सांसद राजा वडिंग की पत्नी बोली- माफी मांगे कंगना:लुधियाना में कहा- कंगना को पंजाब के बारे कोई नॉलेज नहीं

सांसद राजा वडिंग की पत्नी बोली- माफी मांगे कंगना:लुधियाना में कहा- कंगना को पंजाब के बारे कोई नॉलेज नहीं

लुधियाना में सांसद राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग ने कंगना रनोट को किसानों से माफी मांगने को कहा। अमृता वडिंग गुरुवार को लुधियाना पहुंची थी, जहां उन्होंने कहा कि कंगना रनोट को पंजाब और पंजाबियत के बारे कोई नॉलेज नहीं है। पिछले दिनों की बयानबाजी बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि कंगना ने किसानी आंदोलन में रेप होने की बयानबाजी कर किसानों की भावनाओं को आहत किया है, जिस पर उसे तुरंत किसानों से माफी मांग लेनी चाहिए और भविष्य में ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। अमृता ने लुधियाना में सिंधी बेर्कस के मालिक के बेटे पर हुई गोलीबारी की घटना और शहर में रोजाना बढ़ रहे क्राइम पर सीपी कुलदीप सिंह चहल से भी मुलाकात की। अमृता ने कहा कि उन्होंने सीपी से मिलकर शहर में क्राइम पर काबू पाने और पुलिस गश्त तेज करने की मांग की। सीपी कुलदीप चहल ने भरोसा दिया है कि किसी भी असामाजिक तत्व को वह सिर उठाने नहीं देंगे। लुधियाना में सांसद राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग ने कंगना रनोट को किसानों से माफी मांगने को कहा। अमृता वडिंग गुरुवार को लुधियाना पहुंची थी, जहां उन्होंने कहा कि कंगना रनोट को पंजाब और पंजाबियत के बारे कोई नॉलेज नहीं है। पिछले दिनों की बयानबाजी बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि कंगना ने किसानी आंदोलन में रेप होने की बयानबाजी कर किसानों की भावनाओं को आहत किया है, जिस पर उसे तुरंत किसानों से माफी मांग लेनी चाहिए और भविष्य में ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। अमृता ने लुधियाना में सिंधी बेर्कस के मालिक के बेटे पर हुई गोलीबारी की घटना और शहर में रोजाना बढ़ रहे क्राइम पर सीपी कुलदीप सिंह चहल से भी मुलाकात की। अमृता ने कहा कि उन्होंने सीपी से मिलकर शहर में क्राइम पर काबू पाने और पुलिस गश्त तेज करने की मांग की। सीपी कुलदीप चहल ने भरोसा दिया है कि किसी भी असामाजिक तत्व को वह सिर उठाने नहीं देंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर