भिवानी| भारत निर्वाचन आयोग ने जिला के अंतर्गत आने वाली चरों विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो सामान्य पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। 54-लोहारू विधानसभा क्षेत्र तथा 59-बवानीखेड़ा (आरक्षित) के लिए रंजीत कुमार सिंह आईएएस को सामान्य पर्यवेक्षक लगाया गया है। महावीर कौशिक ने बताया कि चुनाव से संबंधित किसी भी शिकायत अथवा सुझाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व आमजन पर्यवेक्षक रंजीत कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 9485553278 पर संपर्क कर सकते हैं। भिवानी| भारत निर्वाचन आयोग ने जिला के अंतर्गत आने वाली चरों विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो सामान्य पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। 54-लोहारू विधानसभा क्षेत्र तथा 59-बवानीखेड़ा (आरक्षित) के लिए रंजीत कुमार सिंह आईएएस को सामान्य पर्यवेक्षक लगाया गया है। महावीर कौशिक ने बताया कि चुनाव से संबंधित किसी भी शिकायत अथवा सुझाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व आमजन पर्यवेक्षक रंजीत कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 9485553278 पर संपर्क कर सकते हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत में रोजाना औसतन 3 महिलाएं-लड़की हो रही लापता:अक्टूबर तक 770 बालिग-310 नाबालिग हुई गुम; पिछले साल 1255 मामले हुए थे दर्ज
पानीपत में रोजाना औसतन 3 महिलाएं-लड़की हो रही लापता:अक्टूबर तक 770 बालिग-310 नाबालिग हुई गुम; पिछले साल 1255 मामले हुए थे दर्ज हरियाणा के पानीपत जिले में लगातार बच्चियां गुम हो रही है। 18 साल कम उम्र की लड़कियों के गायब होने का सिलसिला लगातार जारी है। नाबालिग के अलावा 18 साल से ऊपर की महिलाएं भी लगातार लापता हो रही है। पानीपत में लगातार गायब हो रही नाबालिग बच्चियों और बच्चों का मामला चिंताजनक तो पहले ही था, लेकिन आरटीआई से सामने आए नाबालिग और बालिग बच्चियों और महिलाओं के आंकड़े ने चिंता का सबब और बढ़ा दिया है। नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष समाज सेविका सविता आर्य ने ये आरटीआई लगाकर ब्योरा मांगा था। जिसमें चिंता बढ़ाने वाले आंकड़े सामने आए है। इस साल अक्टूबर माह तक जिले से कुल 1080 महिलाएं एवं किशोरियां लापता हो चुकी है। जिसमें 770 बालिग और 310 नाबालिग शामिल है। जबकि पिछले साल 2023 का आंकड़ा 1255 का है। हाल का ये मामला, बहुत डराने वाला सनौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत करीब 10 ही दिन पहले किशोरी से एक ऐसा रेप का मामला सामने आया है, जिसे सुनने के बाद मां-बाप में डर का माहौल बन गया है। इसमें एक ट्रक ड्राइवर राह चलती 12 साल की अकेली बच्ची को लिफ्ट देने के बहाने अपने ट्रक में बैठा ले गया। इसके बाद वह चार दिन तक उसे इधर-उधर घूमाता रहा। मौका लगते ही ट्रक में ही लगातार चार दिन उसके साथ दरिंदगी करता रहा, उसकी असम्मत से खेलता रहा, उसका रेप करता रहा। पांचवें दिन उसे एक ऑटो में बैठा दिया और अपने पास से भेज दिया। इससे पहले भी बच्चियों के साथ रेप-हत्याएं जैसी कई बड़ी वारदात हो चुकी है। सविता आर्य बोलीं- पुलिस जांच, कही मामला मानव तस्करी का तो नहीं नारी तू नारायणी उत्थान समिति के अध्यक्ष सविता आर्य ने बताया कि मैं पहले भी आईटीआई के माध्यम से जानकारी ली थी कि कितनी बच्चियां गायब हो रही है। कितनी बच्ची वापस आती है। बहुत सी ऐसी बच्चियों भी हैं जो आज तक नहीं मिली। वहीं उनका यह भी कहना था कि मैं पुलिस प्रशासन से ही अपील भी करूंगी किसी बात की भी जांच की जाए कि कहीं यह मानव तस्करी का मामला तो नहीं है। जिस तरीके से लड़कियां गायब हो रही है वह अपने आप में चौंकाने वाला है। DSP बोले- परिजन सही जानकारी दें डीएसपी सतीश वत्स का कहना है कि लड़कियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग है। स्कूल और कॉलेजों में जाकर लड़कियों को सुरक्षा के टिप्स दिए जाते हैं। परिजनों को बताया जाता है कि लड़कियों की सुरक्षा में लापरवाही नहीं बरतें और किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस मोबाइल के आधार पर सुराग लगाती है और लापता लड़कियों का सुराग लगाकर परिजनों को सौंपती है। परिजनों को चाहिए कि वह कुछ भी छिपाए नहीं। इन मामलों में हमारा जागरूक होना बहुत जरूरी है। वही मां-बाप की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने बच्चों का ध्यान रखें।
जहाज पुल चौक पर दुकानदार ने किया अतिक्रमण, वाहनों को निकलने में परेशानी, डीसी को शिकायत देंगे
जहाज पुल चौक पर दुकानदार ने किया अतिक्रमण, वाहनों को निकलने में परेशानी, डीसी को शिकायत देंगे हिसार | जहाजपुल चौक पर एक दुकानदार द्वारा अतिक्रमण का मामला सामने आया है। शगुन, अमन, ईशान व गोपाल शर्मा का आरोप है कि उक्त दुकानदार गैस सिलेंडर व अन्य सामान रोज बाहर निकालकर रख देते हैं। चौक पर वाहनों के मुड़ने में परेशानी होती है। मामले को लेकर उन्होंने नगर निगम व जिला उपायुक्त को शिकायत देने की बात कही है।
हरियाणा में घर में रखे 2 सिलेंडर फटे:मकान की दीवारें गिरीं, पड़ोसियों के शीशे टूटे; 2 लड़कियों की मौत, 2 गंभीर घायल
हरियाणा में घर में रखे 2 सिलेंडर फटे:मकान की दीवारें गिरीं, पड़ोसियों के शीशे टूटे; 2 लड़कियों की मौत, 2 गंभीर घायल हरियाणा में कैथल के गुहला चीका में सोमवार (4 नवंबर) को घर में रखे 2 सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया। धमाके से घर पूरी तरह तहस-नहस हो गया। मलबे के नीचे दबने से 2 लड़कियों की मौत हो गई, जबकि परिवार के 2 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गुहला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं। मरने वाली एक बच्ची की उम्र सवा साल थी, जबकि दूसरी बच्ची की उम्र 17 साल थी। 2 महिलाओं की टांगों में चोटें आई हैं। दो सिलेंडर इकट्ठे फटे से हुआ बड़ा धमाका
पड़ोसी बलजीत सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे आसपास बड़ा धमाका हुआ, जिसमें उनके पास लगने वाले कई घरों की दीवारों में दरार आ गई तो वहीं कई घरों के शीशे भी टूट गए। 2 सिलेंडर इकट्ठे फटने के कारण धमाका बहुत भयंकर था, एक बार तो उन्हें लगा कि शायद उनके घर में ही कोई सिलेंडर वगैरा फटा होगा, लेकिन बाद में देखा कि उनके पड़ोस में एक बिल्डिंग को ही तहस-नहस कर दिया है। आधे घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड
बलजीत ने बताया कि हादसे के आधे घंटे बाद एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। तब तक आसपास के लोगों ने घायलों को अंदर से निकाल लिया था। पुलिस भी काफी देर बाद पहुंची जो हादसे में हताहत हुए लोगों के नाम वगैरह नोट करके चली गई। बच्चियों ने अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
परिजनों ने बताया कि हादसे में घायल परिवार के सभी सदस्यों को पहले गुहला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए पटियाला के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। इलाज के लिए पटियाला ले जाते समय रास्ते में बच्चियों ने दम तोड़ दिया। लड़कियों की मां, दादी व दादा के इलाज के लिए पटियाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।