सहारनपुर में 141 राउंड में काउंटिंग होगी:रामपुर मनिहारान की मतगणना सबसे पहले, हर विधानसभा के लिए 14 टेबल लगाई गई

सहारनपुर में 141 राउंड में काउंटिंग होगी:रामपुर मनिहारान की मतगणना सबसे पहले, हर विधानसभा के लिए 14 टेबल लगाई गई

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण का मतदान एक जून को होना है। उसके बाद चार जून को मतगणना होगी। सहारनपुर लोकसभा सीट की 5 विधानसभा बेहट, सहारनपुर नगर, देहात, देवबंद और रामपुर मनिहारान की मतगणना वेयर हाउस में होगी। इसी के साथ कैराना लोकसभा सीट में आने वाली सहारनपुर की दो विधानसभा नकुड़ और गंगोह की मतगणना भी यहीं होगी। सहारनपुर लोकसभा सीट के 141 राउंड विधानसभा वार होंगे। जबकि कैराना सीट में लगने वाली सहारनपुर की दो विधानसभा नकुड़ और गंगोह के 57 राउंड की गिनती सहारनपुर में होगी। कुल मिलाकर 2708 मतदेय स्थलों के लिए 198 राउंड होंगे। विधानसभा वार होगी काउंटिंग
सहारनपुर लोकसभा सीट की काउंटिंग विधानसभा वार होगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है। जबकि एक टेबल पर पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। काउंटिग के लिए 392 कर्मचारियों को लगाया गया है। सहारनपुर लोकसभा सीट के लिए 1926 मतदेय स्थल और कैराना लोकसभा सीट में पड़ने वाली गंगोह और नकुड़ में 782 मतदेय स्थल बनाए गए थे। सबसे पहले होगी रामपुर मनिहारान विधानसभा की काउंटिंग
पोस्टल बैलेट के तुरंत बाद सबसे पहले रामपुर मनिहारान विधानसभा की काउंटिंग होगी। उसके बाद सहारनपुर नगर की काउंटिंग होगी। गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों की काउंटिंग होगी। सहारनपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 70 टेबल और कैराना लोकसभा में शामिल गंगोह और नकुड़ की काउंटिंग के लिए 28 टेबल लगेंगी। एक टेबल पर होगा एक सुपरवाइजर
काउंटिंग के लिए एक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति की गई है। सबसे पहले डाक से प्राप्त मत पत्रों की काउंटिंग की जाएगी। खास बात है कि काउंटिंग हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लेपटॉप, इलेक्ट्रोनिक डिवाइस, माचिस और शस्त्र लाने की अनुमति नहीं होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र का कहना है कि सहारनपुर लोकसभा सीट और कैराना की आंशिक सीट के लिए 98 टेबल लगाई हैं। कांउटिंग विधानसभा वार होगी। एक टेबल पर तीन काउंटिंग कर्मचारी और एक चतुर्थ कर्मचारी रहेगा। एक नजर में काउंटिंग की स्थिति लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण का मतदान एक जून को होना है। उसके बाद चार जून को मतगणना होगी। सहारनपुर लोकसभा सीट की 5 विधानसभा बेहट, सहारनपुर नगर, देहात, देवबंद और रामपुर मनिहारान की मतगणना वेयर हाउस में होगी। इसी के साथ कैराना लोकसभा सीट में आने वाली सहारनपुर की दो विधानसभा नकुड़ और गंगोह की मतगणना भी यहीं होगी। सहारनपुर लोकसभा सीट के 141 राउंड विधानसभा वार होंगे। जबकि कैराना सीट में लगने वाली सहारनपुर की दो विधानसभा नकुड़ और गंगोह के 57 राउंड की गिनती सहारनपुर में होगी। कुल मिलाकर 2708 मतदेय स्थलों के लिए 198 राउंड होंगे। विधानसभा वार होगी काउंटिंग
सहारनपुर लोकसभा सीट की काउंटिंग विधानसभा वार होगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है। जबकि एक टेबल पर पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। काउंटिग के लिए 392 कर्मचारियों को लगाया गया है। सहारनपुर लोकसभा सीट के लिए 1926 मतदेय स्थल और कैराना लोकसभा सीट में पड़ने वाली गंगोह और नकुड़ में 782 मतदेय स्थल बनाए गए थे। सबसे पहले होगी रामपुर मनिहारान विधानसभा की काउंटिंग
पोस्टल बैलेट के तुरंत बाद सबसे पहले रामपुर मनिहारान विधानसभा की काउंटिंग होगी। उसके बाद सहारनपुर नगर की काउंटिंग होगी। गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों की काउंटिंग होगी। सहारनपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 70 टेबल और कैराना लोकसभा में शामिल गंगोह और नकुड़ की काउंटिंग के लिए 28 टेबल लगेंगी। एक टेबल पर होगा एक सुपरवाइजर
काउंटिंग के लिए एक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति की गई है। सबसे पहले डाक से प्राप्त मत पत्रों की काउंटिंग की जाएगी। खास बात है कि काउंटिंग हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लेपटॉप, इलेक्ट्रोनिक डिवाइस, माचिस और शस्त्र लाने की अनुमति नहीं होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र का कहना है कि सहारनपुर लोकसभा सीट और कैराना की आंशिक सीट के लिए 98 टेबल लगाई हैं। कांउटिंग विधानसभा वार होगी। एक टेबल पर तीन काउंटिंग कर्मचारी और एक चतुर्थ कर्मचारी रहेगा। एक नजर में काउंटिंग की स्थिति   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर