पलवल में केंटर की टक्कर से ड्राइवर की मौत:वेयर हाउस में डाला बंद करते समय हादसा; पुलिस ने किया केस दर्ज

पलवल में केंटर की टक्कर से ड्राइवर की मौत:वेयर हाउस में डाला बंद करते समय हादसा; पुलिस ने किया केस दर्ज

हरियाणा के पलवल में सौंदहद गांव के पास स्थित ओम लोजिस्टिक वेयर हाउस में केंटर ड्राइवर को डाला बंद करते समय दूसरे केंटर ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी केंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप कर आरोपी केंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है। मुंडकटी थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, लोहिना गांव निवासी मोहरराम ने दी शिकायत में कहा कि उसका बड़ा बेटा 35 वर्षीय समय सिंह आइसर कैंटर को स्वंय चलाता है। वह अपने कैंटर को ओम लोजिस्टिक के वेयर हाउस से लोड करने के बाद उसका पीछे वाला डाला बंद कर रहा था। उसी दौरान वेयर हाउस में ही जिला गया (बिहार) के गंगरी गांव निवासी गणेश कुमार यादव अपने केंटर को तेज गति से पीछे की तरफ चलाता हुआ लाया और उसके बेटे में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से समय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर उसके परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने समय सिंह को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक समय सिंह के पिता मोहरराम की शिकायत पर आरोपी केंटर चालक गणेश कुमार यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। हरियाणा के पलवल में सौंदहद गांव के पास स्थित ओम लोजिस्टिक वेयर हाउस में केंटर ड्राइवर को डाला बंद करते समय दूसरे केंटर ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी केंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप कर आरोपी केंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है। मुंडकटी थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, लोहिना गांव निवासी मोहरराम ने दी शिकायत में कहा कि उसका बड़ा बेटा 35 वर्षीय समय सिंह आइसर कैंटर को स्वंय चलाता है। वह अपने कैंटर को ओम लोजिस्टिक के वेयर हाउस से लोड करने के बाद उसका पीछे वाला डाला बंद कर रहा था। उसी दौरान वेयर हाउस में ही जिला गया (बिहार) के गंगरी गांव निवासी गणेश कुमार यादव अपने केंटर को तेज गति से पीछे की तरफ चलाता हुआ लाया और उसके बेटे में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से समय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर उसके परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने समय सिंह को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक समय सिंह के पिता मोहरराम की शिकायत पर आरोपी केंटर चालक गणेश कुमार यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर