महेंद्रगढ़ में थ्रेसर में फंसने से युवक की मौत:शरीर के हुए कई टुकड़े; मशीन में शर्ट की बाजू फंसने से हादसा

महेंद्रगढ़ में थ्रेसर में फंसने से युवक की मौत:शरीर के हुए कई टुकड़े; मशीन में शर्ट की बाजू फंसने से हादसा

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में खेत में गेहूं की फसल निकाल रहे मजदूर का हाथ थ्रेसर मशीन में फंस गया। जिससे मजदूर खींचता हुआ मशीन में चला गया और दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का निरीक्षण किया। पुलिस ने टुकड़ों में शव एकत्र करके पोस्टमॉर्टम कराया गया है। दर्दनाक हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। नांगल चौधरी के गांव सिरोही बहाली निवासी वीरू कुमार पुत्र गुरदयाल थ्रेसर पर मजदूरी करता था। मंगलवार की दोपहर खेत में गेहूं की फसल निकाल रहा था। इसी दौरान शर्ट की बाजू थ्रेसर की गरारी में फंस गई। जैसे-जैसे शर्ट को गरारी लपेटते गई वैसे ही हाथ मशीन में खींचता गया। इस दौरान मजदूर ने हाथों का संकेत भी किया, किंतु पूली पकड़वाने का दबाव और ट्रैक्टर की आवाज में किसी ने ध्यान नहीं दिया। कुछ ही सेकेंड में मजदूर का सिर गरारी में पिसता हुआ मशीन में चला गया। इसके बाद किसान ने ट्रैक्टर संचालक को आवाज दी और भागकर मशीन को बंद किया। लेकिन तब तक मजदूर का शरीर घुटनों कट चुका था। पिता की पहले ही हो चुकी है मौत घटना की सूचना पाकर थाना इंचार्ज छत्रपाल चौधरी घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने किसानों से पूछताछ करने के बाद हादसे का निरीक्षण किया है। मशीन को खोलकर शव के टुकड़ों का एकत्र किए और पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक के पिता का पहले ही देहांत हो चुका, अब इस हादसे के बाद परिजन गहरे सदमें में डूबे हुए हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है। इस मामले में थाना इंचार्ज ने बताया कि क्षतिग्रस्त शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक पक्ष की शिकायत मिलने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में खेत में गेहूं की फसल निकाल रहे मजदूर का हाथ थ्रेसर मशीन में फंस गया। जिससे मजदूर खींचता हुआ मशीन में चला गया और दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का निरीक्षण किया। पुलिस ने टुकड़ों में शव एकत्र करके पोस्टमॉर्टम कराया गया है। दर्दनाक हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। नांगल चौधरी के गांव सिरोही बहाली निवासी वीरू कुमार पुत्र गुरदयाल थ्रेसर पर मजदूरी करता था। मंगलवार की दोपहर खेत में गेहूं की फसल निकाल रहा था। इसी दौरान शर्ट की बाजू थ्रेसर की गरारी में फंस गई। जैसे-जैसे शर्ट को गरारी लपेटते गई वैसे ही हाथ मशीन में खींचता गया। इस दौरान मजदूर ने हाथों का संकेत भी किया, किंतु पूली पकड़वाने का दबाव और ट्रैक्टर की आवाज में किसी ने ध्यान नहीं दिया। कुछ ही सेकेंड में मजदूर का सिर गरारी में पिसता हुआ मशीन में चला गया। इसके बाद किसान ने ट्रैक्टर संचालक को आवाज दी और भागकर मशीन को बंद किया। लेकिन तब तक मजदूर का शरीर घुटनों कट चुका था। पिता की पहले ही हो चुकी है मौत घटना की सूचना पाकर थाना इंचार्ज छत्रपाल चौधरी घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने किसानों से पूछताछ करने के बाद हादसे का निरीक्षण किया है। मशीन को खोलकर शव के टुकड़ों का एकत्र किए और पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक के पिता का पहले ही देहांत हो चुका, अब इस हादसे के बाद परिजन गहरे सदमें में डूबे हुए हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है। इस मामले में थाना इंचार्ज ने बताया कि क्षतिग्रस्त शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक पक्ष की शिकायत मिलने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर