मुक्तसर में एसी में हुआ ब्लास्ट:फर्नीचर के शोरुम में लगी आग, मालिक और स्टॉफ ने पाया काबू

मुक्तसर में एसी में हुआ ब्लास्ट:फर्नीचर के शोरुम में लगी आग, मालिक और स्टॉफ ने पाया काबू

पंजाब के जिला मुक्तसर के विधानसभा हलका मलोट में एक फर्नीचर हाऊस में अचानक एयर कंडीशन में ब्लास्ट हो गया, जिससे शोरूम का कुछ सामान जल गया। शोरूम मालिक की सुझबूझ से तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी देते हुए चलाना फर्नीचर के मालिक अतुल चलाना ने बताया कि, आज दोपहर बाद शोरुम में चल रहे एसी से जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिसके बाद एसी से निकली चिंगारी शोरूम में रखे गद्दे , बैड पर गिरी तो गद्दों ने आग पकड़ ली। एसी में ब्लास्ट होने के बाद लगी आग पर उन्होंने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया।अगर समय रहते इसका पता न चलता तो काफी नुकसान हो सकता था। एसी में हुए ब्लास्ट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका। यह ब्लास्ट ज्यादा लाईट के कारण हुआ है या कम वोल्टेज के कारण, इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके शोरूम के पीछे वर्कशॉप है। इसके लिए ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिस पर ज्यादा लोड़ रहता है। उन्होंने इस घटना संबंधी पावरकाम के अधिकारियों को लिखित अर्जी दी है और ज्यादा लोड़ के कारण ट्रांसफार्मर बदला जाए ताकि आगे से कोई ऐसी घटना न हो। पंजाब के जिला मुक्तसर के विधानसभा हलका मलोट में एक फर्नीचर हाऊस में अचानक एयर कंडीशन में ब्लास्ट हो गया, जिससे शोरूम का कुछ सामान जल गया। शोरूम मालिक की सुझबूझ से तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी देते हुए चलाना फर्नीचर के मालिक अतुल चलाना ने बताया कि, आज दोपहर बाद शोरुम में चल रहे एसी से जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिसके बाद एसी से निकली चिंगारी शोरूम में रखे गद्दे , बैड पर गिरी तो गद्दों ने आग पकड़ ली। एसी में ब्लास्ट होने के बाद लगी आग पर उन्होंने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया।अगर समय रहते इसका पता न चलता तो काफी नुकसान हो सकता था। एसी में हुए ब्लास्ट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका। यह ब्लास्ट ज्यादा लाईट के कारण हुआ है या कम वोल्टेज के कारण, इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके शोरूम के पीछे वर्कशॉप है। इसके लिए ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिस पर ज्यादा लोड़ रहता है। उन्होंने इस घटना संबंधी पावरकाम के अधिकारियों को लिखित अर्जी दी है और ज्यादा लोड़ के कारण ट्रांसफार्मर बदला जाए ताकि आगे से कोई ऐसी घटना न हो।   पंजाब | दैनिक भास्कर