महाकुंभ का पहला अमृत स्नान चल रहा है। सुबह 7 बजे तक 44 घाटों पर करीब 30 लाख लोगों ने स्नान किया। सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाण और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के साधु-संतों ने स्नान किया। पांच हजार से ज्यादा नागा साधु हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू और पूरे शरीर पर भस्म-भभूत लगाकर निकले। घोड़े-ऊंट और रथ पर सवार होकर हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु संगम पहुंचे। तलवारें और गदा लहराते हुए दौड़े और संगम में डुबकी लगाई। लाखों श्रद्धालुओं ने नागा साधुओं का आशीर्वाद लिया। रात 2 बजे से ही संगम पर साधु-संतों समेत लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। अब श्री तपोनिधि पंचायती निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा आनंद के साधु-संत स्नान करने के लिए निकले हैं। सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाण और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े के स्नान की तस्वीरें महाकुंभ का पहला अमृत स्नान चल रहा है। सुबह 7 बजे तक 44 घाटों पर करीब 30 लाख लोगों ने स्नान किया। सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाण और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के साधु-संतों ने स्नान किया। पांच हजार से ज्यादा नागा साधु हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू और पूरे शरीर पर भस्म-भभूत लगाकर निकले। घोड़े-ऊंट और रथ पर सवार होकर हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु संगम पहुंचे। तलवारें और गदा लहराते हुए दौड़े और संगम में डुबकी लगाई। लाखों श्रद्धालुओं ने नागा साधुओं का आशीर्वाद लिया। रात 2 बजे से ही संगम पर साधु-संतों समेत लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। अब श्री तपोनिधि पंचायती निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा आनंद के साधु-संत स्नान करने के लिए निकले हैं। सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाण और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े के स्नान की तस्वीरें उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, ‘अगर RSS इतनी महत्वपूर्ण संस्था है तो…’
उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, ‘अगर RSS इतनी महत्वपूर्ण संस्था है तो…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> नीट एग्जाम में कथित पेपर लीक का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं आज लोकसभा में शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एनटीए अध्यक्ष पर कार्रवाई का मुद्दा उठाया. साथ ही उन्होंने आरएसएस को भी घेरा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “मैंने नीट का मुद्दा उठाया. एनटीए अध्यक्ष की विचारधारा आरएसएस की है, इसलिए हमने पूछा कि एनटीए अध्यक्ष के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है. लेकिन, इससे पहले कि हम कुछ कह पाते, हमें रोक दिया गया और कहा गया कि हम आरएसएस पर टिप्पणी नहीं कर सकते. इसका विरोध करने के लिए हम बाहर चले गए क्योंकि इस तरह के सवालों पर सेंसरशिप लगाना सही नहीं है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | “I raised the issue of NEET. The NTA chairperson has the ideology of RSS, so we asked what action has been taken against the NTA chairperson. But, before we could say anything, we were stopped and told that we cannot make remarks on RSS… To protest this, we walked out… <a href=”https://t.co/B2crdnIawe”>pic.twitter.com/B2crdnIawe</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1818579119275221254?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 31, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं प्रियंका चतुर्वेदी के अलावा समाजवादी पार्टी के सांसद लाल जी सुमन ने भी आज उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान एनटीए के बारे में बात करते हुए आरएसएस पर टिप्पणी की. इसके जवाब में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आरएसएस को लेकर कहा, “आरएसएस राष्ट्रीय कल्याण और हमारी संस्कृति के लिए योगदान देता रहा है. सभी को इस पर गर्व होना चाहिए. आरएसएस की साख बेजोड़ है. आरएसएस एक ऐसा संगठन है जो सर्वोच्च स्तर का वैश्विक थिंक टैंक है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “आरएसएस में ऐसे लोग शामिल हैं जो निस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं आपको किसी ऐसे संगठन को अलग करने की अनुमति नहीं दूंगा जो राष्ट्रीय सेवा कर रहा है. संविधान के तहत, आरएसएस को राष्ट्रीय विकास में योगदान देने का पूरा अधिकार है. आरएसएस एक ऐसा संगठन है जिसे इस राष्ट्र की विकास यात्रा में भाग लेने का पूरा संवैधानिक अधिकार है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”पूजा खेडकर पर UPSC का बड़ा एक्शन, अब नहीं रहेंगी IAS, परीक्षा देने पर भी लगी रोक” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/puja-khedkar-upsc-permanently-debars-her-from-all-future-exams-and-selections-2750196″ target=”_blank” rel=”noopener”>पूजा खेडकर पर UPSC का बड़ा एक्शन, अब नहीं रहेंगी IAS, परीक्षा देने पर भी लगी रोक</a></strong></p>
आगरा में लग्जरी कार से बरामद हुआ 298 लीटर शराब, बिहार समेत दूसरे राज्यों में था सप्लाई का प्लान
आगरा में लग्जरी कार से बरामद हुआ 298 लीटर शराब, बिहार समेत दूसरे राज्यों में था सप्लाई का प्लान <p style=”text-align: justify;”><strong>Agar News Today:</strong> आगरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लग्जरी कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है, जिसे सप्लाई के लिए बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से 298 लीटर शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. मौके से दो आरोपी भागने में कामयाब रहे, पुलिस इनकी तलाश में जुटी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर कारवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की और जब कार की तलाशी ली गई तो बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई. यह शराब पंजाब और हरियाणा मार्का की हैं, जिसे अन्य राज्यों में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>298 लीटर शराब बरामद</strong><br />ये पूरा मामला आगरा के हरिपर्वत थाना क्षेत्र का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार क्षेत्र से होकर निकल रही है जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है और इस अवैध शराब को बिहार सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस टीम एक्टिव हो गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए संबंधित कार को पकड़ लिया. कार की तलाशी ली गई तो बड़ी मात्र में अवैध शराब देखकर पुलिस चौंक गई. कार से करीब 298 लीटर शराब बरामद हुई है जो कि पंजाब और हरियाणा मार्का है, जिसकी बाजार की कीमत करीब 7.5 लाख रुपये है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दो आरोपी मौके से फरार</strong><br />यह गिरोह लंबे समय से तस्करी में एक्टिव था और काफी समय से शराब की सप्लाई कर रहा है. इस अवैध शराब को बिहार सहित अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाना था. आरोपी इसके लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने लग्जरी कार से 364 बोतल और 140 क्वार्टर बरामद किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जबकि दो अभियुक्त फरार हो गए हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है, जबकि लेकर कार की सीज कर दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पानीपत निवासी विजय सिंह के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी से पूछताछ जारी</strong><br />पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि थाना हरिपर्वत पुलिस को अवैध शराब ले जाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया है. इसे बिहार सहित अन्य राज्यों में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था. उन्होंने ने बताया कि इसकी कीमत करीब 7.5 लाख रुपये है. पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Jalaun: शातिर चोर ने ज्वेलर्स की आंखों के सामने से चुराए लाखों के जेवर, CCTV में कैद” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/jalaun-crime-news-vicious-thief-stole-gold-in-front-of-jewellers-up-police-ann-2844416″ target=”_blank” rel=”noopener”>Jalaun: शातिर चोर ने ज्वेलर्स की आंखों के सामने से चुराए लाखों के जेवर, CCTV में कैद</a></strong></p>
Rise in exotic fish species posing threat to native sorts in Kerela’s PTR region: Study
Rise in exotic fish species posing threat to native sorts in Kerela’s PTR region: Study In a survey that took into account 56 species (highest ever species that was considered in PTR since 1940), it also found the presence of new species in the tributaries of the PTR