<p>यूपी के मुल्कीपुर से भाजपा ने चंद्रभान पासवान को चुनाव मैदान में उतारा</p> <p>यूपी के मुल्कीपुर से भाजपा ने चंद्रभान पासवान को चुनाव मैदान में उतारा</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दिल्ली चुनाव में किसके साथ हैं शरद पवार? कांग्रेस और AAP के लिए साफ किया रुख
Related Posts
मंडी में दो कारों की टक्कर, 8 घायल:चंडीगढ़-मनाली हाईवे के मलोरी टनल पर हुआ हादसा, हरियाणा से आए लोग कुल्लू जा रहे थे
मंडी में दो कारों की टक्कर, 8 घायल:चंडीगढ़-मनाली हाईवे के मलोरी टनल पर हुआ हादसा, हरियाणा से आए लोग कुल्लू जा रहे थे चंडीगढ़-मनाली एनएच के मलोरी टनल पर दो गाड़ियों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में 8 लोग घायल हो गए है। हादसा तब हुआ जब हरियाणा नंबर की गाड़ी कुल्लू की तरफ जा रही तो सामने से एचपी नंबर की गाड़ी से टकरा गई। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि शनिवार करीब 4 बजे टनल नंबर 6 मलोरी के पास दोनों कारों में टक्कर होने की सूचना मिली थी। हादसे में हरियाणा के रवि उम्र 22 साल, विकास (22), मंजीत (25), वीरेंद्र (26), मोहित (25) घायल हुए हैं। जबकि कटौला की अंशिका (23), निशांत (17) और उषा (46) घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। एसएचओ देशराज ने बताया कि की पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पंजाब-हरियाणा और अन्य राज्यों से पर्यटक कुल्लू-मनाली का रुख कर रहे हैं।एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि मंडी के मैदानी इलाकों में बर्फबारी से आवाजाही पर प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से सड़क मार्ग प्रभावित होता है।
लुटेरों ने राहगीर का पीछा कर लूटे 40 हजार रुपये, पुलिस ने एक बदमाश किया गिरफ्तार
लुटेरों ने राहगीर का पीछा कर लूटे 40 हजार रुपये, पुलिस ने एक बदमाश किया गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad News:</strong> आप किसी दुकान से सामान खरीद रहे हैं और आपके पास ज्यादा रुपये हैं तो जेब से रुपये निकालने से पहले आसपास देख लें कि कोई अनजान व्यक्ति की आप पर नजर तो नहीं है. क्योंकि आप भी हो सकते हैं किसी लुटेरे की लूट का शिकार. जी हां ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में, जहां तीन लुटेरे जगदीश शर्मा उर्फ जग्गा,आकाश और कुलदीप इन तीनों लुटेरों के लूट करने तरीका बिलकुल अलग है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इन तीनों लुटेरों की लूट करने का तरीका यह था कि इनमें से एक लुटेरा रास्ते में जा रहे राहगीर का पीछा करता है और वह देखता है कि वह किस दुकान पर क्या खरीदने जा रहा है. इन्होंने 5 जुलाई को एक राहगीर का पीछा किया, जो की एक बीयर की दुकान से बियर ले रहा था और लुटेरे ने देख लिया कि उसके पास 500-500 के काफी नोट हैं. जैसे ही राहगीर ऑटो रिक्शा में बैठा तो इन तीनों लुटेरों ने सुनसान इलाके में टूंडला थाना क्षेत्र में ऑटो रिक्शा को रुकवाया और उसे जबरदस्ती अपनी मोटर साइकिल पर बिठा कर ले गए और उसके पास रखे 40 हजार रुपये लूट कर ले गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टूंडला थाना पहुंचा परेशान राहगीर </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जब राहगीर असद को तीनों लुटेरे लूट कर चले गए तो वह काफी परेशान हो गया और टूंडला थाने पहुंचा, जहां उसने पुलिस को आप बीती बताई और बताया कि तीन लुटेरे एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आए थे और उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बिठा कर ले गए और उसके साथ लूट की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>थाना</strong> <strong>टूंडला</strong> <strong>पुलिस</strong> <strong>ने</strong> <strong>एक</strong> <strong>लुटेरे</strong> <strong>को</strong> <strong>गिरफ्तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>थाना टूंडला पुलिस ने लूट की घटना का मुकदमा दर्ज करके इसमें छानबीन शुरू कर दी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उन्ही तीनों लुटेरों में से एक लुटेरा जगदीश उर्फ जग्गा रास्ते से जा रहा है. पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. उसके पास से अवैध असलहा,कारतूस, मोटर साइकिल और लूटे गए 25,000 रुपये बरामद किए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”कानपुर पुलिस की कार्रवाई से ना खुश दिव्यांग पार्टी ने खोला मोर्चा, CM आवास का करेंगे घेराव” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/rashtriya-divyang-party-will-reach-cm-residence-lucknow-on-foot-on-july-12-against-kanpur-police-ann-2732188″ target=”_self”>कानपुर पुलिस की कार्रवाई से ना खुश दिव्यांग पार्टी ने खोला मोर्चा, CM आवास का करेंगे घेराव</a></strong></p>
CM नायब सैनी करेंगे सदस्यता अभियान का आगाज:हरियाणा में भाजपा 8 नवंबर से चलाएगी 3 दिवसीय कैंपेन, 360 कार्यशालाएं होंगी
CM नायब सैनी करेंगे सदस्यता अभियान का आगाज:हरियाणा में भाजपा 8 नवंबर से चलाएगी 3 दिवसीय कैंपेन, 360 कार्यशालाएं होंगी हरियाणा में 50 लाख सदस्य बनाने में जुटी BJP आठ नवंबर से अपना 3 दिवसीय सघन सदस्यता अभियान शुरू करेगी। 8, 9 और 10 नवंबर को चलने वाले इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री नायब सैनी के सदस्यता ग्रहण से होगी। 8 नवंबर की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा, जहां नायब सैनी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सघन सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, अभियान के संयोजक वेदपाल एडवोकेट सहित अनेक नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि, प्रदेशभर में जिला स्तर और मंडल स्तर पर लगभग 350 से अधिक कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी है और अब तक 4 लाख से अधिक सदस्य प्रदेशभर में बनाए जा चुके हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल ने बताया कि प्रदेश में भाजपा का सदस्य बनने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है और कार्यकर्ता भी पूरी लगन से अपने-अपने बूथों पर सदस्य बनाने में जुटे हैं। हर बूथ पर 250 सदस्य बनाने का लक्ष्य
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली के मुताबिक सदस्यता अभियान को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां पहले ही तय की जा चुकी हैं और रोजाना कार्यकर्ताओं से इस संबंध में फीडबैक लिया जा रहा है। 8 नवंबर से शुरू होने वाले 3 दिवसीय सघन अभियान के लिए भी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और अभियान के संयोजक वेदपाल एडवोकेट ने भाजपा के सभी सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में रहने के लिए कहा है और उन्हें सदस्य बनाने के लिए टारगेट दिए हैं। हर सांसद और विधायक को दिया टारगेट सदस्यता अभियान के लिए हर सांसद और विधायक को टारगेट दिया गया है। सांसद को 30 हजार सदस्य और विधायक को 20 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि जिस तरह का जोश सदस्यता अभियान को लेकर लोगों में देखने को मिल रहा है, उससे निर्धारित समय में प्रदेश में पार्टी 50 लाख सदस्य बनाने में कामयाब होगी। प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल ने कहा है कि इस अभियान से भाजपा जमीनी स्तर पर ऐतिहासिक रूप से मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 20 हजार 629 बूथ हैं और हर बूथ पर 250 सदस्य बनाने का टारगेट पूरा करने के लिए कार्यकर्ता दिन रात लगे हुए हैं। कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को सदस्यता अभियान को संगठन के महापर्व के रूप में मनाना है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने लोगों को सदस्य बनाने के लिए चार तरह की व्यवस्थाएं की हैं। इसमें ऑनलाइन, नमो एप, क्यूआर कोड और फॉर्म भरकर सदस्य बनाया जाएगा।