<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> में टिकट बंटवारे से पहले अलग-अलग मुस्लिम संगठनों की तरफ से मुस्लिमों के प्रतिनिधित्व को लेकर आवाज जोर शोर से उठाई गई. इन संगठनों ने सियासी दलों खासतौर से महाविकास अघाड़ी से मुस्लिम बहुल सीटों पर मुस्लिम समुदाय के नेता को टिकट देने की पैरवी की. इस बीच सवाल ये उठता है कि आखिर महाराष्ट्र में मुस्लिम वोट कितने प्रभावशाली हैं और कितनी सीटें ऐसी हैं जहां, इस समाज के लोग हार या जीत तय करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के 1.3 करोड़ मुसलमान प्रदेश की कुल 11.24 करोड़ आबादी का 11.56 फीसदी हिस्सा हैं. राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 38 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां मुसलमान कम से कम 20 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं. इनमें 9 सीटें तो ऐसी हैं जहां मुस्लिम आबादी 40 फीसदी से ज्यादा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंबई की 10 सीटें ऐसी हैं, जहां पर 25 प्रतिशत से ज्यादा आबादी मुस्लिमों की है. पिछले <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक वोट महाविकास अघाड़ी को मिले थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुंबई की किस सीट पर कितनी मुस्लिम आबादी?</strong><br />इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मुंबई की मानखुर्द-शिवाजीनगर विधानसभा सीट पर 53 फीसदी मुस्लिम आबादी है. मुंबादेवी में 50.9 फीसदी, भांयखला में 41.05 फीसदी, धारावी में 33.05 फीसदी, वर्सोवा में 33.05 फीसदी, बांद्रा ईस्ट पर 33.01 फीसदी, मलाड वेस्ट में 27. 07 फीसदी, अंधेरी वेस्ट में 27.01 फीसदी और बांद्रा वेस्ट पर 25.03 फीसदी मुस्लिम आबादी है. इनमें कई सीट तो ऐसी हैं जिन पर मुस्लिम वोटर्स ही हार और जीत तय करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किस साल में कितने मुस्लिम प्रत्याशी जीते?</strong><br />टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में साल 1962 में 11, साल 1967 में 9, साल 1972 में 13, साल 1978 में 11, साल 1980 में 13, साल 1985 में 10, साल 1990 में 7, साल 1995 में 8, साल 1999 में 13, साल 2004 में 11, साल 2009 में 11, साल 2014 में 9 और साल 2019 के विधानसभा चुनाव में 10 मुस्लिम उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”माहिम की तस्वीर साफ, राज ठाकरे ने दिखाए ‘तेवर’ तो CM शिंदे के उम्मीदवार ने लिया बड़ा फैसला” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-raj-thackeray-son-amit-thackeray-shiv-sena-eknath-shinde-candidate-sada-sarvankar-not-withdra-nomination-ann-2816419″ target=”_blank” rel=”noopener”>माहिम की तस्वीर साफ, राज ठाकरे ने दिखाए ‘तेवर’ तो CM शिंदे के उम्मीदवार ने लिया बड़ा फैसला</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> में टिकट बंटवारे से पहले अलग-अलग मुस्लिम संगठनों की तरफ से मुस्लिमों के प्रतिनिधित्व को लेकर आवाज जोर शोर से उठाई गई. इन संगठनों ने सियासी दलों खासतौर से महाविकास अघाड़ी से मुस्लिम बहुल सीटों पर मुस्लिम समुदाय के नेता को टिकट देने की पैरवी की. इस बीच सवाल ये उठता है कि आखिर महाराष्ट्र में मुस्लिम वोट कितने प्रभावशाली हैं और कितनी सीटें ऐसी हैं जहां, इस समाज के लोग हार या जीत तय करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के 1.3 करोड़ मुसलमान प्रदेश की कुल 11.24 करोड़ आबादी का 11.56 फीसदी हिस्सा हैं. राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 38 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां मुसलमान कम से कम 20 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं. इनमें 9 सीटें तो ऐसी हैं जहां मुस्लिम आबादी 40 फीसदी से ज्यादा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंबई की 10 सीटें ऐसी हैं, जहां पर 25 प्रतिशत से ज्यादा आबादी मुस्लिमों की है. पिछले <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक वोट महाविकास अघाड़ी को मिले थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुंबई की किस सीट पर कितनी मुस्लिम आबादी?</strong><br />इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मुंबई की मानखुर्द-शिवाजीनगर विधानसभा सीट पर 53 फीसदी मुस्लिम आबादी है. मुंबादेवी में 50.9 फीसदी, भांयखला में 41.05 फीसदी, धारावी में 33.05 फीसदी, वर्सोवा में 33.05 फीसदी, बांद्रा ईस्ट पर 33.01 फीसदी, मलाड वेस्ट में 27. 07 फीसदी, अंधेरी वेस्ट में 27.01 फीसदी और बांद्रा वेस्ट पर 25.03 फीसदी मुस्लिम आबादी है. इनमें कई सीट तो ऐसी हैं जिन पर मुस्लिम वोटर्स ही हार और जीत तय करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किस साल में कितने मुस्लिम प्रत्याशी जीते?</strong><br />टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में साल 1962 में 11, साल 1967 में 9, साल 1972 में 13, साल 1978 में 11, साल 1980 में 13, साल 1985 में 10, साल 1990 में 7, साल 1995 में 8, साल 1999 में 13, साल 2004 में 11, साल 2009 में 11, साल 2014 में 9 और साल 2019 के विधानसभा चुनाव में 10 मुस्लिम उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”माहिम की तस्वीर साफ, राज ठाकरे ने दिखाए ‘तेवर’ तो CM शिंदे के उम्मीदवार ने लिया बड़ा फैसला” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-raj-thackeray-son-amit-thackeray-shiv-sena-eknath-shinde-candidate-sada-sarvankar-not-withdra-nomination-ann-2816419″ target=”_blank” rel=”noopener”>माहिम की तस्वीर साफ, राज ठाकरे ने दिखाए ‘तेवर’ तो CM शिंदे के उम्मीदवार ने लिया बड़ा फैसला</a></strong></p> महाराष्ट्र UP News: योगी कैबिनेट की बड़ी सौगात, 27 प्रस्तावों को मंजूरी, शिक्षकों के लिए हुआ ये फैसला