महू हिंसा पर BJP की विधायक ऊषा ठाकुर का दावा, ‘खौलते पानी में मिर्च का पाउडर डालकर…’

महू हिंसा पर BJP की विधायक ऊषा ठाकुर का दावा, ‘खौलते पानी में मिर्च का पाउडर डालकर…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Usha Thakur On Mhow Violence:</strong> मध्यप्रदेश के महू शहर में रविवार को आईसीसी <a title=”चैंपियंस ट्रॉफी” href=”https://www.abplive.com/topic/champions-trophy-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>चैंपियंस ट्रॉफी</a> के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के जश्न के दौरान विवाद खड़ा हो गया. दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान आगजानी और पथराव भी किया गया. कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. अब इस मामले को लेकर महू की विधायक ऊषा ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज के खास शो ‘महादंगल’ में जब महू विधायक से पूछा गया कि आप बीती रात घटनास्थल पर पहुंचीं थीं. आपने कई लोगों से भी बातचीत की. किस वजह से हिंसा हुई और अभी क्या हालात हैं? इस सवाल पर विधायक उषा ठाकुर ने कहा, ”लोग टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहे थे. उस जश्न की खुशी में जब रैली में बच्चे निकले. जैसे ही बच्चे गली में निकले, वहां पर गली में दो-तीन बाइक लगाकर उनका रूट बदल दिया गया. ऐसी पत्थरबाजी की गई, जिसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’खौलते पानी में मिर्च का पाउडर डालकर पुलिस पर भी हमला'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ”खौलते पानी में मिर्च का पाउडर डालकर पुलिस वालों पर भी भारी पथराव किया. ऐसी मानसिकता के नागरिकों को कठोरतम दंड देना ही होगा. राष्ट्र द्रोह की धाराएं इनके ऊपर लगे और इन्हें कठोरतम दंड मिलेगा. मुख्यमंत्री जी ने भी ये आश्वासन दिया है.”&nbsp;<br />&nbsp;<br /><strong>25 मोहल्लों में पत्थरबाजी की घटनाएं- ऊषा ठाकुर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जब उनसे पूछा गया कि पत्थरबाजी की घटनाएं कहां-कहां हुई. इस पर उन्होंने कहा, ”25 जगहों पर पत्थरबाजी की गई. कच्ची बाजार हो, जामा मस्जिद वाला एरिया हो, ऐसे 25 मोहल्लों में इस तरह की घटनाएं हुईं. एक मोहल्ले में पुलिसकर्मी आए और कंट्रोल करे तो उधर दूसरे मोहल्ले में पत्थरबाजी हुई. सैकड़ों गाड़ियों को जला दिया गया. घरों के कांच तोड़ दिए गए. इन सबकी राशि भी दंगाइयों से वसूल की जाएगी.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राष्ट्रद्रोही हरकत बर्दाश्त नहीं होगी- ऊषा ठाकुर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>’महादंगल’ शो में जब उनसे पूछा गया कि आपलोगों के ऊपर भी आरोप लग रहे हैं. पुलिस तो अभी कह नहीं रही है कि मुस्लिम पक्ष की ओर से हंगामा शुरू हुआ या हिंदू पक्ष की ओर से शुरू हुआ लेकिन आप कह रही हैं कि राष्ट्रवादी लोगों ने भारत की जीत पर जश्न मनाया और जो भारत के विरोधी हैं वहां पर हंगामा काटने लगे. आप लोग भी पूरे मामले को हिंदू मुस्लिम का रंग दे रही हैं. इस पर महू विधायक ने कहा, ”इसमें कोई रंग-बंग देने की बात नहीं है. राष्ट्रद्रोही हरकत करेंगे तो बर्दाश्त नहीं होगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लिस्टेड अपराधियों के खिलाफ रासुका भी लगे- ऊषा ठाकुर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायक ऊषा ठाकुर से पूछा गया कि क्या उपद्रवियों के खिलाफ रासुका (NSA) भी लगेगा. इस पर उन्होंने कहा, ”लिस्टेड अपराधियों के खिलाफ रासुका भी लगे और अवैध अतिक्रमण भी तोड़े जाएंगे. जब उनसे पूछा गया कि रात में आपने क्या देखा? इस पर विधायक ने कहा, ”रात को जब मैं गली मोहल्ले में गई तो वहां देखा कि पत्थरों की जैसे बाढ़ आई हो. इतने पत्थर थे कि प्रशासन उठाते-उठाते थक गया. घरों के टूटे हुए शीशे, निर्दोष लोगों की पिटाई हुई.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इतने सारे पत्थर कौन लेकर आया था? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ”ये जांच का विषय है, सब इन्हीं के घरों को इकट्ठे थे. अल्पसंख्यक समाज के घरों में जखीरा बड़ी मात्रा में इकट्ठा था.&nbsp;<br />&nbsp;&nbsp;<br /><strong>हिंदू पक्ष पर लग रहे आरोपों पर क्या बोलीं ऊषा ठाकुर?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जब महू विधायक से पूछा गया कि आरोप हिंदू पक्ष पर भी लग रहे हैं कि भड़काऊ भाषण देने चले गए थे और जामा मस्जिद के बाहर नारे लगाए जा रहे थे. सुतली बम भी अंदर फेंक दिया. इस पर विधायक ऊषा ठाकुर ने कहा, ”भाषण हुआ हो तो उसकी क्लिपिंग बताएं. मान लीजिए अगर बम फेंका है तो आप भी जाएं और एफआईआर कीजिए. ये तो मतलब नहीं है कि आप पूरे शहर में आग लगा दें.”</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Usha Thakur On Mhow Violence:</strong> मध्यप्रदेश के महू शहर में रविवार को आईसीसी <a title=”चैंपियंस ट्रॉफी” href=”https://www.abplive.com/topic/champions-trophy-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>चैंपियंस ट्रॉफी</a> के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के जश्न के दौरान विवाद खड़ा हो गया. दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान आगजानी और पथराव भी किया गया. कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. अब इस मामले को लेकर महू की विधायक ऊषा ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज के खास शो ‘महादंगल’ में जब महू विधायक से पूछा गया कि आप बीती रात घटनास्थल पर पहुंचीं थीं. आपने कई लोगों से भी बातचीत की. किस वजह से हिंसा हुई और अभी क्या हालात हैं? इस सवाल पर विधायक उषा ठाकुर ने कहा, ”लोग टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहे थे. उस जश्न की खुशी में जब रैली में बच्चे निकले. जैसे ही बच्चे गली में निकले, वहां पर गली में दो-तीन बाइक लगाकर उनका रूट बदल दिया गया. ऐसी पत्थरबाजी की गई, जिसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’खौलते पानी में मिर्च का पाउडर डालकर पुलिस पर भी हमला'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ”खौलते पानी में मिर्च का पाउडर डालकर पुलिस वालों पर भी भारी पथराव किया. ऐसी मानसिकता के नागरिकों को कठोरतम दंड देना ही होगा. राष्ट्र द्रोह की धाराएं इनके ऊपर लगे और इन्हें कठोरतम दंड मिलेगा. मुख्यमंत्री जी ने भी ये आश्वासन दिया है.”&nbsp;<br />&nbsp;<br /><strong>25 मोहल्लों में पत्थरबाजी की घटनाएं- ऊषा ठाकुर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जब उनसे पूछा गया कि पत्थरबाजी की घटनाएं कहां-कहां हुई. इस पर उन्होंने कहा, ”25 जगहों पर पत्थरबाजी की गई. कच्ची बाजार हो, जामा मस्जिद वाला एरिया हो, ऐसे 25 मोहल्लों में इस तरह की घटनाएं हुईं. एक मोहल्ले में पुलिसकर्मी आए और कंट्रोल करे तो उधर दूसरे मोहल्ले में पत्थरबाजी हुई. सैकड़ों गाड़ियों को जला दिया गया. घरों के कांच तोड़ दिए गए. इन सबकी राशि भी दंगाइयों से वसूल की जाएगी.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राष्ट्रद्रोही हरकत बर्दाश्त नहीं होगी- ऊषा ठाकुर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>’महादंगल’ शो में जब उनसे पूछा गया कि आपलोगों के ऊपर भी आरोप लग रहे हैं. पुलिस तो अभी कह नहीं रही है कि मुस्लिम पक्ष की ओर से हंगामा शुरू हुआ या हिंदू पक्ष की ओर से शुरू हुआ लेकिन आप कह रही हैं कि राष्ट्रवादी लोगों ने भारत की जीत पर जश्न मनाया और जो भारत के विरोधी हैं वहां पर हंगामा काटने लगे. आप लोग भी पूरे मामले को हिंदू मुस्लिम का रंग दे रही हैं. इस पर महू विधायक ने कहा, ”इसमें कोई रंग-बंग देने की बात नहीं है. राष्ट्रद्रोही हरकत करेंगे तो बर्दाश्त नहीं होगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लिस्टेड अपराधियों के खिलाफ रासुका भी लगे- ऊषा ठाकुर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायक ऊषा ठाकुर से पूछा गया कि क्या उपद्रवियों के खिलाफ रासुका (NSA) भी लगेगा. इस पर उन्होंने कहा, ”लिस्टेड अपराधियों के खिलाफ रासुका भी लगे और अवैध अतिक्रमण भी तोड़े जाएंगे. जब उनसे पूछा गया कि रात में आपने क्या देखा? इस पर विधायक ने कहा, ”रात को जब मैं गली मोहल्ले में गई तो वहां देखा कि पत्थरों की जैसे बाढ़ आई हो. इतने पत्थर थे कि प्रशासन उठाते-उठाते थक गया. घरों के टूटे हुए शीशे, निर्दोष लोगों की पिटाई हुई.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इतने सारे पत्थर कौन लेकर आया था? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ”ये जांच का विषय है, सब इन्हीं के घरों को इकट्ठे थे. अल्पसंख्यक समाज के घरों में जखीरा बड़ी मात्रा में इकट्ठा था.&nbsp;<br />&nbsp;&nbsp;<br /><strong>हिंदू पक्ष पर लग रहे आरोपों पर क्या बोलीं ऊषा ठाकुर?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जब महू विधायक से पूछा गया कि आरोप हिंदू पक्ष पर भी लग रहे हैं कि भड़काऊ भाषण देने चले गए थे और जामा मस्जिद के बाहर नारे लगाए जा रहे थे. सुतली बम भी अंदर फेंक दिया. इस पर विधायक ऊषा ठाकुर ने कहा, ”भाषण हुआ हो तो उसकी क्लिपिंग बताएं. मान लीजिए अगर बम फेंका है तो आप भी जाएं और एफआईआर कीजिए. ये तो मतलब नहीं है कि आप पूरे शहर में आग लगा दें.”</p>  मध्य प्रदेश आगरा में भारत-न्यूजीलैंड मैच देख रहे बीटेक छात्र की हत्या, बदमाशों ने चाकुओं से किया हमला