जालंधर | शहर में लूट की वारदातें आम हो गई हैं। शनिवार को काकी पिंड के पास पूर्व पार्षद के दफ्तर के बाहर एक्टिवा पर पति के साथ जा रही महिला की बालियां लूटकर लुटेरे फरार हो गए। घटना के वक्त महिला एक्टिवा से गिरते-गिरते बची। महिला के पति ने पीछा कर लुटेरों को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वे हाथ नहीं लगे। लूट की शिकायत दकोहा चौकी को दी गई है। चौहकां कलां निवासी सुरिंदर पाल ने बताया कि पत्नी प्रवीण कौर के साथ किसी काम से पूर्व पार्षद के पास आए थे। जैसे ही वापस जाने लगे तो बाइक पर आए दो लुटेरों ने चलती एक्टिवा पर कान से बालियां झपट लीं। जालंधर | शहर में लूट की वारदातें आम हो गई हैं। शनिवार को काकी पिंड के पास पूर्व पार्षद के दफ्तर के बाहर एक्टिवा पर पति के साथ जा रही महिला की बालियां लूटकर लुटेरे फरार हो गए। घटना के वक्त महिला एक्टिवा से गिरते-गिरते बची। महिला के पति ने पीछा कर लुटेरों को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वे हाथ नहीं लगे। लूट की शिकायत दकोहा चौकी को दी गई है। चौहकां कलां निवासी सुरिंदर पाल ने बताया कि पत्नी प्रवीण कौर के साथ किसी काम से पूर्व पार्षद के पास आए थे। जैसे ही वापस जाने लगे तो बाइक पर आए दो लुटेरों ने चलती एक्टिवा पर कान से बालियां झपट लीं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
संजय सिंह नयागांव तो राघव रूपनगर में निकालेंगे रोड शो:श्री आनंदपुर साहिब सीट पर आप ने झोंकी ताकत, कंग के लिए मांगेंगे वोट
संजय सिंह नयागांव तो राघव रूपनगर में निकालेंगे रोड शो:श्री आनंदपुर साहिब सीट पर आप ने झोंकी ताकत, कंग के लिए मांगेंगे वोट लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब सीट पर आम आदमी पार्टी ( AAP) के उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग के पक्ष में आज पार्टी के दो दिग्गज ताकत लगाएंगे। इनामें राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा शामिल हैं। संजय सिंह नयागांव में तो राघव चड्ढा रूपनगर में रोड शो निकालेंगे। दोनों प्रोग्राम बाद दोपहर होंगे। पुलिस व सिक्योरिटी एजेंसियाें ने इलाके में डेरा डाल दिया है। साथ ही हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। ऐसे होंगे दोनों के रोड शो राज्य के लोकसभा चुनाव दंगल में आज संजय सिंह पहली बार रोड शो करने जा रहे हैं। नयागांव में उनके रोड शो का समय चार बजे का रखा गया है। रोड शो कमेटी चौक से शुरू होगा। जबकि दूसरी तरफ राघव चड्ढा रूपनगर में रोड शो निकालेंगे, जो कि साढ़े तीन बजे होगा। दोनों रोड शो करीब 2 किलोमीटर का एरिया कवर करेंगे। इसके अलावा आप के उम्मीदवार मालविंदर सिंह खुद हलके के विभिन्न एरिया में प्रोग्राम करेंगे। आप के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है यह सीट लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब सीट AAP के लिए चुनौती बनी हुई है। पार्टी की तरफ से यहां पर पार्टी के दिग्गज नेता व मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, लोकसभा हलके के अधीन आती न सीटों से 7 पर आप के विधायक हैं। राज्य सरकार में इन विधायकों में दो मंत्री व एक विधायक विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हैं। ऐसे में पार्टी की कोशिश इस सीट को जीतने की है। इससे पहले 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा है।
लुधियाना में हार्पिक-लाइजोल बनाने वाली फर्जी कंपनी का भंडाफोड़:936 नकली बोतलें बरामद, स्पलाई करने वाला टेम्पो चालक गिरफ्तार; 4 पर केस
लुधियाना में हार्पिक-लाइजोल बनाने वाली फर्जी कंपनी का भंडाफोड़:936 नकली बोतलें बरामद, स्पलाई करने वाला टेम्पो चालक गिरफ्तार; 4 पर केस लुधियाना में नकली हार्पिक और लाइजोल बनाने का बड़ा रैकेट पकड़ा गया है। पुलिस ने एक टेम्पो चालक को 936 नकली बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी इन नकली प्रोडक्ट्स को मोगा के रेलवे रोड स्थित अग्रवाल जनरल स्टोर में सप्लाई करता था। स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी हरदीप कुमार की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में लुधियाना के विष्णुपुरी निवासी हरदीप सिंह उर्फ रिम्मी शर्मा और महिंद्र सिंह शामिल हैं, जो नकली प्रोडक्ट्स तैयार करवाता था। इसके अलावा टेम्पो चालक कुलवंत राय और अग्रवाल जनरल स्टोर के मालिक भी आरोपियों में शामिल हैं। थाना सिटी के एएसआई बलविंदर सिंह के अनुसार, चंडीगढ़ के रहने वाले कंपनी अधिकारी हरदीप कुमार की शिकायत पर कार्रवाई की गई। रविवार शाम को मिली सूचना के आधार पर सिविल अस्पताल जगराओं के बाहर टेम्पो को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें नकली सामान बरामद हुआ। फिलहाल केवल टेम्पो चालक कुलवंत राय पुलिस हिरासत में है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। यह मामला उपभोक्ता सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर है, क्योंकि टॉयलेट क्लीनर और फर्श की सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले इन उत्पादों का दैनिक जीवन में व्यापक उपयोग होता है। नकली उत्पादों का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।
लुधियाना पहुंचे बलवंत सिंह रामूवालिया:बोले-पंजाब में कांग्रेस को दिया समर्थन, ठग ट्रैवल एजेंटों पर रोक के लिए लाएंगे कानून
लुधियाना पहुंचे बलवंत सिंह रामूवालिया:बोले-पंजाब में कांग्रेस को दिया समर्थन, ठग ट्रैवल एजेंटों पर रोक के लिए लाएंगे कानून पंजाब की लोक भलाई पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया है। सोमवार को लुधियाना में प्रेस वार्ता करते हुए लोक भलाई पार्टी के सुप्रीमो बलवंत सिंह रामूवालिया ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी पंजाब की सभी सीटों पर कांग्रेसी उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। रामूवालिया ने कहा कि आज तक किसी भी सियासी दल ने ट्रैवल एजेंटों की ठगी रोकने के लिए कोई मेनिफेस्टो नहीं जारी किया। ट्रैवल एजेंट पंजाब के लड़के-लड़कियों को गलत रास्ते से विदेश भेज रहे हैं। उन युवाओं को वहां ब्लेकमेल किया जा रहा है। युवतियों का शारीरिक और मानसिक शोषण हो रहा है। ये एजेंट मोटी रकम वसूल लोगों से कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो लाया जाएगा कानून
बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो पैसे लेकर युवाओं को विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों को लेकर एक कानून बनाया जाएगा, ताकि विदेश में जाने के बाद युवाओं के साथ धोखा ना हो सके। लोकसभा चुनाव से लोक मुद्दा हो चुका है गायब
रामूवालिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई भी सियासी नेता लोक मुद्दों की बात नहीं कर रहा। पिछले दिनों लुधियाना पहुंचे देश के पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने भी पंजाब की जनता के लिए एक भी मुद्दे की बात नहीं की। उन्होंने कहा कि तुर्की में आज सात भारतीय युवाओं को मौत के घाट उतार दिया गया, लेकिन केंद्र सरकार ने इस बारें कोई कदम नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि पिछले तीस सालों में 12 लाख के करीब भारतीय युवक व युवतियां विदेशों में फंसे पडे हैं, उन सभी ट्रैवल एजेंटों को जेल की सलाखों में डाला जाएगा।