रामपुर के खजुरिया थाने में एसओ की आंख में मिर्च डालकर डंडे से पिटाई करने की आरोपी महिला सिपाही का वीडियो सामने आया है। इसमें कॉन्स्टेबल आरजू ने एसओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा-खाकी की आड़ में काले भेड़िए छिपे हैं। धमकी देते हैं कि हम कुछ भी कर सकते हैं। रात को पैर दबाने की कहते हैं। थाने में पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट का यह मामला मंगलवार का है। थाने में तैनात दूसरी महिला सिपाही अमृता भूषण 23 मई को आरजू से स्कूटी मांगकर ले गई थी। रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि आरजू ने साथी अमृता से नई स्कूटी दिलाने को कहा। इसे लेकर उन दोनों में विवाद हो गया। आरजू ने एसओ से अमृता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा। एसओ ने मना किया, लेकिन आरजू तैयार नहीं हुई। मंगलवार दोपहर 11 बजे आरजू एसओ ऑफिस में हाथ में मिर्च पाउडर और लाठी लेकर पहुंची। एसओ की आंख में मिर्च डाली, डंडा भी मारा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब महिला सिपाही आरजू पहुंची, तो उस वक्त एसओ राजीव कुमार मीटिंग में थे। आरजू एफआईआर दर्ज करने पर अड़ गई। एसओ ने बाद में बात करने के लिए कहा तो वह आपा खो बैठी। एसओ की आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया। उन्होंने रोकने की कोशिश की तो हाथ में डंडा मार दिया। एसओ से मारपीट के बाद गुस्साई कॉन्स्टेबल थाने में हंगामा करने लगी। पुलिसकर्मियों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। वीडियो में क्या कह रही महिला सिपाही
महिला सिपाही वीडियो में कह रही है। मेरा नाम आरजू है। बिजनौर की रहने वाली हूं। रामपुर के खजुरिया थाने में तैनात हूं। खाकी की आड़ में काले भेड़िए छिपे हैं। धमकी देते हैं कि वह प्रशासन में हैं, कुछ भी कर सकते हैं। रात को पैर दबाने की कहते हैं, नहीं तो परेशान करते हैं। एसओ राजीव कुमार मेरी एफआईआर नहीं दर्ज कर रहे थे। वह मेरे खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। ट्रांसफर की धमकी दे रहे थे। कहते थे गलत आरोप लगाकर तुमको सस्पेंड करा दूंगा। मैं कहीं शिकायत करने की बात कहती तो मुझसे पहले ही वहां शिकायत कर देते हैं। यह पुलिसवाले जब किसी को पकड़ते हैं, और फिर छोड़े देते हैं तो इनको पूरी रात नींद नही आती। सोचते रहते हैं कि एक हजार रुपए नहीं कमा पाए। मैंने तो स्कूटी ईमानदारी के पैसे से एक लाख में खरीदी थी। एसओ मुझे 5 दिन से प्रताड़ित कर रहे थे। मुझसे मारपीट का प्लान बनाया जा रहा था। एसओ ने खुद कहा था इसे रात को देखा जाएगा। यह समूची बात मैंने डीजीपी के वॉट्सऐप नंबर पर भेजी थी। थाने में मारपीट हो रही थी, बचाने में घायल हो गया
खजुरिया एसओ राजीव कुमार से इस मामले में भास्कर से बात की। उन्होंने कहा-थाने में तैनात दो महिला कॉन्स्टेबल में स्कूटी एक्सीडेंट को लेकर विवाद हो गया। दोनों में मारपीट होने लगी। मैंने बीच-बचाव किया। इसमें मामूली घायल हो गया हूं। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल का विवाद दूसरी महिला कॉन्स्टेबल से हुआ था। इसे लेकर आरजू नाम की सिपाही ने एसओ पर भी हमला किया। इसमें वह चोटिल हो गए। मामले में आरोपी महिला सिपाही के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। कांग्रेस ने लिखा- योगी सरकार में महिला सिपाही को नहीं मिल रहा न्याय इस मामले को लेकर कांग्रेस ने X पर लिखा- “खाकी की आड़ में भेड़िए छुपे हुए हैं” ये बात रामपुर में तैनात महिला सिपाही आरजू बोल रही है। थाने में कैसे घूसखोरी का खेल चलता है, सब महिला सिपाही बता रही है। महिला सिपाही का आरोप है कि 6 दिन हो गए हैं। खजुरिया थाने का थानेदार एक्सीडेंट की शिकायत नहीं दर्ज कर रहा है, उल्टा झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रहा है। सोचिए आदित्यनाथ सरकार में जब एक खाकीधारी को न्याय नहीं मिल रहा है तो आम जनता को क्या ही मिलेगा, खैर भाजपा सरकार में वैसे भी महिलाओं को न्याय नहीं दिया जाता है! इस खबर को भी पढ़ें… चौकी में महिला से पुलिस कर्मी ने की अभद्रता, VIDEO:लखनऊ में प्रभारी के सामने सिपाही गाली देता रहा, DCP ने किया सस्पेंड लखनऊ की विजय नगर चौकी के अंदर एक सिपाही के महिला से गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। जहां चौकी प्रभारी बीच-बचाव करके सिपाही रंजन प्रताप सिंह को रोकने की कोशिश करते रहे लेकिन सिपाही नहीं माना। सिपाही लगातार महिला को गालियां देता रहा और अभद्रता करता रहा। घटना शुक्रवार शाम की है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर… रामपुर के खजुरिया थाने में एसओ की आंख में मिर्च डालकर डंडे से पिटाई करने की आरोपी महिला सिपाही का वीडियो सामने आया है। इसमें कॉन्स्टेबल आरजू ने एसओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा-खाकी की आड़ में काले भेड़िए छिपे हैं। धमकी देते हैं कि हम कुछ भी कर सकते हैं। रात को पैर दबाने की कहते हैं। थाने में पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट का यह मामला मंगलवार का है। थाने में तैनात दूसरी महिला सिपाही अमृता भूषण 23 मई को आरजू से स्कूटी मांगकर ले गई थी। रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि आरजू ने साथी अमृता से नई स्कूटी दिलाने को कहा। इसे लेकर उन दोनों में विवाद हो गया। आरजू ने एसओ से अमृता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा। एसओ ने मना किया, लेकिन आरजू तैयार नहीं हुई। मंगलवार दोपहर 11 बजे आरजू एसओ ऑफिस में हाथ में मिर्च पाउडर और लाठी लेकर पहुंची। एसओ की आंख में मिर्च डाली, डंडा भी मारा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब महिला सिपाही आरजू पहुंची, तो उस वक्त एसओ राजीव कुमार मीटिंग में थे। आरजू एफआईआर दर्ज करने पर अड़ गई। एसओ ने बाद में बात करने के लिए कहा तो वह आपा खो बैठी। एसओ की आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया। उन्होंने रोकने की कोशिश की तो हाथ में डंडा मार दिया। एसओ से मारपीट के बाद गुस्साई कॉन्स्टेबल थाने में हंगामा करने लगी। पुलिसकर्मियों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। वीडियो में क्या कह रही महिला सिपाही
महिला सिपाही वीडियो में कह रही है। मेरा नाम आरजू है। बिजनौर की रहने वाली हूं। रामपुर के खजुरिया थाने में तैनात हूं। खाकी की आड़ में काले भेड़िए छिपे हैं। धमकी देते हैं कि वह प्रशासन में हैं, कुछ भी कर सकते हैं। रात को पैर दबाने की कहते हैं, नहीं तो परेशान करते हैं। एसओ राजीव कुमार मेरी एफआईआर नहीं दर्ज कर रहे थे। वह मेरे खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। ट्रांसफर की धमकी दे रहे थे। कहते थे गलत आरोप लगाकर तुमको सस्पेंड करा दूंगा। मैं कहीं शिकायत करने की बात कहती तो मुझसे पहले ही वहां शिकायत कर देते हैं। यह पुलिसवाले जब किसी को पकड़ते हैं, और फिर छोड़े देते हैं तो इनको पूरी रात नींद नही आती। सोचते रहते हैं कि एक हजार रुपए नहीं कमा पाए। मैंने तो स्कूटी ईमानदारी के पैसे से एक लाख में खरीदी थी। एसओ मुझे 5 दिन से प्रताड़ित कर रहे थे। मुझसे मारपीट का प्लान बनाया जा रहा था। एसओ ने खुद कहा था इसे रात को देखा जाएगा। यह समूची बात मैंने डीजीपी के वॉट्सऐप नंबर पर भेजी थी। थाने में मारपीट हो रही थी, बचाने में घायल हो गया
खजुरिया एसओ राजीव कुमार से इस मामले में भास्कर से बात की। उन्होंने कहा-थाने में तैनात दो महिला कॉन्स्टेबल में स्कूटी एक्सीडेंट को लेकर विवाद हो गया। दोनों में मारपीट होने लगी। मैंने बीच-बचाव किया। इसमें मामूली घायल हो गया हूं। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल का विवाद दूसरी महिला कॉन्स्टेबल से हुआ था। इसे लेकर आरजू नाम की सिपाही ने एसओ पर भी हमला किया। इसमें वह चोटिल हो गए। मामले में आरोपी महिला सिपाही के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। कांग्रेस ने लिखा- योगी सरकार में महिला सिपाही को नहीं मिल रहा न्याय इस मामले को लेकर कांग्रेस ने X पर लिखा- “खाकी की आड़ में भेड़िए छुपे हुए हैं” ये बात रामपुर में तैनात महिला सिपाही आरजू बोल रही है। थाने में कैसे घूसखोरी का खेल चलता है, सब महिला सिपाही बता रही है। महिला सिपाही का आरोप है कि 6 दिन हो गए हैं। खजुरिया थाने का थानेदार एक्सीडेंट की शिकायत नहीं दर्ज कर रहा है, उल्टा झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रहा है। सोचिए आदित्यनाथ सरकार में जब एक खाकीधारी को न्याय नहीं मिल रहा है तो आम जनता को क्या ही मिलेगा, खैर भाजपा सरकार में वैसे भी महिलाओं को न्याय नहीं दिया जाता है! इस खबर को भी पढ़ें… चौकी में महिला से पुलिस कर्मी ने की अभद्रता, VIDEO:लखनऊ में प्रभारी के सामने सिपाही गाली देता रहा, DCP ने किया सस्पेंड लखनऊ की विजय नगर चौकी के अंदर एक सिपाही के महिला से गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। जहां चौकी प्रभारी बीच-बचाव करके सिपाही रंजन प्रताप सिंह को रोकने की कोशिश करते रहे लेकिन सिपाही नहीं माना। सिपाही लगातार महिला को गालियां देता रहा और अभद्रता करता रहा। घटना शुक्रवार शाम की है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर