भिवानी सिविल अस्पताल में कतार में खड़े व्यक्ति की मौत:बारी आने से पहले ही ओपीडी में गिरा; कई दिनों से था बीमार

भिवानी सिविल अस्पताल में कतार में खड़े व्यक्ति की मौत:बारी आने से पहले ही ओपीडी में गिरा; कई दिनों से था बीमार

भिवानी के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए आए एक बीमार व्यक्ति की बारी आने से पहले ही वहां गिरकर मौत हो गई। वह शराब पीने का आदि था। पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। घटना की सूचना मिलने पर दिनोद गेट पुलिस चौकी के पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। हालुवास गेट निवासी कृष्ण ने बताया कि 45 वर्षीय उसका साला रविन्द्र शराब पीने का आदि था। रविन्द्र पिछले कई दिनों से बीमार था। आज सुबह वह भिवानी सामान्य अस्पताल की ओपीडी में अकेला ही दवाई लेने के लिए गया था। बारी आने से पहले ही हुई मौत वहां पर मरीजों की भीड़ में ओपीडी के रूम नवंबर 22 के पास खड़ा था और उसे मेडिसिन विभाग के रूम नवंबर 21 में डॉक्टर को दिखाना था। उसकी बारी आती। इससे पहले ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और वहां फर्स पर गिर पड़ा। गिरते ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे दिनोद गेट पुलिस चौकी के एएसआई देवेंद्र ने मृतक की जेब से मिली पर्ची पर मोबाइल नंबर देखकर उसकी बहन रेखा के फोन पर सूचना दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर इतफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। दो बेटियों का पिता था रविन्द्र मृतक के जीजा कृष्ण ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं 21 व 18 वर्षीय। उसने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता था। रविन्द्र की माता-पिता का भी देहांत हो चुका है। वही अपने साले व उसके बच्चों, साले की पत्नी की देखभाल करता था, लेकिन अब एक एक्सीडेंट में दिव्यांग होने पर पर परेशान हूं। भिवानी के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए आए एक बीमार व्यक्ति की बारी आने से पहले ही वहां गिरकर मौत हो गई। वह शराब पीने का आदि था। पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। घटना की सूचना मिलने पर दिनोद गेट पुलिस चौकी के पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। हालुवास गेट निवासी कृष्ण ने बताया कि 45 वर्षीय उसका साला रविन्द्र शराब पीने का आदि था। रविन्द्र पिछले कई दिनों से बीमार था। आज सुबह वह भिवानी सामान्य अस्पताल की ओपीडी में अकेला ही दवाई लेने के लिए गया था। बारी आने से पहले ही हुई मौत वहां पर मरीजों की भीड़ में ओपीडी के रूम नवंबर 22 के पास खड़ा था और उसे मेडिसिन विभाग के रूम नवंबर 21 में डॉक्टर को दिखाना था। उसकी बारी आती। इससे पहले ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और वहां फर्स पर गिर पड़ा। गिरते ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे दिनोद गेट पुलिस चौकी के एएसआई देवेंद्र ने मृतक की जेब से मिली पर्ची पर मोबाइल नंबर देखकर उसकी बहन रेखा के फोन पर सूचना दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर इतफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। दो बेटियों का पिता था रविन्द्र मृतक के जीजा कृष्ण ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं 21 व 18 वर्षीय। उसने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता था। रविन्द्र की माता-पिता का भी देहांत हो चुका है। वही अपने साले व उसके बच्चों, साले की पत्नी की देखभाल करता था, लेकिन अब एक एक्सीडेंट में दिव्यांग होने पर पर परेशान हूं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर