इसी प्रकार से बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र से चुनावी मैदान में कुल 19 उम्मीदवार थे, जांच के दौरान 7 रिजेक्ट हुए, इनमें से 2 ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। कांग्रेस के प्रदीप नरवाल को हाथ का निशान, भाजपा के कपूर वाल्मीकि को कमल, आप पार्टी के धर्मबीर कुंगड़ को झाड़ू का, बसपा के संदीप को हाथी, जजपा की गुड्डी लांग्यान को चाबी, निर्दलीय सतबीर रतेरा को केतली, आम आदमी परिवर्तन पार्टी की मंजूरानी को टेलीफोन, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के विकास कुमार को चारपाई, रमेश कुमार को टेलीविजन, रविता को नारियल का चुनाव चिन्ह दिया गया है। कांग्रेस के प्रदीप नरवाल के मैदान में आने से बवानीखेड़ा सीट हॉट सीट बन गई है। यहां पर भाजपा व कांग्रेस में आमने सामने की टक्कर है। भिवानी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में कुल 33 उम्मीदवार थे। जांच के दौरान 10 रिजेक्ट हुए हैं इनमें से अपना पांच ने नामांकन वापस ले लिया है। इस तरह से आम आदमी पार्टी की इंदू को झाड़ू, माकपा के ओमप्रकाश को दांती, हथोड़ा व सितारा का चुनाव चिह्न दिया गया है। इनेलो के कर्मबीर यादव को चश्मा, भाजपा के घनश्याम सर्राफ को कमल, पवन फौजी का रोड रोलर, कामरेड राजकुमार को कांच का गिलास, अभिजीत लाल सिंह को सितार, आनंद कुमार को रोबोट, जगत सिंह को सेब, जोगेंद्र को हांडी, पकंज तायल को बल्ला, डॉ. पवन कुमार को कैंची, प्रिया असीजा को एयर कंडीशनर, महाबीर बोहरा को अलमारी, राजीव को बाल्टी, रामअवतार शर्मा को ऑटो रिक्शा, रामकुमार को बेबी वॉकर, सतीश कुमार को सिलाई मशीन का चुनाव चिह्न दिया गया है। तोशाम विधानसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने के बाद 15 उम्मीदवार मैदान में रह गए है। रिटर्निंग अधिकारी डॉ. अश्विर सिंह नैन ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले 15 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न अलाट किए गए। रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी से श्रुति चौधरी को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अनिरुद्ध चौधरी को हाथ, राष्ट्रीय जनहित विकास पार्टी से सुभाष चंद्र को ट्रक, जननायक जनता पार्टी से राजेश भारद्वाज को चाबी, बहुजन समाज पार्टी से ओम सिंह को हाथी, पीपल पार्टी ऑफ इंडिया से बाबा बलवान नाथ को फलों की टोकरी, आम आदमी पार्टी के दलजीत सिंह को झाङू, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी से विजेन्द्र सिंह को सीटी व बहुजन मुक्ति पार्टी से प्रदीप को चारपाई का चुनाव चिह्न दिया गया है। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवारों में रजनीश कुमार को रोड रोलर, शशि रंजन परमार को गैस सिलेंडर, अनिल कुमार को फुटबॉल खिलाड़ी, बलवान सिंह को बल्ला, कृष्ण कुमार को गन्ना किसान और पुष्पा देवी को चक्की का चुनाव चिह्न दिया गया है। वहीं जगदीश निवासी गांव गोलागढ़, लक्ष्य परमार निवासी विकास नगर भिवानी, जितेंद्र नाथ निवासी विद्या नगर भिवानी व वीरेन्द्र सिंह निवासी गांव खानक ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र से जांच के बाद 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे थे। आज 2 उम्मीदवारों नामांकन पत्र वापस ले लिया है। लोहारू विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। उन्होंने बताया कि जननायक जनता पार्टी से अलका को चाबी, आम आदमी पार्टी से गीता बाला को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी से जयप्रकाश दलाल को कमल का फूल, इंडियन नेशनल लोकदल से भूप सिंह को ऐनक तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस से राजवीर सिंह को हाथ का निशान मिला है। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार अमर सिंह को सेब, कृष्ण कुमार को फूलगोभी, राजबीर पुत्र बेगराज को कांच का गिलास, राजबीर पुत्र भरत सिंह को बाल्टी, राजबीर पुत्र मूलाराम को टेबल, संजय पुत्र बीरबल को डायमंड, संदीप पुत्र मुकेश सिंह को कोकोनट व सज्जन भारद्वाज को बांसुरी का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। लोहारू विधानसभा से भाजपा के जयप्रकाश दलाल व कांग्रेस के राजबीर फरटिया के बीच आमने सामने का मुकाबला है। भास्कर न्यूज | भिवानी विधानसभा चुनाव में नामांकन वापस लेने के बाद आज जिले की चारों विधानसभाओं में 56 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। इनमें सबसे अधिक 18 उम्मीदवार भिवानी विधानसभा व सबसे कम 10 उम्मीदवार बवानीखेड़ा विधानसभा में रह गए हैं। इनमें सबसे रोचक मुकाबला तोशाम में देखने को मिल रहा है जहां पर चचेरे भाई बहन मैदान में है। नामांकन वापस लेने के बाद अब पिक्चर कुछ स्पष्ट नजर आने लगी है। भिवानी में जहां चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार बन गए हैं। यह मुकाबला भाजपा, कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी, आप व निर्दलीय उम्मीदवार अभिजीत लाल सिंह के बीच बनता दिखाई दे रहा है। उसी प्रकार तोशाम विधानसभा में चचेरे भाई बहन के बीच शशि रंजन परमार त्रिकोणीय मुकाबला बनाने में लगे हुए है। कांग्रेस के प्रदीप नरवाल के बवानी खेड़ा विधानसभा में आने से यह विधानसभा क्षेत्र हाट सीट बन गया है। क्या पर मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच फंसा हुआ है। लोहारू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में भाजपा में आमने-सामने का द्वंद बना हुआ है। इसी प्रकार से बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र से चुनावी मैदान में कुल 19 उम्मीदवार थे, जांच के दौरान 7 रिजेक्ट हुए, इनमें से 2 ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। कांग्रेस के प्रदीप नरवाल को हाथ का निशान, भाजपा के कपूर वाल्मीकि को कमल, आप पार्टी के धर्मबीर कुंगड़ को झाड़ू का, बसपा के संदीप को हाथी, जजपा की गुड्डी लांग्यान को चाबी, निर्दलीय सतबीर रतेरा को केतली, आम आदमी परिवर्तन पार्टी की मंजूरानी को टेलीफोन, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के विकास कुमार को चारपाई, रमेश कुमार को टेलीविजन, रविता को नारियल का चुनाव चिन्ह दिया गया है। कांग्रेस के प्रदीप नरवाल के मैदान में आने से बवानीखेड़ा सीट हॉट सीट बन गई है। यहां पर भाजपा व कांग्रेस में आमने सामने की टक्कर है। भिवानी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में कुल 33 उम्मीदवार थे। जांच के दौरान 10 रिजेक्ट हुए हैं इनमें से अपना पांच ने नामांकन वापस ले लिया है। इस तरह से आम आदमी पार्टी की इंदू को झाड़ू, माकपा के ओमप्रकाश को दांती, हथोड़ा व सितारा का चुनाव चिह्न दिया गया है। इनेलो के कर्मबीर यादव को चश्मा, भाजपा के घनश्याम सर्राफ को कमल, पवन फौजी का रोड रोलर, कामरेड राजकुमार को कांच का गिलास, अभिजीत लाल सिंह को सितार, आनंद कुमार को रोबोट, जगत सिंह को सेब, जोगेंद्र को हांडी, पकंज तायल को बल्ला, डॉ. पवन कुमार को कैंची, प्रिया असीजा को एयर कंडीशनर, महाबीर बोहरा को अलमारी, राजीव को बाल्टी, रामअवतार शर्मा को ऑटो रिक्शा, रामकुमार को बेबी वॉकर, सतीश कुमार को सिलाई मशीन का चुनाव चिह्न दिया गया है। तोशाम विधानसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने के बाद 15 उम्मीदवार मैदान में रह गए है। रिटर्निंग अधिकारी डॉ. अश्विर सिंह नैन ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले 15 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न अलाट किए गए। रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी से श्रुति चौधरी को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अनिरुद्ध चौधरी को हाथ, राष्ट्रीय जनहित विकास पार्टी से सुभाष चंद्र को ट्रक, जननायक जनता पार्टी से राजेश भारद्वाज को चाबी, बहुजन समाज पार्टी से ओम सिंह को हाथी, पीपल पार्टी ऑफ इंडिया से बाबा बलवान नाथ को फलों की टोकरी, आम आदमी पार्टी के दलजीत सिंह को झाङू, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी से विजेन्द्र सिंह को सीटी व बहुजन मुक्ति पार्टी से प्रदीप को चारपाई का चुनाव चिह्न दिया गया है। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवारों में रजनीश कुमार को रोड रोलर, शशि रंजन परमार को गैस सिलेंडर, अनिल कुमार को फुटबॉल खिलाड़ी, बलवान सिंह को बल्ला, कृष्ण कुमार को गन्ना किसान और पुष्पा देवी को चक्की का चुनाव चिह्न दिया गया है। वहीं जगदीश निवासी गांव गोलागढ़, लक्ष्य परमार निवासी विकास नगर भिवानी, जितेंद्र नाथ निवासी विद्या नगर भिवानी व वीरेन्द्र सिंह निवासी गांव खानक ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र से जांच के बाद 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे थे। आज 2 उम्मीदवारों नामांकन पत्र वापस ले लिया है। लोहारू विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। उन्होंने बताया कि जननायक जनता पार्टी से अलका को चाबी, आम आदमी पार्टी से गीता बाला को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी से जयप्रकाश दलाल को कमल का फूल, इंडियन नेशनल लोकदल से भूप सिंह को ऐनक तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस से राजवीर सिंह को हाथ का निशान मिला है। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार अमर सिंह को सेब, कृष्ण कुमार को फूलगोभी, राजबीर पुत्र बेगराज को कांच का गिलास, राजबीर पुत्र भरत सिंह को बाल्टी, राजबीर पुत्र मूलाराम को टेबल, संजय पुत्र बीरबल को डायमंड, संदीप पुत्र मुकेश सिंह को कोकोनट व सज्जन भारद्वाज को बांसुरी का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। लोहारू विधानसभा से भाजपा के जयप्रकाश दलाल व कांग्रेस के राजबीर फरटिया के बीच आमने सामने का मुकाबला है। भास्कर न्यूज | भिवानी विधानसभा चुनाव में नामांकन वापस लेने के बाद आज जिले की चारों विधानसभाओं में 56 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। इनमें सबसे अधिक 18 उम्मीदवार भिवानी विधानसभा व सबसे कम 10 उम्मीदवार बवानीखेड़ा विधानसभा में रह गए हैं। इनमें सबसे रोचक मुकाबला तोशाम में देखने को मिल रहा है जहां पर चचेरे भाई बहन मैदान में है। नामांकन वापस लेने के बाद अब पिक्चर कुछ स्पष्ट नजर आने लगी है। भिवानी में जहां चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार बन गए हैं। यह मुकाबला भाजपा, कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी, आप व निर्दलीय उम्मीदवार अभिजीत लाल सिंह के बीच बनता दिखाई दे रहा है। उसी प्रकार तोशाम विधानसभा में चचेरे भाई बहन के बीच शशि रंजन परमार त्रिकोणीय मुकाबला बनाने में लगे हुए है। कांग्रेस के प्रदीप नरवाल के बवानी खेड़ा विधानसभा में आने से यह विधानसभा क्षेत्र हाट सीट बन गया है। क्या पर मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच फंसा हुआ है। लोहारू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में भाजपा में आमने-सामने का द्वंद बना हुआ है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

सिरसा में बेकाबू होकर तेल से भरा कंटेनर पलटा:डिब्बे-बाल्टी लेकर पहुंची लोगों की भीड़, हाइड्रा की मदद से हटाया
सिरसा में बेकाबू होकर तेल से भरा कंटेनर पलटा:डिब्बे-बाल्टी लेकर पहुंची लोगों की भीड़, हाइड्रा की मदद से हटाया हरियाणा के जिला सिरसा के खंड डबवाली के गांव सकता खेड़ा के पास से होकर गुजर रही भारत माला सड़क पर मंगलवार को बेकाबू होकर 42 हजार लीटर से भरा कंटेनर पलट गया। जिसमें खाने योग्य तेल भरा हुआ था, जैसे ही इस बात की भनक साथ लगते कम सत्ता खेड़ा के ग्रामीणों को लगी, तो वहां पर घी नुमा खाद्य तेल को इकट्ठा करने के लिए भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। सड़क पर बहने लगा घी नुमा पदार्थ जानकारी के अनुसार 42 हजार लीटर कैपेसिटी का कंटेनर खाने योग्य तेल से भरा हुआ था। भारत माला रोड पर जैसे ही गांव सकता खेड़ा गांव के पास पहुंचा, तो कंटेनर बेकाबू होकर सड़क के बीच पलट गया। पलटने के उपरांत भारत माला रोड के बरसाती पानी के निकासी पाइप से घी नुमा पदार्थ सर्विस रोड पर बहने लगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मालिक साथ लगते गांव के लोगों को अंदेशा हुआ कि यह घी है, तो वह अपने घरों से डिब्बे, बाल्टी आदि लेकर घी नुमा खाने योग्य तेल को भरने लगे। देखते ही देखते खाने योग्य तेल सड़क पर बहने लगा। लोगों ने अपने-अपने प्रयास के अनुसार बिखरे घी को इकट्ठा करने में कोई देरी नहीं लगाई। इसी बीच जैसे ही ट्रक के मालिकों को घटना की सूचना मिली, तो वह कंटेनर के पास पहुंचे। कंटेनर पलटने की स्थिति स्पष्ट नहीं उन्होंने हाइड्रा की मदद से भारत माला रोड के बीच में गिरे ट्रक को सड़क के एक किनारे पर लगाया। वहीं आवाजाही को दुरुस्त करने के लिए पुलिस भी मौजूद रही। अंदेशा है कि हजारों लीटर खाने योग्य तेल कंटेनर में से बिखर कर सड़क पर बह गया। कंटेनर पलटने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, परंतु कंटेनर का चालक बाल बाल बच गया। वही कंटेनर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और हजारों लीटर खाने योग्य तेल की बर्बादी हो गई है।

करनाल में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत:दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, पानीपत से लौट रहा था घर
करनाल में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत:दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, पानीपत से लौट रहा था घर करनाल में एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। बल्लाह गांव का रहने वाला सोनू पानीपत रिफाइनरी में ड्राइवर का काम करता है। रविवारद देर शाम वह बाइक से अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान बलाह-मुनक रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो कर सड़क पर गिर गया। हादसे के वक्त तुरंत एक युवक ने सोनू को पास के हॉस्पिटल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का छोटा भाई रहता है विदेश
सोनू की उम्र 32 साल थी और वह शादीशुदा था। उसके दो लड़के हैं, बड़े बेटे उम्र 5 साल और छोटे की उम्र 3 साल है। मृतक के परिजनों ने बताया कि सोनू अपने दो भाइयों में बड़ा था। उसका छोटा भाई विदेश में रहता है और सोनू पूरे परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। परिजनों ने बताया कि मृतक रिफाइनरी पानीपत में ड्राइवर का काम करता था और हर रोज की तरह अपने काम से घर लौट रहा था। मुनक-बल्लाह रोड पर हादसा हुआ है। वह एरिया पानीपत सदर थाना के अधीन आता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
हादसे की सूचना मिलते ही पानीपत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद सोमवार को परिजनों को सौंप दिया। पानीपत सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि हादसे में सोनू की मौत हुई है। अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोषी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

पलवल में एक्सीडेंट में घायल युवक की मौत:4 दिन से दिल्ली से था भर्ती; अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर, साथी लापता
पलवल में एक्सीडेंट में घायल युवक की मौत:4 दिन से दिल्ली से था भर्ती; अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर, साथी लापता पलवल में सड़क हादसे में घायल हुए युवक की 10 दिन बाद मौत हो गई है। उसका का दिल्ली के अस्पातल मेंं इलाज चल रहा था। वहीं मृतक का साथी अभी तक नहीं मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय रवि के नाम से हुई है। घटना 9 जनवरी की रात करीब 9:45 बजे की है, जब पिंगौड़ गांव का रहने वाला रवि अपने साथी राजू के साथ बाइक पर होडल गया था। हादसे के बाद रवि को पहले होडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पलवल और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। 4 दिन तक चले इलाज के बाद 13 जनवरी को रवि ने दम तोड़ दिया। मामले की जांच कर रही पुलिस मृतक के चाचा पाल सिंह की शिकायत पर हसनपुर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं हादसे के समय रवि के साथ मौजूद उसका साथी राजू अभी तक नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार राजू ही एकमात्र गवाह है, जो हादसे के बारे में जानकारी दे सकता है।