मजीठा धमाके में पुलिस अपने बयान पर अड़ी:SP बोले-टायर फटा​​​​​​​; DSP का स्टेटमेंट सही; आतंकी पासियां की पोस्ट की हो रही जांच

मजीठा धमाके में पुलिस अपने बयान पर अड़ी:SP बोले-टायर फटा​​​​​​​; DSP का स्टेटमेंट सही; आतंकी पासियां की पोस्ट की हो रही जांच

पंजाब के मजीठा में बुधवार रात हुए धमाके को पुलिस अभी भी आतंकी हमला या ग्रेनेड अटैक नहीं मान रही है। एसपी इन्वेस्टिगेशन हरिंदर सिंह ने फिर दोहराया कि ये कोई आतंकी हमला नहीं था। एक पुलिसकर्मी के बाइक का टायर ही फटा था। जबकि मौजूदा विधायक के पति और अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने बीते दिन ही थाने के अंदर टूटी खिड़कियों और दीवार पर पड़े निशानों की वीडियो जारी की थी। एसपी हरिंदर सिंह ने अमृतसर में पकड़ी गई हेरोइन और तस्करों की जानकारी देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। जिसमें मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मजीठा में कोई धमाका नहीं हुआ था। डीएसपी ने जो कहा, वे सही है। ना कोई आतंकी हमला हुआ और ना ही कोई ग्रेनेड अटैक हुआ। पुलिस स्टेशन के पास बस स्टैंड और मार्केट भी है। इसमें अभी जांच चल रही है कि इतनी अधिक आवाज किसकी थी। जब पुलिस से जारी की गई तस्वीरों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि थाने में साफ सफाई का काम चलता रहता है। धमाके की आवाज कई किमी दूर तक सुनी थी मामला बुधवार रात 9.30 से 10 बजे के बीच का है। एक जोरदार धमाके की आवाज ने पूरे मजीठा को हिला दिया। सूचना मिली की थाने में बम धमाका हुआ है। मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्हें पुलिस स्टेशन में ही नहीं जाने दिया। रात के समय डीएसपी जसपाल सिंह बोले। जब मीडिया ने उनसे बात की तो उन्होंने धमाके से इनकार कर दिया और कहा कि ये मात्र टायर फटने की घटना है। शुक्रवार दोपहर आतंकी संगठन की पोस्ट हुई वायरल घटना के बाद अगली दोपहर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। ये पोस्ट बब्बर खालसा इंटरनेशनल की तरफ से की गई थी। जिसमें लिखा गया- ‘वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह। जो मजीठा थाने में पुलिस कर्मचारियों के ऊपर ग्रेनेड अटैक हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासिया, गोपी नवांशहरिया, जीवन फौजी लेते हैं। ये जो बीते दिनों कार्रवाई हुई हैं, उन्हीं की कड़ी में इस घटना को अंजाम दिया गया है। यह कार्रवाई इस तरह से ही जारी रहेंगी। इससे भी बड़ी कार्रवाई कर पंजाब पुलिस और मौजूदा सरकार को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा, जो सिखों के दुश्मन बन के पंजाब में गुंडा राज चला रहे हैं। अगले एक्शन के लिए तैयार रहें। जंग जारी है।’ पुलिस ने पकड़ी 35 करोड़ की हेरोइन अमृतसर जिले के अजनाला थाने में नशे और अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई के तहत 5 किलो हेरोइन, एक .32 बोर रिवाल्वर और 5 जिंदा राउंड बरामद किए गए। पुलिस ने एक वाहन की जांच के दौरान तीन आरोपियों मक्खन सिंह पुत्र दिया सिंह निवासी भूरा कोना खेमकरण, सज्जन सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी किली नऊ आबाद जीरा, विलियम पुत्र मदी मसीह निवासी जोड़िया खुर्द फतेह बाबा नानक जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार किया। जबकि इस मामले में दो अन्य आरोपी चचेरे-भाई फरार होने में कामयाब रहे। इन पर NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है ताकि इस अवैध नेटवर्क के अन्य सदस्यों को पकड़ा जा सके। पंजाब के मजीठा में बुधवार रात हुए धमाके को पुलिस अभी भी आतंकी हमला या ग्रेनेड अटैक नहीं मान रही है। एसपी इन्वेस्टिगेशन हरिंदर सिंह ने फिर दोहराया कि ये कोई आतंकी हमला नहीं था। एक पुलिसकर्मी के बाइक का टायर ही फटा था। जबकि मौजूदा विधायक के पति और अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने बीते दिन ही थाने के अंदर टूटी खिड़कियों और दीवार पर पड़े निशानों की वीडियो जारी की थी। एसपी हरिंदर सिंह ने अमृतसर में पकड़ी गई हेरोइन और तस्करों की जानकारी देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। जिसमें मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मजीठा में कोई धमाका नहीं हुआ था। डीएसपी ने जो कहा, वे सही है। ना कोई आतंकी हमला हुआ और ना ही कोई ग्रेनेड अटैक हुआ। पुलिस स्टेशन के पास बस स्टैंड और मार्केट भी है। इसमें अभी जांच चल रही है कि इतनी अधिक आवाज किसकी थी। जब पुलिस से जारी की गई तस्वीरों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि थाने में साफ सफाई का काम चलता रहता है। धमाके की आवाज कई किमी दूर तक सुनी थी मामला बुधवार रात 9.30 से 10 बजे के बीच का है। एक जोरदार धमाके की आवाज ने पूरे मजीठा को हिला दिया। सूचना मिली की थाने में बम धमाका हुआ है। मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्हें पुलिस स्टेशन में ही नहीं जाने दिया। रात के समय डीएसपी जसपाल सिंह बोले। जब मीडिया ने उनसे बात की तो उन्होंने धमाके से इनकार कर दिया और कहा कि ये मात्र टायर फटने की घटना है। शुक्रवार दोपहर आतंकी संगठन की पोस्ट हुई वायरल घटना के बाद अगली दोपहर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। ये पोस्ट बब्बर खालसा इंटरनेशनल की तरफ से की गई थी। जिसमें लिखा गया- ‘वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह। जो मजीठा थाने में पुलिस कर्मचारियों के ऊपर ग्रेनेड अटैक हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासिया, गोपी नवांशहरिया, जीवन फौजी लेते हैं। ये जो बीते दिनों कार्रवाई हुई हैं, उन्हीं की कड़ी में इस घटना को अंजाम दिया गया है। यह कार्रवाई इस तरह से ही जारी रहेंगी। इससे भी बड़ी कार्रवाई कर पंजाब पुलिस और मौजूदा सरकार को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा, जो सिखों के दुश्मन बन के पंजाब में गुंडा राज चला रहे हैं। अगले एक्शन के लिए तैयार रहें। जंग जारी है।’ पुलिस ने पकड़ी 35 करोड़ की हेरोइन अमृतसर जिले के अजनाला थाने में नशे और अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई के तहत 5 किलो हेरोइन, एक .32 बोर रिवाल्वर और 5 जिंदा राउंड बरामद किए गए। पुलिस ने एक वाहन की जांच के दौरान तीन आरोपियों मक्खन सिंह पुत्र दिया सिंह निवासी भूरा कोना खेमकरण, सज्जन सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी किली नऊ आबाद जीरा, विलियम पुत्र मदी मसीह निवासी जोड़िया खुर्द फतेह बाबा नानक जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार किया। जबकि इस मामले में दो अन्य आरोपी चचेरे-भाई फरार होने में कामयाब रहे। इन पर NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है ताकि इस अवैध नेटवर्क के अन्य सदस्यों को पकड़ा जा सके।   पंजाब | दैनिक भास्कर