इसी प्रकार से बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र से चुनावी मैदान में कुल 19 उम्मीदवार थे, जांच के दौरान 7 रिजेक्ट हुए, इनमें से 2 ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। कांग्रेस के प्रदीप नरवाल को हाथ का निशान, भाजपा के कपूर वाल्मीकि को कमल, आप पार्टी के धर्मबीर कुंगड़ को झाड़ू का, बसपा के संदीप को हाथी, जजपा की गुड्डी लांग्यान को चाबी, निर्दलीय सतबीर रतेरा को केतली, आम आदमी परिवर्तन पार्टी की मंजूरानी को टेलीफोन, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के विकास कुमार को चारपाई, रमेश कुमार को टेलीविजन, रविता को नारियल का चुनाव चिन्ह दिया गया है। कांग्रेस के प्रदीप नरवाल के मैदान में आने से बवानीखेड़ा सीट हॉट सीट बन गई है। यहां पर भाजपा व कांग्रेस में आमने सामने की टक्कर है। भिवानी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में कुल 33 उम्मीदवार थे। जांच के दौरान 10 रिजेक्ट हुए हैं इनमें से अपना पांच ने नामांकन वापस ले लिया है। इस तरह से आम आदमी पार्टी की इंदू को झाड़ू, माकपा के ओमप्रकाश को दांती, हथोड़ा व सितारा का चुनाव चिह्न दिया गया है। इनेलो के कर्मबीर यादव को चश्मा, भाजपा के घनश्याम सर्राफ को कमल, पवन फौजी का रोड रोलर, कामरेड राजकुमार को कांच का गिलास, अभिजीत लाल सिंह को सितार, आनंद कुमार को रोबोट, जगत सिंह को सेब, जोगेंद्र को हांडी, पकंज तायल को बल्ला, डॉ. पवन कुमार को कैंची, प्रिया असीजा को एयर कंडीशनर, महाबीर बोहरा को अलमारी, राजीव को बाल्टी, रामअवतार शर्मा को ऑटो रिक्शा, रामकुमार को बेबी वॉकर, सतीश कुमार को सिलाई मशीन का चुनाव चिह्न दिया गया है। तोशाम विधानसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने के बाद 15 उम्मीदवार मैदान में रह गए है। रिटर्निंग अधिकारी डॉ. अश्विर सिंह नैन ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले 15 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न अलाट किए गए। रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी से श्रुति चौधरी को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अनिरुद्ध चौधरी को हाथ, राष्ट्रीय जनहित विकास पार्टी से सुभाष चंद्र को ट्रक, जननायक जनता पार्टी से राजेश भारद्वाज को चाबी, बहुजन समाज पार्टी से ओम सिंह को हाथी, पीपल पार्टी ऑफ इंडिया से बाबा बलवान नाथ को फलों की टोकरी, आम आदमी पार्टी के दलजीत सिंह को झाङू, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी से विजेन्द्र सिंह को सीटी व बहुजन मुक्ति पार्टी से प्रदीप को चारपाई का चुनाव चिह्न दिया गया है। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवारों में रजनीश कुमार को रोड रोलर, शशि रंजन परमार को गैस सिलेंडर, अनिल कुमार को फुटबॉल खिलाड़ी, बलवान सिंह को बल्ला, कृष्ण कुमार को गन्ना किसान और पुष्पा देवी को चक्की का चुनाव चिह्न दिया गया है। वहीं जगदीश निवासी गांव गोलागढ़, लक्ष्य परमार निवासी विकास नगर भिवानी, जितेंद्र नाथ निवासी विद्या नगर भिवानी व वीरेन्द्र सिंह निवासी गांव खानक ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र से जांच के बाद 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे थे। आज 2 उम्मीदवारों नामांकन पत्र वापस ले लिया है। लोहारू विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। उन्होंने बताया कि जननायक जनता पार्टी से अलका को चाबी, आम आदमी पार्टी से गीता बाला को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी से जयप्रकाश दलाल को कमल का फूल, इंडियन नेशनल लोकदल से भूप सिंह को ऐनक तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस से राजवीर सिंह को हाथ का निशान मिला है। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार अमर सिंह को सेब, कृष्ण कुमार को फूलगोभी, राजबीर पुत्र बेगराज को कांच का गिलास, राजबीर पुत्र भरत सिंह को बाल्टी, राजबीर पुत्र मूलाराम को टेबल, संजय पुत्र बीरबल को डायमंड, संदीप पुत्र मुकेश सिंह को कोकोनट व सज्जन भारद्वाज को बांसुरी का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। लोहारू विधानसभा से भाजपा के जयप्रकाश दलाल व कांग्रेस के राजबीर फरटिया के बीच आमने सामने का मुकाबला है। भास्कर न्यूज | भिवानी विधानसभा चुनाव में नामांकन वापस लेने के बाद आज जिले की चारों विधानसभाओं में 56 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। इनमें सबसे अधिक 18 उम्मीदवार भिवानी विधानसभा व सबसे कम 10 उम्मीदवार बवानीखेड़ा विधानसभा में रह गए हैं। इनमें सबसे रोचक मुकाबला तोशाम में देखने को मिल रहा है जहां पर चचेरे भाई बहन मैदान में है। नामांकन वापस लेने के बाद अब पिक्चर कुछ स्पष्ट नजर आने लगी है। भिवानी में जहां चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार बन गए हैं। यह मुकाबला भाजपा, कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी, आप व निर्दलीय उम्मीदवार अभिजीत लाल सिंह के बीच बनता दिखाई दे रहा है। उसी प्रकार तोशाम विधानसभा में चचेरे भाई बहन के बीच शशि रंजन परमार त्रिकोणीय मुकाबला बनाने में लगे हुए है। कांग्रेस के प्रदीप नरवाल के बवानी खेड़ा विधानसभा में आने से यह विधानसभा क्षेत्र हाट सीट बन गया है। क्या पर मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच फंसा हुआ है। लोहारू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में भाजपा में आमने-सामने का द्वंद बना हुआ है। इसी प्रकार से बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र से चुनावी मैदान में कुल 19 उम्मीदवार थे, जांच के दौरान 7 रिजेक्ट हुए, इनमें से 2 ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। कांग्रेस के प्रदीप नरवाल को हाथ का निशान, भाजपा के कपूर वाल्मीकि को कमल, आप पार्टी के धर्मबीर कुंगड़ को झाड़ू का, बसपा के संदीप को हाथी, जजपा की गुड्डी लांग्यान को चाबी, निर्दलीय सतबीर रतेरा को केतली, आम आदमी परिवर्तन पार्टी की मंजूरानी को टेलीफोन, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के विकास कुमार को चारपाई, रमेश कुमार को टेलीविजन, रविता को नारियल का चुनाव चिन्ह दिया गया है। कांग्रेस के प्रदीप नरवाल के मैदान में आने से बवानीखेड़ा सीट हॉट सीट बन गई है। यहां पर भाजपा व कांग्रेस में आमने सामने की टक्कर है। भिवानी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में कुल 33 उम्मीदवार थे। जांच के दौरान 10 रिजेक्ट हुए हैं इनमें से अपना पांच ने नामांकन वापस ले लिया है। इस तरह से आम आदमी पार्टी की इंदू को झाड़ू, माकपा के ओमप्रकाश को दांती, हथोड़ा व सितारा का चुनाव चिह्न दिया गया है। इनेलो के कर्मबीर यादव को चश्मा, भाजपा के घनश्याम सर्राफ को कमल, पवन फौजी का रोड रोलर, कामरेड राजकुमार को कांच का गिलास, अभिजीत लाल सिंह को सितार, आनंद कुमार को रोबोट, जगत सिंह को सेब, जोगेंद्र को हांडी, पकंज तायल को बल्ला, डॉ. पवन कुमार को कैंची, प्रिया असीजा को एयर कंडीशनर, महाबीर बोहरा को अलमारी, राजीव को बाल्टी, रामअवतार शर्मा को ऑटो रिक्शा, रामकुमार को बेबी वॉकर, सतीश कुमार को सिलाई मशीन का चुनाव चिह्न दिया गया है। तोशाम विधानसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने के बाद 15 उम्मीदवार मैदान में रह गए है। रिटर्निंग अधिकारी डॉ. अश्विर सिंह नैन ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले 15 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न अलाट किए गए। रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी से श्रुति चौधरी को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अनिरुद्ध चौधरी को हाथ, राष्ट्रीय जनहित विकास पार्टी से सुभाष चंद्र को ट्रक, जननायक जनता पार्टी से राजेश भारद्वाज को चाबी, बहुजन समाज पार्टी से ओम सिंह को हाथी, पीपल पार्टी ऑफ इंडिया से बाबा बलवान नाथ को फलों की टोकरी, आम आदमी पार्टी के दलजीत सिंह को झाङू, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी से विजेन्द्र सिंह को सीटी व बहुजन मुक्ति पार्टी से प्रदीप को चारपाई का चुनाव चिह्न दिया गया है। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवारों में रजनीश कुमार को रोड रोलर, शशि रंजन परमार को गैस सिलेंडर, अनिल कुमार को फुटबॉल खिलाड़ी, बलवान सिंह को बल्ला, कृष्ण कुमार को गन्ना किसान और पुष्पा देवी को चक्की का चुनाव चिह्न दिया गया है। वहीं जगदीश निवासी गांव गोलागढ़, लक्ष्य परमार निवासी विकास नगर भिवानी, जितेंद्र नाथ निवासी विद्या नगर भिवानी व वीरेन्द्र सिंह निवासी गांव खानक ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र से जांच के बाद 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे थे। आज 2 उम्मीदवारों नामांकन पत्र वापस ले लिया है। लोहारू विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। उन्होंने बताया कि जननायक जनता पार्टी से अलका को चाबी, आम आदमी पार्टी से गीता बाला को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी से जयप्रकाश दलाल को कमल का फूल, इंडियन नेशनल लोकदल से भूप सिंह को ऐनक तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस से राजवीर सिंह को हाथ का निशान मिला है। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार अमर सिंह को सेब, कृष्ण कुमार को फूलगोभी, राजबीर पुत्र बेगराज को कांच का गिलास, राजबीर पुत्र भरत सिंह को बाल्टी, राजबीर पुत्र मूलाराम को टेबल, संजय पुत्र बीरबल को डायमंड, संदीप पुत्र मुकेश सिंह को कोकोनट व सज्जन भारद्वाज को बांसुरी का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। लोहारू विधानसभा से भाजपा के जयप्रकाश दलाल व कांग्रेस के राजबीर फरटिया के बीच आमने सामने का मुकाबला है। भास्कर न्यूज | भिवानी विधानसभा चुनाव में नामांकन वापस लेने के बाद आज जिले की चारों विधानसभाओं में 56 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। इनमें सबसे अधिक 18 उम्मीदवार भिवानी विधानसभा व सबसे कम 10 उम्मीदवार बवानीखेड़ा विधानसभा में रह गए हैं। इनमें सबसे रोचक मुकाबला तोशाम में देखने को मिल रहा है जहां पर चचेरे भाई बहन मैदान में है। नामांकन वापस लेने के बाद अब पिक्चर कुछ स्पष्ट नजर आने लगी है। भिवानी में जहां चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार बन गए हैं। यह मुकाबला भाजपा, कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी, आप व निर्दलीय उम्मीदवार अभिजीत लाल सिंह के बीच बनता दिखाई दे रहा है। उसी प्रकार तोशाम विधानसभा में चचेरे भाई बहन के बीच शशि रंजन परमार त्रिकोणीय मुकाबला बनाने में लगे हुए है। कांग्रेस के प्रदीप नरवाल के बवानी खेड़ा विधानसभा में आने से यह विधानसभा क्षेत्र हाट सीट बन गया है। क्या पर मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच फंसा हुआ है। लोहारू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में भाजपा में आमने-सामने का द्वंद बना हुआ है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

दादरी में मनु भाकर की नानी-मामा की मौत का विडियो:कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, कई फीट उछली, CCTV फुटेज मिली
दादरी में मनु भाकर की नानी-मामा की मौत का विडियो:कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, कई फीट उछली, CCTV फुटेज मिली हरियाणा के दादरी में ओलंपियन मेडलिस्ट मनु भाकर की नानी-मामा के साथ हुए हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे उनकी स्कूटी को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी थी। हादसा बीते रविवार (19 जनवरी) को महेंद्रगढ़ बाईपास के पास हुआ था। हादसे में मनु की नानी और मामा की मौके पर ही मौत हो गई थी। वीडियो में एक सफेद रंग की ब्रेजा कार स्कूटी को पीछे से टक्कर मारती हुई दिख रही है। टक्कर इतनी भयावह थी की स्कूटी सवार नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर कुछ सेकेंड के लिए हवा में उछले और फिर रोड के किनारे जा गिरे। यह पूरा हादसा तेज स्पीड और समय पर ब्रेक ना लगा पाने के कारण हुआ था। उनकी स्कूटी भी चकनाचूर हो गई थी। वीडियो में दिख रहा है कि तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने ब्रेक तो मारे लेकिन जब तक वो कार रोक पाता तब तक कार स्कूटी से भिड़ चुकी थी। टक्कर और अचानक ब्रेक लगाने के कारण कार भी असंतुलित हो गई। कार फिसलकर कुछ ही दूरी पर आगे जाकर रुकी और फिर पलट गई। इस पूरे हादसे का वीडियो पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। पुलिस ने इस संबंध में युद्धवीर के बेटे की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ पहले ही केस दर्ज कर लिया था। अभी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। घर से निकलते ही 150 मीटर दूरी पर हुआ हादसा
यह हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुआ था। मनु भाकर के मामा स्कूटी पर ड्यूटी जा रहे थे। उनके साथ उनकी माता सवार थी। घर से 150 मीटर दूर ही ब्रेजा गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनु भाकर के मामा और नानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया। पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार शाम मां-बेटे के शव कलाली गांव में पहुंचे थे। जहां मनु भाकर अपनी मां और अन्य परिजनों को संभालते हुए दिखीं थीं। इसके बाद गांव के श्मशान घाट में ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। अज्ञात ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बड़ा दावा किया
आज इस मामले में एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। इसके साथ ही दावा किया गया है कि टक्कर मारने वाली ब्रेजा गाड़ी दादरी जिला परिषद के चेयरमैन के भाई के नाम पर दर्ज है, जो कि मौके से फरार हो गया था। मनु का नानी से था खास लगाव
मनु भाकर से नानी सावित्री देवी का खास लगाव था। इसकी बड़ी वजह मनु के परिवार की इकलौती बेटी होना और खेल में बड़े मुकाम हासिल करना थी। जब भी मनु खेल में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करतीं तो उनकी नानी बेहद खुश होती थीं। मनु के गांव से कहीं ज्यादा जश्न उनके ननिहाल में मनाया जाता है। उन्होंने मनु को खेल का सर्वोच्च पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न मिलने पर उसका मनपसंद चूरमा खिलाने का वादा किया था लेकिन उनकी ख्वाहिश अधूरी रह गई। हरियाणा रोडवेज में थे युद्धवीर
मनु भाकर का मामा युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में बतौर चालक कार्यरत थे। उनकी ड्यूटी चरखी दादरी बस स्टैंड पर लगी हुई थी। वह स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे। उसी दौरान उनकी मां भी स्कूटी पर उनके साथ थी जिसे उन्होंने स्थानीय सिविल अस्पताल के समीप अपने भाई के मकान पर छोड़ना था लेकिन महेंद्रगढ़ चौक के समीप सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई थी। पेरिस ओलिंपिक में मनु ने जीते 2 मेडल, 4 दिन पहले खेल रत्न अवॉर्ड मिला
पिछले साल पेरिस में हुए ओलिंपिक में मनु भाकर ने 2 मेडल जीते थे। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 पॉइंट्स के साथ पहला ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मनु ने अपना दूसरा ब्रॉन्ज मेडल अंबाला के शूटर सरबजोत के साथ 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में जीता। मनु एक ओलिंपिक में 2 मेडल जीतने पहली भारतीय महिला बनी थीं। 17 जनवरी को उन्हें दिल्ली में राष्ट्रपति ने मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार दिया।

पलवल में भक्त ने लड्डू गोपाल का एडमिशन करवाया:हाथों में थामे स्कूल पहुंची, फीस देने और लाने-ले जाने की बात कही
पलवल में भक्त ने लड्डू गोपाल का एडमिशन करवाया:हाथों में थामे स्कूल पहुंची, फीस देने और लाने-ले जाने की बात कही आपने स्कूलों में बच्चों के दाखिला कराने के बारे में तो सुना होगा, लेकिन एक लड्डू गोपाल की ऐसी भी पलवल में भक्त है, जिसने स्कूल में अपने बच्चों के साथ-साथ लड्डू गोपाल का भी दाखिला कराया है। महिला भक्त ने स्कूल चेयरमैन को लड्डू गोपाल को उनके हाथों में थमाते वक्त दाखिला करवाया और फीस दी। साथ ही उसने हर महीने फीस देने की बात भी कही। रोजाना वह स्कूल शुरू होने के समय लड्डू गोपाल को घर से स्कूल छोड़ने आएगी और स्कूल की छुट्टी के दौरान लड्डू गोपाल को घर लेकर जाएगी। लड्डू गोपाल का स्कूल में दाखिला कराने की बात शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। अपने बच्चों के साथ लड्डू गोपाल की भी फीस देगी महिला
दीपावली के पर्व पर भुलवाना गांव निवासी रामरती अपने हाथों में अपने लड्डू गोपाल को लेकर गांव में स्थित बृजरज स्कूल में पहुंच गई। वहां पहुंचकर रामरती ने स्कूल के चेयरमैन मुकेश कुमार से कहा कि मुझे स्कूल में अपने लड्डू गोपाल का दाखिला करना है। रामरती ने चेयरमैन से दाखिला फीस और मंथली फीस के बारे में पूछा। ़ चेयरमैन ने जब फीस लेने से इनकार किया तो रामरती ने कहा कि क्या स्कूल में सभी बच्चों निशुल्क पढ़ रहे हैं। उसने कहा कि जब सब बच्चे पैसे देकर पढ़ रहे है तो मेरे लड्डू गोपाल भी फीस देकर ही पढ़ेंगे। महिला की बात सुनकर चेयरमैन ने महिला को दाखिला फीस व मंथली फीस की जानकारी दी। जानकारी लेने के बाद रामरती ने दाखिला फीस देकर लड्डू गोपाल का स्कूल में दाखिला कराया और चेयरमैन को कहा कि वह हर महीने अपने लड्डू गोपाल की फीस स्कूल में जमा करेगी। चेयरमैन मुकेश कुमार ने बताया कि महिला रामरती अपने लड्डू गोपाल से अपने बच्चों की तरह प्यार करती है और लड्डू गोपाल को बच्चे की तरह लाड लड़ती है। उन्होंने बताया कि महिला रामरती सुबह स्कूल शुरू होने पर स्कूल लड्डू गोपाल को स्कूल में छोड़कर जाएगी और स्कूल छुट्टी के बाद लेकर जाएगी।

हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार प्रचार में बांटी सरकारी नौकरी:बोले- हुड्डा 2 लाख नौकरियां ला रहे, आपको भी हिस्सा देंगे; सैनी बोले- पर्ची-खर्ची का ठेका
हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार प्रचार में बांटी सरकारी नौकरी:बोले- हुड्डा 2 लाख नौकरियां ला रहे, आपको भी हिस्सा देंगे; सैनी बोले- पर्ची-खर्ची का ठेका हरियाणा में गन्नौर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने सरकारी नौकरियों को लेकर विवादित बयान दिया है। प्रचार के दौरान उन्होंने एक सभा में कहा, ‘इस बार हुड्डा 2 लाख सरकारी नौकरी लेकर आ रहे हैं, इसमें जो भी तुम्हारा हिस्सा होगा उससे 20-25% ज्यादा दे देंगे’। यह बयान उन्होंने तब दिया जब जनसभा के दौरान ग्रामीणों ने उनसे सरकारी नौकरी को लेकर सवाल पूछे। जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने कोई अपना रिश्तेदार थोड़े ही लगा दिया। जो भी लगे हैं, वो गांव के लगे हैं’। कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कुलदीप शर्मा के इस बयान पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लिखा, ‘कांग्रेस का ये ध्येय वाक्य है। लूटा था लूटेंगे नौकरी खर्ची-पर्ची से बांटी थी बांटेंगे’। CM सैनी ने लिखा- युवाओं नौकरी बचाओ कांग्रेस से हाथ छुड़ाओ
कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘ये हैं गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा जी। मुझे लगता है जिस प्रकार टिकटार्थियों से आवेदन के साथ कांग्रेस ने 20 हजार रुपए लिए थे। उसी तरह टिकट देने के बाद खर्ची-पर्ची का ठेका भी दे दिया है। जो लोग खुले आम बोलने में शर्म नहीं कर रहे, यकीन मानिए उन्हें करने में कोई शर्म नहीं आयेगी। युवाओं नौकरी बचाओ कांग्रेस से हाथ छुड़ाऔ’। इससे पहले कांग्रेस के ये उम्मीदवार कर चुके बयानबाजी… नीरज शर्मा कह चुके- 50 वोट पर एक नौकरी देंगे
फरीदाबाद एनआईटी से पूर्व कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का भी एक विवादित बयान सामने आया था। दरअसल एक जनसभा के दौरान नीरज शर्मा ने अपने समर्थकों से कहा था, ‘ भैया सबकी आज्ञा ले ली, भाई ने खुला चैलेंज कर दिया है। हुड्डा साहब को 2 लाख नौकरी देनी है, मुझे जिता कर भेज दो 2 हजार का कोटा मिलेगा और 50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी’। इसके साथ ही उन्होंने मंच से कहा था, ‘जिस गांव में ज्यादा डब्बा भरेगा, उस गांव में ज्यादा नौकरी मिलेगी। यह मेरा फैसला नहीं है, यह सबका फैसला है। कल को मेरे ऊपर मत थोपना’। गोगी बोले- पहले अपना घर भरेंगे
असंध विधानसभा से पूर्व विधायक और इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार शमशेर गोगी के बयान का भी वीडियो वायरल हो चुका है। एक पब्लिक मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा था, ‘सरकार में सबका हिस्सा होगा, तो सरकार में अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे। जो बाहर से आ रहे हैं, भाईचारे में उन्हें भी सेट करेंगे। अपना घर भी भरेंगे। तो इसलिए सरकार में बनने के लिए इलेक्शन जीतना जरूरी है’। दोनों विधायक दे चुके सफाई
हालांकि अभी तक कुलदीप शर्मा का तो कोई सफाई वाला बयान सामने नहीं आया है लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा और शमशेर गोगी अपने बयानों पर सफाई दे चुके हैं। नीरज शर्मा ने अपने विवादित बयान पर कहा था कि भाजपा के IT सेल ने हमारे बयानों को गलत तरीके से पेश किया, इनके राज में तो कोई भर्ती नहीं हुई और ये हमारी भर्तियों पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस के राज में ये नहीं होगा की गुजरात से लाकर लोगों को बिठा दिया जाएगा। कांग्रेस के राज में तो हरियाणा के लोगों को ही नौकरी मिलेगी। गोगी कह चुके- घर का मतलब है असंध हल्का
उधर शमशेर सिंह गोगी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि मैं बीजेपी की तरह कमीने काम नहीं करता। मैने कहा था कि असंध जिला बनेगा और जिला बनने के बाद यहां का जब विकास होगा, तो हम अपने साथियों का भी विकास करेंगे। उसके बाद अपना घर भी भरेंगे। अपने घर का मतलब है कि असंध हल्का, और वह मैने कोई झूठ नहीं बोला है। असंध भी मेरा घर है। मैं विकास की बात कर रहा था। औद्योगिक क्षेत्र बनाएंगे और उससे रोजगार मिलेंगे’।