महाकुंभ: कंट्रोल रूम में सीएम योगी, खुद रख रहे नजर, पल-पल की ले रहे अपडेट, ये अधिकारी भी मौजूद

महाकुंभ: कंट्रोल रूम में सीएम योगी, खुद रख रहे नजर, पल-पल की ले रहे अपडेट, ये अधिकारी भी मौजूद

<p style=”text-align: justify;”><strong>Mahakumbh Maghi Purnima Snan:</strong> प्रयागराज महाकुंभ में आज 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान ब्रह्म मुहूर्त से ही शुरू हो गया है. इसके लिए करोड़ों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंचे हैं. मेला प्रशासन ने माघी पूर्णिमा स्नान को सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है. सीएम योगी ख़ुद पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. वो सुबह चार बजे से ही लगातार वार रूम से महाकुंभ मेले की निगरानी कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ &nbsp;तमाम आला अधिकारी भी मौजूद &nbsp;हैं</p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> में माघी पूर्णिमा स्नान के लिए उमड़ी भीड़ के लिए प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. सीएम योगी आज सुबह चार बजे से ही कंट्रोल रूम में मौजूद हैं. मुख्यमंत्री सीएम सचिवालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं, उनके साथ डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी पांच कालिदास आवास पर मौजूद हैं. पांच कालिदास आवास पर ही सीएम सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद से मेला प्रशासन पहले से ज्यादा सतर्क नजर आ रहा है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath monitors <a href=”https://twitter.com/hashtag/MaghPurnima?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#MaghPurnima</a> ‘snan’ at Triveni Sangam, Prayagraj, from his office.<br /><br />(Video source – Information department) <a href=”https://t.co/gTiOxSruDx”>pic.twitter.com/gTiOxSruDx</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1889479292402446397?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 12, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/harish-rawat-reaction-on-cm-pushkar-singh-dhami-compare-ucc-to-maa-ganga-ann-2882508″>सीएम धामी ने UCC की तुलना गंगा से की, हरीश रावत बोले- ‘बिना सहमति के लागू किया'</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एडीजी अमिताभ यश मेला क्षेत्र में तैनात</strong><br />उधर, सरकार की ओर से ADG L&amp;O अमिताभ यश को स्नान संपन्न होने तक वहीं रहने का निर्देश दिया गया है. सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिस तरह से बसंत पंचमी का स्नान संपन्न कराया था, उसी तरह से माघी पूर्णिमा का स्नान भी हो. अमिताभ यश के अलावा 52 नए आईएएस, आईपीएस और पीसी अफसरों को भी मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है जो तमाम व्यवस्था को संभाल रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए 11 फरवरी से संपूर्ण मेला क्षेत्र को &lsquo;नो व्हीकल जोन घोषित किया है. वहीं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों और एंबुलेंस को अलर्ट रखा गया है. बाहर से आने वाले तमाम गाड़ियों को प्रयागराज की सीमाओं पर 36 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. चारों दिशाओं से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं जहां से वो संगम तक पहुंच सकेंगे. माघी पूर्णिमा स्नान के साथ श्रद्धालुओं का आज एक महीने का कल्पवास पूरा हो जाएगा और वे अपने अपने घरों को लौटना शुरू कर देंगे.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mahakumbh Maghi Purnima Snan:</strong> प्रयागराज महाकुंभ में आज 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान ब्रह्म मुहूर्त से ही शुरू हो गया है. इसके लिए करोड़ों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंचे हैं. मेला प्रशासन ने माघी पूर्णिमा स्नान को सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है. सीएम योगी ख़ुद पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. वो सुबह चार बजे से ही लगातार वार रूम से महाकुंभ मेले की निगरानी कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ &nbsp;तमाम आला अधिकारी भी मौजूद &nbsp;हैं</p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> में माघी पूर्णिमा स्नान के लिए उमड़ी भीड़ के लिए प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. सीएम योगी आज सुबह चार बजे से ही कंट्रोल रूम में मौजूद हैं. मुख्यमंत्री सीएम सचिवालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं, उनके साथ डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी पांच कालिदास आवास पर मौजूद हैं. पांच कालिदास आवास पर ही सीएम सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद से मेला प्रशासन पहले से ज्यादा सतर्क नजर आ रहा है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath monitors <a href=”https://twitter.com/hashtag/MaghPurnima?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#MaghPurnima</a> ‘snan’ at Triveni Sangam, Prayagraj, from his office.<br /><br />(Video source – Information department) <a href=”https://t.co/gTiOxSruDx”>pic.twitter.com/gTiOxSruDx</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1889479292402446397?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 12, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/harish-rawat-reaction-on-cm-pushkar-singh-dhami-compare-ucc-to-maa-ganga-ann-2882508″>सीएम धामी ने UCC की तुलना गंगा से की, हरीश रावत बोले- ‘बिना सहमति के लागू किया'</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एडीजी अमिताभ यश मेला क्षेत्र में तैनात</strong><br />उधर, सरकार की ओर से ADG L&amp;O अमिताभ यश को स्नान संपन्न होने तक वहीं रहने का निर्देश दिया गया है. सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिस तरह से बसंत पंचमी का स्नान संपन्न कराया था, उसी तरह से माघी पूर्णिमा का स्नान भी हो. अमिताभ यश के अलावा 52 नए आईएएस, आईपीएस और पीसी अफसरों को भी मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है जो तमाम व्यवस्था को संभाल रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए 11 फरवरी से संपूर्ण मेला क्षेत्र को &lsquo;नो व्हीकल जोन घोषित किया है. वहीं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों और एंबुलेंस को अलर्ट रखा गया है. बाहर से आने वाले तमाम गाड़ियों को प्रयागराज की सीमाओं पर 36 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. चारों दिशाओं से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं जहां से वो संगम तक पहुंच सकेंगे. माघी पूर्णिमा स्नान के साथ श्रद्धालुओं का आज एक महीने का कल्पवास पूरा हो जाएगा और वे अपने अपने घरों को लौटना शुरू कर देंगे.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Mahakumbh Maghi Purnima Snan Live: अधिकारियों के साथ खुद निगरानी कर रहे सीएम योगी, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब