<p style=”text-align: justify;”><strong>Mohan Yadav News</strong>: एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव का निधन हो गया. सीएम उज्जैन के लिए निकल चुके हैं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mohan Yadav News</strong>: एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव का निधन हो गया. सीएम उज्जैन के लिए निकल चुके हैं.</p> मध्य प्रदेश बिहार के अररिया में ‘रहस्यमयी बुखार’ से तीन बच्चों की मौत, प्रशासन अलर्ट
Related Posts
राजपुरा के गगन चौक पर आज नहीं लगेगा जाम:मांगों पर सरकार को दिया समय, पंजाब-हरियाणा के अधिकारी जल्द करेंगे किसानों से बातचीत
राजपुरा के गगन चौक पर आज नहीं लगेगा जाम:मांगों पर सरकार को दिया समय, पंजाब-हरियाणा के अधिकारी जल्द करेंगे किसानों से बातचीत शंभू बॉर्डर पर पंजाब- हरियाणा के बैठे किसानों ने राजपुरा के गगन चौक को जाम करने का फैसला टाल दिया है। पंजाब से हरियाणा जाने वाले लोगों के लिए ये एक बड़ी राहत है। शंभू बॉर्डर बंद होने के बाद अधिकतर वाहन इसी रूट से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। वहीं, पंजाब- हरियाणा के अधिकारियों ने बीते दिनों किसानों की मांगों पर बातचीत की है। जिसके बाद अनुमान है कि किसानों को मनाने की एक और कोशिश जल्द हो सकती है। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने दोनों फोरम एसकेएम गैर-राजनैतिक और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की तरफ से जानकारी दी कि आज शंभू बॉर्डर गगन चौक को जाम किया जाना था। लेकिन अब इस फैसले को मुलतवी कर दिया गया है। पंधेर का कहना है कि काफी काम प्रशासन ने कर दिया। लेकिन बिजली वाले मसले पर पंजाब सरकार की मानने को तैयार नहीं है। जो सरकार किसानों के समर्थकों की बात कर रही थी, गर्मी के बावजूद उन्हीं किसानों को बिजली उपलब्ध नहीं करवाई गई। प्रशासन ने समय मांगा है और हमने समय दे दिया है। पंधेर का कहना है कि ये समय उन्होंने लोगों की सुविधा को देखते हुए दिया है, ताकि वे परेशान ना हों। लेकिन अगर सरकार ने उनकी बिजली उपलब्ध करवाने की मांग ना मानी तो जल्द ही रास्ता बंद किया जाएगा। जल्द किसानों से मिल सकती है पावर कमेटी बुधवार शाम ही चंडीगढ़ में सुप्रीम कोर्ट (SC) द्वारा गठित पावर कमेटी की चंडीगढ़ स्थित हरियाणा भवन में पहली मीटिंग हुई। इसमें पंजाब और हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। यह मीटिंग रिटायर जस्टिस नवाब सिंह की अध्यक्षता में हुई। करीब दो घंटे तक चली मीटिंग में प्रत्येक मुद्दे पर मंथन हुआ। जिसके बाद अनुमान है कि आने वाले दिनों में कमेटी संघर्ष पर चल रहे किसानों से मीटिंग करेगी। मीटिंग में क्या विचार किया गया और क्या फैसला हुआ, इस पर किसी भी अधिकारी से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। लेकिन अनुमान है कि सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई से पहले किसानों के साथ पावर कमेटी बातचीत कर सकती है। एक साइड खुलवाने की रहेगी कोशिश 13 दिन पहले शंभू बॉर्डर मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान हाई पॉवर कमेटी गठित की थी। साथ ही कहा था कि हम मुद्दे तय नहीं कर रहे हैं। यह अधिकार कमेटी को दे रहे हैं। पॉवर कमेटी भी जानती है कि किसानों को एक बैठक में मनाना आसान नहीं होगा। इसलिए वे धीरे-धीरे मांगों को मनवाएंगे। जिसमें उनकी पहली कोशिशें ट्रैक्टर-ट्राली रास्ते से हटवाना और सड़क की एक साइड को खुलवाना प्राथमिकता रहेगी।
कुमारी सैलजा ने टिकट वितरण पर उठाए सवाल:कहा- कांग्रेस हाईकमान-इंचार्ज को ग्राउंड रियलिटी की समझ नहीं; कमजोर कैंडिडेट उतारे
कुमारी सैलजा ने टिकट वितरण पर उठाए सवाल:कहा- कांग्रेस हाईकमान-इंचार्ज को ग्राउंड रियलिटी की समझ नहीं; कमजोर कैंडिडेट उतारे हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा में टिकट वितरण पर सवाल उठाए हैं। सैलजा ने कहा कि प्रदेश में टिकटों का वितरण सही नहीं हुआ। अगर सही तरीके से टिकट दी जातीं तो कांग्रेस 10 में से 8 सीट जीत सकती थी। कांग्रेस हाईकमान पर सवाल उठाते हुए सैलजा ने कहा कि उन्हें नीचे (ग्राउंड रियलिटी) की समझ नहीं है। हरियाणा के इंचार्ज को भी समझ नहीं है। अगर समझ होती तो वे सबसे बातचीत करके या फीडबैक लेकर ढंग से टिकट का वितरण करते। कुमारी सैलजा शनिवार को हिसार के उकलाना में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के लिए पहुंची थीं। किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति में बैलेंस करके चलना बहुत जरूरी होता है। पार्टी में सबको साथ लेकर चलना होता है, लेकिन एक वर्ग को पीछे छोड़ना सही नहीं है। आप दूसरी पार्टियों से नेता लाकर जॉइन करवाते हो। फिर गिनती करते हैं कि हमने इतनों को जॉइन करवा लिया, लेकिन दूसरी तरफ आप अपना घर नहीं संभाल रहे। उनके साथ इंसाफ तो करो। इन बातों को विधानसभा के लिए देखना होगा, वर्ना पार्टी को नुकसान होगा। गुरुग्राम, सोनीपत और करनाल में टिकट सही नहीं बटे
सैलजा ने कहा कि हरियाणा की 10 सीटों में सही ढंग से टिकट वितरण कर देते तो हम ज्यादा टिकट जीतते। राज बब्बर को कौन लाया, ब्रह्मचारी को कौन लाया यह सब जानते हैं। क्या हमारे पास हरियाणा में कैंडिडेट नहीं थे। कहीं न कहीं हमने कमजोरी दिखाई है। पूर्व CM के सामने और मौजूदा CM के सामने हमने किस तरह के कैंडिडेट उतारे। जब बैलेंस एक तरफ इतना ज्यादा था तो उन्हीं की चली होगी हम तो चुनाव में व्यस्त हो गए। किरण को पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया
कुमारी सैलजा ने किरण चौधरी के पक्ष में इशारों-इशारों में कहा कि कहीं ना कहीं उनको पार्टी छोड़ने पर मजबूर किया गया। पहले टिकट काटना इसके बाद स्टार प्रचारकों की सूची से नाम हटाना, यह सब दिख रहा था। किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़कर जाने से पार्टी को नुकसान हुआ है। जो यह बात कह रहे हैं कि किरण के जाने से कोई नुकसान नहीं हुआ, यह सब कहने की बात है। वह तब भी हमारे साथ थीं, जब बंसीलाल का परिवार हमारे साथ नहीं था। प्रदेश में एक परिवार की लीगेसी रही है दशकों से। किरण का जाना नुकसानदायक है। उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ। जेपी को दिया इंदिरा और सोनिया का उदाहरण
कुमारी सैलजा ने हिसार से सांसद कांग्रेस सांसद जयप्रकाश को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश कांग्रेस में हैं, लेकिन उनको पता नहीं है कि कांग्रेस में इंदिरा और सोनिया गांधी ने विरासत ही नहीं देश को आगे बढ़ाया है। प्रियंका गांधी भी यही कहती हैं लड़की हूं लड़ सकती हूं। लगता है जयप्रकाश समाज में विचारों से पीछे हैं। कहा- मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगी
कुमारी सैलजा ने कहा कि कुछ लोग मेरे कांग्रेस से जाने को लेकर अफवाह फैलाते हैं कि मेरी गृहमंत्री से बातचीत चल रही है। क्या गृहमंत्री के पास इतना समय है वह मेरे पास आधे घंटे के लिए सिरसा आकर हेलिकॉप्टर से मिलेंगे। यह सब फालतू बातें हैं। मैं कांग्रेस की हूं और पक्की हूं। हमने कभी अलग से प्लेटफार्म नहीं बनाया। सिर उठाकर हर बात का जवाब दे सकते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण में फीडबैक और इनपुट देंगे। अपनी बात रखेंगे।
झज्जर में बी फार्मेसी छात्र की मौत:डीघल के पास रेवाड़ी-रोहतक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आया; पिता ऑटो चलाते हैं
झज्जर में बी फार्मेसी छात्र की मौत:डीघल के पास रेवाड़ी-रोहतक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आया; पिता ऑटो चलाते हैं हरियाणा के झज्जर के गांव डीघल के पास ट्रेन की चपेट में आने से बी-फार्मेसी के एक छात्र की मौत हो गई। हादसे की सूचना रेलवे पुलिस (GRP) टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। मृतक के शव को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। जानकारी अनुसार मृतक की पहचान करीब 19 वर्षीय विकास पुत्र दिनेश निवासी गांव डीघल, जिला झज्जर के रूप में हुई है l विकास अविवाहित था और झज्जर जिले के एक निजी मेडिकल कॉलेज से बी फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा था l मृतक का एक बड़ा भाई भी है। उसके पिता ऑटो चलाने का काम करते हैं l विकास हर रोज सुबह घर से घूमने के लिए जाता था। आज सुबह जब वह घर से घूमने के लिए गया तो रेल हादसे का शिकार हो गया l जीआरपी के जांच अधिकारी एचसी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डीघल गांव के पास रोहतक- रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है। विकास के परिजनों के बयान पर 174 की इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है l