पूर्व पार्षद के दफ्तर के बाहर चलती एक्टिवा से महिला की बालियां लूटीं

पूर्व पार्षद के दफ्तर के बाहर चलती एक्टिवा से महिला की बालियां लूटीं

जालंधर | शहर में लूट की वारदातें आम हो गई हैं। शनिवार को काकी पिंड के पास पूर्व पार्षद के दफ्तर के बाहर एक्टिवा पर पति के साथ जा रही महिला की बालियां लूटकर लुटेरे फरार हो गए। घटना के वक्त महिला एक्टिवा से गिरते-गिरते बची। महिला के पति ने पीछा कर लुटेरों को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वे हाथ नहीं लगे। लूट की शिकायत दकोहा चौकी को दी गई है। चौहकां कलां निवासी सुरिंदर पाल ने बताया कि पत्नी प्रवीण कौर के साथ किसी काम से पूर्व पार्षद के पास आए थे। जैसे ही वापस जाने लगे तो बाइक पर आए दो लुटेरों ने चलती एक्टिवा पर कान से बालियां झपट लीं। जालंधर | शहर में लूट की वारदातें आम हो गई हैं। शनिवार को काकी पिंड के पास पूर्व पार्षद के दफ्तर के बाहर एक्टिवा पर पति के साथ जा रही महिला की बालियां लूटकर लुटेरे फरार हो गए। घटना के वक्त महिला एक्टिवा से गिरते-गिरते बची। महिला के पति ने पीछा कर लुटेरों को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वे हाथ नहीं लगे। लूट की शिकायत दकोहा चौकी को दी गई है। चौहकां कलां निवासी सुरिंदर पाल ने बताया कि पत्नी प्रवीण कौर के साथ किसी काम से पूर्व पार्षद के पास आए थे। जैसे ही वापस जाने लगे तो बाइक पर आए दो लुटेरों ने चलती एक्टिवा पर कान से बालियां झपट लीं।   पंजाब | दैनिक भास्कर