मंडी में पानी के टैंक में डूबी महिला, मौत:शव तैरते देख महिला ने किया शोर; एक साल पहले पति की हो चुकी मृत्यु

मंडी में पानी के टैंक में डूबी महिला, मौत:शव तैरते देख महिला ने किया शोर; एक साल पहले पति की हो चुकी मृत्यु

मंडी जिले के उप मंडल कोटली के सुराडी पंचायत के सपलोह गांव की महिला की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। महिला की पहचान प्रेमलता (45) के रूप में हुई है। सपलोह गांव की रीना देवी किसी काम से वहां से गुजर रही थी, तो उनकी नजर अचानक टैंक पर प्रेमलता के तैरते हुए शव पर पड़ी। हालांकि पहले उन्हें आशंका हुई कि शायद कुछ कपड़े तैर रहे हो, लेकिन फिर अचानक उन्हें उसके पांव भी दिखे, तो वह एकदम से घबरा गई और मदद के लिए गांव के लोगों को भी आवाज़ लगाई। एक साल पहले हो चुकी पति की मौत प्रेमलता का एक बेटा भी है, 11वीं कक्षा में पढ़ता है। प्रेमलता के पति की 1 साल पहले मौत हो चुकी है। हालांकि पुलिस ने मौके पर जाकर लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया है। मामले की जांच कर रही पुलिस मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सागर चन्द्र ने कहा कि कोटली उपमंडल में एक महिला की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मंडी जिले के उप मंडल कोटली के सुराडी पंचायत के सपलोह गांव की महिला की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। महिला की पहचान प्रेमलता (45) के रूप में हुई है। सपलोह गांव की रीना देवी किसी काम से वहां से गुजर रही थी, तो उनकी नजर अचानक टैंक पर प्रेमलता के तैरते हुए शव पर पड़ी। हालांकि पहले उन्हें आशंका हुई कि शायद कुछ कपड़े तैर रहे हो, लेकिन फिर अचानक उन्हें उसके पांव भी दिखे, तो वह एकदम से घबरा गई और मदद के लिए गांव के लोगों को भी आवाज़ लगाई। एक साल पहले हो चुकी पति की मौत प्रेमलता का एक बेटा भी है, 11वीं कक्षा में पढ़ता है। प्रेमलता के पति की 1 साल पहले मौत हो चुकी है। हालांकि पुलिस ने मौके पर जाकर लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया है। मामले की जांच कर रही पुलिस मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सागर चन्द्र ने कहा कि कोटली उपमंडल में एक महिला की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर