मंडी पुलिस ने 3 तस्कर किए गिरफ्तार:3.11 KG चरस, 310 ग्राम अफीम बरामद, आज कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी पुलिस

मंडी पुलिस ने 3 तस्कर किए गिरफ्तार:3.11 KG चरस, 310 ग्राम अफीम बरामद, आज कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी पुलिस

हिमाचल की छोटी काशी मंडी में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने जोगेंद्रनगर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान तीनों तस्करों से 3 किलो 11 ग्राम चरस और 310 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गंगा राम पुत्र चैत्रू राम, मनी राम पुत्र गुलाब सिंह और शेर सिंह पुत्र खुडू राम के तौर पर हुई है। तीनों तस्कर मंडी की थरटूखोड़ तहसील पधर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बीती शाम को जोगेंद्रनगर में नाका लगाया था। इस दौरान तीनों तस्कर पैदल चल रहे थे। पुलिस को देखकर तीनों घबरा गए। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस: SP एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगा रही है कि नशीले पदार्थ कहां से लाए थे और कहां सप्लाई किए जाने थे। एसपी ने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी रहेगा। हिमाचल की छोटी काशी मंडी में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने जोगेंद्रनगर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान तीनों तस्करों से 3 किलो 11 ग्राम चरस और 310 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गंगा राम पुत्र चैत्रू राम, मनी राम पुत्र गुलाब सिंह और शेर सिंह पुत्र खुडू राम के तौर पर हुई है। तीनों तस्कर मंडी की थरटूखोड़ तहसील पधर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बीती शाम को जोगेंद्रनगर में नाका लगाया था। इस दौरान तीनों तस्कर पैदल चल रहे थे। पुलिस को देखकर तीनों घबरा गए। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस: SP एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगा रही है कि नशीले पदार्थ कहां से लाए थे और कहां सप्लाई किए जाने थे। एसपी ने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी रहेगा।   हिमाचल | दैनिक भास्कर