संभल, काशी, कानपुर के बाद अब मुरादाबाद में 44 साल से बंद गौरीशंकर मंदिर खुलवाया है। सोमवार को प्रशासन ने खुदाई कराई तो शिवलिंग, नंदी और हनुमानजी की प्रतिमाएं मिलीं। प्रतिमाएं खंडित हैं। बातचीत में सामने आया कि 1980 के दंगे में इस मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई थी। तभी प्रतिमाओं को भीड़ ने खंडित कर दिया था। इसके बाद से मंदिर बंद कर दिया गया। पुजारी के पोते ने 7 दिन पहले मुरादाबाद DM अनुज सिंह के कार्यालय में एप्लिकेशन दी थी कि मंदिर को दोबारा खोला जाना चाहिए। पुलिस-प्रशासन की टीम ने 3 दिन पहले नागफनी एरिया में झब्बू का नाला मोहल्ला में पहुंची। यहीं पर मंदिर है। स्पॉट पर देखा गया कि मंदिर के गर्भ गृह को दंगे के बाद दीवार बनाकर बंद किया गया। सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच इन दीवारों को तोड़ा गया। इसके बाद मंदिर का स्वरूप दिखने लगा। अब मंदिर की 2 तस्वीर देखिए… झब्बू का नाला एरिया मुस्लिम बहुल है। सुबह प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे तो करीब 11 बजे आसपास के लोग भी जुट गए। इसके बाद मिट्टी खोदकर बाहर निकाली जाने लगी। दोपहर करीब 12 बजे यहां उप जिलाधिकारी सदर राम मोहन मीना, नगर निगम के सहायक अभियंता रईस अहमद, 2 थाने का फोर्स पहुंच गए। DM अनुज भी मंदिर पर आ गए। करीब 1.30 बजे मंदिर की दीवार पर हनुमान की प्रतिमा दिखने लगी। जमीन पर शिवलिंग का स्थान बना हुआ है। मगर शिवलिंग गायब है। पास में नंदी बैठे हैं। दीवार पर कुछ और भी प्रतिमाएं उभरी हैं, मगर वह खंडित हैं। अब यहां प्रतिमाओं को सुरक्षित करके उनकी पूजा की व्यवस्था की जाएगी। इस मंदिर को खोलने के लिए पिछले दिनों लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन भी किया। इसके बाद DM अनुज ने मंदिर को लेकर उप जिलाधिकारी राम मोहन मीना से रिपोर्ट मांगी थी। उपजिलाधिकारी ने 27 दिसंबर को मंदिर से जुड़े लोगों से जानकारी जुटाई। पाया गया कि मोहिनी नाम की किन्नर मंदिर की सफाई करती थी। कुछ दीवार अवैध रूप से बनाए जाने की बात सामने आई। जिससे मंदिर तक आना मुश्किल हो गया। इसके बाद ही दीवार को तुड़वा दिया गया है। अब प्रतिमाओं की सफाई का काम चल रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि ये मूर्तियां कितनी पुरानी हैं, ये अभी स्पष्ट नहीं है। लोगों की अलग-अलग राय सामने आई है। मंदिर की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के बाद शासन को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी। सेवाराम ने कहा- परदादा की दंगे में हुई थी हत्या सेवा राम के मुताबिक उनके परदादा भीमसेन ही मंदिर की देखभाल और पूजा पाठ भी करते थे। लेकिन 1980 के दंगे में दूसरे समुदाय के लोगों की भीड़ ने भीमसेन की हत्या कर दी। उनकी लाश भी नहीं मिली। बताया जाता है कि उन्मादी भीड़ ने पुजारी भीमसेन की हत्या करने के बाद उनकी लाश को आग में झोंक दिया था। इस घटना के बाद भीमसेन का बाकी बचा परिवार लाइनपार इलाके में आकर बस गया था। इसके बाद से मंदिर भी बंद हो गया। धीरे-धीरे मंदिर की मूर्तियां भी गायब हो गईं। सेवाराम ने डीएम से शिकायत की है कि जब भी वो इस मंदिर को खोलने जाते हैं तो दूसरे समुदाय के लोग मंदिर के कपाट नहीं खोलने देते। कपाट खोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जाती है। ……….. ये भी पढ़ें : बरसाना में पैर रखने की जगह नहीं: हनुमानगढ़ी हाउस फुल; विश्वनाथ मंदिर में 1km लाइन; श्रद्धालु बोले- धक्के खा रहे 2024 के आखिरी दिनों में यूपी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 1 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। मथुरा के बरसाना में राधा-रानी के दर्शन के लिए भी जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। गलियां फुल हैं। अयोध्या में रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। हनुमानगढ़ी में ऐसी भीड़ है कि 3-4 घंटे लाइन में लगने के बाद श्रद्धालु दर्शन कर पा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर… संभल, काशी, कानपुर के बाद अब मुरादाबाद में 44 साल से बंद गौरीशंकर मंदिर खुलवाया है। सोमवार को प्रशासन ने खुदाई कराई तो शिवलिंग, नंदी और हनुमानजी की प्रतिमाएं मिलीं। प्रतिमाएं खंडित हैं। बातचीत में सामने आया कि 1980 के दंगे में इस मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई थी। तभी प्रतिमाओं को भीड़ ने खंडित कर दिया था। इसके बाद से मंदिर बंद कर दिया गया। पुजारी के पोते ने 7 दिन पहले मुरादाबाद DM अनुज सिंह के कार्यालय में एप्लिकेशन दी थी कि मंदिर को दोबारा खोला जाना चाहिए। पुलिस-प्रशासन की टीम ने 3 दिन पहले नागफनी एरिया में झब्बू का नाला मोहल्ला में पहुंची। यहीं पर मंदिर है। स्पॉट पर देखा गया कि मंदिर के गर्भ गृह को दंगे के बाद दीवार बनाकर बंद किया गया। सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच इन दीवारों को तोड़ा गया। इसके बाद मंदिर का स्वरूप दिखने लगा। अब मंदिर की 2 तस्वीर देखिए… झब्बू का नाला एरिया मुस्लिम बहुल है। सुबह प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे तो करीब 11 बजे आसपास के लोग भी जुट गए। इसके बाद मिट्टी खोदकर बाहर निकाली जाने लगी। दोपहर करीब 12 बजे यहां उप जिलाधिकारी सदर राम मोहन मीना, नगर निगम के सहायक अभियंता रईस अहमद, 2 थाने का फोर्स पहुंच गए। DM अनुज भी मंदिर पर आ गए। करीब 1.30 बजे मंदिर की दीवार पर हनुमान की प्रतिमा दिखने लगी। जमीन पर शिवलिंग का स्थान बना हुआ है। मगर शिवलिंग गायब है। पास में नंदी बैठे हैं। दीवार पर कुछ और भी प्रतिमाएं उभरी हैं, मगर वह खंडित हैं। अब यहां प्रतिमाओं को सुरक्षित करके उनकी पूजा की व्यवस्था की जाएगी। इस मंदिर को खोलने के लिए पिछले दिनों लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन भी किया। इसके बाद DM अनुज ने मंदिर को लेकर उप जिलाधिकारी राम मोहन मीना से रिपोर्ट मांगी थी। उपजिलाधिकारी ने 27 दिसंबर को मंदिर से जुड़े लोगों से जानकारी जुटाई। पाया गया कि मोहिनी नाम की किन्नर मंदिर की सफाई करती थी। कुछ दीवार अवैध रूप से बनाए जाने की बात सामने आई। जिससे मंदिर तक आना मुश्किल हो गया। इसके बाद ही दीवार को तुड़वा दिया गया है। अब प्रतिमाओं की सफाई का काम चल रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि ये मूर्तियां कितनी पुरानी हैं, ये अभी स्पष्ट नहीं है। लोगों की अलग-अलग राय सामने आई है। मंदिर की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के बाद शासन को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी। सेवाराम ने कहा- परदादा की दंगे में हुई थी हत्या सेवा राम के मुताबिक उनके परदादा भीमसेन ही मंदिर की देखभाल और पूजा पाठ भी करते थे। लेकिन 1980 के दंगे में दूसरे समुदाय के लोगों की भीड़ ने भीमसेन की हत्या कर दी। उनकी लाश भी नहीं मिली। बताया जाता है कि उन्मादी भीड़ ने पुजारी भीमसेन की हत्या करने के बाद उनकी लाश को आग में झोंक दिया था। इस घटना के बाद भीमसेन का बाकी बचा परिवार लाइनपार इलाके में आकर बस गया था। इसके बाद से मंदिर भी बंद हो गया। धीरे-धीरे मंदिर की मूर्तियां भी गायब हो गईं। सेवाराम ने डीएम से शिकायत की है कि जब भी वो इस मंदिर को खोलने जाते हैं तो दूसरे समुदाय के लोग मंदिर के कपाट नहीं खोलने देते। कपाट खोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जाती है। ……….. ये भी पढ़ें : बरसाना में पैर रखने की जगह नहीं: हनुमानगढ़ी हाउस फुल; विश्वनाथ मंदिर में 1km लाइन; श्रद्धालु बोले- धक्के खा रहे 2024 के आखिरी दिनों में यूपी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 1 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। मथुरा के बरसाना में राधा-रानी के दर्शन के लिए भी जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। गलियां फुल हैं। अयोध्या में रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। हनुमानगढ़ी में ऐसी भीड़ है कि 3-4 घंटे लाइन में लगने के बाद श्रद्धालु दर्शन कर पा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
भक्तों ने मां जानकी संग प्रभु श्री राम की आरती कर मांगी मुरादें
भक्तों ने मां जानकी संग प्रभु श्री राम की आरती कर मांगी मुरादें लुधियाना| श्री राम लीला कमेटी श्री रामलीला ग्राउंड दरेसी की ओर से 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। दशहरा पर्व को लेकर प्रभु श्री राम जी की सिंहासन यात्रा ठाकुरद्वारा नौहरियां से महंत कृष्ण बावा व महंत गौरव बावा के सानिध्य में महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली जा रही है। ठाकुरद्वारा से आज सिंहासन यात्रा शुरू होकर निक्कामल सर्राफ, चौक वैष्णो देवी, गउशाला रोड, न्यू माधोपुरी पुली, 70 फुटी रोड, सुंदर नगर, चिनाव डाइंग, ब्यास डाइंग, घाटी वाल्मीकि चौक, बाजवा नगर, कल्याण नगर सर्कुलर रोड से होती हुई श्री रामलीला मैदान पहुंची। सिंहासन यात्रा का स्वागत गऊ शाला रोड पर पप्पी कौशल, पवन कौशल, विनोद वडावन, बॉबी जौहर, गऊ रक्षिणी सभा के महासचिव शाम लाल सपरा, जय कृष्ण सदाना, राजू वोहरा, विशाल बावा, वनिता बावा, राघव बावा, मौली बावा, विवेक बावा, विनय धीर ने सिंहासन यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा व खाने पीने के स्टाल लगाकर किया। दरेसी के रामलीला मैदान में सीता हरण प्रसंग का वर्णन किया गया।
महर्षि दयानंद जयंती पर फगवाड़ा पहुंचे CM मान:बोले-दयानंद जी ने पंजाब में क्रांति की ज्योति जलाई, यहां नफरत का बीज नहीं बोया जा सकता
महर्षि दयानंद जयंती पर फगवाड़ा पहुंचे CM मान:बोले-दयानंद जी ने पंजाब में क्रांति की ज्योति जलाई, यहां नफरत का बीज नहीं बोया जा सकता पंजाब के फगवाड़ा में स्थित निजी यूनिवर्सिटी में आज राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर पंजाब प्रांतीय आर्य महासम्मेलन में पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ मौके पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सीएम मान ने समाज से जुड़े भारी मात्रा में पहुंचे लोगों को संबोधित किया और कहा कि राज्य में इलेक्शन चल रहे हैं, थोड़ा व्यस्त जरूर था। मगर लोगों के प्यार और महर्षियों के आशीर्वाद ने यहां बुला लिया। चुनाव तो इसके साथ भी चलते रहेंगे। सीएम मान ने कहा- हमारा पंजाब क्रांतिकारियों की धरती है, दयानंद जी ने गुजरात की धरती पर पैदा होकर पंजाब आए। यहां उन्होंने क्रांति की जोत जगाई। उस जोत से जोत जगी तो पंजाब में लाला लाजपत राय, करतार सिंह सराभा जैसे कितने लोग क्रांतिकारी निकले। CM बोले- पंजाब में नफरत का बीज नहीं बोया जा सकता सीएम मान ने कहा कि आज आर्य समाज के डीएवी संस्थानों में करीब साढ़े 4 लाख से ज्यादा बच्चा बढ़ता है। ये शिक्षा का भी उन्हीं की दी हुई है। आज पूरे देश में डीएवी में उच्च स्तरीय पढ़ाई हो रही है। सीएम मान ने कहा- देश में आज बहुत सी समस्याएं हैं। आज सभी को साथ में मिलकर उन समस्याओं का हल निकालना चाहिए। सीएम मान ने आगे कहा- पंजाब में हर तरह की चीज बोई जा सकती है, मगर यहां नफरत का बीज नहीं बोया जा सकता। सीएम मान ने कहा- हमारे सभी त्योहार साझा किए जाते हैं। कोई किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं करते। आज देश के सभी बॉर्डर पर पंजाबी जवान खड़े हैं। सीएम मान ने कहा- हमारा भारत एक ऐसा गुलदस्ता है, जिसमें हर तरह फूल है। ये मेरे महान भारत की निशानी है।
हरियाणा में बुजुर्ग की जेब में फटा बारूद,VIDEO:सोते वक्त दबाव पड़ा; भिवानी में महिला टीचर की कुर्सी के नीचे पटाखा रख फोड़ा
हरियाणा में बुजुर्ग की जेब में फटा बारूद,VIDEO:सोते वक्त दबाव पड़ा; भिवानी में महिला टीचर की कुर्सी के नीचे पटाखा रख फोड़ा हरियाणा के फतेहाबाद में आज रेहड़ी पर सो रहे एक बुजुर्ग की जेब में रखे पोटाश से जोरदार धमाका हो गया। इससे बुजुर्ग काफी झुलस गया। वहीं, उसके पास बैठे एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आई हैं। हालांकि, गनीमत रही कि इस धमाके से किसी की जान नहीं गई। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर जमा हुए लोगों ने घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया। बुजुर्ग ने गंधक-पोटाश मिक्स कर जेब में रखी थी। जिसमें सोते वक्त दबाव पड़ने से धमाके की संभावना जताई जा रही है। वहीं भिवानी के सरकारी स्कूल की महिला टीचर की कुर्सी के नीचे किसी ने पटाखा रख दिया। जैसे ही टीचर बैठी तो पटाखा फट गया। जिसमें टीचर को चोटें आई हैं। भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी ने पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। दोनों घटनाओं के बारे में सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें… बुजुर्ग बोला- गंधक-पोटाश मिक्स करके रखा था, धमाका भी किया
फतेहाबाद अनाज मंडी में हुए हादसे के बाद बुजुर्ग घासी राम ने बताया कि वह राजस्थान के धांसल का रहने वाला है। वह गुरूवार सुबह फतेहाबाद अनाज मंडी में फसल बेचने के लिए आया था। मंडी में खाली समय था, इसलिए बुजुर्ग ने पास से ही गंधक और पोटाश खरीद ली। बुजुर्ग ने बताया कि उसने इसके साथ ही धमाका करने वाला लोहे का एक यंत्र भी खरीदा। इसी में गंधक और पोटाश डालकर धमाका किया जाता है। घासी राम ने बताया कि उसने चेक करके दोनों केमिकल मिक्स कर लिए थे। इसके बाद उन्हें प्लास्टिक की शीशी में भर लिया था। उस समय एक धमाका भी करके देखा। जब मंडी में थोड़ी थकान हुई तो बुजुर्ग पास ही खड़ी रेहड़ी पर सो गया। उसके पास ही एक अन्य व्यक्ति भी आकर बैठ गया। थोड़ी देर बाद ही लेटे बुजुर्ग की जेब में रखा पोटाश फट गया। इससे जोरदार धमाका हुआ था। धमाका काफी तेज था, जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए। किसी को पता नहीं चला कि क्या हुआ। घासी राम की जेब में पड़ी पोटाश-गंधक की शीशी फट चुकी थी। जिस कारण उसके कपड़े फट गए, जेब में रखा मोबाइल भी टूट गया। उसके पेट, हाथ और पैर के आसपास का हिस्सा जल गया। उसके पास रेहड़ी पर एक अन्य युवक भी बैठा था, धमाके से उसके पीठ पर हल्की फुलकी चोट लगी। 2. बच्चों की क्लास लेने पहुंची टीचर, कुर्सी पर बैठते वक्त ही पटाखा फटा भिवानी के गांव बापोड़ा की सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कैमिस्ट्री टीचर 12वीं क्लास के बच्चों को पढ़ाने के लिए पहुंची थी। जैसे ही वह क्लासरूम में अपनी कुर्सी पर बैठने लगी तो अचानक धमाका हो गया। पटाखे के टुकड़े उड़ने लगे। जिससे टीचर को भी चोटें लग गई। हालांकि वे वहां से दूर दौड़ पड़ीं, जिस वजह से वह झुलसने से बाल-बाल बच गई। टीचर के मुताबिक अगर उनके बैठने के बाद पटाखा फटता तो ज्यादा चोट लग सकती थी। इसके अलावा क्लासरूम के बच्चे भी इससे घायल हो सकते थे। धमाके की आवाज सुनकर स्कूल का स्टाफ वहां जमा हो गया। टीचर ने इसकी शिकायत तुरंत प्रिंसिपल को दी। जिसके बाद इसके बारे में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को सूचित किया गया। DEO ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। डीईओ नरेश कुमार ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह पटाखा बम स्कूल के ही बच्चों ने रखा है या फिर किसी बाहरी असामाजिक तत्वों ने रखा है। इस मामले में विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये खबर भी पढ़ें… हरियाणा में युवक के प्राइवेट पार्ट पर पोटाश फोड़ा, शौच कर लौट रहा था, युवकों ने घेरा; पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप हरियाणा के फरीदाबाद में युवक के प्राइवेट पार्ट पर कुछ युवकों ने लोहे की पाइप में पोटाश (पोटेशियम) भरकर फोड़ दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना एक नवंबर को सेक्टर 22 स्थित शिवाजी नगर में हुई। युवक रमेश शौच करके लौट रहा था। तभी 8 युवकों ने उसे पकड़ लिया। बुधवार (6 नवंबर) को घायल युवक के परिजन थाने में पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। युवक की हालत बेहद ज्यादा खराब है। (पूरी खबर पढ़ें)