लुधियाना में सांसद राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग ने कंगना रनोट को किसानों से माफी मांगने को कहा। अमृता वडिंग गुरुवार को लुधियाना पहुंची थी, जहां उन्होंने कहा कि कंगना रनोट को पंजाब और पंजाबियत के बारे कोई नॉलेज नहीं है। पिछले दिनों की बयानबाजी बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि कंगना ने किसानी आंदोलन में रेप होने की बयानबाजी कर किसानों की भावनाओं को आहत किया है, जिस पर उसे तुरंत किसानों से माफी मांग लेनी चाहिए और भविष्य में ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। अमृता ने लुधियाना में सिंधी बेर्कस के मालिक के बेटे पर हुई गोलीबारी की घटना और शहर में रोजाना बढ़ रहे क्राइम पर सीपी कुलदीप सिंह चहल से भी मुलाकात की। अमृता ने कहा कि उन्होंने सीपी से मिलकर शहर में क्राइम पर काबू पाने और पुलिस गश्त तेज करने की मांग की। सीपी कुलदीप चहल ने भरोसा दिया है कि किसी भी असामाजिक तत्व को वह सिर उठाने नहीं देंगे। लुधियाना में सांसद राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग ने कंगना रनोट को किसानों से माफी मांगने को कहा। अमृता वडिंग गुरुवार को लुधियाना पहुंची थी, जहां उन्होंने कहा कि कंगना रनोट को पंजाब और पंजाबियत के बारे कोई नॉलेज नहीं है। पिछले दिनों की बयानबाजी बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि कंगना ने किसानी आंदोलन में रेप होने की बयानबाजी कर किसानों की भावनाओं को आहत किया है, जिस पर उसे तुरंत किसानों से माफी मांग लेनी चाहिए और भविष्य में ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। अमृता ने लुधियाना में सिंधी बेर्कस के मालिक के बेटे पर हुई गोलीबारी की घटना और शहर में रोजाना बढ़ रहे क्राइम पर सीपी कुलदीप सिंह चहल से भी मुलाकात की। अमृता ने कहा कि उन्होंने सीपी से मिलकर शहर में क्राइम पर काबू पाने और पुलिस गश्त तेज करने की मांग की। सीपी कुलदीप चहल ने भरोसा दिया है कि किसी भी असामाजिक तत्व को वह सिर उठाने नहीं देंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में 3 जगह बादल फटा,मलबे में 2 परिवार दबे:6 लोग लापता; हरियाणा के 22 शहरों में बारिश का अलर्ट, तेज हवाएं भी चलेंगी
हिमाचल में 3 जगह बादल फटा,मलबे में 2 परिवार दबे:6 लोग लापता; हरियाणा के 22 शहरों में बारिश का अलर्ट, तेज हवाएं भी चलेंगी हरियाणा के 22 शहरों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें नाथूसरी चोपटा, ऐलनाबाद, रानिया, सिरसा, डबवाली, नांगल चौधरी, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, भद्रा, लोहारू, चरखी दादरी, भिवानी, तोशाम, रेवाड़ी, सिवानी, बवानी खेड़ा, हांसी, हिसार, आदमपुर, फतेहाबाद शामिल है। यहां तेज बारिश के साथ 30 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलेंगी। अलर्ट वाले जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 11 जिलों में खूब बारिश हुई। कई जगह जलभराव हुआ। सड़कों पर एक फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया। इसलिए एक्टिव हुआ मानसून
सूबे में बदले मौसम के मिजाज के बाद मौसम विशेषज्ञों ने अब उम्मीद जताई है कि 48 घंटे बाद यानी अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून फिर सक्रिय होगा। राजस्थान में बन रहे दबाव के चलते बारिश होने की उम्मीद है। मानसून की बारिश कम होने की वजह बंगाल और राजस्थान से आने वाली हवाएं बीच में ही खत्म होना बताया जा रहा है। इससे हवाएं भी कमजोर हो रही हैं। साथ ही हवा में नमी नहीं होने से इस बार हरियाणा से मानसून रूठा हुआ है। कहां कितनी हुई बरसात
हरियाणा में बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश हिसार में दर्ज की गई, यहां 15 एमएम बारिश हुई। वहीं अंबाला में 12 एमएम, सिरसा में 10, भिवानी में 9, जींद में 12.5, करनाल में 11.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। जुलाई में कम बरसात
प्रदेश में जुलाई में सामान्य से 35% कम बरसात हुई है। अमूमन प्रदेश में इस अवधि में 130.2 एमएम बरसात होती है, लेकिन अबकी बार केवल 84.1 मिलीमीटर बरसात हो सकी है। पिछले 24 घंटे में जीटी बेल्ट के जिलों में बरसात हुई है। इनमें पानीपत में 23.6, करनाल 13.4, कुरुक्षेत्र में 15.3, कैथल में 13.9, सोनीपत में 35, अंबाला में 5.4 मिलीमीटर बरसात हुई है। वहीं यमुनानगर में 13.0, सिरसा में 3.1, दादरी में सिर्फ 3.0, पलवल में 1.3 और पंचकूला में 1.4, रोहतक में 1.6 एमएम बारिश हुई है।
जालंधर में कांग्रेस उम्मीदवार पर AAP का गंभीर आरोप:टीनू बोले- डिप्टी मेयर रहते सुरिंदर ने कटवाए अवैध प्लाट, कमर्शियल को रेजिडेंशियल किया
जालंधर में कांग्रेस उम्मीदवार पर AAP का गंभीर आरोप:टीनू बोले- डिप्टी मेयर रहते सुरिंदर ने कटवाए अवैध प्लाट, कमर्शियल को रेजिडेंशियल किया पंजाब के जालंधर में होने वाले उपचुनाव को लेकर अब हर पार्टी एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही है। आज ही पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को कानूनी नोटिस भेजा है। वहीं आज यानी रविवार को आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार रहे पवन कुमार टीनू ने सुरिंदर कौर और उनके बेटे पर कमर्शियल जमीन को रिहायशी बताकर उस पर अवैध निर्माण करवाने का आरोप लगाया है। यह तब हुआ जब सुरिंदर कौर नगर निगम की डिप्टी मेयर थीं। उन्होंने देओल कॉलोनी पहुंचकर एक प्लॉट दिखाते हुए ये आरोप लगाए। पवन कुमार टीनू ने जालंधर में मीडिया से बात करते हुए कहा- सुरिंदर कौर पांच साल डिप्टी मेयर रही हैं, इस दौरान वह लोगों के बीच से गायब रहीं। वे पूरे पश्चिम हलके में एक भी काम नहीं करवा पाईं। सुरिंदर कौर अपने इलाके में भी समस्याओं का समाधान नहीं करवा पाईं। टीनू ने कहा- कमर्शियल प्लाट को रेसिडेंशियल करवाया गया टीनू ने कहा- सुरिंदर कौर ने लोगों की सेवा करने की बजाय अपने परिवार की सेवा की। 100 मरला से ज्यादा जमीन को एक निजी कंपनी ने कमर्शियल कर दिया। लेकिन डिप्टी मेयर रहते हुए सुरिंदर कौर के बेटे ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कमर्शियल जमीन को रिहायशी बना दिया। अब उक्त प्लॉट को बांटकर कॉलोनी बनाकर बेचा जा रहा है। यह पूरी तरह से गैर कानूनी काम था और राजनीतिक ताकत का दुरुपयोग किया जा रहा था। मामला यहीं नहीं रुका, बिना किसी अनुमति के उक्त प्लॉट को सरकारी सीवर सिस्टम से भी जोड़ दिया गया। कांग्रेस हर जगह कमीशन लेती रही है। पवन कुमार टीनू ने कहा- पूरे मामले की विजिलेंस जांच कराई जाएगी। जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।
लुधियाना में बदमाशों ने तोड़ी कार,VIDEO:मोहल्ले में नशा बेचने से रोका तो युवकों को बुला करवाया हमला,कुत्ते से करवाया अटैक
लुधियाना में बदमाशों ने तोड़ी कार,VIDEO:मोहल्ले में नशा बेचने से रोका तो युवकों को बुला करवाया हमला,कुत्ते से करवाया अटैक पंजाब के लुधियाना में जनकपुरी इलाके में नशा तस्करों से लोग परेशान है। नशा सप्लाई करने वालों से बीती रात मोहल्ले के कुछ लोगों की झड़प भी हुई। नशा तस्करी के आरोप जिन लोगों पर है उन्होंने एक पालतू कुत्ता भी रखा है। जिसे रात उन लोगों ने मोहल्ले के लोगों पर छोड़ दिया। कुत्ते ने 2 युवकों को काट लिया। लड़ाई में 2 से 3 मोहल्ले के लोग घायल भी हुए। सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए युवक बीती रात जनकपुरी इलाके में 15 से 20 युवकों ने गणेश नगर में खड़ी कार पर तेजधार हथियारों से वार करके तोड़ है। कुछ युवकों के पास बेसबाल के डंडे और राड भी थी। हथियारों से कार की तोड़फोड़ करते युवकों की सीसीटीवी भी सामने आई है। देर रात गणेश नगर में जमकर बदमाशों ने गुंडागर्दी की। घटना स्थल पर चौकी जनक पुरी के इंचार्ज कपिश शर्मा जांच करने पहुंचे। पालतू कुत्ते से करवाया अटैक जानकारी देते हुए अमन कुमार ने कहा कि मैं देर रात काम से गाड़ी लेकर वापस आ रहा था। गली में रहने वाला दलीप नाम का युवक शराब पीकर घर के बाहर खड़ा था। शराब के नशे दलीप ने गालियां देते हुए कहा कि तुम्हारी मां मुझे इलाके में नशा बेचने से रोकती है। इतने में उसने गालियां निकाल कर हाथापाई शुरू कर दी। दलीप की मां ने घर रखा पालतू कुत्ता छोड़ दिया जिसने बाजू पर दांत मार दिए। देखते ही देखते दलीप और उसके परिवार ने गली में ईंट पत्थर मारने शुरू कर दिए। घायल आकाश ने कहा कि वह भाई अमन की लड़ाई छुड़वाने आया था लेकिन दलीप और उसके परिवार ने कुत्ते अटैक करवा दिया। उसका पैर बुरी तरह कुत्ता खा गया। गली मोहल्ले वालों ने उस समय मामला शांत करवाया लेकिन कुछ देर बाद दलीप ने कुछ अज्ञात युवक बुलाकर हमारी कार तुड़वा दी। इलाके में लड़ाई झगड़ा का ये कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी नशा तस्करों को रोकने पर इलाके के 5 से 6 लोगों के साथ इनका विवाद हो चुका है। उधर, दूसरे पक्ष की सुनीता का कहना है कि अमन और आकाश ने कुछ युवकों को बाहर बुलाकर उनके घर पर अटैक करवाया है। वह किसी तरह का नशा नहीं बेचते। जनक पुरी चौकी इंचार्ज कपिल शर्मा ने कहा कि घटना का जायजा लिया जा रहा है। पूरा मामले क्लियर होने के बाद ही अगला एक्शन होगा।