<p style=”text-align: justify;”><strong>Ban on Meat and Fish:</strong> मध्य प्रदेश की धार्मिक नगर मैहर में चैत्र नवरात्रि के पर्व पर बड़ा फैसला लिया गया है. मैहर जिला प्रशासन ने नवरात्रि के 9 दिन के लिए मांस-मछली और अंडों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. 30 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मैहर के एसडीएम विकास सिंह ने ऑर्डर जारी करते हुए कहा कि नवरात्रि के दौरान धार्मिक पवित्रता बनाए रखने और श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है. इस दौरान शहर के किसी भी स्थान पर मांस, मछली और अंडा नहीं बिकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/digvijaya-singh-explained-why-he-is-against-thedigvijaya-singh-explained-why-he-is-against-waqf-amendment-bill-waqf-amendment-bill-2914704″><strong>’अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कुटिल तरीके से…’, वक्फ बिल पर दिग्विजय सिंह का केंद्र पर हमला</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ban on Meat and Fish:</strong> मध्य प्रदेश की धार्मिक नगर मैहर में चैत्र नवरात्रि के पर्व पर बड़ा फैसला लिया गया है. मैहर जिला प्रशासन ने नवरात्रि के 9 दिन के लिए मांस-मछली और अंडों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. 30 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मैहर के एसडीएम विकास सिंह ने ऑर्डर जारी करते हुए कहा कि नवरात्रि के दौरान धार्मिक पवित्रता बनाए रखने और श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है. इस दौरान शहर के किसी भी स्थान पर मांस, मछली और अंडा नहीं बिकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/digvijaya-singh-explained-why-he-is-against-thedigvijaya-singh-explained-why-he-is-against-waqf-amendment-bill-waqf-amendment-bill-2914704″><strong>’अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कुटिल तरीके से…’, वक्फ बिल पर दिग्विजय सिंह का केंद्र पर हमला</strong></a></p> मध्य प्रदेश संभल में नवरात्रि से पहले प्रशासन अलर्ट, खुले में मीट बेचने वालों पर होगी कार्रवाई- SDM वंदना मिश्रा
मध्य प्रदेश के इस शहर में मांस-मछली पर लग गया बैन, नहीं होगी बिक्री
