<p style=”text-align: justify;”><strong>Ramdas Athawale on Mahayuti Seat Sharing:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए नामांकन दर्ज करने का अंतिम दिन करीब आ रहा है, लेकिन रामदास अठावले की पार्टी RPI को महायुति की ओर से अब तक एक भी सीट नहीं मिली है. इस बात की नाराजगी पार्टी प्रमुख रामदास अठावले में साफ नजर आ रही है. इसको लेकर उन्होंने डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से बातचीत भी की है और उन्हें एक पत्र भी सौंपा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रिप्बलिकन पार्टी ऑफ इंडिया महायुति का हिस्सा है और रामदास अठावले केंद्र में मंत्री भी हैं. हालांकि, इस बार के चुनाव में महायुति द्वारा आरपीआई को नजरअंदाज किए जाने से वह नाखुश दिख रहे हैं. इसको लेकर अठावले ने कहा, ”रिपब्लिकन पार्टी को एक भी सीट नहीं मिल रही है. यह ईमानदार कार्यकर्ताओं की एक पार्टी है. अब हमने देवेंद्र फडणवीस को पत्र भेज कर कहा है कि सीटों के बंटवारे के बारे में जब भी चर्चा हुई, हमें एक बार भी बुलाया नहीं गया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रामदा अठावले ने 21 सीटों की जताई थी इच्छा</strong><br />इतना ही नहीं, रामदास अठावले ने यह भी कहा, “हमने 21 सीटों की लिस्ट चंद्रकांत बावनकुले को दे दी थी, उसमें से चार-पांच सीटें तो RPI को देने का फैसला किया जाना चाहिए था. अब नामांकन पूरा होने में दो-तीन ही बाकी हैं और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को एक भी सीट नहीं मिली है. यह हमारी पार्टी और समाज के लिए बहुत बड़ा धक्का है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Union Minister Ramdas Athawale says, “I talked to Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis and gave him a letter. The Republican party has not got a single seat. It is a party of honest workers…Under the leadership of PM Modi. The Republican party is with NDA and… <a href=”https://t.co/aZWsCObyxD”>pic.twitter.com/aZWsCObyxD</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1850729281548402857?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 28, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>RPI को बीजेपी कोटा से मिलेगी सीट?</strong><br />आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले ने कहा, “महायुति के नेताओं द्वारा आरपीआई को इतना नजरअंदाज करना ठीक नहीं है और इसी के लिए देवेंद्र फडणवीस से बात की गई है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि बीजेपी कोटे की एक सीट आरपीआई को दी जाएगी. वहीं, आरपीआई को एक एमएलसी सीट देने का भी वादा किया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’RPI हमेशा महायुति के साथ'</strong><br />इसी बीच रामदास अठावले ने रास्ते अलग करने के सवाल पर स्पष्ट बयान दिया और कहा कि आरपीआई हमेशा एनडीए के साथ है. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गों के लिए काम हो रहा है. इसलिए रिपब्लिकन पार्टी एनडीए और महायुति के साथ है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महायुति में अब तक कितनी सीटों पर ऐलान</strong><br />महायुति सीट शेयरिंग फॉर्मूला के तहत बीजेपी ने 121 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 65 और अजित पवार की एनसीपी ने 49 सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं. ये आंकड़ा कुल मिलाकर 235 बनता है. अभी 53 सीटों पर महायुति के घटक दलों के कैंडिडेट उतारने पर विचार मंथन हो रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के शेड्यूल के अनुसार, राज्य की कुल 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Maharashtra Election: एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए MLA राजेंद्र राउत, पिछली बार BJP ने नहीं दिया था टिकट” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-solapur-independent-mla-rajendra-raut-and-sanjana-jadhav-joins-eknath-shinde-shiv-sena-2812080″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maharashtra Election: एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए MLA राजेंद्र राउत, पिछली बार BJP ने नहीं दिया था टिकट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ramdas Athawale on Mahayuti Seat Sharing:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए नामांकन दर्ज करने का अंतिम दिन करीब आ रहा है, लेकिन रामदास अठावले की पार्टी RPI को महायुति की ओर से अब तक एक भी सीट नहीं मिली है. इस बात की नाराजगी पार्टी प्रमुख रामदास अठावले में साफ नजर आ रही है. इसको लेकर उन्होंने डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से बातचीत भी की है और उन्हें एक पत्र भी सौंपा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रिप्बलिकन पार्टी ऑफ इंडिया महायुति का हिस्सा है और रामदास अठावले केंद्र में मंत्री भी हैं. हालांकि, इस बार के चुनाव में महायुति द्वारा आरपीआई को नजरअंदाज किए जाने से वह नाखुश दिख रहे हैं. इसको लेकर अठावले ने कहा, ”रिपब्लिकन पार्टी को एक भी सीट नहीं मिल रही है. यह ईमानदार कार्यकर्ताओं की एक पार्टी है. अब हमने देवेंद्र फडणवीस को पत्र भेज कर कहा है कि सीटों के बंटवारे के बारे में जब भी चर्चा हुई, हमें एक बार भी बुलाया नहीं गया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रामदा अठावले ने 21 सीटों की जताई थी इच्छा</strong><br />इतना ही नहीं, रामदास अठावले ने यह भी कहा, “हमने 21 सीटों की लिस्ट चंद्रकांत बावनकुले को दे दी थी, उसमें से चार-पांच सीटें तो RPI को देने का फैसला किया जाना चाहिए था. अब नामांकन पूरा होने में दो-तीन ही बाकी हैं और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को एक भी सीट नहीं मिली है. यह हमारी पार्टी और समाज के लिए बहुत बड़ा धक्का है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Union Minister Ramdas Athawale says, “I talked to Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis and gave him a letter. The Republican party has not got a single seat. It is a party of honest workers…Under the leadership of PM Modi. The Republican party is with NDA and… <a href=”https://t.co/aZWsCObyxD”>pic.twitter.com/aZWsCObyxD</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1850729281548402857?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 28, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>RPI को बीजेपी कोटा से मिलेगी सीट?</strong><br />आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले ने कहा, “महायुति के नेताओं द्वारा आरपीआई को इतना नजरअंदाज करना ठीक नहीं है और इसी के लिए देवेंद्र फडणवीस से बात की गई है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि बीजेपी कोटे की एक सीट आरपीआई को दी जाएगी. वहीं, आरपीआई को एक एमएलसी सीट देने का भी वादा किया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’RPI हमेशा महायुति के साथ'</strong><br />इसी बीच रामदास अठावले ने रास्ते अलग करने के सवाल पर स्पष्ट बयान दिया और कहा कि आरपीआई हमेशा एनडीए के साथ है. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गों के लिए काम हो रहा है. इसलिए रिपब्लिकन पार्टी एनडीए और महायुति के साथ है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महायुति में अब तक कितनी सीटों पर ऐलान</strong><br />महायुति सीट शेयरिंग फॉर्मूला के तहत बीजेपी ने 121 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 65 और अजित पवार की एनसीपी ने 49 सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं. ये आंकड़ा कुल मिलाकर 235 बनता है. अभी 53 सीटों पर महायुति के घटक दलों के कैंडिडेट उतारने पर विचार मंथन हो रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के शेड्यूल के अनुसार, राज्य की कुल 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Maharashtra Election: एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए MLA राजेंद्र राउत, पिछली बार BJP ने नहीं दिया था टिकट” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-solapur-independent-mla-rajendra-raut-and-sanjana-jadhav-joins-eknath-shinde-shiv-sena-2812080″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maharashtra Election: एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए MLA राजेंद्र राउत, पिछली बार BJP ने नहीं दिया था टिकट</a></strong></p> महाराष्ट्र Patna Murder: पटना में चांदी के थोक व्यापारी की हत्या, धनतेरस से पहले बाकरगंज इलाके में मर्डर से हड़कंप