लुधियाना निकाय चुनाव में परिवारवाद AAP की प्राथमिकता:विधायकों ने पत्नी, भाई और बेटों को दिलवाया टिकट, MLA छीना बोलीं- हाईकमान का फैसला

लुधियाना निकाय चुनाव में परिवारवाद AAP की प्राथमिकता:विधायकों ने पत्नी, भाई और बेटों को दिलवाया टिकट, MLA छीना बोलीं- हाईकमान का फैसला

पंजाब के लुधियाना में कल रात आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने 94 सीटों की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी के लिए भाई-भतीजावाद भारी साबित हो रहा है। अधिकतर विधायकों ने अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को टिकट दिलवाए हैं। पार्टी ने विधायकों के दबाव में टिकट जरूर दिए हैं लेकिन अब इन सीटों पर जीतना विधायकों की साख का सवाल बन गया है। पार्टी की ओर से जारी की गई सूची की खास बात यह है कि राजिंदरपाल कौर छीना को छोड़कर बाकी सभी विधायकों के परिवार के सदस्य भी पार्षद का चुनाव लड़ेंगे। इन विधायकों ने दिलवाए परिवार और रिश्तेदारों को टिकट विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू के बेटे युवराज, अशोक पाराशर पप्पी के भाई राकेश पाराशर और पत्नी मीनू पाराशर, रिश्तेदार प्रदीप शर्मा, विधायक गुरप्रीत गोगी की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर बस्सी, मदन लाल बग्गा के बेटे अमन बग्गा खुराना, दलजीत सिंह ग्रेवाल के रिश्तेदार सुखमेल सिंह को टिकट मिला है। विधायक राजिंदरपाल कौर छीना से जब उनके हलके में आने वाले 11 वार्डों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने अपनी मर्जी से फैसला लिया है। हमारे कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत की है। इसी वजह से पार्टी ने उन लोगों को टिकट दिया है जो इसके हकदार हैं। पूरी पार्टी पूरी मेहनत से काम कर रही है। निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का मेयर चुना जाएगा। पार्टी ने इस उम्मीदवारों पर जताया है भरोसा
पार्टी की ओर से जारी सूची के वार्ड नंबर 1 में दिव्या दानव, 2 से सुरिंदर सिंह, 3 से परमजीत कौर, 4 से संजीव शर्मा, 5 से लखविंदर चौधरी, 6 से महिंदर सिंह भट्टी, 7 से सुखविंदर कौर, 8 से दीपक कुमार, 9 से शैली मल्होत्रा, 10 से प्रदीप शर्मा, 11 से रमणदीप कौर, 12 से जगपाल सिंह, 13 से इंद्रजीत कौर, 14 से सुखमेल सिंह, 15 से जसप्रीत कौर, 16 से अश्वनी शर्मा, 17 से सतिंदर कौर, 18 से बलविंदर सिंह, 19 से निधि गुप्ता, 20 से अंकुर गुलाटी को उम्मीदवरा बनाया है। इसी तरह 21 से हरदेव सिंह सोढी, 22 जसपाल सिंह ग्रेवाल, 23 से प्रीति कौर, 24 से सर्बजीत सिंह सैनी, 25 से सरिता 26 डॉ.दीपक बांसल, 27 से सीमा रानी, 28 से अमरजीत सिंह, 29 से कमल मनोचा, 30 से निक्कू भारती, 31 से तृप्ता थापर, 32 से बलबीर सिंह, 33 से सुशीला रानी, 34 से सर्बजीत सिंह, 35 से प्रभलप्रीत कौर, 36 से मेहताब सिंह,37 से सरोज मणन पर भरोसा जताया है। वहीं 38 से बीएल नीरज, 39 से सीमा, 40 से प्रिंस जोहल, 41 से रजनी शर्मा, 42 से कुलदीप सिंह, 43 से हरविंदर कौर, 44 से सोहन सिंह, 45 से नवजोत कौर, 46 से जगदीप सिंह रिंकू, 47 से ऊषा रानी, 48 से प्रदीप कुमार, 49 से परमिंदरजोत कौर जस्सल, 50 से युवराज सिंह, 51 से कोमलप्रीत, 52 से कर्मजीत सिंह गिल, 53 से एडवोकेट महक चढ्डा, 54 से अमरिंदरपाल सिंह, 55 से अमृत वर्षा रामपाल, 56 से तनवीर सिंह धालीवाल, 57 से वीरां बेदी को टिकट दिया है। आप पार्टी ने 58 से सतनाम सिंह, 59 से मनप्रीत कौर खंगूड़ा, 60 से गुरप्रीत सिंह, 61 से डॉ.सुखचैन कौर बस्सी, 62 से नवदीप, 63 से मनिंदर कौर, 64 से इंदू शाह, 65 से अराधना, 66 से मनीषा, 67 से शरणजीत कौर, 68 से पुष्पिंदर भनोट, 69 से परमिंदरजीत कौर, 71 से नंदिनी जयरथ, 72 कपिल कुमार, 73 से साधना औल, 74 से सन्नी चौधरी, 75 से सिमरप्रीत कौर, 76 से हरीश कुमार, 77 से मीनू पराशर, 78 से सुरिंदर कौर मन्ना, 79 से अमनदीप कौर, 80 से पिंकी बांसल को प्रत्याशी घोषित किया है। इसी तरह 81 से रेखा वर्मा, 82 से अजय नैय्यर, 83 से रविंदर कौर, 84 से अनिल पारती, 85 से सोनफ आहुजा, 86 से मनजीत सिंह, 87 से गुरजीत कौर, 88 से नीरज आहुजा, 89 से अराधना अटवाल, 90 से राकेश पराशर, 91 से तजिंदर कौर, 92 से नरिंदर भारद्वाज, 93 से कमलजीत कौर, 94 से अमन खुराना व 95 से कशमीर कौर को उम्मीदवार बनाया गया है। पंजाब के लुधियाना में कल रात आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने 94 सीटों की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी के लिए भाई-भतीजावाद भारी साबित हो रहा है। अधिकतर विधायकों ने अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को टिकट दिलवाए हैं। पार्टी ने विधायकों के दबाव में टिकट जरूर दिए हैं लेकिन अब इन सीटों पर जीतना विधायकों की साख का सवाल बन गया है। पार्टी की ओर से जारी की गई सूची की खास बात यह है कि राजिंदरपाल कौर छीना को छोड़कर बाकी सभी विधायकों के परिवार के सदस्य भी पार्षद का चुनाव लड़ेंगे। इन विधायकों ने दिलवाए परिवार और रिश्तेदारों को टिकट विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू के बेटे युवराज, अशोक पाराशर पप्पी के भाई राकेश पाराशर और पत्नी मीनू पाराशर, रिश्तेदार प्रदीप शर्मा, विधायक गुरप्रीत गोगी की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर बस्सी, मदन लाल बग्गा के बेटे अमन बग्गा खुराना, दलजीत सिंह ग्रेवाल के रिश्तेदार सुखमेल सिंह को टिकट मिला है। विधायक राजिंदरपाल कौर छीना से जब उनके हलके में आने वाले 11 वार्डों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने अपनी मर्जी से फैसला लिया है। हमारे कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत की है। इसी वजह से पार्टी ने उन लोगों को टिकट दिया है जो इसके हकदार हैं। पूरी पार्टी पूरी मेहनत से काम कर रही है। निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का मेयर चुना जाएगा। पार्टी ने इस उम्मीदवारों पर जताया है भरोसा
पार्टी की ओर से जारी सूची के वार्ड नंबर 1 में दिव्या दानव, 2 से सुरिंदर सिंह, 3 से परमजीत कौर, 4 से संजीव शर्मा, 5 से लखविंदर चौधरी, 6 से महिंदर सिंह भट्टी, 7 से सुखविंदर कौर, 8 से दीपक कुमार, 9 से शैली मल्होत्रा, 10 से प्रदीप शर्मा, 11 से रमणदीप कौर, 12 से जगपाल सिंह, 13 से इंद्रजीत कौर, 14 से सुखमेल सिंह, 15 से जसप्रीत कौर, 16 से अश्वनी शर्मा, 17 से सतिंदर कौर, 18 से बलविंदर सिंह, 19 से निधि गुप्ता, 20 से अंकुर गुलाटी को उम्मीदवरा बनाया है। इसी तरह 21 से हरदेव सिंह सोढी, 22 जसपाल सिंह ग्रेवाल, 23 से प्रीति कौर, 24 से सर्बजीत सिंह सैनी, 25 से सरिता 26 डॉ.दीपक बांसल, 27 से सीमा रानी, 28 से अमरजीत सिंह, 29 से कमल मनोचा, 30 से निक्कू भारती, 31 से तृप्ता थापर, 32 से बलबीर सिंह, 33 से सुशीला रानी, 34 से सर्बजीत सिंह, 35 से प्रभलप्रीत कौर, 36 से मेहताब सिंह,37 से सरोज मणन पर भरोसा जताया है। वहीं 38 से बीएल नीरज, 39 से सीमा, 40 से प्रिंस जोहल, 41 से रजनी शर्मा, 42 से कुलदीप सिंह, 43 से हरविंदर कौर, 44 से सोहन सिंह, 45 से नवजोत कौर, 46 से जगदीप सिंह रिंकू, 47 से ऊषा रानी, 48 से प्रदीप कुमार, 49 से परमिंदरजोत कौर जस्सल, 50 से युवराज सिंह, 51 से कोमलप्रीत, 52 से कर्मजीत सिंह गिल, 53 से एडवोकेट महक चढ्डा, 54 से अमरिंदरपाल सिंह, 55 से अमृत वर्षा रामपाल, 56 से तनवीर सिंह धालीवाल, 57 से वीरां बेदी को टिकट दिया है। आप पार्टी ने 58 से सतनाम सिंह, 59 से मनप्रीत कौर खंगूड़ा, 60 से गुरप्रीत सिंह, 61 से डॉ.सुखचैन कौर बस्सी, 62 से नवदीप, 63 से मनिंदर कौर, 64 से इंदू शाह, 65 से अराधना, 66 से मनीषा, 67 से शरणजीत कौर, 68 से पुष्पिंदर भनोट, 69 से परमिंदरजीत कौर, 71 से नंदिनी जयरथ, 72 कपिल कुमार, 73 से साधना औल, 74 से सन्नी चौधरी, 75 से सिमरप्रीत कौर, 76 से हरीश कुमार, 77 से मीनू पराशर, 78 से सुरिंदर कौर मन्ना, 79 से अमनदीप कौर, 80 से पिंकी बांसल को प्रत्याशी घोषित किया है। इसी तरह 81 से रेखा वर्मा, 82 से अजय नैय्यर, 83 से रविंदर कौर, 84 से अनिल पारती, 85 से सोनफ आहुजा, 86 से मनजीत सिंह, 87 से गुरजीत कौर, 88 से नीरज आहुजा, 89 से अराधना अटवाल, 90 से राकेश पराशर, 91 से तजिंदर कौर, 92 से नरिंदर भारद्वाज, 93 से कमलजीत कौर, 94 से अमन खुराना व 95 से कशमीर कौर को उम्मीदवार बनाया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर