मिलकिंग चैंपियनशिप मुकाबले में पालिया खुर्द की गाय ने एक दिन में दिए 66 किलो दूध, जीते एक लाख के इनाम

मिलकिंग चैंपियनशिप मुकाबले में पालिया खुर्द की गाय ने एक दिन में दिए 66 किलो दूध, जीते एक लाख के इनाम

<p style=”text-align: justify;”><strong>All India Milking Championship 2024</strong>: जगराओं में तीन दिवसीय पशु मेले में दूध दुहाई के मुकाबले करवाए गए, यहां पंजाब के इलावा हरियाणा, राजस्थान से पशुपालक अपने पशुओं के साथ दूध दुहाई मुकाबले में हिस्सा लेने पहुंचे. वहीं पशुपालकों के रहने और खाने पीने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दूध दुहाई मुकाबले में जगराओं के गांव पालिया खुर्द के इकबालजीत सिंह की गाय ने सबसे ज्यादा दूध देकर अब तक की सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय बनी, इस गाय ने मुकाबले के दौरान एक दिन में चार बार में कुल 66 किलो दूध देकर पहला स्थान हासिल किया ओर एक लाख रुपये इनाम में जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस गाय के बारे में मेला प्रबंधकों ने बताया कि यह गाय आने वाले कुछ महीनों में 74 किलो दूध देने लगेगी. वहीं नवांशहर के प्रीतपाल की गाय ने 49 किलो दूध देकर दूसरा स्थान ओर चौतरा गांव के बुटर डेयरी की गाय ने तीसरा स्थान हासिल किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीडीएफए के प्रधान दलजीत सिंह सदरपुरा ने विजेता गायों के मालिकों को इनाम वितरित किए और नई पीढ़ी के युवकों को संदेश देते हुए कहा कि हमारा मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को पशु पालक धंधे से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि युवकों के विदेशों में जाने के मामले में काफी कमी आई है और हमारा मकसद युवकों को पशुपालन के धंधे से जोड़कर उनको आर्थिक तौर पर मजबूत बनाना है, ताकि युवकों को इस धंधे के साथ जोड़कर विदेश जाने का मोह भंग हो और अपने देश ओर परिवार में रह कर संपन्न जीवन जिया जा सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं आयोजकों ने बताया कि देसी गाय और भैंसों के दूध दुहाई के मुकाबले भी करवाए गए हैं, ओर इसमें भी जो गाय या भैंसे पहले, दूसरे ओर तीसरे स्थान पर आए हैं उन्हें भी इनाम वितरित किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(रिपोर्ट- प्रदीप भंडारी)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/punjab/cm-bhagwant-mann-request-to-center-should-leave-its-obstinacy-talk-to-protesting-farmers-ann-2845826″>Punjab News: CM भगवंत मान बोले, ‘हठ छोड़कर MSP पर किसानों से बात करे केंद्र सरकार'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>All India Milking Championship 2024</strong>: जगराओं में तीन दिवसीय पशु मेले में दूध दुहाई के मुकाबले करवाए गए, यहां पंजाब के इलावा हरियाणा, राजस्थान से पशुपालक अपने पशुओं के साथ दूध दुहाई मुकाबले में हिस्सा लेने पहुंचे. वहीं पशुपालकों के रहने और खाने पीने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दूध दुहाई मुकाबले में जगराओं के गांव पालिया खुर्द के इकबालजीत सिंह की गाय ने सबसे ज्यादा दूध देकर अब तक की सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय बनी, इस गाय ने मुकाबले के दौरान एक दिन में चार बार में कुल 66 किलो दूध देकर पहला स्थान हासिल किया ओर एक लाख रुपये इनाम में जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस गाय के बारे में मेला प्रबंधकों ने बताया कि यह गाय आने वाले कुछ महीनों में 74 किलो दूध देने लगेगी. वहीं नवांशहर के प्रीतपाल की गाय ने 49 किलो दूध देकर दूसरा स्थान ओर चौतरा गांव के बुटर डेयरी की गाय ने तीसरा स्थान हासिल किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीडीएफए के प्रधान दलजीत सिंह सदरपुरा ने विजेता गायों के मालिकों को इनाम वितरित किए और नई पीढ़ी के युवकों को संदेश देते हुए कहा कि हमारा मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को पशु पालक धंधे से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि युवकों के विदेशों में जाने के मामले में काफी कमी आई है और हमारा मकसद युवकों को पशुपालन के धंधे से जोड़कर उनको आर्थिक तौर पर मजबूत बनाना है, ताकि युवकों को इस धंधे के साथ जोड़कर विदेश जाने का मोह भंग हो और अपने देश ओर परिवार में रह कर संपन्न जीवन जिया जा सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं आयोजकों ने बताया कि देसी गाय और भैंसों के दूध दुहाई के मुकाबले भी करवाए गए हैं, ओर इसमें भी जो गाय या भैंसे पहले, दूसरे ओर तीसरे स्थान पर आए हैं उन्हें भी इनाम वितरित किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(रिपोर्ट- प्रदीप भंडारी)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/punjab/cm-bhagwant-mann-request-to-center-should-leave-its-obstinacy-talk-to-protesting-farmers-ann-2845826″>Punjab News: CM भगवंत मान बोले, ‘हठ छोड़कर MSP पर किसानों से बात करे केंद्र सरकार'</a></strong></p>  पंजाब लापता भाई की तलाश में अस्पतालों के चक्कर काट रहा शख्स, मुंबई की हादसे वाली नाव में था सवार