मां की लाश से लिपटे मासूम, मम्मी उठो चिल्लाते रहे:मेरठ में पत्नी की हत्या कर जेल गया पति; अकेले बच्चों का अब कौन बनेगा सहारा

मां की लाश से लिपटे मासूम, मम्मी उठो चिल्लाते रहे:मेरठ में पत्नी की हत्या कर जेल गया पति; अकेले बच्चों का अब कौन बनेगा सहारा

मेरठ में गुरुवार को पति ने पत्नी की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी। गुस्से से तमतमाए पति ने पत्नी को इतने पेचकस मारे कि उसका पूरा शरीर छलनी हो गया। हत्या करते वक्त उसने यह भी नहीं सोचा कि उसके दो मासूम बच्चों का क्या होगा? पत्नी को मारकर वो खुद भी सलाखों के पीछे चला जाएगा। तब ये बच्चे किसके सहारे जिएंगे, इन्हें कौन पालेगा? हुआ भी यही पति के हाथों मरने वाली दीपा की लाश घर के आंगन में पैक रखी थी। पुलिस लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जा रही थी। तभी दोनों बच्चे बार-बार लाश को हिला रहे थे। बच्चे बस यही कह रहे थे मम्मी उठ जाओ, मम्मी उठ जाओ। पुलिस ने फिलहाल दोनों बच्चों को उनकी नानी के घर भेज दिया है। बच्चे सो रहे थे उन्हें नहीं पता क्या हुआ दरअसल, भावनपुर थाना क्षेत्र के जयभीम नगर निवासी ललित की शादी 10 साल पहले मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी दीपा से हुई थी। ललित ड्राइवर है एंबुलेंस चलाता है। ललित शराब भी पीता है। दीपा-ललित के 2 मासूम बच्चे बेटा अंशुमन (7) और गुन्नू (6) है। बुधवार रात 1 बजे ललित ने पत्नी दीपा की पेंचकस घोंपकर हत्या कर दी। उस वक्त दोनों बच्चे गहरी नींद में सोए थे। इसलिए उन्हें पता नहीं कि उनके पिता ने मां के साथ क्या किया? जब बच्चों ने रात में घर में शोर सुना तो उन्हें पता चला कि कुछ हो गया है। लाश से लिपटकर मां को जगाते रहे बच्चे बच्चों के मामा अक्षत ने बताया कि रात में बच्चों को कुछ नहीं पता था क्या हुआ। हम लोगों ने बच्चों से कुछ नहीं कहा। लेकिन सुबह जब बच्चों ने मां की लाश को पैक होते देखा तो वो समझ नहीं पाए। बेटा अंशुमन थोड़ा बड़ा है वो समझदार है लेकिन बेटी गुन्नू तो बहुत छोटी है। कुल 6 साल की बच्ची समझ नहीं पाई कि उसकी मां के साथ क्या हुआ? दोनों बच्चे मां की लाश से लिपटकर रोते रहे। बच्चे बार-बार मम्मी उठो, मम्मी उठो कहकर मां को जगाते रहे। उन्हें क्या पता कि मां अब कभी नहीं उठेगी। अब कौन बनेगा इन मासूमों का सहारा दीपा, ललित दोनों बच्चों के साथ अकेले जयभीम नगर में रहते थे। मां की हत्या के बाद पुलिस पिता ललित को हिरासत में ले गई। दोनों बच्चे घर में अकेले रह गए। बिना मां, बाप के ये बच्चे अब किसके सहारे जिएंगे। कौन इनको पालेगा यह बड़ा सवाल है। ललित के घर में ऐसा कोई नहीं जो दोनों बच्चों को पाल सके। उधर दीपा के घर में बुजुर्ग पिता और 2 छोटे भाई हैं। फिलहाल पुलिस ने बच्चों की सुरक्षा देखते हुए उन्हें नानी के घर भेज दिया है। बार-बार मम्मी को पूछ रहे बच्चे
नाना प्रीतम से लिपटकर दोनों बच्चे बस एक ही रट लगाए हैं कि मम्मी कब आएंगी? पापा कहां चले गए? बच्चे बार-बार नाना, मामा से यही पूछते हैं कि मम्मी को क्या हुआ? वो लोग मम्मी को कहां ले गए? पुलिस वाले अंकल ने पापा को क्यों पकड़ लिया? पापा अब कभी घर वापस नहीं आएंगे क्या? दोनों बच्चों के मासूम सवालों का घरवालों के पास कोई जवाब नहीं है। वो इन बच्चों को क्या बताएं कैसे समझाएं? एसपी बोले- हत्या की वजह आपसी विवाद
एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया, ललित वर्मा नाम के युवक ने पत्नी की पेंचकस मारकर हत्या कर दी। पति को अरेस्ट कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में दोनों में आपसी विवाद की बात सामने आई है। आरोपी के पिता ने कुछ पैसे और जमीन पत्नी के नाम कर दी थी। इसकी वजह से दोनों में विवाद था। बाकी आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मेरठ में गुरुवार को पति ने पत्नी की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी। गुस्से से तमतमाए पति ने पत्नी को इतने पेचकस मारे कि उसका पूरा शरीर छलनी हो गया। हत्या करते वक्त उसने यह भी नहीं सोचा कि उसके दो मासूम बच्चों का क्या होगा? पत्नी को मारकर वो खुद भी सलाखों के पीछे चला जाएगा। तब ये बच्चे किसके सहारे जिएंगे, इन्हें कौन पालेगा? हुआ भी यही पति के हाथों मरने वाली दीपा की लाश घर के आंगन में पैक रखी थी। पुलिस लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जा रही थी। तभी दोनों बच्चे बार-बार लाश को हिला रहे थे। बच्चे बस यही कह रहे थे मम्मी उठ जाओ, मम्मी उठ जाओ। पुलिस ने फिलहाल दोनों बच्चों को उनकी नानी के घर भेज दिया है। बच्चे सो रहे थे उन्हें नहीं पता क्या हुआ दरअसल, भावनपुर थाना क्षेत्र के जयभीम नगर निवासी ललित की शादी 10 साल पहले मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी दीपा से हुई थी। ललित ड्राइवर है एंबुलेंस चलाता है। ललित शराब भी पीता है। दीपा-ललित के 2 मासूम बच्चे बेटा अंशुमन (7) और गुन्नू (6) है। बुधवार रात 1 बजे ललित ने पत्नी दीपा की पेंचकस घोंपकर हत्या कर दी। उस वक्त दोनों बच्चे गहरी नींद में सोए थे। इसलिए उन्हें पता नहीं कि उनके पिता ने मां के साथ क्या किया? जब बच्चों ने रात में घर में शोर सुना तो उन्हें पता चला कि कुछ हो गया है। लाश से लिपटकर मां को जगाते रहे बच्चे बच्चों के मामा अक्षत ने बताया कि रात में बच्चों को कुछ नहीं पता था क्या हुआ। हम लोगों ने बच्चों से कुछ नहीं कहा। लेकिन सुबह जब बच्चों ने मां की लाश को पैक होते देखा तो वो समझ नहीं पाए। बेटा अंशुमन थोड़ा बड़ा है वो समझदार है लेकिन बेटी गुन्नू तो बहुत छोटी है। कुल 6 साल की बच्ची समझ नहीं पाई कि उसकी मां के साथ क्या हुआ? दोनों बच्चे मां की लाश से लिपटकर रोते रहे। बच्चे बार-बार मम्मी उठो, मम्मी उठो कहकर मां को जगाते रहे। उन्हें क्या पता कि मां अब कभी नहीं उठेगी। अब कौन बनेगा इन मासूमों का सहारा दीपा, ललित दोनों बच्चों के साथ अकेले जयभीम नगर में रहते थे। मां की हत्या के बाद पुलिस पिता ललित को हिरासत में ले गई। दोनों बच्चे घर में अकेले रह गए। बिना मां, बाप के ये बच्चे अब किसके सहारे जिएंगे। कौन इनको पालेगा यह बड़ा सवाल है। ललित के घर में ऐसा कोई नहीं जो दोनों बच्चों को पाल सके। उधर दीपा के घर में बुजुर्ग पिता और 2 छोटे भाई हैं। फिलहाल पुलिस ने बच्चों की सुरक्षा देखते हुए उन्हें नानी के घर भेज दिया है। बार-बार मम्मी को पूछ रहे बच्चे
नाना प्रीतम से लिपटकर दोनों बच्चे बस एक ही रट लगाए हैं कि मम्मी कब आएंगी? पापा कहां चले गए? बच्चे बार-बार नाना, मामा से यही पूछते हैं कि मम्मी को क्या हुआ? वो लोग मम्मी को कहां ले गए? पुलिस वाले अंकल ने पापा को क्यों पकड़ लिया? पापा अब कभी घर वापस नहीं आएंगे क्या? दोनों बच्चों के मासूम सवालों का घरवालों के पास कोई जवाब नहीं है। वो इन बच्चों को क्या बताएं कैसे समझाएं? एसपी बोले- हत्या की वजह आपसी विवाद
एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया, ललित वर्मा नाम के युवक ने पत्नी की पेंचकस मारकर हत्या कर दी। पति को अरेस्ट कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में दोनों में आपसी विवाद की बात सामने आई है। आरोपी के पिता ने कुछ पैसे और जमीन पत्नी के नाम कर दी थी। इसकी वजह से दोनों में विवाद था। बाकी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर