मुरादाबाद में मुस्लिम युवक ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। उसकी लाश उसी के घर की ऊपरी मंजिल पर फर्श पर पड़ी मिली है। महिला का दूसरे समुदाय के युवक के साथ एक साल से प्रेम संबंध था। बुधवार को महिला का पति एक रिश्तेदारी में शादी समारोह में गया था। इसी बीच उसका प्रेमी महिला के घर पहुंच गया। प्रेमी के घर पहुंचने के बाद महिला ने अपने बच्चों को नीचे के कमरे में जाने को कहा, इसके बाद उसने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और प्रेमी के साथ ऊपर के कमरे में चली गई। सुबह बेटी के आवाज देने पर पड़ोसी महिला ने दरवाजा खोला। इसके बाद घटना की जानकारी हुई। वारदात मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में बलदेवपुरी पीतल नगरी की है। घटना के बाद फरार हुए महिला के प्रेमी को तलाश करने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। पढ़िए क्या है पूरा मामला शहर के बल्देवपुरी मोहल्ले में रामकिशोर प्रजापति (50 साल) अपने परिवार के साथ रहते हैं। रामकिशोर ने बताया कि उसकी पत्नी भूरी फलों का फड़ लगाती है। बुधवार को उसकी रिश्तेदारी में एक शादी थी। मुरादाबाद के ही एक गांव में बारात जानी थी। पत्नी ने उसे बारात में शामिल होने के लिए भेज दिया था। पत्नी भूरी ने उससे कहा था कि बारात में चले जाना और रात को वहीं रुक जाना। सुबह आराम से खाना खाकर आना। बुधवार को शाम करीब 7:30 बजे पत्नी भूरी ने फोन किया था। उसने फोन के चार्जर के बारे में पूछा था। इसके बाद 7:45 बजे फिर से भूरी ने कॉल किया। उसने कहा कि रात में आने की जरूरत नहीं है। सुबह आराम से खाना खाकर ही आना। इसके बाद उसकी पत्नी से कोई बात नहीं हुई। सुबह बड़े भाई ने उसे फोन करके जानकारी दी कि भूरी की हत्या हो गई है। बेटी बोली-आरोपी मां को मारने की देता था धमकी भूरी की 14 साल की बेटी भावना ने बताया कि हमारे घर गांव निवासी असलम खान उर्फ असलम अंसारी नाम का मुस्लिम युवक पिछले एक साल से आता जाता था। वो अक्सर मेरी मां को जान से मारने की धमकी भी देता था। कल यानी बुधवार को पापा घर पर नहीं थे। असलम शाम करीब 7 बजे घर पर आया था। इसके बाद मम्मी ने हम तीन बहनों और भाई को नीचे के कमरे में बाहर से बंद कर दिया। मम्मी असलम खान के साथ ऊपर वाले कमरे में चली गई। रात को करीब 9 बजे हमने कुछ आवाजें सुनीं। लेकिन मम्मी हमें ऊपर आने से मना करती थी, इसलिए हमने ध्यान नहीं दिया। असलम ने मेरी मम्मी की हत्या की है बेटी ने बताया कि रात हम सो गए। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे हमने मम्मी को बुलाया, कई आवाज लगाईं, लेकिन मम्मी ने कोई आवाज नहीं दिया। उन्होंने गेट भी नहीं खाेला। मम्मी के आवाज न देने पर हमने तेज-तेज आवाज लगानी शुरू कर दी, मम्मी दरवाजा खोलो, मम्मी दरवाजा खोलो। करीब 30 मिनट तक आवाज लगाते रहे, इसी बीच पड़ोस की रहने वाली आंटी ने उनकी आवाज सुनीं और वह घर आईं। उन्होंने कमरे की बाहर से कुंडी खोलकर मुझे बाहर निकाला। बाहर आते ही मैं सबसे पहले ऊपर के कमरे में पहुंची। जहां हमने देखा कि मम्मी फर्श पर पड़ी थी। असलम खान वहां नहीं था। हमने मम्मी को आवाज दी, हरकत न होने पर उन्हें हिलाया। मगर वह कुछ नहीं बोली। पड़ोस की आंटी ने भी उन्हें देखा, फिर अन्य लोगों को भी बुला लिया। पड़ोस के लोगों ने उनकी हाथ की नाड़ी देखी तो पता चला कि मम्मी की मौत हो चुकी थी। मेरी मम्मी को उसी ने मारा है, उसी असलम ने मेरी मम्मी की हत्या कर दी है। वो पहले भी ऐसी धमकी देता था। एक साल से चल रहा था अफेयर भूरी पीतल मंडी में फलों का फड़ लगाती थी। आशंका जताई जा रही है, यहीं पर वह असलम के टच में आ गई। दोनों में दोस्ती हो गई और एक-दूसरे को फोन नंबर भी शेयर कर दिए। पिछले एक साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहे थे। वह भूरी से मिलने तभी आता था, जब उसका पति घर पर नहीं होता था। ये बात बेटी ने भी पुलिस को बताई है। महिला के तीन बेटी और एक बेटा है। एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है कि महिला भूरी की गला दबाकर हत्या की गई है। महिला का शव उसी के घर में फर्श पर पड़ा मिला है। हत्या के पीछे अवैध संबंध हैं। महिला का प्रेमी असलम खान घटना के बाद से फरार है। उसे तलाश किया जा रहा है। ……………………… ये खबर भी पढ़ें झांसी में NIA को घेरा…भीड़ मुफ्ती को छुड़ा ले गई:छापे के बाद हिरासत में लिया था; मस्जिद से अनाउंसमेंट के बाद उग्र हुए लोग झांसी में शहर काजी के भतीजे मुफ्ती खालिद नदवी को उग्र भीड़ NIA की हिरासत से छुड़ाकर ले गई। यूपी ATS के साथ NIA ने विदेशी फडिंग मामले में बुधवार रात 2.30 बजे सुपर कॉलोनी में मुफ्ती के घर छापा मारा। टीम ने 8 घंटे तक घर में सर्च और पूछताछ की। गुरुवार सुबह जब मुफ्ती को हिरासत में लेकर टीम घर से बाहर निकलने लगी तो समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया। टीम ने समझाने की कोशिश की, लेकिन मुफ्ती के समर्थक बहस करने करते हुए उग्र हो गए। देखते ही देखते वहां 200 से अधिक लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ मुफ्ती को छुड़ाकर ले जाने लगी। NIA ने लोगों को खदेड़ने की कोशिश की। इस बीच, झड़प और धक्का-मुक्की हुई। लोग मुफ्ती को खींचकर साथ ले गए। पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की के पास सलीम बाग की है। पढ़ें पूरी खबर मुरादाबाद में मुस्लिम युवक ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। उसकी लाश उसी के घर की ऊपरी मंजिल पर फर्श पर पड़ी मिली है। महिला का दूसरे समुदाय के युवक के साथ एक साल से प्रेम संबंध था। बुधवार को महिला का पति एक रिश्तेदारी में शादी समारोह में गया था। इसी बीच उसका प्रेमी महिला के घर पहुंच गया। प्रेमी के घर पहुंचने के बाद महिला ने अपने बच्चों को नीचे के कमरे में जाने को कहा, इसके बाद उसने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और प्रेमी के साथ ऊपर के कमरे में चली गई। सुबह बेटी के आवाज देने पर पड़ोसी महिला ने दरवाजा खोला। इसके बाद घटना की जानकारी हुई। वारदात मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में बलदेवपुरी पीतल नगरी की है। घटना के बाद फरार हुए महिला के प्रेमी को तलाश करने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। पढ़िए क्या है पूरा मामला शहर के बल्देवपुरी मोहल्ले में रामकिशोर प्रजापति (50 साल) अपने परिवार के साथ रहते हैं। रामकिशोर ने बताया कि उसकी पत्नी भूरी फलों का फड़ लगाती है। बुधवार को उसकी रिश्तेदारी में एक शादी थी। मुरादाबाद के ही एक गांव में बारात जानी थी। पत्नी ने उसे बारात में शामिल होने के लिए भेज दिया था। पत्नी भूरी ने उससे कहा था कि बारात में चले जाना और रात को वहीं रुक जाना। सुबह आराम से खाना खाकर आना। बुधवार को शाम करीब 7:30 बजे पत्नी भूरी ने फोन किया था। उसने फोन के चार्जर के बारे में पूछा था। इसके बाद 7:45 बजे फिर से भूरी ने कॉल किया। उसने कहा कि रात में आने की जरूरत नहीं है। सुबह आराम से खाना खाकर ही आना। इसके बाद उसकी पत्नी से कोई बात नहीं हुई। सुबह बड़े भाई ने उसे फोन करके जानकारी दी कि भूरी की हत्या हो गई है। बेटी बोली-आरोपी मां को मारने की देता था धमकी भूरी की 14 साल की बेटी भावना ने बताया कि हमारे घर गांव निवासी असलम खान उर्फ असलम अंसारी नाम का मुस्लिम युवक पिछले एक साल से आता जाता था। वो अक्सर मेरी मां को जान से मारने की धमकी भी देता था। कल यानी बुधवार को पापा घर पर नहीं थे। असलम शाम करीब 7 बजे घर पर आया था। इसके बाद मम्मी ने हम तीन बहनों और भाई को नीचे के कमरे में बाहर से बंद कर दिया। मम्मी असलम खान के साथ ऊपर वाले कमरे में चली गई। रात को करीब 9 बजे हमने कुछ आवाजें सुनीं। लेकिन मम्मी हमें ऊपर आने से मना करती थी, इसलिए हमने ध्यान नहीं दिया। असलम ने मेरी मम्मी की हत्या की है बेटी ने बताया कि रात हम सो गए। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे हमने मम्मी को बुलाया, कई आवाज लगाईं, लेकिन मम्मी ने कोई आवाज नहीं दिया। उन्होंने गेट भी नहीं खाेला। मम्मी के आवाज न देने पर हमने तेज-तेज आवाज लगानी शुरू कर दी, मम्मी दरवाजा खोलो, मम्मी दरवाजा खोलो। करीब 30 मिनट तक आवाज लगाते रहे, इसी बीच पड़ोस की रहने वाली आंटी ने उनकी आवाज सुनीं और वह घर आईं। उन्होंने कमरे की बाहर से कुंडी खोलकर मुझे बाहर निकाला। बाहर आते ही मैं सबसे पहले ऊपर के कमरे में पहुंची। जहां हमने देखा कि मम्मी फर्श पर पड़ी थी। असलम खान वहां नहीं था। हमने मम्मी को आवाज दी, हरकत न होने पर उन्हें हिलाया। मगर वह कुछ नहीं बोली। पड़ोस की आंटी ने भी उन्हें देखा, फिर अन्य लोगों को भी बुला लिया। पड़ोस के लोगों ने उनकी हाथ की नाड़ी देखी तो पता चला कि मम्मी की मौत हो चुकी थी। मेरी मम्मी को उसी ने मारा है, उसी असलम ने मेरी मम्मी की हत्या कर दी है। वो पहले भी ऐसी धमकी देता था। एक साल से चल रहा था अफेयर भूरी पीतल मंडी में फलों का फड़ लगाती थी। आशंका जताई जा रही है, यहीं पर वह असलम के टच में आ गई। दोनों में दोस्ती हो गई और एक-दूसरे को फोन नंबर भी शेयर कर दिए। पिछले एक साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहे थे। वह भूरी से मिलने तभी आता था, जब उसका पति घर पर नहीं होता था। ये बात बेटी ने भी पुलिस को बताई है। महिला के तीन बेटी और एक बेटा है। एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है कि महिला भूरी की गला दबाकर हत्या की गई है। महिला का शव उसी के घर में फर्श पर पड़ा मिला है। हत्या के पीछे अवैध संबंध हैं। महिला का प्रेमी असलम खान घटना के बाद से फरार है। उसे तलाश किया जा रहा है। ……………………… ये खबर भी पढ़ें झांसी में NIA को घेरा…भीड़ मुफ्ती को छुड़ा ले गई:छापे के बाद हिरासत में लिया था; मस्जिद से अनाउंसमेंट के बाद उग्र हुए लोग झांसी में शहर काजी के भतीजे मुफ्ती खालिद नदवी को उग्र भीड़ NIA की हिरासत से छुड़ाकर ले गई। यूपी ATS के साथ NIA ने विदेशी फडिंग मामले में बुधवार रात 2.30 बजे सुपर कॉलोनी में मुफ्ती के घर छापा मारा। टीम ने 8 घंटे तक घर में सर्च और पूछताछ की। गुरुवार सुबह जब मुफ्ती को हिरासत में लेकर टीम घर से बाहर निकलने लगी तो समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया। टीम ने समझाने की कोशिश की, लेकिन मुफ्ती के समर्थक बहस करने करते हुए उग्र हो गए। देखते ही देखते वहां 200 से अधिक लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ मुफ्ती को छुड़ाकर ले जाने लगी। NIA ने लोगों को खदेड़ने की कोशिश की। इस बीच, झड़प और धक्का-मुक्की हुई। लोग मुफ्ती को खींचकर साथ ले गए। पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की के पास सलीम बाग की है। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कार के अंदर रहतीं तो बच जातीं प्रीति मखीजा:10 जालियों को तोड़ते हुए पलटी थी कार; देर रात कानपुर में शिफ्ट किए गए घायल
कार के अंदर रहतीं तो बच जातीं प्रीति मखीजा:10 जालियों को तोड़ते हुए पलटी थी कार; देर रात कानपुर में शिफ्ट किए गए घायल आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मैनपुरी के कटहल थानाक्षेत्र में कार पलटने से केसर पान मसाला के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा की मौत हो गई थी। रिश्तेदारों के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक्सप्रेसवे पर लगी 10 जालियों को तोड़ते हुए डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार पलट गई। टायर फटने के बाद कार बेकाबू हुई थी। हादसे के दौरान कार के बाहर गिर गई थी
तिलकराज शर्मा के मुताबिक डिवाइडर से टकराते ही कार के एयरबैग खुल गए। इसके चलते कार में आगे बैठीं लैंडमार्क होटल के मालिक दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ती कोठारी और ड्राइवर अनुराग रावत को चोटें नहीं आईं। जबकि कार का शीशा टूटने से केसर पान मसाला निर्माता की पत्नी प्रीति मखीजा बाहर गिर गईं, जिससे उनकी डेथ हो गई। दिप्ती और ड्राइवर को कानपुर लाया गया
शनिवार देर रात दीप्ती कोठारी और ड्राइवर को सैफई एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक दीप्ती की गर्दन के पास कुछ चोटें हैं। उन्हें पारस यश कोठारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 7 डॉक्टर्स की निगरानी में उन्हें कानपुर लाया गया है। अब पढ़िये पूरा मामला…
स्वरूप नगर निवासी उद्योगपति केसर समूह के मालिक हरीश मखीजा पत्नी प्रीति के साथ एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए आगरा के लिए निकले थे। उद्योग पति दीपक कोठारी और उनकी पत्नी दीप्ती भी अपनी कार से साथ में चल रहे थे। अरौल के पास हाइवे पर चढ़ने से पहले हरीश मखीजा, दीपक कोठारी के साथ कार में बैठ गए, जबकि दीपक की पत्नी दीप्ती हरीश की कार में प्रीति के साथ बैठ गईं। मैनपुरी के करहल क्षेत्र में हाइवे पर प्रीति की कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक की पत्नी दीप्ति व चालक घायल हो गए थे। शनिवार को कानपुर में हुआ अंतिम संस्कार
कानपुर में दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर शव अंतिम संस्कार के लिए निकला। कंपनी बाग स्थित गुरुद्वारे में कुछ देर रोकने के बाद घाट पहुंचकर अंतिम संस्कार किया गया। वहीं विधायक अभिजीत सिंह सांगा, नीलिमा कटियार, मशहूर उद्योगपति तिलक राज शर्मा, लैंडमार्क के मालिक विकास मल्होत्रा, विजय कपूर, अजय कपूर, संजय कपूर, व्यापारी नेता समेत कई नामचीन लोगों घर और घाट पहुंचे। दिल्ली से कानपुर पहुंचीं बेटियां
वहीं हरीश और प्रीती की तीन बेटियों में निकिता, दृष्टि की शादी हो चुकी है, दोनों दिल्ली में रहती हैं। जबकि मनीषा अविवाहित हैं। हादसे की जानकारी पर होने पर बदहवास निकिता और दृष्टि तड़के घर पहुंची। मां का शव देखकर बेटियां खुद को नहीं संभाल पाई।
Katehri Bypoll: ‘या त जिताय द, या त टिक्ठी प लिटाय द’, कटेहरी में BJP उम्मीदवार का इमोशनल पोस्टर वायरल
Katehri Bypoll: ‘या त जिताय द, या त टिक्ठी प लिटाय द’, कटेहरी में BJP उम्मीदवार का इमोशनल पोस्टर वायरल <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Bypoll 2024:</strong> यूपी उपचुनाव के बीच लखनऊ के बाद अब अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है. कटहेरी में बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद का बड़ा सा होर्डिंग लगाया गया है जिसमें वो अपनी जीत के लिए इमोशनल अपील करते नजर आ रहे हैं. हालांकि बीजेपी दावा है कि ये पोस्टर उनकी तरफ से नहीं लगाया गया है जबकि सपा इसे लेकर भाजपा को घेर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अम्बेडकरनगर में बीजेपी प्रत्याशी का कटआउट चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर पर जो लिखा है उसके बाद ये देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया और ट्रेंड करने लगा. इस पोस्टर के जरिए बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद को जिताने की इमोशनल अपील की गई है, जिस पर लिखा है- ‘या त अबकी जिताय द.. या त टिक्ठी प लिटाय द’ जिसका मतलब है कि या तो इस बार चुनाव जिता दो या फिर अर्थी पर लिटा दो.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी प्रत्याशी का इमोशनल पोस्टर</strong><br />इस पोस्टर पर ऊपर की ओर प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लगी है. जबकि नीचे की ओर बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद का नाम लिखा गया है. इसके साथ ही एक तरफ कमल का निशाना और दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद की तस्वीर भी लगी है. इस इमोशनल पोस्टर के सामने आने के बाद सपा-बीजेपी के बीच जमकर सियासत हो रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस कटआउट को लेकर जब बीजेपी जिलाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि ये होर्डिंग बीजेपी की ओर से लगवाई गई है. उन्होंने कहा कि न तो ये होर्डिंग बीजेपी की तरफ लगाई गई है और न ही हमारे प्रत्याशी ने इसे लगवाया है. बीजेपी मूल्यों की राजनीति करती है. जबकि विपक्षी दल इस तरह की साजिश और हथकंडों को अपनाता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं सपा जिला अध्यक्ष ने इस पर कहा कि बीजेपी जिलाध्यक्ष गलत आरोप लगा रहे हैं. धर्मराज निषाद ने यह पोस्टर खुद लगाया क्योंकि वो जनता के बीच नहीं रहे और बीजेपी के लोग भी उनका साथ नहीं दे रहे हैं. इसलिए उन्होंने ये पोस्टर बीजेपी के लिए लगाया है न कि जनता के लिए. जनता जब बीजेपी के लोगों से सवाल करती है तो इनके पास कोई जवाब नहीं होता है. इसलिए इस तरह का प्रोपेगेंडा फैलाया जा हा है इसे हमारे मत्थे मढ़ा जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypoll-election-2024-cm-yogi-adityanath-public-meeting-in-meerapur-assembly-seat-2819062″>मीरापुर उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई</a></strong><br /><br /></p>
कंगना की इमरजेंसी पर कॉमेडियन घुग्गी का बयान:बोले-आपकी नॉलेज में कमी, एजेंडा आधारित मूवी बनाकर सिनेमा का दुरुपयोग न करें
कंगना की इमरजेंसी पर कॉमेडियन घुग्गी का बयान:बोले-आपकी नॉलेज में कमी, एजेंडा आधारित मूवी बनाकर सिनेमा का दुरुपयोग न करें हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कॉमेडियन और एक्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरप्रीत घुग्गी ने उक्त फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। धुग्गी ने कहा कि किसी भी फिल्म को किसी एजेंडे के आधार पर नहीं बनाना चाहिए और ना ही सिनेमा का दुरुपयोग किया जाना चाहिए। गुरप्रीत अपनी आगामी पंजाबी फिल्म ‘अरदास सरबत दे भले दी’ के प्रचार के दौरान ये बात कही। दिल्ली में ये बयान उन्होंने दिया। इस दौरा स्टार कलाकार गिप्पी ग्रेवाल और जैसमीन भसीन वहीं पर मौजूद थे। घुग्गी बोले- फिल्म में दिखाए गए सीन पर ऐतराज जरूरी गुरप्रीत घुग्गी ने आगे कहा- जो खुद को ठीक लगता है, यह सिनेमा है। ऐसी सोच रखना ही गलत बात है। खास तौर पर ऐसा तब हो जब आपके पास सही ऐतिहासिक फैक्स पड़े हों, तो ये गलत बात है। घुग्गी ने कहा कि आपकी रिसर्च में कमी है। इस सूरत में दर्शक या फिर कोई धार्मिक संस्था जिम्मेदार नहीं होती। आगे गुरप्रीत धुग्गी ने कहा- मैं फिल्म तो देखी नहीं, मगर ट्रेलर में दिखाए गए सीन पर ऐतराज जताना जरूरी है और लोग ऐतराज करेंगे भी। मगर वह सोच रहे हैं कि उक्त फिल्म ऐसे सिनेमा घरों में आएगी तो मुझे इस पर डाउट है। 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी ‘इमरजेंसी’ इससे पहले कंगना के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से क्लीयरेंस ही नहीं मिला। फिल्म में कंगना देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। कई सिख धार्मिक संगठनों ने इस फिल्म की आलोचना की और इसके खिलाफ प्रदर्शन किए। इन संगठनों का दावा है कि यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव भड़का सकती है और गलत जानकारी फैला सकती है। इन सब वजहों से फिल्म की रिलीज टाल दी गई है। सेंसर बोर्ड ने इससे विवादित सीन हटाने का आदेश दिया है। इसे लेकर कंगना ने कहा है कि वो अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए कोर्ट में लड़ेंगी और इसे बिना किसी काट-छांट के रिलीज करेंगी, क्योंकि वे तथ्यों को बदलना नहीं चाहती हैं।