<p style=”text-align: justify;”>Maharashtra Assembly Election 2024: <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए प्रचार समाप्त हो चुके हैं. अब गुरुवार (20 नवंबर) को वोटिंग होनी है. इस बीच भिवंडी से एआईएमआईएम के उम्मीदवार वारिस पठान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वारिस पठान में फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में रहूं या नहीं पता नहीं, सब मेरे पीछे पड़े हैं. मेरी रैली रोक देते हैं, मुझे यहां की जनता जिताएगी.</p> <p style=”text-align: justify;”>Maharashtra Assembly Election 2024: <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए प्रचार समाप्त हो चुके हैं. अब गुरुवार (20 नवंबर) को वोटिंग होनी है. इस बीच भिवंडी से एआईएमआईएम के उम्मीदवार वारिस पठान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वारिस पठान में फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में रहूं या नहीं पता नहीं, सब मेरे पीछे पड़े हैं. मेरी रैली रोक देते हैं, मुझे यहां की जनता जिताएगी.</p> महाराष्ट्र प्यार, उधार और धोखा…गर्लफ्रेंड ने कर दिया यौन उत्पीड़न का केस, मुंबई में युवक ने दे दी अपनी जान
Related Posts
पंजाब में आतंकी इकबालप्रीत के दो साथी गिरफ्तार:दो पिस्तौल और 11 कारतूस बरामद, पूछताछ जारी, अहम खुलासे की उम्मीद
पंजाब में आतंकी इकबालप्रीत के दो साथी गिरफ्तार:दो पिस्तौल और 11 कारतूस बरामद, पूछताछ जारी, अहम खुलासे की उम्मीद पंजाब पुलिस ने मंगलवार दोपहर आतंकी इकबालप्रीत सिंह उर्फ बुच्ची व टारगेट किलिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद रमनदीप बग्गा उर्फ कनाडा से जुडे़ दो लोगों के गिरफ्तार होने की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार हुए दोनों शख्स पंजाब समेत पड़ोसी राज्यों में वारदातों को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों की पहचान सिमरजोत सिंह और पटियाला के अर्शप्रीत सिंह उर्फ अर्श के रूप में हुई। दोनों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल व 11 कारतूस बरामद किए हैं। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर दोनों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है। गुरविंदर सिंह से पूछताछ में मिली थी लीड पंजाब पुलिस के AGTF ने मई महीने में इकबाल प्रीत सिंह उर्फ बुच्ची गिरोह के 4 सदस्य दबोचे थे। इनमें गुरविंदर सिंह उर्फ शेरा व अन्य लोग थे।उनके पास से उस समय पुलिस को 3 पिस्तौल और 13 कारतूस बरामद हुए थे। इस मौके जब आरोपियों से पूछताछ की गई थी, तो पुलिस के हाथ कई सुराग लगे थे। उन्होंने बताया कि यूएसए बेस्ट इकबालप्रीत सिंह के लिए कई लोग काम कर रहे हे। इसके बाद पुलिस ने अब इन्हें काबू किया है। आरोपियों ने खुद कबूला है कि वह इकबाल के इशारे से ही वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस को कई खुलासे होने की उम्मीद AGTF ने आरोपियों पर कहां केस दर्ज किया है, इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि पुलिस ने साफ किया है पंजाब को अपराध मुक्त किया जाएगा। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । पुलिस का मानना है कि पूछताछ में कई अहम खुलासे होने उम्मीद है।
बठिंडा में स्थापित होंगे 3 सौर ऊर्जा पावर प्लांट:पंजाब सरकार का फैसला, सालाना 6.65 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होंगी, 50 करोड़ आएगी लागत
बठिंडा में स्थापित होंगे 3 सौर ऊर्जा पावर प्लांट:पंजाब सरकार का फैसला, सालाना 6.65 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होंगी, 50 करोड़ आएगी लागत पंजाब सरकार द्वारा बठिंडा जिले में 12 मेगावाट क्षमता के तीन सौर ऊर्जा बिजली संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक की क्षमता चार मेगावाट रहेगी। इस परियोजना से सालाना लगभग 6.65 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होगी। सरकार ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है। उम्मीद है कि इससे लोगों को फायदा होगा। साथ ही बिजली कटौती से राहत मिलेगी। जून 2025 में पूरा होगा प्रोजेक्ट 50 करोड़ की लागत वाली 12 मेगावाट क्षमता की ये तीन सौर ऊर्जा परियोजनाएं जून 2025 तक चालू होने की उम्मीद है। इन परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए बठिंडा जिले के गांव भागी वांदर, शेरगढ़ और कोठे मालुआणा में PSPCL के 66 केवी सब-स्टेशनों के पास पंचायत भूमि लीज पर पर ली गई है। इन परियोजनाओं से दीर्घकालिक पीपीए के अंतर्गत PSPCL को 2.748 रुपए प्रति किलोवाट घंटा की दर से बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इससे पहले स्थापित किया है एक प्लांट पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि यह प्रोजेक्ट पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) द्वारा किया जाएगा। इससे पहले कृषि बिजली की मांग को पूरा करने के लिए बठिंडा के गांव तरखानवाला में 4 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किया है। इस परियोजना से उत्पादित बिजली गांव सेखू स्थित PSPCL को भेजी के ग्रिड/सब स्टेशन को आपूर्ति की जाती है।
वर्धमान व दुगरी साइट पर दशहरा मेला लगाने को करवाई बोलियां
वर्धमान व दुगरी साइट पर दशहरा मेला लगाने को करवाई बोलियां लुधियाना| गलाडा की तरफ से पिछले साल के मुकाबले इस बार वर्धमान और दुगरी की साइटों को दशहरा मेले के लिए बोली के जरिए अधिक रेवेन्यू जुटाते हुए किराए पर दे दिया है। बुधवार को रखी गई बोली के दौरान वर्धमान साइट की बोली 6 लाख रुपये से ज्यादा तक की पहुंची है और ऐसे में बोलीदाता को 6.10 लाख रुपये किराया प्रति दिन का देने की शर्त पर साइट को अलॉट कर दिया गया है। इसी तरह दुगरी में भी गलाडा की साइट को लेकर बोली करवाई गई थी, इसमें भी 1.40 लाख रुपये की बोली आने पर फाइनल बिडर को साइट प्रति दिन के हिसाब से अलॉट कर दी है। बता दें कि दोनों साइटों की बोली पहले भी करवाई जानी थी, लेकिन विवाद सामने आने पर इसे रद्द कर दिया गया था, लेकिन सीए संदीप ऋषि की तरफ से दोबारा से बोली करवाने के आदेश जारी किए गए थे, जिसके उपरांत दोनों साइटों की बोलियां बुधवार को करवाई गई थी। जिस उपरांत दोनों साइटों से इसबार पिछले साल के मुकाबले गलाडा को रेवेन्यू अधिक आएगा।