दिग्विजय के नामांकन में बाहर से भीड़ जुटाई:डबवाली में रोड शो में बच्चों से उठवाए JJP के झंडे; जाम से जनता परेशान

दिग्विजय के नामांकन में बाहर से भीड़ जुटाई:डबवाली में रोड शो में बच्चों से उठवाए JJP के झंडे; जाम से जनता परेशान

हरियाणा में डबवाली विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला मैदान में हैं। उन्होंने आज जजपा की टिकट पर नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले दिग्विजय चौटाला ने रोड शो कर ताकत दिखाई। इस दौरान भरी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। रोड शो करीब 2 किमी लंबा रहा और ये नीलकंठ पैलेस से अनाज मंडी के बीच और कॉलोनी रोड होते हुए एसडीएम ऑफिस तक पहुंचा। रोड शो के दौरान जाम के कारण पब्लिक को परेशान होना पड़ा। स्कूल के विद्यार्थियों की बस जाम में फंस गई। इसके अलावा राहगीर गर्मी में परेशान हुए और नेताओं को जमकर कोसा। विरोधी दलों के नेताओं का आरोप है कि दिग्विजय के रोड शो में आधे से ज्यादा लोग बाहर से बुलाए गए। भीम आर्मी के चंद्रशेखर के साथ पब्लिक बाहर से आई थी। साथ ही पंजाब के 22 ग्रुप के युवा भी नामांकन रोड शो में दिखे। दुष्यंत चौटाला ऊंट पर बैठे, जेसीबी बुलाई भाजपा को कोसने वाले दुष्यंत और दिग्विजय ने भाजपा स्टाइल में रोड शो निकाला। रोड शो में जेसीबी का इस्तेमाल किया गया। जेसीबी से फूल बरसाए गए। दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ऊंट पर बैठे नजर आए। इस दौरान वर्करों ने जोरदार नारेबाजी की। दुष्यंत ने कहा-मुझे कोसने वाले एक हो गए इस मौके दुष्यंत चौटाला ने कहा कि डबवाली में एक चीज सामने आ गई कि जो 5 साल मुझे कोसते रहे, आज उन्होंने हमारे खिलाफ हाथ मिला लिया। हम दोनों तो चाचा पीड़ित नहीं हैं, मगर उन चाचों को पीड़ित करने का काम डबवाली की जनता करेगी। इस बारे में जब एसडीएम डबवाली अर्पित से बात की गई कि रैली में बच्चो के हाथ में झंडे पकड़े हुए थे तो किसी प्रकार का जबाब देने की बजाए बचते नजर आए। हरियाणा में डबवाली विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला मैदान में हैं। उन्होंने आज जजपा की टिकट पर नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले दिग्विजय चौटाला ने रोड शो कर ताकत दिखाई। इस दौरान भरी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। रोड शो करीब 2 किमी लंबा रहा और ये नीलकंठ पैलेस से अनाज मंडी के बीच और कॉलोनी रोड होते हुए एसडीएम ऑफिस तक पहुंचा। रोड शो के दौरान जाम के कारण पब्लिक को परेशान होना पड़ा। स्कूल के विद्यार्थियों की बस जाम में फंस गई। इसके अलावा राहगीर गर्मी में परेशान हुए और नेताओं को जमकर कोसा। विरोधी दलों के नेताओं का आरोप है कि दिग्विजय के रोड शो में आधे से ज्यादा लोग बाहर से बुलाए गए। भीम आर्मी के चंद्रशेखर के साथ पब्लिक बाहर से आई थी। साथ ही पंजाब के 22 ग्रुप के युवा भी नामांकन रोड शो में दिखे। दुष्यंत चौटाला ऊंट पर बैठे, जेसीबी बुलाई भाजपा को कोसने वाले दुष्यंत और दिग्विजय ने भाजपा स्टाइल में रोड शो निकाला। रोड शो में जेसीबी का इस्तेमाल किया गया। जेसीबी से फूल बरसाए गए। दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ऊंट पर बैठे नजर आए। इस दौरान वर्करों ने जोरदार नारेबाजी की। दुष्यंत ने कहा-मुझे कोसने वाले एक हो गए इस मौके दुष्यंत चौटाला ने कहा कि डबवाली में एक चीज सामने आ गई कि जो 5 साल मुझे कोसते रहे, आज उन्होंने हमारे खिलाफ हाथ मिला लिया। हम दोनों तो चाचा पीड़ित नहीं हैं, मगर उन चाचों को पीड़ित करने का काम डबवाली की जनता करेगी। इस बारे में जब एसडीएम डबवाली अर्पित से बात की गई कि रैली में बच्चो के हाथ में झंडे पकड़े हुए थे तो किसी प्रकार का जबाब देने की बजाए बचते नजर आए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर