महाकुंभ में भगवान शिव के 7 स्वरूपों का फैशन शो:दिल्ली से आए आर्टिस्ट; जटाजूट-त्रिशूल, बाघम्बर के पीछे छिपे विज्ञान को समझाया

महाकुंभ में भगवान शिव के 7 स्वरूपों का फैशन शो:दिल्ली से आए आर्टिस्ट; जटाजूट-त्रिशूल, बाघम्बर के पीछे छिपे विज्ञान को समझाया

महाकुंभ में एक शो के दौरान भगवान भोले भंडारी के विभिन्न स्वरूपों को दिखाया गया। सेक्टर- 9 में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के पीस प्रोग्राम के अंतर्गत ‘शिव आनंदम्’ कार्यक्रम हुआ। इसमें भोलेनाथ का वेश धारण कर कलाकार रैंप पर उतरे। शिव के 7 स्वरूप देख दर्शक भक्तिभाव में डूब गए। महादेव के तांडव से उद्धृत नृत्य-मुद्राओं पर आधारित अनोखे व्यायाम भी सिखाए गए। कार्यक्रम का मकसद आधुनिक पीढ़ी को भगवान शिव से जुड़े विभिन्न पक्षों के पीछे छिपे विज्ञान को उजागर करना था। देखिए पूरा वीडियो… महाकुंभ में एक शो के दौरान भगवान भोले भंडारी के विभिन्न स्वरूपों को दिखाया गया। सेक्टर- 9 में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के पीस प्रोग्राम के अंतर्गत ‘शिव आनंदम्’ कार्यक्रम हुआ। इसमें भोलेनाथ का वेश धारण कर कलाकार रैंप पर उतरे। शिव के 7 स्वरूप देख दर्शक भक्तिभाव में डूब गए। महादेव के तांडव से उद्धृत नृत्य-मुद्राओं पर आधारित अनोखे व्यायाम भी सिखाए गए। कार्यक्रम का मकसद आधुनिक पीढ़ी को भगवान शिव से जुड़े विभिन्न पक्षों के पीछे छिपे विज्ञान को उजागर करना था। देखिए पूरा वीडियो…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर