<p style=”text-align: justify;”>Maharashtra Assembly Election 2024: <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए प्रचार समाप्त हो चुके हैं. अब गुरुवार (20 नवंबर) को वोटिंग होनी है. इस बीच भिवंडी से एआईएमआईएम के उम्मीदवार वारिस पठान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वारिस पठान में फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में रहूं या नहीं पता नहीं, सब मेरे पीछे पड़े हैं. मेरी रैली रोक देते हैं, मुझे यहां की जनता जिताएगी.</p> <p style=”text-align: justify;”>Maharashtra Assembly Election 2024: <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए प्रचार समाप्त हो चुके हैं. अब गुरुवार (20 नवंबर) को वोटिंग होनी है. इस बीच भिवंडी से एआईएमआईएम के उम्मीदवार वारिस पठान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वारिस पठान में फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में रहूं या नहीं पता नहीं, सब मेरे पीछे पड़े हैं. मेरी रैली रोक देते हैं, मुझे यहां की जनता जिताएगी.</p> महाराष्ट्र प्यार, उधार और धोखा…गर्लफ्रेंड ने कर दिया यौन उत्पीड़न का केस, मुंबई में युवक ने दे दी अपनी जान
Related Posts
‘मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे’, अमित शाह ने की साय सरकार की तारीफ
‘मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे’, अमित शाह ने की साय सरकार की तारीफ <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh News:</strong> केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले एक साल में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी उपलब्धि हासिल की है तथा केंद्र और राज्य सरकार 31 मार्च, 2026 से पहले राज्य से इस समस्या को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शाह ने यहां पुलिस परेड मैदान में ‘राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड’ समारोह को संबोधित करते हुए नक्सलवाद से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति की सराहना की और नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का अनुरोध किया.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> रायपुर (छत्तीसगढ़): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि छत्तीसगढ़ पुलिस बल देश के सभी पुलिस बलों में बहादुर से बहादुर पुलिस बलों में से एक पुलिस बल हमारे छत्तीसगढ़ के पुलिस बल हैं। छत्तीसगढ़ ने जैसे ही अपने निर्माण के 25वें वर्ष में… <a href=”https://t.co/9Dvf2s5q9t”>https://t.co/9Dvf2s5q9t</a> <a href=”https://t.co/DUMk1M2apD”>pic.twitter.com/DUMk1M2apD</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1868193559477878795?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 15, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा तो पूरा देश इस समस्या से मुक्त हो जाएगा. शाह ने कहा कि ‘राष्ट्रपति कलर अवार्ड’ सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है, बल्कि यह सेवा, समर्पण और बलिदान का प्रतीक है तथा यह उन अनगिनत चुनौतियों की याद दिलाता है जिनसे पुलिस को निपटना होता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शाह ने विश्वास व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ पुलिस अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगी तथा अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने कहा, ”मुझे विश्वास है कि कल से जब छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अपनी वर्दी पर यह प्रतीक चिह्न लगाकर निकलेंगे तब उनका मनोबल कई गुना बढ़ जाएगा.” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर 31 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त हो जाएगा तो पूरा देश इस समस्या से निजात पा लेगा. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले एक साल में 287 नक्सलियों को ढेर किया गया, 1,000 को गिरफ्तार किया गया और 837 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शाह ने कहा कि देश के सुरक्षा बलों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले एक साल में नक्सलवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पिछले चार दशक में पहली बार ऐसा हुआ है कि नक्सली हिंसा में मारे गए आम नागरिकों और सुरक्षा बलों की संख्या 100 से कम रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 10 साल में पूरे देश में नक्सलवाद पर लगाम लगी है. शाह ने नक्सलियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील भी की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, ‘‘मैं नक्सलियों से अपील करना चाहूंगा कि हमारी राज्य सरकार ने बहुत अच्छी आत्मसमर्पण नीति बनाई है और इसलिए उन्हें हिंसा छोड़ देनी चाहिए. उन्हें मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए, विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए और छत्तीसगढ़ के विकास में भी योगदान देना चाहिए.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
अतीक अहमद के बेटे उमर को मिली जमानत:लखनऊ CBI कोर्ट में हुई सुनवाई, ED और देवरिया कांड से जुड़ा है मामला
अतीक अहमद के बेटे उमर को मिली जमानत:लखनऊ CBI कोर्ट में हुई सुनवाई, ED और देवरिया कांड से जुड़ा है मामला अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर अहमद को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी है। हालांकि, अभी उमर जेल में ही रहेगा। क्योंकि उसे दूसरे मामलों में जमानत नहीं मिली है। उमर अहमद पर मुकदमे में सहयोग नहीं करने का आरोप था। मामले में उमर अहमद के वकील अमीर नकवी के सहयोगी जैद ने बताया कि कोर्ट ने उमर को पेशी के बाद जमानत दे दी है। उमर लखनऊ जेल में बंद है। गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां उमर के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में सुनवाई हुई। इनमें से एक मामला व्यापारी मोहित जायसवाल के अपहरण और मारपीट से जुड़ा है, जिसमें उमर अहमद पर गंभीर आरोप लगे हैं। मौत तक की सजा का प्रावधान अतीक और उमर पर जालसाजी, रंगदारी मांगने, लूट, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश समेत गंभीर धाराओं में आरोप तय हुए थे। दोनों पर 364 ए के तहत भी आरोप तय हुए थे। 364 ए में मृत्युदंड तक की सजा का प्रावधान है। उमर ने विशेष कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। लखनऊ से देवरिया जेल उठा लाए थे गुर्गे
26 दिसंबर 2018 में अतीक अहमद यूपी की देवरिया जेल में बंद था। मोहित जायसवाल नाम के व्यापारी को अतीक अहमद ने लखनऊ से उठाकर देवरिया जेल लाया गया था। जहां उसके साथ मारपीट की गई और 45 करोड़ रुपए की संपत्ति के कागज पर साइन कराए गए थे। लखनऊ आलमबाग के रहने वाले मोहित जायसवाल ने बताया था कि अतीक अहमद के गुर्गें उसे एसयूवी से देवरिया ले गए थे। वहां जेल में अतीक अहमद से मुलाकात कराई गई। जेल में अतीक के बेटे उमर और गुर्गों ने उसकी पिटाई की और जान से मारने धमकी दी। साथ ही करोड़ों की जमीन पर जबरन साइन करा लिया गया। मोहित से अतीक के गैंग ने रंगदारी भी मांगी थी। मामले में अतीक का बड़ा बेटा उमर भी शामिल था।
बरनाला में नहीं माने AAP जिला अध्यक्ष:मनाने के लिए पहुंचे थे मंत्री अमन अरोड़ा, बोले- अपने रुख पर कायम-पीछे नहीं हटूंगा
बरनाला में नहीं माने AAP जिला अध्यक्ष:मनाने के लिए पहुंचे थे मंत्री अमन अरोड़ा, बोले- अपने रुख पर कायम-पीछे नहीं हटूंगा बरनाला विधानसभा उप चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी में विवाद जारी हैं। सांसद मीत हेयर के दोस्त उम्मीदवार हरिंदर धालीवाल के खिलाफ आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गुरदीप बाठ का झंडा उठाया हुआ है। गुरदीप सिंह बाठ को मनाने की पार्टी नेताओं द्वारा कोशिशें दिनभर जारी रहीं। मंत्री अमन अरोड़ा समेत कई वरिष्ठ नेता उनके घर आए, लेकिन देर शाम तक गुरदीप बाठ टिकट बदलने की मांग पर अड़े रहे। गुरदीप बाठ ने पार्टी को दो टूक जवाब दे दिया है। जिसमें उन्होंने टिकट न देने पर आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इस मौके पर बातचीत करते हुए गुरदीप सिंह बाठ ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बरनाला विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बदलने के लिए 24 घंटे का समय दिया था और यह समय पूरा हो चुका है। जिसके बाद मैंने अपना अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज उनके पास पार्टी के मंत्री और अन्य नेता आ रहे हैं, जिनसे मैंने मेरा टिकट काटने का कारण पूछा जा रहा है। लेकिन मैं अपने रुख पर कायम हूं और पीछे नहीं हटूंगा। आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान उन्होंने कहा कि मैंने जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन पार्टी से टिकट की समीक्षा की बात करने के कारण उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया तो मैं चुनाव लड़ूंगा। इसलिए चाहे उन्हें स्वतंत्र रूप से खड़ा होना पड़े, वे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अपने सहयोगियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के सिर पर चुनाव लड़ूंगा। इन सभी ने पंजाब में आप कार्यकर्ताओं को बरनाला उप चुनाव में आने और पार्टी कार्यकर्ताओं के अस्तित्व के लिए लड़ने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो वे भी पार्टी से इस्तीफा दे देंगे और चुनाव लड़ेंगे। गुरदीप बाठ ने बरनाला हलके के लोगों से अपील की कि वे ईमानदार लोगों के साथ खड़े हों और उनका समर्थन करें। उन्होंने मीत हेयर की बिगड़ी सेहत के लिए तंदरूस्ती की कामना करते हुए कहा कि, मैं कामना करता हूं कि मीत हेयर जल्द से जल्द ठीक होकर जनता के बीच जाएं।