मुक्तसर के घास मंडी चौक में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के नेताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंका। विश्व हिंदू परिषद पंजाब के उप प्रधान ब्रिज लता शर्मा की अगुवाई में हुए धरना प्रदर्शन में भाजपा नेता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और राहुल गांधी द्वारा हिंदू समाज के विरुद्ध दिए बयान की निंदा की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद बठिंडा विभाग के संगठन मंत्री साहिल वालिया ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं पर जो टिप्पणी की है, वह सच से परे भारत की मूल आत्मा को लहूलुहान करने जैसी बात है। इस तरह के व्यक्ति को संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला संरक्षक जीवन शर्मा, जिला अध्यक्ष राजेंद्र खुराना, बजरंग दल के जिला संयोजक अवि दाबड़ा, जिला मंत्री पवन खुराना, लक्ष्मण दास, श्रीहनुमान चालीसा मंडल श्रीराम भवन के प्रधान अनिल वॉट्स , भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश गोरा पठेला, राजेंद्र खुराना, कपिल धूड़िया, नवदीप छाबड़ा, केवल शर्मा, धर्मपाल चराया, नीता तंवर, नवीन कुमार, मुकेश कुमार, ममता शुक्ला, राम अवतार सिंह, विकास शुक्ला, अनुराग शर्मा, हरबंस लाल, धर्मपाल सचदेवा के अतिरिक्त ब्राह्मण सभा, खेत्रपाल मंदिर, मुक्तसर लंगर कमेटी व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी भी शामिल हुए। मुक्तसर के घास मंडी चौक में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के नेताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंका। विश्व हिंदू परिषद पंजाब के उप प्रधान ब्रिज लता शर्मा की अगुवाई में हुए धरना प्रदर्शन में भाजपा नेता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और राहुल गांधी द्वारा हिंदू समाज के विरुद्ध दिए बयान की निंदा की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद बठिंडा विभाग के संगठन मंत्री साहिल वालिया ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं पर जो टिप्पणी की है, वह सच से परे भारत की मूल आत्मा को लहूलुहान करने जैसी बात है। इस तरह के व्यक्ति को संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला संरक्षक जीवन शर्मा, जिला अध्यक्ष राजेंद्र खुराना, बजरंग दल के जिला संयोजक अवि दाबड़ा, जिला मंत्री पवन खुराना, लक्ष्मण दास, श्रीहनुमान चालीसा मंडल श्रीराम भवन के प्रधान अनिल वॉट्स , भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश गोरा पठेला, राजेंद्र खुराना, कपिल धूड़िया, नवदीप छाबड़ा, केवल शर्मा, धर्मपाल चराया, नीता तंवर, नवीन कुमार, मुकेश कुमार, ममता शुक्ला, राम अवतार सिंह, विकास शुक्ला, अनुराग शर्मा, हरबंस लाल, धर्मपाल सचदेवा के अतिरिक्त ब्राह्मण सभा, खेत्रपाल मंदिर, मुक्तसर लंगर कमेटी व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी भी शामिल हुए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर में लोहड़ी पर्व का जश्न:स्कूलों में छात्राओं ने डाला गिद्दा, जमकर की जा रही पतंगबाजी, पंजाबी गीत गाए
अमृतसर में लोहड़ी पर्व का जश्न:स्कूलों में छात्राओं ने डाला गिद्दा, जमकर की जा रही पतंगबाजी, पंजाबी गीत गाए अमृतसर में लोहड़ी का त्योहार अपनी अनूठी परंपराओं के साथ मनाया गया। जहां पूरे देश में लोहड़ी की शुरुआत शाम को होती है, वहीं अमृतसर में यह उत्सव सुबह 5 बजे से ही शुरू हो जाता है। शहर की खासियत है कि यहां लोग छतों पर चढ़कर पतंगबाजी के साथ त्योहार का आनंद लेते हैं। शहर का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सज गया, जिसमें लोगों ने पतंगबाजी के साथ-साथ तेज आवाज में गाने बजाकर माहौल को और भी रंगीन बना दिया। कई जगहों पर माइक लगाकर पतंग उड़ाने और पेच लड़ाने की ललकार लगाई गई। जब किसी की पतंग कटती, तो पूरा परिवार एक साथ जश्न मनाता। इस दौरान छतों पर ही खान-पान का दौर भी चलता रहा। लोहड़ी से जुड़ी कथा लोहड़ी से जुड़ी एक प्रमुख लोक कथा दुल्ला भट्टी की है, जिन्होंने कई लड़कियों को अमीर सौदागरों से बचाया था। इसी कारण लोहड़ी के दिन उनके गीत गाने की परंपरा है। शाम को परंपरागत रूप से अलाव जलाकर अग्नि पूजन किया जाएगा। स्कूल और कॉलेजों में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां छात्राओं ने गिद्दा नृत्य के साथ त्योहार का आनंद लिया। इस तरह अमृतसर में लोहड़ी का त्योहार एक अनूठे अंदाज में मनाया गया, जो किसी अन्य शहर में देखने को नहीं मिलता। यहां देखें लोहड़ी पर्व से जुड़ी फोटो… स्कूल कालेजों में गिद्दा की धूम स्कूल और कॉलेजों में गिद्दे की थाप पर लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है। छुट्टी के एक दिन पहले ही स्टूडेंट्स के साथ पूरी मस्ती की जाती है और मूंगफली, रेवड़ियां और गजक का वितरण किया गया। लोहड़ी का गीत सुन्दर मुंदरिए
तेरा कौन विचारा
दुल्ला भट्टीवाला
दुल्ले दी धी व्याही
सेर शक्कर पायी
कुड़ी दा लाल पताका
कुड़ी दा सालू पाटा
सालू कौन समेटे मामे चूरी कुट्टी
जिमींदारां लुट्टी
जमींदार सुधाए
गिन गिन पोले लाए
इक पोला घट गया
ज़मींदार वोहटी ले के नस गया इक पोला होर आया
ज़मींदार वोहटी ले के दौड़ आया
सिपाही फेर के ले गया
सिपाही नूं मारी इट्ट
भावें रो ते भावें पिट्ट
साहनूं दे लोहड़ी
तेरी जीवे जोड़ी
साहनूं दे दाणे तेरे जीण न्याणे
पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल:मंत्रिमंडल में बदलाव के बाद 25 IAS सहित 267 अफसरों के ट्रांसफर
पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल:मंत्रिमंडल में बदलाव के बाद 25 IAS सहित 267 अफसरों के ट्रांसफर पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल भी हुआ है। 25 IAS अफसरों के साथ ही 267 अफसरों के तबादले किए गए हैं। इन 267 अफसरों में 25 IAS, 7 IPS, 99 PCS और 136 डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल है। 1994 बैच के सीनियर IAS आलोक शेखर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जेल, डीके तिवारी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट, राहुल भंडारी सेक्रेटरी पशुपालन, राहुल तिवारी प्रशासनिक सचिव पुडा लगाया गया। इसके अलावा कुलदीप बाबा आरटीओ लुधियाना, विनीत कुमार ACA गलाडा, संयम अग्रवाल कमिश्नर बठिंडा नगर निगम और विक्रमजीत शेरगिल को पीआरटीसी का एमडी बनाया गया है।
जालंधर से मोहिंदर भगत AAP उम्मीदवार क्यों:पक्के वोट बैंक पर भरोसा जताया, मंत्री रहे पिता की विरासत का भी फायदा
जालंधर से मोहिंदर भगत AAP उम्मीदवार क्यों:पक्के वोट बैंक पर भरोसा जताया, मंत्री रहे पिता की विरासत का भी फायदा जालंधर में उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए मोहिंदर भगत को आम आदमी पार्टी (AAP) ने टिकट दी है। जालंधर वेस्ट सीट पर दावेदारों की आप के पास कमी नहीं थी। मगर फिर भी आप ने मोहिंदर भगत पर यकीन जताया। ऐसा इसलिए क्योंकि मोहिंदर भगत को पिता की विरासत का फायदा हो रहा है। जालंधर वेस्ट हलके से आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत, अकाली बीजेपी-सरकार में मंत्री रहे भगत चुन्नी लाल के बेटे हैं। चुन्नी का वेस्ट हलके में अपना ही एक बड़ा वोट बैंक है, जोकि हमेशा भगत परिवार के साथ रहता है। जब भगत परिवार बीजेपी में था, तो उनके समर्थक बीजेपी को वोट देते थे। आज वह आम आदमी पार्टी में है, तो उनके समर्थक आप को वोट दे रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने भगत परिवार के पक्के वोट बैंक पर भरोसा जताया है। लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए नहीं बना पाए थे बढ़त आम आदमी पार्टी ने इसी के चलते मोहिंदर भगत को एक पुख्ता उम्मीदवार मानते हुए टिकट दी है। लोकसभा चुनाव में भी भगत को वेस्ट हलके का इंचार्ज बनाया गया था, तभी से अटकलें लगाई जा रही थी कि भगत को ही पार्टी टिकट देगी। हालांकि लोकसभा हलका इंचार्ज होने के बाद भी भगत अपने एरिया में आप को बढ़त नहीं दिला पाए थे। जहां शीतल की उम्मीदवारी में पार्टी पहले नंबर पर थी। वहीं, लोकसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर आ गई थी। BJP छोड़ AAP में शामिल हुए थे मोहिंदर भगत 2023 में हुए लोकसभा उपचुनाव के दौरान मोहिंदर भगत BJP छोड़कर AAP में शामिल हुए थे। मोहिंदर भगत ने चंडीगढ़ में AAP का दामन थामा था। मोहिंदर के पिता चुन्नी लाल भगत पंजाब BJP का बड़ा चेहरा थे। वह राज्य सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। फरवरी 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में BJP ने उन्हें मैदान में उतारा था, जहां उनकी करारी हार हुई। मोहिंदर भगत ने उपचुनाव के दौरान अचानक BJP छोड़ी और आप ज्वाइन कर ली। वेस्ट हलके की सीट के लिए BJP छोड़कर AAP में शामिल हुए रॉबिन सांपला और को-ऑर्डिनेटर स्टीवन क्लेयर और जिला योजना कमेटी के चेयरमैन अमृतपाल सिंह के नाम पर भी चर्चा थी, लेकिन AAP ने भगत पर यकीन जताया।