<p style=”text-align: justify;”><strong>Haridwar Robbery News:</strong> उत्तराखंड के हरिद्वार में ज्वेलर्स शोरूम पर दिनदहाड़े डकैती की वारदात होने से हड़कंप मच गया. रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे शहर के व्यस्ततम रानीपुर मोड़ पर स्थित बालाजी ज्वेलर्स पर पांच हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने शोरूम के स्टाफ और वहां मौजूद लोगों पर मिर्च वाला स्प्रे उड़ाया और उसके बाद तमंचे से फायरिंग करते हुए डकैती कर डाली. बालाजी ज्वैलर्स शोरूम पर हुई डकैती में बदमाश करीब 5 करोड़ रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरिद्वार में दिनदहाड़े डकैती की सूचना शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई. सूचना पाते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. डकैती की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. इस दौरान स्थानीय लोगों और ज्वेलर्स कारोबारी में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी भी दिखाई दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ज्वेलरी</strong> <strong>शोरूम</strong> <strong>में</strong> <strong>दिनदहाड़े</strong> <strong>करोड़ों</strong> <strong>की</strong> <strong>लूट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने दावा किया कि जल्द बदमाशों को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा. घटनास्थल से 100 कम दर पर पुलिस<span class=”Apple-converted-space”> </span>की चेक पोस्ट भी बनी हुई है. वहीं हरिद्वार एसएसपी ने सभी जनपद के स्थान क्षेत्र में चेकिंग अभियान और अलग-अलग टीम बनाई गई है. हरिद्वार ज्वेलरी शॉप में डकैती के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. <span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हरिद्वार</strong> <strong>में</strong> <strong>बदमाशों</strong> <strong>का</strong> <strong>आतंक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरिद्वार के रानीपुर मोड़ क्षेत्र के बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने दुकान में घुसते ही वहां मौजूद लोगों पर सबसे पहले मिर्ची वाले स्पे उड़ाए और फिर फायरिंग शुरू कर दी और तमंचे के दम पर चोरों ने ज्वेलर्स शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ज्वेलर्स शोरूम डकैती की घटना को अंजाम देने के दौरान बदमाश अपने चेहरे पर नकाब पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान न हो सके और वह आसानी से चोरी कर फरार हो जाए. इन दिनों उत्तराखंड में बदमाशों का आतंक जारी है. उनके अंदर पुलिस का डर भी नहीं है. बेखौफ बदमाश लूट जैसी घटनाओं को बहुत ही आसानी से वारदात दे रहे हैं.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-reacts-on-release-of-2-accused-of-gang-rape-of-varanasi-iit-bhu-student-2773926″><strong>'</strong><strong>बलात्कारी</strong> <strong>बाहर</strong> <strong>आ</strong> <strong>गए</strong><strong>…’, IIT-BHU </strong><strong>छात्रा</strong> <strong>गैंगरेप</strong> <strong>मामले</strong> <strong>के</strong> <strong>आरोपियों</strong> <strong>की</strong> <strong>जमानत</strong> <strong>पर</strong> <strong>बोले</strong> <strong>अखिलेश</strong> <strong>यादव</strong></a></p>
<p> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haridwar Robbery News:</strong> उत्तराखंड के हरिद्वार में ज्वेलर्स शोरूम पर दिनदहाड़े डकैती की वारदात होने से हड़कंप मच गया. रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे शहर के व्यस्ततम रानीपुर मोड़ पर स्थित बालाजी ज्वेलर्स पर पांच हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने शोरूम के स्टाफ और वहां मौजूद लोगों पर मिर्च वाला स्प्रे उड़ाया और उसके बाद तमंचे से फायरिंग करते हुए डकैती कर डाली. बालाजी ज्वैलर्स शोरूम पर हुई डकैती में बदमाश करीब 5 करोड़ रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरिद्वार में दिनदहाड़े डकैती की सूचना शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई. सूचना पाते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. डकैती की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. इस दौरान स्थानीय लोगों और ज्वेलर्स कारोबारी में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी भी दिखाई दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ज्वेलरी</strong> <strong>शोरूम</strong> <strong>में</strong> <strong>दिनदहाड़े</strong> <strong>करोड़ों</strong> <strong>की</strong> <strong>लूट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने दावा किया कि जल्द बदमाशों को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा. घटनास्थल से 100 कम दर पर पुलिस<span class=”Apple-converted-space”> </span>की चेक पोस्ट भी बनी हुई है. वहीं हरिद्वार एसएसपी ने सभी जनपद के स्थान क्षेत्र में चेकिंग अभियान और अलग-अलग टीम बनाई गई है. हरिद्वार ज्वेलरी शॉप में डकैती के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. <span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हरिद्वार</strong> <strong>में</strong> <strong>बदमाशों</strong> <strong>का</strong> <strong>आतंक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरिद्वार के रानीपुर मोड़ क्षेत्र के बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने दुकान में घुसते ही वहां मौजूद लोगों पर सबसे पहले मिर्ची वाले स्पे उड़ाए और फिर फायरिंग शुरू कर दी और तमंचे के दम पर चोरों ने ज्वेलर्स शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ज्वेलर्स शोरूम डकैती की घटना को अंजाम देने के दौरान बदमाश अपने चेहरे पर नकाब पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान न हो सके और वह आसानी से चोरी कर फरार हो जाए. इन दिनों उत्तराखंड में बदमाशों का आतंक जारी है. उनके अंदर पुलिस का डर भी नहीं है. बेखौफ बदमाश लूट जैसी घटनाओं को बहुत ही आसानी से वारदात दे रहे हैं.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-reacts-on-release-of-2-accused-of-gang-rape-of-varanasi-iit-bhu-student-2773926″><strong>'</strong><strong>बलात्कारी</strong> <strong>बाहर</strong> <strong>आ</strong> <strong>गए</strong><strong>…’, IIT-BHU </strong><strong>छात्रा</strong> <strong>गैंगरेप</strong> <strong>मामले</strong> <strong>के</strong> <strong>आरोपियों</strong> <strong>की</strong> <strong>जमानत</strong> <strong>पर</strong> <strong>बोले</strong> <strong>अखिलेश</strong> <strong>यादव</strong></a></p>
<p> </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति के बीच सीट शेयरिंग कब तक होगी फाइनल? बीजेपी ने दिया ये बड़ा अपडेट