महाराष्ट्र के फाइनल नतीजे, BJP ने 2014 का रिकॉर्ड तोड़ा, वोट शेयर में चाचा से पिछड़े अजित पवार

महाराष्ट्र के फाइनल नतीजे, BJP ने 2014 का रिकॉर्ड तोड़ा, वोट शेयर में चाचा से पिछड़े अजित पवार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election Result 2024:</strong> महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (23 नवंबर) को घोषित हो गए. इस चुनाव में महायुति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी सत्ता को बरकरार रखने में कामयाबी हासिल की है. वहीं, इस गठबंधन में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा. पार्टी ने साल 2014 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पार्टी ने 132 सीटों पर सफलता हासिल की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये तीसरी बार है जब यहां विधानसभा चुनाव में बीजेपी सीट जीतने के मामले में शतक लगाने में कामयाब रही है. 2014 में बीजेपी ने 122 सीटों पर जीत हासिल की थी &nbsp;जबकि 2019 में पार्टी ने 105 सीटों पर जीत का परचम लहराया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वोट शेयर में चाचा से पिछड़े अजित पवार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> में महायुति ने भले ही जीत का परचम लहराया हो लेकिन वोट शेयर में इस गठबंधन के घटक दल और विपक्षी पार्टियों के बीच बहुत ज्यादा का अंतर नहीं रहा है. यहां तक कि वोट शेयर के मामले में एनसीपी प्रमुख अजित पवार अपने चाचा शरद पवार की पार्टी से पिछड़ गए. अजित पवार को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई और उनका वोट शेयर 9.01 फीसदी रहा, जबकि शरद पवार गुट को महज 10 सीटें मिली लेकिन उनका वोट शेयर 11.28 फीसदी रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 सीटों पर जीत हासिल करते हुए 12.38 फीसदी वोट शेयर प्राप्त किए, वहीं कांग्रेस महज 16 सीटें जीत पाई लेकिन पार्टी का वोट शेयर 12.42 फीसदी रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किस पार्टी का कितना रहा वोट शेयर?</strong></p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>बीजेपी- 26.77 फीसदी</li>
<li>कांग्रेस- 12.42 फीसदी</li>
<li>एनसीपी शरद पवार गुट- 11.28 फीसदी</li>
<li>एनसीपी अजित पवार गुट- 9.01 फीसदी</li>
<li>शिवसेना शिंदे गुट-12.38 फीसदी</li>
<li>शिवसेना उद्धव गुट- 9.96 फीसदी</li>
<li>एआईएमआईएम- 0.85 फीसदी</li>
<li>एमएनएस- 1.55 फीसदी</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महायुति में किस पार्टी को कितनी सीटें?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हाल में <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में महायुति का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था. लेकिन महज 172 दिन में ही राज्य की सियासी फीजा बदल गई. बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में फिर से कमाल कर दिया. वहीं, <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> और अजित पवार की पार्टी ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. 288 में से बीजेपी ने 132 सीट जीत ली हैं जबकि शिवसेना ने 57 सीटों पर कब्जा किया. एनसीपी ने 41 सीट पर जीत दर्ज कर ली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाविकास अघाड़ी में किसे कितनी सीटें?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत हासिल हुई. उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को 20 सीटों पर जीत मिली. जबकि शरद पवार की पार्टी को महज 10 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. समाजवादी पार्टी को 2 सीटों पर जीत मिली. एक सीट पर एआईएमआईएम भी जीती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title=”नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, रवींद्र चव्हाण ने BJP प्रत्याशी को दी पटखनी” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-nanded-lok-sabha-bypoll-congress-candidate-ravindra-chavan-wins-after-defeating-bjp-santukrao-hambarde-2829335″ target=”_self”>नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, रवींद्र चव्हाण ने BJP प्रत्याशी को दी पटखनी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election Result 2024:</strong> महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (23 नवंबर) को घोषित हो गए. इस चुनाव में महायुति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी सत्ता को बरकरार रखने में कामयाबी हासिल की है. वहीं, इस गठबंधन में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा. पार्टी ने साल 2014 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पार्टी ने 132 सीटों पर सफलता हासिल की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये तीसरी बार है जब यहां विधानसभा चुनाव में बीजेपी सीट जीतने के मामले में शतक लगाने में कामयाब रही है. 2014 में बीजेपी ने 122 सीटों पर जीत हासिल की थी &nbsp;जबकि 2019 में पार्टी ने 105 सीटों पर जीत का परचम लहराया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वोट शेयर में चाचा से पिछड़े अजित पवार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> में महायुति ने भले ही जीत का परचम लहराया हो लेकिन वोट शेयर में इस गठबंधन के घटक दल और विपक्षी पार्टियों के बीच बहुत ज्यादा का अंतर नहीं रहा है. यहां तक कि वोट शेयर के मामले में एनसीपी प्रमुख अजित पवार अपने चाचा शरद पवार की पार्टी से पिछड़ गए. अजित पवार को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई और उनका वोट शेयर 9.01 फीसदी रहा, जबकि शरद पवार गुट को महज 10 सीटें मिली लेकिन उनका वोट शेयर 11.28 फीसदी रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 सीटों पर जीत हासिल करते हुए 12.38 फीसदी वोट शेयर प्राप्त किए, वहीं कांग्रेस महज 16 सीटें जीत पाई लेकिन पार्टी का वोट शेयर 12.42 फीसदी रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किस पार्टी का कितना रहा वोट शेयर?</strong></p>
<ul style=”text-align: justify;”>
<li>बीजेपी- 26.77 फीसदी</li>
<li>कांग्रेस- 12.42 फीसदी</li>
<li>एनसीपी शरद पवार गुट- 11.28 फीसदी</li>
<li>एनसीपी अजित पवार गुट- 9.01 फीसदी</li>
<li>शिवसेना शिंदे गुट-12.38 फीसदी</li>
<li>शिवसेना उद्धव गुट- 9.96 फीसदी</li>
<li>एआईएमआईएम- 0.85 फीसदी</li>
<li>एमएनएस- 1.55 फीसदी</li>
</ul>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महायुति में किस पार्टी को कितनी सीटें?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हाल में <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में महायुति का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था. लेकिन महज 172 दिन में ही राज्य की सियासी फीजा बदल गई. बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में फिर से कमाल कर दिया. वहीं, <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> और अजित पवार की पार्टी ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. 288 में से बीजेपी ने 132 सीट जीत ली हैं जबकि शिवसेना ने 57 सीटों पर कब्जा किया. एनसीपी ने 41 सीट पर जीत दर्ज कर ली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाविकास अघाड़ी में किसे कितनी सीटें?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत हासिल हुई. उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को 20 सीटों पर जीत मिली. जबकि शरद पवार की पार्टी को महज 10 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. समाजवादी पार्टी को 2 सीटों पर जीत मिली. एक सीट पर एआईएमआईएम भी जीती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title=”नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, रवींद्र चव्हाण ने BJP प्रत्याशी को दी पटखनी” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-nanded-lok-sabha-bypoll-congress-candidate-ravindra-chavan-wins-after-defeating-bjp-santukrao-hambarde-2829335″ target=”_self”>नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, रवींद्र चव्हाण ने BJP प्रत्याशी को दी पटखनी</a></strong></p>  महाराष्ट्र सिरोही में झाड़ियों से निकलकर भालू ने युवक पर किया हमला, लोगों ने कैसे बचाई जान?