इसी प्रकार से बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र से चुनावी मैदान में कुल 19 उम्मीदवार थे, जांच के दौरान 7 रिजेक्ट हुए, इनमें से 2 ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। कांग्रेस के प्रदीप नरवाल को हाथ का निशान, भाजपा के कपूर वाल्मीकि को कमल, आप पार्टी के धर्मबीर कुंगड़ को झाड़ू का, बसपा के संदीप को हाथी, जजपा की गुड्डी लांग्यान को चाबी, निर्दलीय सतबीर रतेरा को केतली, आम आदमी परिवर्तन पार्टी की मंजूरानी को टेलीफोन, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के विकास कुमार को चारपाई, रमेश कुमार को टेलीविजन, रविता को नारियल का चुनाव चिन्ह दिया गया है। कांग्रेस के प्रदीप नरवाल के मैदान में आने से बवानीखेड़ा सीट हॉट सीट बन गई है। यहां पर भाजपा व कांग्रेस में आमने सामने की टक्कर है। भिवानी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में कुल 33 उम्मीदवार थे। जांच के दौरान 10 रिजेक्ट हुए हैं इनमें से अपना पांच ने नामांकन वापस ले लिया है। इस तरह से आम आदमी पार्टी की इंदू को झाड़ू, माकपा के ओमप्रकाश को दांती, हथोड़ा व सितारा का चुनाव चिह्न दिया गया है। इनेलो के कर्मबीर यादव को चश्मा, भाजपा के घनश्याम सर्राफ को कमल, पवन फौजी का रोड रोलर, कामरेड राजकुमार को कांच का गिलास, अभिजीत लाल सिंह को सितार, आनंद कुमार को रोबोट, जगत सिंह को सेब, जोगेंद्र को हांडी, पकंज तायल को बल्ला, डॉ. पवन कुमार को कैंची, प्रिया असीजा को एयर कंडीशनर, महाबीर बोहरा को अलमारी, राजीव को बाल्टी, रामअवतार शर्मा को ऑटो रिक्शा, रामकुमार को बेबी वॉकर, सतीश कुमार को सिलाई मशीन का चुनाव चिह्न दिया गया है। तोशाम विधानसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने के बाद 15 उम्मीदवार मैदान में रह गए है। रिटर्निंग अधिकारी डॉ. अश्विर सिंह नैन ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले 15 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न अलाट किए गए। रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी से श्रुति चौधरी को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अनिरुद्ध चौधरी को हाथ, राष्ट्रीय जनहित विकास पार्टी से सुभाष चंद्र को ट्रक, जननायक जनता पार्टी से राजेश भारद्वाज को चाबी, बहुजन समाज पार्टी से ओम सिंह को हाथी, पीपल पार्टी ऑफ इंडिया से बाबा बलवान नाथ को फलों की टोकरी, आम आदमी पार्टी के दलजीत सिंह को झाङू, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी से विजेन्द्र सिंह को सीटी व बहुजन मुक्ति पार्टी से प्रदीप को चारपाई का चुनाव चिह्न दिया गया है। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवारों में रजनीश कुमार को रोड रोलर, शशि रंजन परमार को गैस सिलेंडर, अनिल कुमार को फुटबॉल खिलाड़ी, बलवान सिंह को बल्ला, कृष्ण कुमार को गन्ना किसान और पुष्पा देवी को चक्की का चुनाव चिह्न दिया गया है। वहीं जगदीश निवासी गांव गोलागढ़, लक्ष्य परमार निवासी विकास नगर भिवानी, जितेंद्र नाथ निवासी विद्या नगर भिवानी व वीरेन्द्र सिंह निवासी गांव खानक ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र से जांच के बाद 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे थे। आज 2 उम्मीदवारों नामांकन पत्र वापस ले लिया है। लोहारू विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। उन्होंने बताया कि जननायक जनता पार्टी से अलका को चाबी, आम आदमी पार्टी से गीता बाला को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी से जयप्रकाश दलाल को कमल का फूल, इंडियन नेशनल लोकदल से भूप सिंह को ऐनक तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस से राजवीर सिंह को हाथ का निशान मिला है। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार अमर सिंह को सेब, कृष्ण कुमार को फूलगोभी, राजबीर पुत्र बेगराज को कांच का गिलास, राजबीर पुत्र भरत सिंह को बाल्टी, राजबीर पुत्र मूलाराम को टेबल, संजय पुत्र बीरबल को डायमंड, संदीप पुत्र मुकेश सिंह को कोकोनट व सज्जन भारद्वाज को बांसुरी का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। लोहारू विधानसभा से भाजपा के जयप्रकाश दलाल व कांग्रेस के राजबीर फरटिया के बीच आमने सामने का मुकाबला है। भास्कर न्यूज | भिवानी विधानसभा चुनाव में नामांकन वापस लेने के बाद आज जिले की चारों विधानसभाओं में 56 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। इनमें सबसे अधिक 18 उम्मीदवार भिवानी विधानसभा व सबसे कम 10 उम्मीदवार बवानीखेड़ा विधानसभा में रह गए हैं। इनमें सबसे रोचक मुकाबला तोशाम में देखने को मिल रहा है जहां पर चचेरे भाई बहन मैदान में है। नामांकन वापस लेने के बाद अब पिक्चर कुछ स्पष्ट नजर आने लगी है। भिवानी में जहां चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार बन गए हैं। यह मुकाबला भाजपा, कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी, आप व निर्दलीय उम्मीदवार अभिजीत लाल सिंह के बीच बनता दिखाई दे रहा है। उसी प्रकार तोशाम विधानसभा में चचेरे भाई बहन के बीच शशि रंजन परमार त्रिकोणीय मुकाबला बनाने में लगे हुए है। कांग्रेस के प्रदीप नरवाल के बवानी खेड़ा विधानसभा में आने से यह विधानसभा क्षेत्र हाट सीट बन गया है। क्या पर मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच फंसा हुआ है। लोहारू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में भाजपा में आमने-सामने का द्वंद बना हुआ है। इसी प्रकार से बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र से चुनावी मैदान में कुल 19 उम्मीदवार थे, जांच के दौरान 7 रिजेक्ट हुए, इनमें से 2 ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। कांग्रेस के प्रदीप नरवाल को हाथ का निशान, भाजपा के कपूर वाल्मीकि को कमल, आप पार्टी के धर्मबीर कुंगड़ को झाड़ू का, बसपा के संदीप को हाथी, जजपा की गुड्डी लांग्यान को चाबी, निर्दलीय सतबीर रतेरा को केतली, आम आदमी परिवर्तन पार्टी की मंजूरानी को टेलीफोन, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के विकास कुमार को चारपाई, रमेश कुमार को टेलीविजन, रविता को नारियल का चुनाव चिन्ह दिया गया है। कांग्रेस के प्रदीप नरवाल के मैदान में आने से बवानीखेड़ा सीट हॉट सीट बन गई है। यहां पर भाजपा व कांग्रेस में आमने सामने की टक्कर है। भिवानी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में कुल 33 उम्मीदवार थे। जांच के दौरान 10 रिजेक्ट हुए हैं इनमें से अपना पांच ने नामांकन वापस ले लिया है। इस तरह से आम आदमी पार्टी की इंदू को झाड़ू, माकपा के ओमप्रकाश को दांती, हथोड़ा व सितारा का चुनाव चिह्न दिया गया है। इनेलो के कर्मबीर यादव को चश्मा, भाजपा के घनश्याम सर्राफ को कमल, पवन फौजी का रोड रोलर, कामरेड राजकुमार को कांच का गिलास, अभिजीत लाल सिंह को सितार, आनंद कुमार को रोबोट, जगत सिंह को सेब, जोगेंद्र को हांडी, पकंज तायल को बल्ला, डॉ. पवन कुमार को कैंची, प्रिया असीजा को एयर कंडीशनर, महाबीर बोहरा को अलमारी, राजीव को बाल्टी, रामअवतार शर्मा को ऑटो रिक्शा, रामकुमार को बेबी वॉकर, सतीश कुमार को सिलाई मशीन का चुनाव चिह्न दिया गया है। तोशाम विधानसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने के बाद 15 उम्मीदवार मैदान में रह गए है। रिटर्निंग अधिकारी डॉ. अश्विर सिंह नैन ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले 15 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न अलाट किए गए। रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी से श्रुति चौधरी को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अनिरुद्ध चौधरी को हाथ, राष्ट्रीय जनहित विकास पार्टी से सुभाष चंद्र को ट्रक, जननायक जनता पार्टी से राजेश भारद्वाज को चाबी, बहुजन समाज पार्टी से ओम सिंह को हाथी, पीपल पार्टी ऑफ इंडिया से बाबा बलवान नाथ को फलों की टोकरी, आम आदमी पार्टी के दलजीत सिंह को झाङू, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी से विजेन्द्र सिंह को सीटी व बहुजन मुक्ति पार्टी से प्रदीप को चारपाई का चुनाव चिह्न दिया गया है। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवारों में रजनीश कुमार को रोड रोलर, शशि रंजन परमार को गैस सिलेंडर, अनिल कुमार को फुटबॉल खिलाड़ी, बलवान सिंह को बल्ला, कृष्ण कुमार को गन्ना किसान और पुष्पा देवी को चक्की का चुनाव चिह्न दिया गया है। वहीं जगदीश निवासी गांव गोलागढ़, लक्ष्य परमार निवासी विकास नगर भिवानी, जितेंद्र नाथ निवासी विद्या नगर भिवानी व वीरेन्द्र सिंह निवासी गांव खानक ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र से जांच के बाद 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे थे। आज 2 उम्मीदवारों नामांकन पत्र वापस ले लिया है। लोहारू विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। उन्होंने बताया कि जननायक जनता पार्टी से अलका को चाबी, आम आदमी पार्टी से गीता बाला को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी से जयप्रकाश दलाल को कमल का फूल, इंडियन नेशनल लोकदल से भूप सिंह को ऐनक तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस से राजवीर सिंह को हाथ का निशान मिला है। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार अमर सिंह को सेब, कृष्ण कुमार को फूलगोभी, राजबीर पुत्र बेगराज को कांच का गिलास, राजबीर पुत्र भरत सिंह को बाल्टी, राजबीर पुत्र मूलाराम को टेबल, संजय पुत्र बीरबल को डायमंड, संदीप पुत्र मुकेश सिंह को कोकोनट व सज्जन भारद्वाज को बांसुरी का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। लोहारू विधानसभा से भाजपा के जयप्रकाश दलाल व कांग्रेस के राजबीर फरटिया के बीच आमने सामने का मुकाबला है। भास्कर न्यूज | भिवानी विधानसभा चुनाव में नामांकन वापस लेने के बाद आज जिले की चारों विधानसभाओं में 56 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। इनमें सबसे अधिक 18 उम्मीदवार भिवानी विधानसभा व सबसे कम 10 उम्मीदवार बवानीखेड़ा विधानसभा में रह गए हैं। इनमें सबसे रोचक मुकाबला तोशाम में देखने को मिल रहा है जहां पर चचेरे भाई बहन मैदान में है। नामांकन वापस लेने के बाद अब पिक्चर कुछ स्पष्ट नजर आने लगी है। भिवानी में जहां चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार बन गए हैं। यह मुकाबला भाजपा, कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी, आप व निर्दलीय उम्मीदवार अभिजीत लाल सिंह के बीच बनता दिखाई दे रहा है। उसी प्रकार तोशाम विधानसभा में चचेरे भाई बहन के बीच शशि रंजन परमार त्रिकोणीय मुकाबला बनाने में लगे हुए है। कांग्रेस के प्रदीप नरवाल के बवानी खेड़ा विधानसभा में आने से यह विधानसभा क्षेत्र हाट सीट बन गया है। क्या पर मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच फंसा हुआ है। लोहारू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में भाजपा में आमने-सामने का द्वंद बना हुआ है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

हरियाणा में पेपर लीक पर भड़के पूर्व सीएम हुड्डा:बोले-ये सरकार का फेल्योर; बजट सत्र में उठाएंगे, किरण ने हमेशा BJP की मदद की
हरियाणा में पेपर लीक पर भड़के पूर्व सीएम हुड्डा:बोले-ये सरकार का फेल्योर; बजट सत्र में उठाएंगे, किरण ने हमेशा BJP की मदद की हरियाणा में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में हो रहे पेपर लीक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भड़क गए। उन्होंने कहा कि ये बीजेपी सरकार का फेल्योर है। इसे और सूबे में बढ़ रही बेरोजगारी और गरीबी जैसे बहुत मुद्दे हैं। इन मुद्दों को 7 मार्च को शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में जोर शोर से उठाएंगे। अवैध माइनिंग को लेकर भी पूर्व सीएम ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में घोटाले हो रहे हैं। बीजेपी राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के बयान “हुड्डा हमारे साथ हैं” पर पूर्व सीएम बोले ने कहा कि वह कांग्रेस में रहते हुए भी हमेशा से भारतीय जनता पार्टी की मदद करती रही हैं। EVM में VVPAT नहीं लगाना SC की उल्लंघना हरियाणा निकाय चुनाव में EVM में वीवी पैट नहीं लगाए जाने को लेकर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि यह सरासर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उल्लंघना है। निकाय चुनाव में कांग्रेस के नेताओं के द्वारा प्रचार नहीं किए जाने के सवाल पर हुड्डा ने कहा, हर चुनाव के प्रचार में हम नहीं जाते, यह छोटा चुनाव है। मैं सिर्फ MLA और MP के चुनाव में जाता हूं। भाजपा के सभी दिग्गज लोकल बॉडी चुनाव में उतरे हैं, उससे पता चलता है कि बड़े नेता मैदान में उतरे हैं भाजपा को डर सता रहा है। कोई वायदा सरकार ने पूरा नहीं किया भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ में अपने सरकारी आवास में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा, सरकार ने अभी तक अपने तीन महीने के कार्यकाल में एक भी वायदा पूरा नहीं किया। प्रदेश की यूनिवर्सिटियों को सरकार कर्जदार बना रही है। ताकि सभी यूनिवर्सिटियों को प्राइवेट किया जा सके। उन्होंने कहा कि अमेरिका एडवांस देश है। वह भी बैलेट पेपर का चुनाव में प्रयोग कर रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ठीक कहा है कि चुनाव में बैलेट पेपर का प्रयोग होना चाहिए।

फरीदाबाद में 9वीं के स्टूडेंट को लगी गोली:पेट को चीर रीड की हड्डी में फंसी, दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था
फरीदाबाद में 9वीं के स्टूडेंट को लगी गोली:पेट को चीर रीड की हड्डी में फंसी, दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था फरीदाबाद जिले के इस्माइलपुर इलाके में बाइक पर जा रहे 9वीं कक्षा के स्टूडेंट को गोली लग गई। घटना के बाद स्टूडेंट का दोस्त राहगीरों की मदद से उसे उठाकर बादशाह खान सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां स्टूडेंट की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे दिल्ली रेफर कर दिया। वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पल्ला पुलिस जांच में जुटी हुई है। इलाके में मचा हड़कंप जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के इस्माइलपुर इलाके में 9वीं कक्षा का स्टूडेंट 16 वर्षीय प्रियम पुत्र दया निधि ओझा अपने दोस्त के साथ बैठकर बाइक पर जा रहा था, तभी रास्ते में तीन चार लड़के आपस में झगड़ा कर रहे थे, उनमें से किसी ने गोली चला दी, अचानक गोली स्टूडेंट हाथ में लगी और हाथ को चीरते हुए पेट में जा लगी। वहीं स्टूडेंट प्रियम बसंत पुर इलाके का रहने वाला है। दोस्त लेकर पहुंचा अस्पताल घटना के बाद उसका दोस्त उसे फरीदाबाद की बादशाह खान सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचा। जहां से डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। डॉक्टरों ने दिल्ली किया रेफर सिविल अस्पताल डॉक्टर मनीष दयाल ने बताया कि घायल छात्र के सीधे हाथ में गोली लगी थी, जो हाथ के आर पार होकर पेट में घुस गई। जिसका एक्सरे करवाया गया है। गोली उसके पेट में रीड की हड्डी के पास फंसी हुई है। जिसके चलते उसकी गंभीर हालत को देखते हुए घायल को दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। मामले में जब थाना पल्ला प्रभारी से फोन पर बात की गई, तो उन्हें घटना की जांच में व्यस्त होने की बात कह कर फोन काट दिया।

सोनीपत में फैक्ट्री मालिक ने खुद को मारी गोली:सुबह ऑफिस गए, दोपहर में कार में मिला शव, हाथ में मिली लाइसेंसी गन
सोनीपत में फैक्ट्री मालिक ने खुद को मारी गोली:सुबह ऑफिस गए, दोपहर में कार में मिला शव, हाथ में मिली लाइसेंसी गन सोनीपत के रोहट गांव के पास एक फैक्ट्री मालिक ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर कार लॉक मिली। मृतक की पहचान गढ़ी ब्राह्मण निवासी प्रदीप के रूप में हुई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके हाथ में लाइसेंसी पिस्तौल मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एफएसएल टीम ने मौके से नमूने एकत्र किए हैं और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। घटनाक्रम 1. सुबह फैक्ट्री के लिए निकले थे प्रदीप मंगलवार सुबह प्रदीप अपनी क्रेटा गाड़ी (गाड़ी नंबर पुलिस के पास दर्ज) में सवार होकर अपनी फैक्ट्री के लिए रवाना हुए। फैक्ट्री पहुंचकर उन्होंने वहां के कर्मचारियों और स्टाफ से मुलाकात की, दिनभर कामकाज पर चर्चा की, और फिर दोपहर में वहां से निकल गए। 2. राहगीरों ने रोहट गांव के पास खड़ी संदिग्ध गाड़ी देखी दोपहर बाद रोहट गांव के पास कुछ राहगीरों ने सड़क किनारे प्रदीप की गाड़ी को संदिग्ध हालत में खड़ा देखा। काफी देर तक गाड़ी में कोई हलचल न होने पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 3. पुलिस पहुंची, गाड़ी खोलकर किया खुलासा सूचना मिलते ही थाना सदर प्रभारी उमेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गाड़ी का नंबर जांचा और परिवार को सूचना दी। स्वजन के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने गाड़ी का दरवाजा खोला, तो सभी सन्न रह गए। प्रदीप ड्राइविंग सीट पर मृत अवस्था में बैठे थे। उनकी गर्दन के नीचे गोली लगी थी और हाथ में लाइसेंसी पिस्टल थी। मौके से क्या-क्या मिला? 1. गाड़ी की चाबी अंदर ही मिली। 2. हाथ में लाइसेंसी पिस्टल थी, जिससे गोली चली थी। 3. पिस्टल में एक गोली बची हुई थी। 4. गाड़ी के अंदर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। 5. शरीर पर गोली के अलावा कोई और चोट के निशान नहीं मिले। किसी विवाद की जानकारी नहीं पुलिस ने जब परिवार वालों से पूछताछ की तो उन्होंने किसी भी तरह के विवाद या परेशानी की जानकारी होने से इनकार कर दिया। परिवार के मुताबिक, प्रदीप का व्यवहार सामान्य था और उन्होंने कभी किसी समस्या का जिक्र नहीं किया था। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक कारोबारी के एक लडका और एक लड़की है। लड़की की शादी कर रखी है और लडका पढाई कर रहा है। परिवार भी सदमें में है।परिवार की तरफ से अभी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगी तस्वीर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, जिसके बाद गोली चलाने की सटीक स्थिति, मौत का समय और अन्य तकनीकी पहलुओं की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस का बयान थाना सदर प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। गाड़ी नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया और फिर उनकी मौजूदगी में कार खोली गई। मृतक के हाथ में पिस्टल थी और गले के पास गोली लगी थी। अभी तक सुसाइड नोट नहीं मिला है। स्वजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी। परिवार और फैक्ट्री स्टाफ से दोबारा पूछताछ होगी। फैक्ट्री में आर्थिक स्थिति की जांच की जाएगी। मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और मैसेज खंगाले जाएंगे। सीसीटीवी फुटेज चेक की जाएगी, ताकि पता चले कि आखिरी समय में प्रदीप कहां गए थे। फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। अगर कोई और साजिश हुई है, तो जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।