लुधियाना में पानी की टंकी पर चढ़े पति-पत्नी:आत्महत्या की चेतावनी, ट्रैवल कंपनी से परेशान, 10 लाख रुपए ठगने का आरोप

लुधियाना में पानी की टंकी पर चढ़े पति-पत्नी:आत्महत्या की चेतावनी, ट्रैवल कंपनी से परेशान, 10 लाख रुपए ठगने का आरोप

लुधियाना में माडल टाउन स्थित पानी की टंकी पर एक दंपती चढ़ गया है। दंपती को टंकी पर चढ़ा देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। टंकी पर चढ़े व्यक्ति का नाम हरदीप सिंह है और उसकी पत्नी का नाम अमनदीप कौर है। पति-पत्नी धुरी के रहने वाले हैं। टंकी पर चढ़े व्यक्ति ने चिल्लाते हुए बताया कि ग्लोबल नाम की ट्रैवल कंपनी के एजेंट ने उससे 10 लाख रुपए विदेश भेजने के नाम पर ठग लिए हैं। वह कई दिनों से चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई रही नहीं हो रही। इसी कारण आज परेशान होकर वह टंकी पर छलांग और आत्महत्या करने के लिए चढ़े हैं। फिलहाल पुलिस कर्मचारी उक्त व्यक्ति और उसके साथ टंकी पर चढ़ी महिला को उतारने की कोशिश कर रहे हैं। घटना स्थल पर एसीपी जतिन बंसल पहुंचे। जनवरी महीने में लगाई थी यूके जाने के लिए फाइल जानकारी देते हुए धुरी के रहने वाले गुरमेल सिंह ने कहा कि उनके बेटे हरदीप सिंह और बहू अमनदीप कौर ने यूके जाना था। दोनों ने जनवरी महीने में फाइल लगाई थी। उस वक्त ग्लोबल इमिग्रेशन के प्रबंधकों ने कहा था कि वीजा लगने के बाद पैसे देने है। बैंक से कर्जा लेकर दिए 10 लाख रुपए दूसरे महीने उन लोगों ने पैसे की मांग की। गुरमेल के मुताबिक, उन्होंने 10 लाख रुपए बैंक से कर्ज लेकर इमीग्रेशन प्रबंधकों को दिए। पैसे लेने के बाद इमिग्रेशन का मालिक रोजाना वीजा के नाम पर गुमराह करने लगा। यदि इमिग्रेशन मालिकों से मिलने की कोशिश करते हैं तो उनके सुरक्षा कर्मी धक्के मारकर बाहर निकाल देते हैं। कुल 26 लाख में सौदा हुआ था। थानों के चक्कर लगा कर हो चुके परेशान गुरमेल सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन के पास वह चक्कर लगाकर थक चुके हैं। पुलिस कमिश्नर दफ्तर में भी शिकायत पत्र दिया था। उन्होंने धुरी पुलिस को लिख दिया। अब जब धुरी पुलिस लुधियाना जानकारी लेने के लिए फोन करती है तो लुधियाना की पुलिस सहयोग नहीं दे रही। आज यदि आरोपी ट्रैवल एजेंट पर कार्रवाई नहीं होती तो बेटा-बेटी दोनों आत्महत्या कर लेंगे। बोले ACP जतिन बांसल ACP जतिन बांसल ने कहा कि जिस इमिग्रेशन मालिकों के साथ टंकी पर चढ़े दंपती का विवाद है उसे जल्द सुलझा लिया जाएगा। हरदीप और अमनदीप ने इमीग्रेशन मालिकों पर ठगी के आरोप लगाए है। उनका कहना है कि करीब 10 लाख रुपए उनसे ठगे गए है। टंकी पर चढ़े दंपती से फोन पर बात की जा रही है। उन्हें नीचे उतरने के लिए कहा गया है ताकि दोनों पार्टियों से बैठकर बात की जा सके। लुधियाना में माडल टाउन स्थित पानी की टंकी पर एक दंपती चढ़ गया है। दंपती को टंकी पर चढ़ा देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। टंकी पर चढ़े व्यक्ति का नाम हरदीप सिंह है और उसकी पत्नी का नाम अमनदीप कौर है। पति-पत्नी धुरी के रहने वाले हैं। टंकी पर चढ़े व्यक्ति ने चिल्लाते हुए बताया कि ग्लोबल नाम की ट्रैवल कंपनी के एजेंट ने उससे 10 लाख रुपए विदेश भेजने के नाम पर ठग लिए हैं। वह कई दिनों से चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई रही नहीं हो रही। इसी कारण आज परेशान होकर वह टंकी पर छलांग और आत्महत्या करने के लिए चढ़े हैं। फिलहाल पुलिस कर्मचारी उक्त व्यक्ति और उसके साथ टंकी पर चढ़ी महिला को उतारने की कोशिश कर रहे हैं। घटना स्थल पर एसीपी जतिन बंसल पहुंचे। जनवरी महीने में लगाई थी यूके जाने के लिए फाइल जानकारी देते हुए धुरी के रहने वाले गुरमेल सिंह ने कहा कि उनके बेटे हरदीप सिंह और बहू अमनदीप कौर ने यूके जाना था। दोनों ने जनवरी महीने में फाइल लगाई थी। उस वक्त ग्लोबल इमिग्रेशन के प्रबंधकों ने कहा था कि वीजा लगने के बाद पैसे देने है। बैंक से कर्जा लेकर दिए 10 लाख रुपए दूसरे महीने उन लोगों ने पैसे की मांग की। गुरमेल के मुताबिक, उन्होंने 10 लाख रुपए बैंक से कर्ज लेकर इमीग्रेशन प्रबंधकों को दिए। पैसे लेने के बाद इमिग्रेशन का मालिक रोजाना वीजा के नाम पर गुमराह करने लगा। यदि इमिग्रेशन मालिकों से मिलने की कोशिश करते हैं तो उनके सुरक्षा कर्मी धक्के मारकर बाहर निकाल देते हैं। कुल 26 लाख में सौदा हुआ था। थानों के चक्कर लगा कर हो चुके परेशान गुरमेल सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन के पास वह चक्कर लगाकर थक चुके हैं। पुलिस कमिश्नर दफ्तर में भी शिकायत पत्र दिया था। उन्होंने धुरी पुलिस को लिख दिया। अब जब धुरी पुलिस लुधियाना जानकारी लेने के लिए फोन करती है तो लुधियाना की पुलिस सहयोग नहीं दे रही। आज यदि आरोपी ट्रैवल एजेंट पर कार्रवाई नहीं होती तो बेटा-बेटी दोनों आत्महत्या कर लेंगे। बोले ACP जतिन बांसल ACP जतिन बांसल ने कहा कि जिस इमिग्रेशन मालिकों के साथ टंकी पर चढ़े दंपती का विवाद है उसे जल्द सुलझा लिया जाएगा। हरदीप और अमनदीप ने इमीग्रेशन मालिकों पर ठगी के आरोप लगाए है। उनका कहना है कि करीब 10 लाख रुपए उनसे ठगे गए है। टंकी पर चढ़े दंपती से फोन पर बात की जा रही है। उन्हें नीचे उतरने के लिए कहा गया है ताकि दोनों पार्टियों से बैठकर बात की जा सके।   पंजाब | दैनिक भास्कर