<p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai News: </strong>मुंबई जोन-III के अंतर्गत एयरपोर्ट कमिश्नरेट के अधिकारियों ने 20-21 मई 2025 की रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मामलों में कुल 0.247 किलोग्राम सोना, जिसकी कीमत 21.96 लाख रुपये है तथा एक अन्य मामले में विदेशी मुद्रा जब्त की. जिसकी भारतीय मूल्य के अनुसार कीमत 76.23 लाख रुपये है. इस कार्रवाई में एक यात्री को गिरफ्तार भी किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामला 1: यात्रियों से छुपाकर लाया जा रहा था सोना</strong><br />प्रोफाइलिंग के आधार पर, कस्टम अधिकारियों ने बहरीन और दमन से आने वाले दो यात्रियों को रोका. तलाशी लेने पर उनके सामान ले जाने वाली ट्रॉली में लगे विज्ञापन स्टिकर के नीचे छुपाया गया 24 कैरेट सोने का बार मिला. बरामद सोने का कुल वज़न 247 ग्राम और कीमत लगभग 21.96 लाख रुपये आंकी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामला 2: हैंडबैग में छुपाकर ले जाई जा रही थी विदेशी मुद्रा</strong><br />एक अन्य मामले में, प्रोफाइलिंग के आधार पर मुंबई से बैंकॉक जा रहे एक यात्री को रोका गया. तलाशी में उसके हैंडबैग में छुपाई गई USD 90,000 (भारतीय मुद्रा में लगभग 76.23 लाख रुपये) की विदेशी मुद्रा बरामद हुई. इस मामले में एक यात्री को कस्टम अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंबई एयरपोर्ट कस्टम विभाग द्वारा लगातार सतर्कता और प्रोफाइलिंग के आधार पर की जा रही कार्रवाईयों से अवैध तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”मुंबई APMC ड्राई फ्रूट मार्केट में टैक्स चोरी का खुलासा, अखरोट व्यापारियों पर CBIC की बड़ी कार्रवाई” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-apmc-dry-fruit-market-cbic-takes-action-against-walnut-traders-panic-in-market-ann-2948197″ target=”_self”>मुंबई APMC ड्राई फ्रूट मार्केट में टैक्स चोरी का खुलासा, अखरोट व्यापारियों पर CBIC की बड़ी कार्रवाई</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai News: </strong>मुंबई जोन-III के अंतर्गत एयरपोर्ट कमिश्नरेट के अधिकारियों ने 20-21 मई 2025 की रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मामलों में कुल 0.247 किलोग्राम सोना, जिसकी कीमत 21.96 लाख रुपये है तथा एक अन्य मामले में विदेशी मुद्रा जब्त की. जिसकी भारतीय मूल्य के अनुसार कीमत 76.23 लाख रुपये है. इस कार्रवाई में एक यात्री को गिरफ्तार भी किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामला 1: यात्रियों से छुपाकर लाया जा रहा था सोना</strong><br />प्रोफाइलिंग के आधार पर, कस्टम अधिकारियों ने बहरीन और दमन से आने वाले दो यात्रियों को रोका. तलाशी लेने पर उनके सामान ले जाने वाली ट्रॉली में लगे विज्ञापन स्टिकर के नीचे छुपाया गया 24 कैरेट सोने का बार मिला. बरामद सोने का कुल वज़न 247 ग्राम और कीमत लगभग 21.96 लाख रुपये आंकी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामला 2: हैंडबैग में छुपाकर ले जाई जा रही थी विदेशी मुद्रा</strong><br />एक अन्य मामले में, प्रोफाइलिंग के आधार पर मुंबई से बैंकॉक जा रहे एक यात्री को रोका गया. तलाशी में उसके हैंडबैग में छुपाई गई USD 90,000 (भारतीय मुद्रा में लगभग 76.23 लाख रुपये) की विदेशी मुद्रा बरामद हुई. इस मामले में एक यात्री को कस्टम अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंबई एयरपोर्ट कस्टम विभाग द्वारा लगातार सतर्कता और प्रोफाइलिंग के आधार पर की जा रही कार्रवाईयों से अवैध तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”मुंबई APMC ड्राई फ्रूट मार्केट में टैक्स चोरी का खुलासा, अखरोट व्यापारियों पर CBIC की बड़ी कार्रवाई” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-apmc-dry-fruit-market-cbic-takes-action-against-walnut-traders-panic-in-market-ann-2948197″ target=”_self”>मुंबई APMC ड्राई फ्रूट मार्केट में टैक्स चोरी का खुलासा, अखरोट व्यापारियों पर CBIC की बड़ी कार्रवाई</a></strong></p> महाराष्ट्र नोएडा: बस में खाना बनाते समय गैस का बर्नर बंद करना भूला ड्राइवर, आग लगने से दर्दनाक मौत
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, 2 मामलों में लाखों का सोना और विदेशी मुद्रा जब्त
