मथुरा में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे:कई कोच पलट गए; दिल्ली रूट ठप, 12 ट्रेनें डायवर्ट, बचाव दल मौके पर पहुंचा

मथुरा में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे:कई कोच पलट गए; दिल्ली रूट ठप, 12 ट्रेनें डायवर्ट, बचाव दल मौके पर पहुंचा

मथुरा में बड़ा हादसा हुआ। यहां वृंदावन रेलखंड पर मालगाड़ी डिरेल हो गई। 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए। फिर पलट गए। मालगाड़ी में कोयला लदा था। डिब्बों के पलटने से डाउन और अप लाइनों पर कोयले का ढेर लग गया। दिल्ली-मथुरा का ट्रैक बाधित हो गया है। 12 ट्रेन प्रभावित हुई हैं। ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। करीब एक घंटे बाद उन्हें गाजियाबाद की तरफ डायवर्ट किया गया है। रेलवे अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। देखिए हादसे से जुड़ी फोटो… PRO बोलीं – कई OHE खंभे टूटे, दोनों ट्रैक पर ट्रैफिक थमा
आगरा रेल मंडल की PRO प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया- मालगाड़ी मथुरा की तरफ से कोयला लेकर दिल्ली जा रही थी। इंजन समेत 59 डिब्बे लगे थे। जैंत थाना क्षेत्र में अचानक इंजन डिरेल हो गया। इसके बाद डिब्बे एक दूसरे से टकराकर पलट गए। आगरा से दिल्ली और दिल्ली से आगरा की ओर आने वाली ट्रेनों को आस-पास के स्टेशनों पर रोका गया है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। मालगाड़ी में भरा कोयला ट्रैक पर फैल गया है। कई OHE (ओवर हेड इक्विपमेंट) खंभे टूट गए हैं। अप-डाउन ट्रैक बाधित हो गया है। अब हमने ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। इन 12 ट्रेनों को गाजियाबाद की तरफ डायवर्ट किया खबर अपडेट हो रही है… मथुरा में बड़ा हादसा हुआ। यहां वृंदावन रेलखंड पर मालगाड़ी डिरेल हो गई। 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए। फिर पलट गए। मालगाड़ी में कोयला लदा था। डिब्बों के पलटने से डाउन और अप लाइनों पर कोयले का ढेर लग गया। दिल्ली-मथुरा का ट्रैक बाधित हो गया है। 12 ट्रेन प्रभावित हुई हैं। ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। करीब एक घंटे बाद उन्हें गाजियाबाद की तरफ डायवर्ट किया गया है। रेलवे अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। देखिए हादसे से जुड़ी फोटो… PRO बोलीं – कई OHE खंभे टूटे, दोनों ट्रैक पर ट्रैफिक थमा
आगरा रेल मंडल की PRO प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया- मालगाड़ी मथुरा की तरफ से कोयला लेकर दिल्ली जा रही थी। इंजन समेत 59 डिब्बे लगे थे। जैंत थाना क्षेत्र में अचानक इंजन डिरेल हो गया। इसके बाद डिब्बे एक दूसरे से टकराकर पलट गए। आगरा से दिल्ली और दिल्ली से आगरा की ओर आने वाली ट्रेनों को आस-पास के स्टेशनों पर रोका गया है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। मालगाड़ी में भरा कोयला ट्रैक पर फैल गया है। कई OHE (ओवर हेड इक्विपमेंट) खंभे टूट गए हैं। अप-डाउन ट्रैक बाधित हो गया है। अब हमने ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। इन 12 ट्रेनों को गाजियाबाद की तरफ डायवर्ट किया खबर अपडेट हो रही है…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर