मुंबई में बीच समंदर मौत का बवंडर! नाव डूबने से 13 की मौत, 101 रेस्क्यू, CM ने दिए जांच के आदेश मुंबई में बीच समंदर मौत का बवंडर! नाव डूबने से 13 की मौत, 101 रेस्क्यू, CM ने दिए जांच के आदेश महाराष्ट्र ‘फिर वही मौका आ गया फिर धरने का समय…’, सचिन पायलट ने ली चुटकी तो मुस्कुरा उठे अशोक गहलोत
Related Posts
कालिंदी एक्सप्रेस हादसा…कानपुर से कन्नौज तक के क्रिमिनल टारगेट पर:ट्रैक के आस-पास रहने वालों से हो रही पूछताछ; झोला और सिलेंडर खोलेंगे राज
कालिंदी एक्सप्रेस हादसा…कानपुर से कन्नौज तक के क्रिमिनल टारगेट पर:ट्रैक के आस-पास रहने वालों से हो रही पूछताछ; झोला और सिलेंडर खोलेंगे राज कालिंदी एक्सप्रेस हादसे के बाद पुलिस के रडार पर कानपुर से लेकर कन्नौज तक के अपराधी हैं। पुलिस ने हादसे के बाद छापेमारी की हैं। अभी तक 10 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, पुलिस का मानना है कि सिलेंडर और बारूद का भरा झोला शुरुआती क्लू हो सकता है। जिस झोले में बारूद मिली हैं, उस झोले पर एक मिठाई दुकान का नाम लिखा है। यह दुकान कन्नौज में है। अब कन्नौज कनेक्शन भी तलाश जा रहा है। जांच हो रही, पिछले कुछ महीनों में कितने लोग आकर बसे
पुलिस ने अपनी जांच इस बिंदु पर भी शुरू कर दी है कि जिस जगह हादसा हुआ है। उसके आसपास कितने गांव हैं? वहां पर पिछले कुछ महीनों के अंदर कितने लोग आकर के बसे हैं? जो लोग आकर के बसे हैं, उनका किसी प्रकार का सत्यापन कराया गया है या नहीं। उनका कोई दस्तावेज मकान मालिक के पास है या नहीं। ऐसे मकान मालिक और उनके किराएदारों को चिह्नित किया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि जिस तरह से साजिश रचने वालों ने एक सुनसान इलाका खोजा है। इससे जाहिर है कि इन लोगों ने पहले की रेकी की है। कानपुर से कन्नौज तक सीसीटीवी खंगाले
सूत्रों की माने तो पुलिस ने कन्नौज के उस दुकान का सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में लिया है, जिस दुकान का झोला कानपुर में मिला है। इसलिए पुलिस ने कानपुर से लेकर कन्नौज तक के कई फुटेज अपने कब्जे में लिए हैं। पुलिस के लिए अभी यह चुनौती बना है कि साजिश रचने वाला यदि कन्नौज से रोड मार्ग से आया है या फिर ट्रेन के रास्ते से। इसके लिए GRP और RPF को भी सक्रिय किया गया है। संदिग्धों से अलग-अलग हो रही पूछताछ
पुलिस इस हाथ से जुड़ी कड़ियों को खोजने का प्रयास कर रही है। इसके लिए पुलिस पकड़े गए संदिग्धों के साथ अलग-अलग पूछताछ कर रही है। इसके अलावा आसपास के जो गांव हैं, वहां पर जो अपराधी प्रवृत्ति के लोग रहते हैं, उनकी पिछले कुछ दिनों की गतिविधियों को भी पुलिस ने जानना शुरू कर दिया है। खेतों के रास्ते से भी भाग सकते हैं आरोपी
जिस जगह पर हादसा हुआ है, उसके एक तरफ RCC की रोड बनी है तो दूसरी तरफ खेत बने हुए हैं। खेतों में इन दोनों मकाई के बड़े-बड़े पौधे लगे हुए हैं। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि हादसे के बाद आरोपी इन खेतों के रास्ते से भी दूसरे गांव होते हुए भाग सकते हैं। इसके लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से जहां-जहां पर पैरों के निशान या जहां-जहां पर गिरी हुई घास मिली है, वहां पर भी पुलिस की टीम ने जांच किया है और देखा है कि यह पद चिन्ह कितनी दूर तक मिले हैं और यह रास्ता कहां की ओर जाता है। आसपास के कई गांवों में खुफिया एजेंसी संकरी
हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास जितने भी गांव है। वहां पर खुफिया एजेंसी के साथ कई और टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया हैं। हादसे के बाहर गांव के हर एक संदिग्ध पर पुलिस की निगाह बनी हुई है।
यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष बनने पर बबीता चौहान की पहली प्रतिक्रिया, बताया- किस पर रहेगा फोकस
यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष बनने पर बबीता चौहान की पहली प्रतिक्रिया, बताया- किस पर रहेगा फोकस <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Women’s Commission:</strong> उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा की बबीता चौहान को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया है. उनके अलावा अपर्णा यादव और चारू चौधरी को राज्य महिला आयोग का उपाध्‍यक्ष मनोनीत किया गया है. यूपी सरकार द्वारा दी गई इस बड़ी जिम्मेदारी पर बबीता चौहान ने खुशी जताई है. वहीं उन्होंने इसके लिए उन्होंने अपनी भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वो पूरी मेहनत के साथ काम करेंगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को यूपी महिला आयोग की अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसके बाद अब बबीता चौहान का नाम भी चर्चा में आ गया है. बबीता चौहान आगरा के हरिपर्वत की प्रोफेसर कालोनी की रहने वाली हैं. वो पहले भी भारतीय जनता पार्टी में कई अहम पदों की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं. इससे पहले बबीता चौहान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की उत्तर प्रदेश इकाई की उपाध्‍यक्ष हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बबीता चौहान ने संगठन को कहा धन्यवाद</strong><br />बबीता चौहान ने खुद का राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रतिक्रिया दी, उन्होंने इसके लिए बीजेपी संगठन का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी ने मुझपर इतना भरोसा जताया है और मुझे संगठन में इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है, मैं इसके लिए बहुत आभार व्यक्त करती हूं. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Agra: On being appointed as Chairperson of the UP Women’s Commission, Babita Chauhan says, “First of all I would like to express my gratitude to the organization for reposing so much faith in me and giving me such a big responsibility in the organization…” (03.09) <a href=”https://t.co/FofNviNCQO”>pic.twitter.com/FofNviNCQO</a></p>
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) <a href=”https://twitter.com/ANINewsUP/status/1831140791244267816?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 4, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य महिला आयोग में अहम ज़िम्मेदारी दी गई है. अब उनका पूरा फोकस महिलाओं पर ही रहेगा. ताकि उनके समस्याओं पर काम कर सकें. उन्होंने कहा कि वो अपना जो भी बेस्ट वो महिला आयोग को देने की कोशिश करेंगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि यूपी सरकार ने राज्य महिला आयोग में बबीता चौहान को अध्यक्ष बनाया है उनके साथ अपर्णा यादव और चारू चौधरी को उपाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी दी गई है. अपर्णा यादव, समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं और चारु चौधरी गोरखपुर की पूर्व महापौर अंजू चौधरी की पुत्रवधू हैं. अंजू चौधरी भी उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्‍यक्ष रह चुकी हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं और विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गयी थीं. जिसके बाद से ही उन्हें भाजपा में कोई बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा की जा रही थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/jayant-chaudhary-rld-will-contest-elections-in-jammu-and-kashmir-against-nda-bjp-2775714″>BJP के साथी बना रहे दूरी? सुभासपा के बाद RLD ने भी कर दिया ऐलान</a></strong></p>
कानपुर में युवक की सिर कूचकर हत्या:पूरा परिवार घर पर मौजूद था, पत्नी ने कहा- भाइयों ने मार डाला
कानपुर में युवक की सिर कूचकर हत्या:पूरा परिवार घर पर मौजूद था, पत्नी ने कहा- भाइयों ने मार डाला कानपुर में घर पर ही युवक की हत्या कर दी गई। इस दौरान परिवार के लोग घर के अंदर मौजूद थे। पत्नी ने कहा- भाइयों ने ही मेरे पति को मार डाला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोनों भाइयों को हिरासत में लिया गया है। पूरा मामला आशानगर का है।
शुरुआती जांच में युवक के सिर पर गहरे घाव मिले हैं। आशंका है किसी भारी चीज से प्रहार किए गए हैं। फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं। रात में बारिश होने पर बेटा नीचे सोया था
आशा नगर निवासी राकेश विश्वकर्मा बड़े बेटे 45 वर्षीय सुभाष विश्वकर्मा व उसकी पत्नी नंद कुमारी के साथ रहते है। दो अन्य बेटे अलग रहते है। राकेश ने बताया की सुभाष की पत्नी नंद कुमारी मायके में है। बुधवार रात वह बेटे के साथ छत पर सो रहे थे। रात में बारिश होने के चलते बेटा नीचे जाकर कमरे में सो गया था। सुबह जब वह नीचे पहुंचे तो बेटे का कमरे में रक्त रंजित हालत में शव पड़ा था, सिर पर चोट के गहरे निशान थे। घर के किसी करीबी पर वारदात का शक
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि मौका-मुआयना करने पर घर के मेन गेट की कुंडी अंदर से बंद थी, बाहर से किसी के आने की पुष्टि भी नहीं हुई है। घर के ही किसी करीबी पर हत्या का शका है। फिलहाल पिता वह उसके दो अन्य भाइयों को बुलाकर के पूछताछ की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।