवार (बवानीखेड़ा में 56, सिवानी में 49 व लोहारू में 36) पार्षद पद का चुनाव लड़ा। 141 में से 44 पार्षद (बवानीखेड़ा से 16, सिवानी से 15 व लोहारू से 13) बने। वहीं 2 पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके हैं। जिसमें एक लोहारू के वार्ड नंबर 4 व एक सिवानी के वार्ड नंबर 9 के पार्षद शामिल हैं। सिवानी के वार्ड 2 पर सबसे बड़ी जीत
सिवानी के वार्ड नंबर 2 में पार्षद की जीत का सबसे बड़ा अंतर रहा। यहां 398 वोटों से प्रणव गोयल को जीत मिली। वार्ड नंबर 2 में कुल 1021 वोट पोल हुए थे। जिनमें से विजेता प्रणव गोयल को 624 वोट मिले। जबकि उप विजेता दीपक थापन को 226 वोट हासिल हुए। इसके अलावा लीलावती को 137, मोहित को 31 व नोटा को 3 वोट मिले। लोहारू के वार्ड 13 में सबसे छोटी जीत
लोहारू के वार्ड नंबर 13 में सबसे कांटे का मुकाबला रहा। जहां सिर्फ एक वोट से हार-जीत का फैसला हुआ। 761 वोट पोल हुए थे। जिनमें से विजेता उम्मीदवार अजय शर्मा को 271 व द्वितीय रहने वाले सुशील कुमार को 270 वोट प्राप्त हुए। जबकि तीसरे स्थान पर रहे उम्मीदवार रिक्की को 193, चौथे पायदान पर रहे नोटा को 17 व पांचवे स्थान पर रहे उम्मीदवार महेंद्र सिंह को 10 वोट मिले। पार्षदों के चुनाव परिणाम.. हरियाणा | दैनिक भास्कर
