शहीद शैलेंद्र कुमार से लिपटकर रोई पत्नी:कानपुर में कहा- मुझे गर्व है, फिर बेसुध हो गईं; आखिरी बार देखने को उमड़े सैकड़ों लोग छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में कानपुर के शैलेंद्र कुमार शहीद हो गए। रविवार को सुकमा और बीजापुर बॉर्डर पर हमला हुआ था। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। अपने पति का शव देखकर पत्नी बिलख पड़ीं। शव से लिपटकर बोलीं- मुझे आप पर गर्व है। हमारा सिर्फ 3 महीने का साथ रहा। रोती हुई मां ने कहा- मेरा बेटा नहीं, सब कुछ चला गया। शहीद शैलेंद्र कुमार को आखिरी विदाई देने सैकड़ों लोग पहुंचे। शवयात्रा के दौरान भारत माता की जय के नारे लगे। राज्य मंत्री अजीत पाल, सतपाल रावत (आईजी CRPF), एसपी सिंह (डीआईजी CRPF) और सेना के अधिकारियों ने कंधा दिया। राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार शहीद के अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। वहीं शहीद जवान को गांव में ही राजकीय सम्मान के साथ सलामी देते हुए अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान शैलेंद्र कुमार अमर रहे के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। वहीं जनप्रतिनिधियों समेत डीएम, एडीएम एफआर, एसडीएम व पुलिस के अधिकारियों द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। तस्वीरें देखें सीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से छत्तीसगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद कानपुर नगर निवासी सीआरपीएफ जवान शैलेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने शहीद सैनिक के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने के साथ ही जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद शैलेंद्र के नाम पर करने की घोषणा की है। सीएम ने शहीद जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार उनके साथ है। शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। वीडियो से देते थे देश सेवा की प्रेरणा
सोशल मीडिया के माध्यम से शैलेंद्र सेना, सीआरपीएफ आदि के जवानों के जज्बे को हमेशा सलाम करते रहे। यूट्यूब में वीडियो बनाकर उन्होंने युवाओं को देश सेवा की प्रेरणा भी दी। उन्होंने 2018 में अपना अकाउंट यूट्यूब में बनाया था। वीडियो के जरिए सेना की वर्दी कितनी तरह की, घर मे घुसे आतंकवादी या हमलावर को कैसे मारते, लड़ाकू जहाज को मार गिराया, कमांडो आदि वीडियो बनाकर युवाओं को जागरूक किया। उन्होंने चैनल में लगभग 95 वीडियो पोस्ट किए हैं। उनके एसके तूफानी नाम के यूट्यूब चैनल पर 16.9 हजार फॉलोअर हैं। शैलेंद्र के दोस्त दीपक गौतम बताते हैं कि शैलेंद्र को फुटबाल व क्रिकेट का बहुत शौक रहा। मौका मिलने पर वह क्रिकेट व फुटबाल खेला करते थे। मां बोली- हमारा बेटा नहीं, परिवार का पालनहार चला गया रविवार की शाम जैसे ही शैलेंद्र की शहीद होने की खबर मां बिजला को हुई वह फफक कर रोने लगी, बेटे को हमेशा खो देने वाली बूढ़ी मां की चीखें हर किसी के कलेजे को चीर दें रही थीं, वह रोते हुए कह रही थीं,…जिगर का टुकड़ा नहीं परिवार का पालनहार चला गया। वहीं पड़ोसी व रिश्तेदार दुखी परिजनों को ढांढस बंधाया। शहीद के परिजनों से मिले सपा प्रतिनिधि मंडल ढांढस बंधाते हुए बोले- शहादत देकर देश का मान बढ़ाया छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर बॉर्डर पर रविवार को नक्सली हमले में कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के नौगवां गौतम गांव निवासी शहीद शैलेंद्र कुमार के परिजनों से मिलकर समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल से अमिताभ बाजपेई विधायक, मो. हसन रूमी विधायक, मुनींद्र शुक्ला पूर्व विधायक, फतेह बहादुर गिल, मनोज यादव, समरजीत सिंह यादव व सर्वेश यादव ने ढांढस बंधाया। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि देश के लिए अपनी शहादत देकर शैलेंद्र ने न सिर्फ गौतम नौगवां का बल्कि कानपुर का मान बढ़ाया है। CRPF में जाने की तैयारी के दौरान वह पढ़ाने लगे थे
सीआरपीएफ (CRPF) में जाने की जब शैलेंद्र तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान गांव के युवाओं को भी पढ़ाते थे। ग्रामीण शिवम सिंह चौहान बताते हैं कि शैलेंद्र हमेशा समय के सदुपयोग पर फोकस रखते थे। वह कहते थे कि आज काम टाला तो कल भी टल जाएगा। इसलिए टालने की आदत नहीं होनी चाहिए। वह सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करने के पक्ष में रहे। 3 माह पहले हुई थी शादी शैलेंद्र का विवाह बीते 7 मार्च को सचेंडी थाना क्षेत्र के पेट्टापुर गांव निवासी कोमल के साथ हुआ था। शैलेंद्र के घर मे माता बिजला देवी व बड़े भाई नीरज अपनी पत्नी काजल के साथ रहते हैं। शैलेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था। शैलेंद्र के पिता की मौत एक सड़क हादसे में 28 साल पहले हो गई थी। वहीं शैलेंद्र के बड़े भाई सुशील की भी चार साल पहले सांप के काटने से मौत हो गई थी। तथा एक बहन जिसकी शादी हो चुकी है। शैलेंद्र ने शुरुआती शिक्षा सिकटिया गांव के दौलत सिंह इंटर कॉलेज से की थी तथा इंटरमीडिएट प्रेमपुर जन शिक्षण इंटर कॉलेज से करने के बाद स्नातक की पढ़ाई महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज करचलपुर फतेहपर से की थी। शैलेंद्र ने बचपन से ही संघर्ष किया था। परिजनों ने बताया कि शैलेंद्र विवाह के समय ही घर आए थे। इसके बाद गुरुवार को अपनी मां से वायदा किया था कि 10 से 15 दिन में वह गांव आ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री व डीएम ने शहीद के परिजनों को सौंपी 50 लाख की चेक
मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह शहीद शैलेंद्र कुमार के पैतृक गांव नौगवां गौतम पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शहीद के पत्नी को 35 लाख व मां को 15 लाख की चेक सौंपा। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि शैलेंद्र देश का वीर सपूत था जो नक्सलियों के हमले में शहीद हो गया। उन्होंने शासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। नक्सली हमले में शहीद हुआ था शैलेंद्र
जानकारी के मुताबिक बताते चलें कि छत्तीसगढ़ के स्थित सुकमा के तिम्मापुर के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर जवानों के लिए राशन ले जा रहे ट्रक को उड़ा दिया। इसमें दो जवान शहीद हो गए। बता दें कि रविवार को दोपहर 3 बजे जैसे ही ट्रक सिलगेर पार करते हुए करीब ढाई किलोमीटर आगे बढ़ा फो नक्सलियों ने बम ब्लास्ट के दिया। इसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के दो जवान शहीद हो गए। बता दें कि जनपद कानपुर नगर के नौगवां गौतम गांव निवासी शैलेंद्र कुमार पुत्र स्व. मुन्नालाल जो कि 2017 में सीआरपीएफ (CRPF) में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। रविवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर सीमा पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस घटना में ट्रक चालक विष्णु राय व सह चालक शैलेंद्र कुमार दोनों मौके पर ही शहीद हो गए। विस्फोट इतना जबरजस्त था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए आए इसमें लदा राशन भी बिखर गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि नक्सलियों ने कच्ची सड़क में काफी पहले ही करीब 50 किलो की IED बारूद दबा रखा था। बताया जा रहा है कि ये जवान ट्रक से राशन लेकर जा रहे थे। गार्ड आफ ऑनर के साथ हुआ अंतिम संस्कार
मंगलवार को शहीद जवान का पार्थिव शरीर जब उसके पैतृक गांव नौगवां गौतम पहुंचा तो बटालियन के पदाधिकारी सतपाल रावत आईजी सीआरपीएफ, एसपी सिंह डीआईजी सीआरपीएफ, राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी, श्रवण कुमार सिंह डीसीपी पूर्वी, राजेश कुमार एडीएम एफआर, ऋषभ वर्मा एसडीएम नरवल, पुलिस प्रशासनिक सहित अमिताभ बाजपेई विधायक, मो. हसन रूमी विधायक, मुनींद्र शुक्ला पूर्व विधायक, राकेश तिवारी प्रतिनिधि विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें राजकीय सम्मान के साथ गार्ड आफ ऑनर दिया गया।