हिमाचल की छोटी काशी मंडी में वॉयस ऑफ शिवरात्रि का फाइनल मुकाबला आज होगा। इंटरनेशनल शिवरात्रि महोत्सव में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। यह प्रतियोगिता सेरी मंच पर शाम 4 बजे शुरू होगी। वॉयस ऑफ शिवरात्रि के लिए 257 कलाकारों ने ऑडिशन दिया। इनमें से टॉप-10 प्रतिभागी फाइनल के लिए चुने गए हैं। इनमें मुकुल शर्मा, शालु धीमान, गुलशन, विकास, शुभम चोपड़ा, रागिनी, आनंद कुमार, देवांश शर्मा और रजनी ठाकुर शामिल हैं। बाबा भूतनाथ की जलेब निकाली गई मंडी शिवरात्रि महोत्सव के दौरान आज बाबा भूतनाथ की दूसरी जलेब भी निकाली गई। ब्यास घाट से शुरू हुई यह जलेब बाबा भूतनाथ मंदिर तक गई। इसमें संत समाज के साथ सैकड़ों श्रद्धालु और क्षेत्र के चार देवी-देवता शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों की थाप पर भक्तों ने जलेब की शोभा बढ़ाई। बाबा भूतनाथ के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से महोत्सव में मंदिर कमेटी की ओर से जलेब का आयोजन किया जा रहा है। इस बार दो जलेब निकाली गईं। पहली शिवरात्रि के दिन और दूसरी आज निकाली गई। कल संपन्न होगा शिवरात्रि पर्व 7 दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव कल संपन्न होगा। समापन समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि होंगे। राज्यपाल 4 मार्च की दोपहर को मंडी पहुंचेंगे और सांस्कृतिक संध्या में भाग लेंगे। महोत्सव का विधिवत समापन राज देवता माधोराय जी की अगुआई में निकलने वाली अंतिम जलेब के साथ होगा। हिमाचल की छोटी काशी मंडी में वॉयस ऑफ शिवरात्रि का फाइनल मुकाबला आज होगा। इंटरनेशनल शिवरात्रि महोत्सव में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। यह प्रतियोगिता सेरी मंच पर शाम 4 बजे शुरू होगी। वॉयस ऑफ शिवरात्रि के लिए 257 कलाकारों ने ऑडिशन दिया। इनमें से टॉप-10 प्रतिभागी फाइनल के लिए चुने गए हैं। इनमें मुकुल शर्मा, शालु धीमान, गुलशन, विकास, शुभम चोपड़ा, रागिनी, आनंद कुमार, देवांश शर्मा और रजनी ठाकुर शामिल हैं। बाबा भूतनाथ की जलेब निकाली गई मंडी शिवरात्रि महोत्सव के दौरान आज बाबा भूतनाथ की दूसरी जलेब भी निकाली गई। ब्यास घाट से शुरू हुई यह जलेब बाबा भूतनाथ मंदिर तक गई। इसमें संत समाज के साथ सैकड़ों श्रद्धालु और क्षेत्र के चार देवी-देवता शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों की थाप पर भक्तों ने जलेब की शोभा बढ़ाई। बाबा भूतनाथ के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से महोत्सव में मंदिर कमेटी की ओर से जलेब का आयोजन किया जा रहा है। इस बार दो जलेब निकाली गईं। पहली शिवरात्रि के दिन और दूसरी आज निकाली गई। कल संपन्न होगा शिवरात्रि पर्व 7 दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव कल संपन्न होगा। समापन समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि होंगे। राज्यपाल 4 मार्च की दोपहर को मंडी पहुंचेंगे और सांस्कृतिक संध्या में भाग लेंगे। महोत्सव का विधिवत समापन राज देवता माधोराय जी की अगुआई में निकलने वाली अंतिम जलेब के साथ होगा। हिमाचल | दैनिक भास्कर
