मुक्तसर में बाल भिक्षा रोकू टीम ने चलाया अभियान:3 लड़कियों को किया रेस्क्यू, भीख मंगवाने वालों पर की जाएगी कार्रवाई- डॉ. शिवानी

मुक्तसर में बाल भिक्षा रोकू टीम ने चलाया अभियान:3 लड़कियों को किया रेस्क्यू, भीख मंगवाने वालों पर की जाएगी कार्रवाई- डॉ. शिवानी

पंजाब के मुक्तसर जिले में बुधवार को बाल भिक्षा रोकू टास्क फोर्स द्वारा शहर की विभिन्न जगहों पर चेकिंग की गई। इस दौरान 3 लड़कियों को बाल भिक्षा से रेस्क्यू किया गया। बच्चों से भीख मंगवाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की सिफारिश भी की गई है। टीम का अभियान रहेगा जारी इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला बाल सुरक्षा अधिकारी डॉ. शिवानी नागपाल बताया कि डायरेक्टर सुरक्षा एवं स्त्री एवं बाल विकास विभाग के आदेशों पर यह चेकिंग पूरे पंजाब में की जा रही है। उन्होंने बताया कि समूह टीम द्वारा इन बच्चों से भीख मंगवाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है। उन्होंने बताया कि यह मुहिम रेगुलर तौर पर जारी रहेगी। भीख मंगवाने पर होगी कार्रवाई उन्होंने बच्चों से भीख मंगवाने वालों को चेतावनी जारी करते कहा कि वह मासूम बच्चों से ऐसा न करवाए नहीं तो भीख मंगवाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके अनू बाला बाल सुरक्षा अधिकारी, अमनदीप सिंह बत्तरा, जतिंदर कुमार ईटीटी अध्यापक, अमरजीत सिंह सदस्य बाल भलाई कमेटी, गुरपुनीत कौर सदस्य बाल भलाई कमेटी, नुमाईदा किरत विभाग, वकील सिंह सेहत विभाग, प्रभजोत कौर व कांस्टेबल लखविंदर कौर, चरनजीत सिंह सोशल वर्कर, सौरव चावला लीगल एकम प्रोबैशन अधिकारी मुक्तसर उपस्थित थे। पंजाब के मुक्तसर जिले में बुधवार को बाल भिक्षा रोकू टास्क फोर्स द्वारा शहर की विभिन्न जगहों पर चेकिंग की गई। इस दौरान 3 लड़कियों को बाल भिक्षा से रेस्क्यू किया गया। बच्चों से भीख मंगवाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की सिफारिश भी की गई है। टीम का अभियान रहेगा जारी इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला बाल सुरक्षा अधिकारी डॉ. शिवानी नागपाल बताया कि डायरेक्टर सुरक्षा एवं स्त्री एवं बाल विकास विभाग के आदेशों पर यह चेकिंग पूरे पंजाब में की जा रही है। उन्होंने बताया कि समूह टीम द्वारा इन बच्चों से भीख मंगवाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है। उन्होंने बताया कि यह मुहिम रेगुलर तौर पर जारी रहेगी। भीख मंगवाने पर होगी कार्रवाई उन्होंने बच्चों से भीख मंगवाने वालों को चेतावनी जारी करते कहा कि वह मासूम बच्चों से ऐसा न करवाए नहीं तो भीख मंगवाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके अनू बाला बाल सुरक्षा अधिकारी, अमनदीप सिंह बत्तरा, जतिंदर कुमार ईटीटी अध्यापक, अमरजीत सिंह सदस्य बाल भलाई कमेटी, गुरपुनीत कौर सदस्य बाल भलाई कमेटी, नुमाईदा किरत विभाग, वकील सिंह सेहत विभाग, प्रभजोत कौर व कांस्टेबल लखविंदर कौर, चरनजीत सिंह सोशल वर्कर, सौरव चावला लीगल एकम प्रोबैशन अधिकारी मुक्तसर उपस्थित थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर