मनाली में ब्यास नदी में मिला शव:पत्नी व बेटे ने की पहचान; निजी काम से दो दिन पहले निकला था घर से

मनाली में ब्यास नदी में मिला शव:पत्नी व बेटे ने की पहचान; निजी काम से दो दिन पहले निकला था घर से

मनाली के गौशाल गांव में ब्यास नदी में एक व्यक्ति के शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और एडवेन्चर टूअर एसोसिएशन की रेस्क्यू टीम की मदद से बाहर निकाला गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि शव की पहचान पन्ना लाल पुत्र स्व० वीणू राम निवासी गांव पारशा डाकघर अरछंडी जिला कुल्लू के नाम से हुई है। जिसे उसकी पत्नी मणी देवी व बेटे प्रताप चन्द ने पहचान लिया। पुलिस के मुताबिक पन्ना लाल दो दिन पहले किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मनाली थाना में सूचना प्राप्त हुई कि गौशाल व बाहंग के बीच ब्यास नदी में एक व्यक्ति का शव फंसा हुआ है। जिसके के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाहर निकला। उन्होंने कहा कि शव का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। व्यक्ति ब्यास नदी में कैसे और कब गिरा इसकी छानबीन की जा रही। फिलहाल शव को शव गृह मनाली में रखा गया। मनाली के गौशाल गांव में ब्यास नदी में एक व्यक्ति के शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और एडवेन्चर टूअर एसोसिएशन की रेस्क्यू टीम की मदद से बाहर निकाला गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि शव की पहचान पन्ना लाल पुत्र स्व० वीणू राम निवासी गांव पारशा डाकघर अरछंडी जिला कुल्लू के नाम से हुई है। जिसे उसकी पत्नी मणी देवी व बेटे प्रताप चन्द ने पहचान लिया। पुलिस के मुताबिक पन्ना लाल दो दिन पहले किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मनाली थाना में सूचना प्राप्त हुई कि गौशाल व बाहंग के बीच ब्यास नदी में एक व्यक्ति का शव फंसा हुआ है। जिसके के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाहर निकला। उन्होंने कहा कि शव का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। व्यक्ति ब्यास नदी में कैसे और कब गिरा इसकी छानबीन की जा रही। फिलहाल शव को शव गृह मनाली में रखा गया।   हिमाचल | दैनिक भास्कर