<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra BJP:</strong> महाराष्ट्र के अकोला में बीजेपी ने जिला परिषद के एक सदस्य समेत 11 पदाधिकारियों को पार्टी से निलंबित कर दिया है. दावा है कि इन नेताओं ने नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में बगावत की थी. उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के जिला अध्यक्ष किशोर मांगटे पाटिल ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को सोमवार (30 दिसंबर) को बताया कि राज्य इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले को कार्रवाई की जानकारी दे दी गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन नेताओं पर BJP ने की कार्रवाई</strong><br />प्रकाश अटकाद, राजेश उर्फ विष्णु येऊल, मंगेश चिखले, राजेंद्र पुंडकर, विशाल गंगाने, अरविंद लांडे, राजेश पचड़े, विष्णु बोडखे, सुनील गिरि, नीलेश तिवारी और चंचल पीतांबरवाले को निलंबित किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अकोला में क्या रहे नतीजे?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अकोला पूर्व में जीत हासिल की, लेकिन अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस से हार गई. इसकी एक बड़ी वजह इन 11 नेताओं की बगावत को माना गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अकोला पश्चिम में कांग्रेस के साजिद खान पठान ने 1283 वोटों से जीत दर्ज की. पठान को 88718 वोट मिले. वहीं बीजेपी के अग्रवाल विजय कमलकिशोर को 87435 वोट मिले. तीसरे स्थान पर हरीश रतनलाल रहे. उन्हें 21481 वोट मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अकोला पूर्व में बीजेपी के रनधीर सावरकर ने जीत दर्ज की. उन्हें 108619 वोट मिले. दूसरे स्थान पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता गोपाल रामराव रहे. उन्हें 58006 वोट मिले. यहां तीसरे स्थान पर 50681 वोटों के साथ वीबीए के ज्ञानेश्वर शंकर रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाराष्ट्र में किसे कितनी सीटें?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> (Maharashtra Assembly Election 2024) में महायुति ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली. वहीं एमवीए में शामिल शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (एसपी) को 10 सीटें मिली. सपा ने दो और अन्य दलों ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘बहुत छोटा आदमी है, इसे नफरत मंत्रालय का…’, मंत्री नितेश राणे पर अबू आजमी का बड़ा हमला” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/abu-azmi-reaction-on-nitesh-rane-calling-kerala-mini-pakistan-rahul-gandhi-priyanka-gandhi-2852861″ target=”_self”>’बहुत छोटा आदमी है, इसे नफरत मंत्रालय का…’, मंत्री नितेश राणे पर अबू आजमी का बड़ा हमला</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra BJP:</strong> महाराष्ट्र के अकोला में बीजेपी ने जिला परिषद के एक सदस्य समेत 11 पदाधिकारियों को पार्टी से निलंबित कर दिया है. दावा है कि इन नेताओं ने नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में बगावत की थी. उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के जिला अध्यक्ष किशोर मांगटे पाटिल ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को सोमवार (30 दिसंबर) को बताया कि राज्य इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले को कार्रवाई की जानकारी दे दी गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन नेताओं पर BJP ने की कार्रवाई</strong><br />प्रकाश अटकाद, राजेश उर्फ विष्णु येऊल, मंगेश चिखले, राजेंद्र पुंडकर, विशाल गंगाने, अरविंद लांडे, राजेश पचड़े, विष्णु बोडखे, सुनील गिरि, नीलेश तिवारी और चंचल पीतांबरवाले को निलंबित किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अकोला में क्या रहे नतीजे?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अकोला पूर्व में जीत हासिल की, लेकिन अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस से हार गई. इसकी एक बड़ी वजह इन 11 नेताओं की बगावत को माना गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अकोला पश्चिम में कांग्रेस के साजिद खान पठान ने 1283 वोटों से जीत दर्ज की. पठान को 88718 वोट मिले. वहीं बीजेपी के अग्रवाल विजय कमलकिशोर को 87435 वोट मिले. तीसरे स्थान पर हरीश रतनलाल रहे. उन्हें 21481 वोट मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अकोला पूर्व में बीजेपी के रनधीर सावरकर ने जीत दर्ज की. उन्हें 108619 वोट मिले. दूसरे स्थान पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता गोपाल रामराव रहे. उन्हें 58006 वोट मिले. यहां तीसरे स्थान पर 50681 वोटों के साथ वीबीए के ज्ञानेश्वर शंकर रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाराष्ट्र में किसे कितनी सीटें?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> (Maharashtra Assembly Election 2024) में महायुति ने बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली. वहीं एमवीए में शामिल शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (एसपी) को 10 सीटें मिली. सपा ने दो और अन्य दलों ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘बहुत छोटा आदमी है, इसे नफरत मंत्रालय का…’, मंत्री नितेश राणे पर अबू आजमी का बड़ा हमला” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/abu-azmi-reaction-on-nitesh-rane-calling-kerala-mini-pakistan-rahul-gandhi-priyanka-gandhi-2852861″ target=”_self”>’बहुत छोटा आदमी है, इसे नफरत मंत्रालय का…’, मंत्री नितेश राणे पर अबू आजमी का बड़ा हमला</a></strong></p> महाराष्ट्र Kanpur Accident: सागर हाइवे पर लो विजिबिलिटि में ओवरटेक करते हुए वाहनों की भिड़ंत, महिला की दर्दनाक मौत