हरियाणा की घरौंडा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक नरेंद्र सांगवान ने टिकट कटने पर अब कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र राठौर के खिलाफ बगावत करदी है। प्रबल दावेदार नरेंद्र सांगवान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा से लगातार अपनी टिकट कटने का जवाब मांग रहे हैं। लेकिन अभी तक ना ही भूपेंद्र हुड्डा और ना ही दीपेंद्र हुड्डा सांगवान को मनाने के लिए आए हैं। जिसकी वजह से नाराज नरेंद्र सांगवान अब वीरेंद्र राठौर के मंच से किनारा कर चुके हैं और पहले भी घोषणा कर चुके हैं कि वो राठौर को सपोर्ट नहीं करेंगे और ना ही उनके मंच पर जाएंगे। (पूरी खबर पढ़ें) पूर्व मंत्री भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल हरियाणा के झज्जर जिले में आज भाजपा को बड़ा झटका लगा। जब पूर्व मंत्री कांता देवी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। यह महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम मातनहेल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रम के दौरान हुआ। कांता देवी भाजपा की वरिष्ठ नेता रही हैं, जिसने हुड्डा की मौजूदगी में मंच पर पहुंचकर औपचारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस उम्मीदवार गीता भुक्कल के नामांकन के दिन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राकेश ने दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी (पूरी खबर पढ़ें) BJP कैंडिडेट की कांग्रेस को चुनौती
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के प्रत्याशी विपुल गोयल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता। जिस तरह से कांग्रेस के नेता ने कांग्रेस की बड़ी और सम्मानित नेत्री कुमारी सैलजा को जाति सूचक शब्द कहकर संबोधित किया। इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस में ना केवल दलितों का सम्मान है और न ही महिलाओं का सम्मान है। जिस तरीके से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में ओबीसी चेहरे को मुख्यमंत्री घोषित किया है। यदि कांग्रेस में दम है, तो वह कुमारी शैलजा को यानी दलित चेहरे को सीएम पद के लिए घोषित करें (पूरी खबर पढ़ें) देवीलाल की 111वीं जयंती पर इनेलो की रैली की तैयारी
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच लोगों से जुड़ने के लिए इनेलो पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी 25 सितंबर को भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री और हरियाणा राज्य के संस्थापक स्वर्गीय जननायक चौधरी देवीलाल की 111वीं जयंती को विशाल रैली और सम्मान दिवस समारोह के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है। पार्टी ने इसमें अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का न्योता भी दिया है। हरियाणा की घरौंडा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक नरेंद्र सांगवान ने टिकट कटने पर अब कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र राठौर के खिलाफ बगावत करदी है। प्रबल दावेदार नरेंद्र सांगवान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा से लगातार अपनी टिकट कटने का जवाब मांग रहे हैं। लेकिन अभी तक ना ही भूपेंद्र हुड्डा और ना ही दीपेंद्र हुड्डा सांगवान को मनाने के लिए आए हैं। जिसकी वजह से नाराज नरेंद्र सांगवान अब वीरेंद्र राठौर के मंच से किनारा कर चुके हैं और पहले भी घोषणा कर चुके हैं कि वो राठौर को सपोर्ट नहीं करेंगे और ना ही उनके मंच पर जाएंगे। (पूरी खबर पढ़ें) पूर्व मंत्री भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल हरियाणा के झज्जर जिले में आज भाजपा को बड़ा झटका लगा। जब पूर्व मंत्री कांता देवी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। यह महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम मातनहेल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रम के दौरान हुआ। कांता देवी भाजपा की वरिष्ठ नेता रही हैं, जिसने हुड्डा की मौजूदगी में मंच पर पहुंचकर औपचारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस उम्मीदवार गीता भुक्कल के नामांकन के दिन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राकेश ने दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी (पूरी खबर पढ़ें) BJP कैंडिडेट की कांग्रेस को चुनौती
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के प्रत्याशी विपुल गोयल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता। जिस तरह से कांग्रेस के नेता ने कांग्रेस की बड़ी और सम्मानित नेत्री कुमारी सैलजा को जाति सूचक शब्द कहकर संबोधित किया। इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस में ना केवल दलितों का सम्मान है और न ही महिलाओं का सम्मान है। जिस तरीके से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में ओबीसी चेहरे को मुख्यमंत्री घोषित किया है। यदि कांग्रेस में दम है, तो वह कुमारी शैलजा को यानी दलित चेहरे को सीएम पद के लिए घोषित करें (पूरी खबर पढ़ें) देवीलाल की 111वीं जयंती पर इनेलो की रैली की तैयारी
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच लोगों से जुड़ने के लिए इनेलो पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी 25 सितंबर को भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री और हरियाणा राज्य के संस्थापक स्वर्गीय जननायक चौधरी देवीलाल की 111वीं जयंती को विशाल रैली और सम्मान दिवस समारोह के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है। पार्टी ने इसमें अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का न्योता भी दिया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर