मानव शर्मा सुसाइड- बॉयफ्रेंड की शादी पर रोई थी निकिता:सगाई के बाद दूसरे से गिफ्ट लेती रही, आगरा पुलिस की 500 पन्नों की चार्जशीट

मानव शर्मा सुसाइड- बॉयफ्रेंड की शादी पर रोई थी निकिता:सगाई के बाद दूसरे से गिफ्ट लेती रही, आगरा पुलिस की 500 पन्नों की चार्जशीट

आज से 84 दिन पहले आगरा में TCS मैनेजर मानव शर्मा ने लाइव सुसाइड किया था। आगरा पुलिस ने मामले में कोर्ट में 500 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। मानव ने सुसाइड से पहले पत्नी निकिता का बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशन होने की बात कही थी। पुलिस ने निकिता के प्रेमी मोहित नरवानी से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। इस दौरान गर्लफ्रेंड ट्रांसफर करने जैसी कहानी भी सामने आई है। मोहित ने पुलिस को बताया- निकिता के पहले बॉयफ्रेंड अभिषेक जैन की शादी हो गई तो उन दोनों की बातें बंद हो गईं। इसके बाद अभिषेक ने ही निकिता से मेरी मुलाकात कराई। हम दोनों की लंबी बातें होने लगीं। हमारे बीच फिजिकल रिलेशन भी रहे। अब पढ़िए, मानव की पत्नी निकिता और उसके दो एक्स बॉयफ्रेंड का कबूलनामा… 2020 तक अभिषेक, फिर मोहित के करीब रही निकिता
सुसाइड के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मानव के मोबाइल से निकिता के एक्स बॉयफ्रेंड मोहित नरवानी के बारे में पता चला। पुलिस ने मोहित के बयान दर्ज किए। मोहित आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र में रहता है। उसका गारमेंट का थोक का व्यापार है। मोहित ने पुलिस को बताया- निकिता से उसकी जान-पहचान 2021 में हुई थी। मेरे एक कस्टमर अभिषेक जैन की बरहन में गारमेंट की दुकान है। मैं वहां जाता था। अभिषेक ने ही अपनी दुकान पर निकिता से मुलाकात कराई थी। अभिषेक ने बताया था कि निकिता उसकी गर्लफ्रेंड रही। मगर, अब मेरी शादी हो गई है। ऐसे में अब उससे बात नहीं कर पाता। इसके बाद 2021 में मैंने मोहित और निकिता की मुलाकात कराकर दोनों को एक-दूसरे के फोन नंबर दिलाए। फिर मोहित-निकिता के बीच बातचीत शुरू हो गई। उस समय निकिता आगरा की आवास विकास कॉलोनी में रहती थी। वो कॉल सेंटर में काम करती थी। ऐसे में वहीं पर निकिता और मोहित की मुलाकात हो जाती थी। मोहित ने बताया- उसके और निकिता के बीच में फिजिकल रिलेशन रहे। 2023 में निकिता की शादी तय हो गई। इसके बाद आखिरी बार निकिता और हमारी मुलाकात एत्मादपुर के एक होटल में हुई थी, जहां अंतिम बार हम दोनों के रिलेशन बने। पहले बॉयफ्रेंड की शादी तय होने पर निकिता ने काटा हंगामा
अभिषेक जैन ने पुलिस पूछताछ में बताया- निकिता मेरी दुकान पर कपडे़ खरीदने आती थी। वहीं पर हमारी दोस्ती हुई थी। इसके बाद हम दोनों के बीच रिलेशन बन गए। ये सिलसिला चलता रहा। साल 2020 में मेरी शादी हो गई। शादी तय होने पर निकिता ने हंगामा किया। उसने बहुत रोना-धोना भी किया। मैं उससे मिल नहीं पाता था, न ही उससे बात कर पाता था। ऐसे में मैंने अपने शादीशुदा होल सेलर मोहित नरवानी से निकिता की मुलाकात करवा दी। दोनों की दोस्ती हो गई। उसके बाद मैंने निकिता से कभी बात नहीं की। साल 2023 में निकिता के बर्थडे पर उसके पापा ने मुझे आगरा से निकिता को लाने के लिए भेजा था। हमारे बीच पुराना झगड़ा था, इसलिए उस दिन हम दोनों में कोई बात तक नहीं हुई। निकिता की सगाई के बाद बॉयफ्रेंड ने गिफ्ट दिए
जब मोहित और निकिता के बीच में दोस्ती हुई, उस समय मोहित शादीशुदा था। मोहित ने निकिता को काफी महंगे गिफ्ट दिए थे। इसकी पुष्टि चार्जशीट में निकिता और उसकी मौसी के बीच हुई चैटिंग से हुई है। ये चैटिंग 16 मार्च और 23 अक्टूबर 2023 की है, तब निकिता की मानव के साथ सगाई हो चुकी थी। शादी के एक साल बाद मानव को पत्नी की आशिकी पता चली
मानव और निकिता की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी। शादी के 20 दिन बाद ही मोहित पत्नी निकिता को अपने साथ मुंबई ले गया। करीब एक साल तक दोनों के बीच में अच्छी ट्यूनिंग रही। वो एक-दूसरे को प्यार करते रहे। लेकिन, मानव की जिंदगी में 7 जनवरी 2025 को भूचाल आ गया। इस दिन मानव के पास प्राची जैन की इंस्टाग्राम आईडी से किसी ने मैसेज कर पत्नी निकिता के रिलेशन के बारे में बताया। मैसेज में लिखा था कि निक्की, निशू और छोटी इन तीनों बहनों ने बहुत शादीशुदा आदमियों के घर बिगाड़े हैं। कभी आप निक्की से पूछना कि उसे आईफोन किसने दिया, जिसकी उसने बहुत बड़ी कीमत चुकाई थी। मैसेज में लिखा- ये तीनों बहनें पैसों के लिए कुछ भी कर सकती हैं। उस दिन मैंने आपको मैसेज किया था। तब निक्की का फोन मेरे पास आया। उसने कहा कि मेरा पति साइको है, पागल है। उससे कोई बात मत करो। इनके काले कारनामे मैं आपको कभी मिलकर बताऊंगी। मानव ने पत्नी के बॉयफ्रेंड की बीवी को मैसेज किया
प्राची जैन की इंस्टाग्राम आईडी से आए मैसेज के बाद मानव टूट गया। उसने 9 जनवरी 2025 को निकिता के दूसरे बॉयफ्रेंड मोहित की पत्नी को मैसेज किया… क्या लिखा, स्लाइड में पढ़िए- अब पढ़िए मानव के सुसाइड का पूरा मामला गले में कसा फंदा, मानव बोला- पापा-मम्मी सॉरी…
24 फरवरी 2025 को TCS मैनेजर मानव शर्मा ने सुसाइड कर लिया। उनकी सुसाइड के 3 दिन बाद मरने से पहले का वीडियो सामने आया। इस वीडियो में गले में फंदा कसे मानव ने कहा- मैं तो चला जाऊंगा। मर्दों की सोचो, प्लीज सोचो, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले हैं। पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू (बहन आकांक्षा) सॉरी। मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। कोई आदमी बचेगा ही नहीं, जिसके ऊपर तुम इल्जाम लगा सको। मानव ने कहा- मैं पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुका हूं। आज फिर कर रहा हूं। चलो, ठीक है, अब जा रहा हूं। मुझे किसी लॉ एंड ऑर्डर से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं अपना बता देता हूं। यार, सबका सेम है। मेरी वाइफ का किसी के साथ अफेयर है। कोई बात नहीं। इसके बाद वे रोने लगते हैं। आखिरी मिनट में हंसते हैं। कहते हैं, करना है तो ढंग से करो। आंसू पोंछते हुए कहते हैं डोंट टच माई पेरेंट्स। इसके बाद मानव के पिता ने उसकी पत्नी निकिता, सास-ससुर और दो साली के खिलाफ थाना सदर में FIR दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सुसाइड के 39 दिन बाद फरार पत्नी अरेस्ट हुई
मानव के सुसाइड के बाद आरोपी पत्नी निकिता फरार हो गई थी। उसने वीडियो भी वायरल किए थे। उन्होंने हाईकोर्ट में अपील की थी। मगर, राहत नहीं मिल सकी थी। पुलिस ने सबसे पहले निकिता की मां और बहन को जेल भेजा था। सुसाइड के 39 दिन बाद 4 अप्रैल को निकिता और उसके पिता को गिरफ्तार किया था। मां-बहन, पिता और निकिता चारों आरोपी जेल में हैं। फरार निकिता ने 2 VIDEO जारी किए थे… 1. निकिता बोली- शादी से पहले अभिषेक मेरे टच में था
निकिता ने पहला वीडियो जारी कर कहा- मैंने शादी के पहले अभिषेक के बारे में मानव को बताया था। रिलेशन बने, ये नहीं बताया था। शादी से पहले तक अभिषेक लगातार मेरे टच में था। मुझे लगता था कि अगर सारी बात बता दी तो मानव मुझे छोड़ देगा। मैं डर गई थी कि कहीं मानव को खो न दूं, लेकिन शादी के बाद मैंने कॉन्टैक्ट खत्म कर दिए थे। पर, मानव को लगता था कि अभी भी सब पहले की तरह ही है। निकिता ने आगे कहा- मुझे पता है कि मैंने बहुत सारे झूठ बोले हैं। सिर्फ इसलिए कि कहीं हमारी शादी टूट न जाए। मैं उसको बहुत प्यार करती हूं। मानव गलती के बदले जो भी सजा देगा, मुझे मंजूर होगी। मानव के परिवार के सब लोग बहुत अच्छे थे। अगर मुझे कुछ भी होता है, तो किसी की कोई जिम्मेदारी नहीं है। 2. निकिता ने कहा- मानव ने 3 बार फांसी लगाने की कोशिश की
दूसरे वीडियो में निकिता ने कहा था- मानव ने 3 बार फांसी लगाने की कोशिश की थी। एक बार मैंने खुद फंदा काटकर उन्हें बचाया था। बचाने के बाद मैं उन्हें आगरा लेकर आई। वह मुझे खुशी-खुशी घर पर छोड़कर गए थे। वह मुझसे मारपीट भी करते थे। मानव ड्रिंक भी करते थे। मैंने उनके माता-पिता को यह बात बताई, लेकिन उन्होंने कहा- तुम दोनों पति-पत्नी आपस में समझो, तीसरा कोई नहीं आएगा। जिस दिन वह मरे, उस दिन मैंने उनकी बहन को बताया, लेकिन उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया। जिस दिन मानव की डेड बॉडी आई, मैं उनके घर गई थी, लेकिन दो दिन बाद मुझे धक्के मारकर भगा दिया गया। ———————- ये खबर भी पढ़िए- प्रयागराज में नर्सरी क्लास के बच्चे की मौत कैसे हुई?: प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान; थप्पड़ मारने वाली टीचर बोलीं- हमने जान नहीं ली प्रयागराज के एक स्कूल में नर्सरी के स्टूडेंट की मौत हो गई। उसी स्कूल में कक्षा-2 में पढ़ने वाले बड़े भाई ने बयान दिए- एक टीचर ने मेरे भाई को पीटा, वह जमीन पर गिरा और बेंच उसके सिर में धंस गई। वह उठ नहीं सका, उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने कहा- बच्चे के शरीर पर 3 जगह चोट है। पहला- आंख पर कट का निशान है। दूसरा- बच्चे की जीभ कटी हुई है। तीसरा- प्राइवेट पार्ट पर चोट। पढ़ें पूरी रिपोर्ट… आज से 84 दिन पहले आगरा में TCS मैनेजर मानव शर्मा ने लाइव सुसाइड किया था। आगरा पुलिस ने मामले में कोर्ट में 500 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। मानव ने सुसाइड से पहले पत्नी निकिता का बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशन होने की बात कही थी। पुलिस ने निकिता के प्रेमी मोहित नरवानी से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। इस दौरान गर्लफ्रेंड ट्रांसफर करने जैसी कहानी भी सामने आई है। मोहित ने पुलिस को बताया- निकिता के पहले बॉयफ्रेंड अभिषेक जैन की शादी हो गई तो उन दोनों की बातें बंद हो गईं। इसके बाद अभिषेक ने ही निकिता से मेरी मुलाकात कराई। हम दोनों की लंबी बातें होने लगीं। हमारे बीच फिजिकल रिलेशन भी रहे। अब पढ़िए, मानव की पत्नी निकिता और उसके दो एक्स बॉयफ्रेंड का कबूलनामा… 2020 तक अभिषेक, फिर मोहित के करीब रही निकिता
सुसाइड के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मानव के मोबाइल से निकिता के एक्स बॉयफ्रेंड मोहित नरवानी के बारे में पता चला। पुलिस ने मोहित के बयान दर्ज किए। मोहित आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र में रहता है। उसका गारमेंट का थोक का व्यापार है। मोहित ने पुलिस को बताया- निकिता से उसकी जान-पहचान 2021 में हुई थी। मेरे एक कस्टमर अभिषेक जैन की बरहन में गारमेंट की दुकान है। मैं वहां जाता था। अभिषेक ने ही अपनी दुकान पर निकिता से मुलाकात कराई थी। अभिषेक ने बताया था कि निकिता उसकी गर्लफ्रेंड रही। मगर, अब मेरी शादी हो गई है। ऐसे में अब उससे बात नहीं कर पाता। इसके बाद 2021 में मैंने मोहित और निकिता की मुलाकात कराकर दोनों को एक-दूसरे के फोन नंबर दिलाए। फिर मोहित-निकिता के बीच बातचीत शुरू हो गई। उस समय निकिता आगरा की आवास विकास कॉलोनी में रहती थी। वो कॉल सेंटर में काम करती थी। ऐसे में वहीं पर निकिता और मोहित की मुलाकात हो जाती थी। मोहित ने बताया- उसके और निकिता के बीच में फिजिकल रिलेशन रहे। 2023 में निकिता की शादी तय हो गई। इसके बाद आखिरी बार निकिता और हमारी मुलाकात एत्मादपुर के एक होटल में हुई थी, जहां अंतिम बार हम दोनों के रिलेशन बने। पहले बॉयफ्रेंड की शादी तय होने पर निकिता ने काटा हंगामा
अभिषेक जैन ने पुलिस पूछताछ में बताया- निकिता मेरी दुकान पर कपडे़ खरीदने आती थी। वहीं पर हमारी दोस्ती हुई थी। इसके बाद हम दोनों के बीच रिलेशन बन गए। ये सिलसिला चलता रहा। साल 2020 में मेरी शादी हो गई। शादी तय होने पर निकिता ने हंगामा किया। उसने बहुत रोना-धोना भी किया। मैं उससे मिल नहीं पाता था, न ही उससे बात कर पाता था। ऐसे में मैंने अपने शादीशुदा होल सेलर मोहित नरवानी से निकिता की मुलाकात करवा दी। दोनों की दोस्ती हो गई। उसके बाद मैंने निकिता से कभी बात नहीं की। साल 2023 में निकिता के बर्थडे पर उसके पापा ने मुझे आगरा से निकिता को लाने के लिए भेजा था। हमारे बीच पुराना झगड़ा था, इसलिए उस दिन हम दोनों में कोई बात तक नहीं हुई। निकिता की सगाई के बाद बॉयफ्रेंड ने गिफ्ट दिए
जब मोहित और निकिता के बीच में दोस्ती हुई, उस समय मोहित शादीशुदा था। मोहित ने निकिता को काफी महंगे गिफ्ट दिए थे। इसकी पुष्टि चार्जशीट में निकिता और उसकी मौसी के बीच हुई चैटिंग से हुई है। ये चैटिंग 16 मार्च और 23 अक्टूबर 2023 की है, तब निकिता की मानव के साथ सगाई हो चुकी थी। शादी के एक साल बाद मानव को पत्नी की आशिकी पता चली
मानव और निकिता की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी। शादी के 20 दिन बाद ही मोहित पत्नी निकिता को अपने साथ मुंबई ले गया। करीब एक साल तक दोनों के बीच में अच्छी ट्यूनिंग रही। वो एक-दूसरे को प्यार करते रहे। लेकिन, मानव की जिंदगी में 7 जनवरी 2025 को भूचाल आ गया। इस दिन मानव के पास प्राची जैन की इंस्टाग्राम आईडी से किसी ने मैसेज कर पत्नी निकिता के रिलेशन के बारे में बताया। मैसेज में लिखा था कि निक्की, निशू और छोटी इन तीनों बहनों ने बहुत शादीशुदा आदमियों के घर बिगाड़े हैं। कभी आप निक्की से पूछना कि उसे आईफोन किसने दिया, जिसकी उसने बहुत बड़ी कीमत चुकाई थी। मैसेज में लिखा- ये तीनों बहनें पैसों के लिए कुछ भी कर सकती हैं। उस दिन मैंने आपको मैसेज किया था। तब निक्की का फोन मेरे पास आया। उसने कहा कि मेरा पति साइको है, पागल है। उससे कोई बात मत करो। इनके काले कारनामे मैं आपको कभी मिलकर बताऊंगी। मानव ने पत्नी के बॉयफ्रेंड की बीवी को मैसेज किया
प्राची जैन की इंस्टाग्राम आईडी से आए मैसेज के बाद मानव टूट गया। उसने 9 जनवरी 2025 को निकिता के दूसरे बॉयफ्रेंड मोहित की पत्नी को मैसेज किया… क्या लिखा, स्लाइड में पढ़िए- अब पढ़िए मानव के सुसाइड का पूरा मामला गले में कसा फंदा, मानव बोला- पापा-मम्मी सॉरी…
24 फरवरी 2025 को TCS मैनेजर मानव शर्मा ने सुसाइड कर लिया। उनकी सुसाइड के 3 दिन बाद मरने से पहले का वीडियो सामने आया। इस वीडियो में गले में फंदा कसे मानव ने कहा- मैं तो चला जाऊंगा। मर्दों की सोचो, प्लीज सोचो, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले हैं। पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू (बहन आकांक्षा) सॉरी। मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। कोई आदमी बचेगा ही नहीं, जिसके ऊपर तुम इल्जाम लगा सको। मानव ने कहा- मैं पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुका हूं। आज फिर कर रहा हूं। चलो, ठीक है, अब जा रहा हूं। मुझे किसी लॉ एंड ऑर्डर से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं अपना बता देता हूं। यार, सबका सेम है। मेरी वाइफ का किसी के साथ अफेयर है। कोई बात नहीं। इसके बाद वे रोने लगते हैं। आखिरी मिनट में हंसते हैं। कहते हैं, करना है तो ढंग से करो। आंसू पोंछते हुए कहते हैं डोंट टच माई पेरेंट्स। इसके बाद मानव के पिता ने उसकी पत्नी निकिता, सास-ससुर और दो साली के खिलाफ थाना सदर में FIR दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सुसाइड के 39 दिन बाद फरार पत्नी अरेस्ट हुई
मानव के सुसाइड के बाद आरोपी पत्नी निकिता फरार हो गई थी। उसने वीडियो भी वायरल किए थे। उन्होंने हाईकोर्ट में अपील की थी। मगर, राहत नहीं मिल सकी थी। पुलिस ने सबसे पहले निकिता की मां और बहन को जेल भेजा था। सुसाइड के 39 दिन बाद 4 अप्रैल को निकिता और उसके पिता को गिरफ्तार किया था। मां-बहन, पिता और निकिता चारों आरोपी जेल में हैं। फरार निकिता ने 2 VIDEO जारी किए थे… 1. निकिता बोली- शादी से पहले अभिषेक मेरे टच में था
निकिता ने पहला वीडियो जारी कर कहा- मैंने शादी के पहले अभिषेक के बारे में मानव को बताया था। रिलेशन बने, ये नहीं बताया था। शादी से पहले तक अभिषेक लगातार मेरे टच में था। मुझे लगता था कि अगर सारी बात बता दी तो मानव मुझे छोड़ देगा। मैं डर गई थी कि कहीं मानव को खो न दूं, लेकिन शादी के बाद मैंने कॉन्टैक्ट खत्म कर दिए थे। पर, मानव को लगता था कि अभी भी सब पहले की तरह ही है। निकिता ने आगे कहा- मुझे पता है कि मैंने बहुत सारे झूठ बोले हैं। सिर्फ इसलिए कि कहीं हमारी शादी टूट न जाए। मैं उसको बहुत प्यार करती हूं। मानव गलती के बदले जो भी सजा देगा, मुझे मंजूर होगी। मानव के परिवार के सब लोग बहुत अच्छे थे। अगर मुझे कुछ भी होता है, तो किसी की कोई जिम्मेदारी नहीं है। 2. निकिता ने कहा- मानव ने 3 बार फांसी लगाने की कोशिश की
दूसरे वीडियो में निकिता ने कहा था- मानव ने 3 बार फांसी लगाने की कोशिश की थी। एक बार मैंने खुद फंदा काटकर उन्हें बचाया था। बचाने के बाद मैं उन्हें आगरा लेकर आई। वह मुझे खुशी-खुशी घर पर छोड़कर गए थे। वह मुझसे मारपीट भी करते थे। मानव ड्रिंक भी करते थे। मैंने उनके माता-पिता को यह बात बताई, लेकिन उन्होंने कहा- तुम दोनों पति-पत्नी आपस में समझो, तीसरा कोई नहीं आएगा। जिस दिन वह मरे, उस दिन मैंने उनकी बहन को बताया, लेकिन उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया। जिस दिन मानव की डेड बॉडी आई, मैं उनके घर गई थी, लेकिन दो दिन बाद मुझे धक्के मारकर भगा दिया गया। ———————- ये खबर भी पढ़िए- प्रयागराज में नर्सरी क्लास के बच्चे की मौत कैसे हुई?: प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान; थप्पड़ मारने वाली टीचर बोलीं- हमने जान नहीं ली प्रयागराज के एक स्कूल में नर्सरी के स्टूडेंट की मौत हो गई। उसी स्कूल में कक्षा-2 में पढ़ने वाले बड़े भाई ने बयान दिए- एक टीचर ने मेरे भाई को पीटा, वह जमीन पर गिरा और बेंच उसके सिर में धंस गई। वह उठ नहीं सका, उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने कहा- बच्चे के शरीर पर 3 जगह चोट है। पहला- आंख पर कट का निशान है। दूसरा- बच्चे की जीभ कटी हुई है। तीसरा- प्राइवेट पार्ट पर चोट। पढ़ें पूरी रिपोर्ट…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर