भास्कर न्यूज | नवांशहर/ रोपड़ चुनाव आयोग के मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए किए गए प्रयोगों के बावजूद इस बार श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा हलके की वोटिंग पिछले दो चुनावों में सबसे निचले स्तर पर रही। इस बार शाम 5 बजे मात्र 55.49 फीसदी वोटिंग हुई। साल 2019 में जहां 66.7 फीसदी वोटिंग हुई थी, वहीं 2014 में यह 69.4 फीसदी थी। वैसे इस बार चुनाव आयोग ने ग्रीन, मॉडल बूथ, पिंक बूथ, पीडब्ल्यूडी और यूथ मैनेज्ड पोलिंग बूथ बनाए थे। सभी बूथों में आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों की ड्यूटी भी लगाई थी। वहीं, दिव्यांगों को पोलिंग बूथ तक लाने और घर छोड़ने के भी खास प्रबंध किए हुए थे। यही नहीं, चुनाव आयोग ने इस बार भीषण गर्मी के चलते वोटरों के लिए छबील लगाने के दावे किए थे जो जमीनी स्तर पर नजर नहीं आए । उधर, रेडक्रॉस ने भी वोटिंग शुरू होने के 2 घंटे बाद कई बूथों पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर पहुंचाई। इन सब प्रबंधों के बावजूद वोटिंग प्रतिशत कम होना चिंता का विषय है। साल 2019 में सबसे अधिक वोट प्रतिशत नवांशहर विधानसभा क्षेत्र में 66.66 फीसदी और सबसे कम खरड़ में 53 फीसदी दर्ज किया गया था। हालांकि, 2014 में सबसे अधिक वोटिंग नवांशहर में 74 फीसदी और सबसे कम वोटिंग आनंदपुर साहिब में 64 फीसदी हुई थी। वैसे तो इस बार वोटरों ने भीषण गर्मी के चलते सुबह 7 बजे वोटिंग प्रक्रिया शुरू होते ही पोलिंग स्टेशनों का रुख कर लिया था। पोलिंग स्टेशनों पर बजुर्गों और महिलाओं की सुबह के समय काफी भीड़ रही। जिले में वोटों को लेकर कहीं कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ लेकिन कुछ जगहों पर वोटिंग मशीन न चलने के चलते वोटिंग प्रक्रिया देर से जरूर शुरू हुई। पोलिंग बूथों में मोबाइल न लेकर जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी हुई और कुछ लोग इसी कारण बिना वोट डाले ही लौट गए। भास्कर न्यूज | नवांशहर/ रोपड़ चुनाव आयोग के मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए किए गए प्रयोगों के बावजूद इस बार श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा हलके की वोटिंग पिछले दो चुनावों में सबसे निचले स्तर पर रही। इस बार शाम 5 बजे मात्र 55.49 फीसदी वोटिंग हुई। साल 2019 में जहां 66.7 फीसदी वोटिंग हुई थी, वहीं 2014 में यह 69.4 फीसदी थी। वैसे इस बार चुनाव आयोग ने ग्रीन, मॉडल बूथ, पिंक बूथ, पीडब्ल्यूडी और यूथ मैनेज्ड पोलिंग बूथ बनाए थे। सभी बूथों में आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों की ड्यूटी भी लगाई थी। वहीं, दिव्यांगों को पोलिंग बूथ तक लाने और घर छोड़ने के भी खास प्रबंध किए हुए थे। यही नहीं, चुनाव आयोग ने इस बार भीषण गर्मी के चलते वोटरों के लिए छबील लगाने के दावे किए थे जो जमीनी स्तर पर नजर नहीं आए । उधर, रेडक्रॉस ने भी वोटिंग शुरू होने के 2 घंटे बाद कई बूथों पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर पहुंचाई। इन सब प्रबंधों के बावजूद वोटिंग प्रतिशत कम होना चिंता का विषय है। साल 2019 में सबसे अधिक वोट प्रतिशत नवांशहर विधानसभा क्षेत्र में 66.66 फीसदी और सबसे कम खरड़ में 53 फीसदी दर्ज किया गया था। हालांकि, 2014 में सबसे अधिक वोटिंग नवांशहर में 74 फीसदी और सबसे कम वोटिंग आनंदपुर साहिब में 64 फीसदी हुई थी। वैसे तो इस बार वोटरों ने भीषण गर्मी के चलते सुबह 7 बजे वोटिंग प्रक्रिया शुरू होते ही पोलिंग स्टेशनों का रुख कर लिया था। पोलिंग स्टेशनों पर बजुर्गों और महिलाओं की सुबह के समय काफी भीड़ रही। जिले में वोटों को लेकर कहीं कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ लेकिन कुछ जगहों पर वोटिंग मशीन न चलने के चलते वोटिंग प्रक्रिया देर से जरूर शुरू हुई। पोलिंग बूथों में मोबाइल न लेकर जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी हुई और कुछ लोग इसी कारण बिना वोट डाले ही लौट गए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
डीसीपी लॉ-एंड-ऑर्डर दफ्तर से खोखे लगाने के लिए 15 कारोबारियों को टेंपरेरी लाइसेंस जारी
डीसीपी लॉ-एंड-ऑर्डर दफ्तर से खोखे लगाने के लिए 15 कारोबारियों को टेंपरेरी लाइसेंस जारी भास्कर न्यूज | अमृतसर दिवाली पर न्यू-अमृतसर में पटाखों का खोखा लगाने के लिए 15 लोगों के नाम ड्रॉ निकलने के 11 दिन बाद डीसीपी लॉ-एंड-ऑर्डर दफ्तर से टेंपरेरी लाइसेंस जारी किया गया। देर रात 11 बजे तक पटाखों की दुकानें सज गईं। 31 अक्टूबर तक दुकानें लगाने की परमिशन दी गई है। दरअसल, जीएसटी विभाग की तरफ से पहली बार टैक्स लेने की प्रक्रिया शुरू की गई। दुकान मालिकों से करीब 50-50 हजार रुपए लिए गए हैं। ऐसे में इस विभाग की एनओसी के लिए कारोबारियों को मुश्किलें आई और टेंपरेरी लाइसेंस जारी होने में एक दिन डिले हुआ। फिलहाल बीते साल 3 दिन दुकानें लगाने की अनुमति मिली थी, जो इस बार 5 दिन है। इससे उम्मीद है कि 2 दिन अधिक मिलने पर कारोबार भी अधिक होगा। फिलहाल 2-2 लाख रुपए के ऑर्डर होलसेल दुकानदारों को दिए गए हैं। यानि कि 30 लाख रुपए के पटाखे आज दुकानों में सज जाएंगे। नियम मुताबिक करीब 600 किलो पटाखे ही खोखों में रख सकेंगे। स्टॉक खत्म होने के बाद दोबारा मंगवाएंगे। हर साल की तरह इस बार भी ग्रीन पटाखे शिवा-काशी से मंगवाए गए हैं। जिले में करीब 22 लाइसेंसी होलसेल की दुकानें हैं, जहां से कारोबारी पटाखे खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि पटाखों के रेट में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। क्वालिटी के हिसाब से शॉट्स 1600 से 1700 रुपए में तो फुलझड़ी 150 से 250 रुपए और अनार 300 से 350 रुपए डिब्बा बिकेगा। अस्थायी लाइसेंस मिलते ही कारोबारियों ने पटाखे मंगवाकर स्टोर कर लिया। देर रात तक दुकानें सजाने में जुटे रहे। देर रात करीब 11 बजे तक खोखों में पटाखे स्टोर कर लिए गए थे। कारोबारियों ने बताया कि दुकानों में पटाखों की बिक्री शुरू कर दी है। सुरक्षा के मद्देनजर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस मुलाजिम भी तैनात किए जा चुके हैं। पटाखा कारोबारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश धवन कहा कि इस बार कारोबारियों को पर्याप्त समय प्रशासन ने दिया है। ग्रीन पटाखे ही खोखों में बेचे जाएंगे। होलसेल दुकानों को पटाखे खरीदने के लिए ऑर्डर दे दिया गया है। साथ ही बिक्री भी शुरू हो चुकी है, लोग दुकानों पर आकर मनपसंद पटाखे ले सकते हैं।
जालंधर में अकाली दल के बागी गुट का फैसला:SGPC चुनाव में जगीर कौर होंगी प्रधान पद की उम्मीदवार, बीबी बोलीं- कमेटी में सियासी दखलअंदाजी गलत
जालंधर में अकाली दल के बागी गुट का फैसला:SGPC चुनाव में जगीर कौर होंगी प्रधान पद की उम्मीदवार, बीबी बोलीं- कमेटी में सियासी दखलअंदाजी गलत देश की सबसे बड़ी क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट द्वारा एसजीपीसी चुनाव और बीते दिन हुए श्री अकाल तख्त साहिब में फेरबदल की चर्चा को लेकर अहम मीटिंग की। बागी गुट ने आज एसजीपीसी चुनाव को लेकर अपना उम्मीदवार का ऐलान कर दिया। बागी गुट ने बीबी जागीर कौर को अपनी उम्मीदवार घोषित किया है। सभी नेताओं ने मिलकर बीबी जागीर कौर का धन्यवाद किया। मीटिंग में बीबी जागीर कौर, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, गुरप्रताप सिंह वडाला सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वडाला बोले- ज्ञानी हरप्रीत सिंह के इस्तीफे को लेकर हुई चर्चा पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि आज अकाली दल सुधार लहर की अहम मीटिंग थी। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। मीटिंग का मुख्य मकसद श्री अकाल तख्त साहिब में हुए विवाद पर चर्चा थी। कई गलत इल्जाम लगाने की कोशिश की गई। इतनी मजदूरी आ गई कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह को इस्तीफा देना पड़ गया। मगर संस्थाएं जब साथ खड़ी हुई तो इस्तीफा मंजूर नहीं होने दिया गया। वडाला ने कहा कि विरसा सिंह वल्टोहा द्वारा बीते दिनों कई बातें की गई। कुछ दिनों में उक्त बातों के पीछे कौन था, ये बातें भी सामने आ जाएंगी। श्री अकाल तख्त साहिब का क्षति पहुंचाने का हक किसी को नहीं और परम्परा के आधार पर ही सभी फैसले लिए जाएंगे। वल्टोहा के कहने पर परम्परा बदली नहीं जा सकती। वडाला ने कहा कि एसजीपीसी इलेक्शन को लेकर भी मीटिंग में अहम चर्चा की गई। बागी गुट ने एसजीपीसी प्रधान की घोषणा की है। बीबी जागीर कौर को उन्होंने अपना उम्मीदवार ऐलान किया है। पूर्व मंत्री प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा- श्री अकाल तख्त साहिब में डर का माहौल बनाने की कोशिश की गई। मगर पंथ ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह का साथ दिया। चंदूमाजरा ने बीबी जागीर कौर को उम्मीदवार चुने जाने पर बधाई दी। पूर्व SGPC प्रधान बीबी जागीर कौर होगीं बागी गुट की उम्मीदवार जानकारी के अनुसार आने वाले एसजीपीसी चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल बागी गुट की उम्मीदवार बीबी जागीर कौर होंगी। आज हुई मीटिंग के दौरान ये फैसला लिया गया है। बीबी जागीर कौर ने इस फैसला पर कहा कि मैं धन्यवाद करती हूं कि मुझपर नेताओं ने यकीन जताया है। मुझे मुख्य सेवादार के उम्मीदवार के तौर पर ऐलाने जान पर मैं मान महसूस करती हूं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हमारी कौम की संस्था है। कमेटी में सियासी तौर पर बीते दिनों कई बार दखलअंदाजी की गई। मगर मैं विश्वास दिलाती हूं कि मेरे प्रधान बनने पर ऐसा नहीं होगा। कमेटी सिर्फ सिख की ही बात करेगी।
पटियाला में नाटा गैंग के पांच मेंबर गिरफ्तार:घरों की रेकी कर चोरियां करते थे; दो पिस्तौल-कारतूस व सोने के गहने बरामद
पटियाला में नाटा गैंग के पांच मेंबर गिरफ्तार:घरों की रेकी कर चोरियां करते थे; दो पिस्तौल-कारतूस व सोने के गहने बरामद पटियाला पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में घरों की रेकी करने के बाद चोरी करने वाले गैंग के पांच मेंबर गिरफ्तार किए हैं। नाटा गैंग के नाम से चर्चित इस गिरोह का मुखिया रंजीत कुमार उर्फ नाटा निवासी नाभा है। रंजीत के अलावा मनप्रीत सिंह उर्फ मली सुखराम कॉलोनी पटियाला, रॉबिन उर्फ रैंबो निवासी हकीमा स्ट्रीट नाभा, दीपक कुमार उर्फ दीपू निवासी बाजीगर बस्ती नाभा और मनोज कुमार उर्फ मोनू निवास हीरा महल नाभा है। आरोपियों के पास से दो अवैध पिस्तौल, 8 कारतूस, चाकू, दो लोहे की रॉड के अलावा 228.290 ग्राम सोने के गहनों बरामद हुए। दो वारदातों को दिया था अंजाम एसएसपी डॉ नानक सिंह ने बताया कि इस गिरोह ने अक्टूबर 2024 में थाना सिविल लाइन के अंतर्गत आते बचितर नगर स्थित एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात में चोरी हुए गहने से 23 तोले सोना बरामद किया जा चुका है। गैंग ने जून 2024 को सिविल लाइन थाना के अंतर्गत आते ही एक इलाके में एनआरआई के घर से सोने के गहने चोरी किए थे। चोरी की यह वारदात अप्रैल महीने में हुई थी। लेकिन परिवार ने जून महीने में वापस आकर देखा तो घर में चोरी हो चुकी थी। पहले भी दर्ज है आरोपियों पर केस एसएसपी ने बताया कि रंजीत कुमार नाटा कॉलोनी नाभा का रहने वाला है। जिसके खिलाफ तीन केस पहले से दर्ज हैं। मनप्रीत सिंह के खिलाफ पटियाला के विभिन्न पुलिस थानों में पांच केस दर्ज है। रॉबिन उर्फ रैंबो के खिलाफ पटियाला के विभिन्न पुलिस स्टेशन में चार केस दर्ज है। दीपक के खिलाफ दो मामले और मनोज कुमार के खिलाफ एक केस दर्ज है।