11 भूमिहीन परिवारों को मिले भू-पट्टे:किन्नौर में गणतंत्र दिवस पर बड़ी सौगात, विकास के लिए 80 करोड़ से अधिक की योजनाएं घोषित

11 भूमिहीन परिवारों को मिले भू-पट्टे:किन्नौर में गणतंत्र दिवस पर बड़ी सौगात, विकास के लिए 80 करोड़ से अधिक की योजनाएं घोषित

किन्नौर जिले के रिकांगपिओ में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। मंत्री नेगी ने इस अवसर पर जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की। बाढ़ नियंत्रण के लिए शांगो में 6.95 करोड़, रूकती खड्ड में 1.50 करोड़ और रकच्छम में 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कल्पा में 26 करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय स्टेडियम का निर्माण होगा, जबकि कल्पा, पांगी और सापनी क्षेत्र में 7.97 करोड़ रुपए से फायर फाइटिंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा। स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए रिब्बा पंचायत में 20.60 करोड़, पांगी में 11 करोड़ और छितकुल में 1.50 करोड़ रुपये की मल निकासी योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इसके अलावा, सुंगरा कण्डा सम्पर्क मार्ग के लिए 5.50 करोड़ और सुन्नम गांव में 6.50 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना को मंजूरी दी गई है। समारोह का सबसे महत्वपूर्ण क्षण था जब 11 भूमिहीन परिवारों को भू-पट्टे वितरित किए गए। मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए बताया कि पिछली सरकार ने प्रदेश पर 75 हजार करोड़ का कर्ज और 10 हजार करोड़ की कर्मचारी देनदारियां छोड़ी हैं। उन्होंने गर्व से बताया कि अब जिले का हर गांव सड़क से जुड़ चुका है और सरकार हिमाचल को आत्मनिर्भर और समृद्धशाली राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम से जुड़ी अन्य कुछ खास तस्वीरें- किन्नौर जिले के रिकांगपिओ में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। मंत्री नेगी ने इस अवसर पर जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की। बाढ़ नियंत्रण के लिए शांगो में 6.95 करोड़, रूकती खड्ड में 1.50 करोड़ और रकच्छम में 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कल्पा में 26 करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय स्टेडियम का निर्माण होगा, जबकि कल्पा, पांगी और सापनी क्षेत्र में 7.97 करोड़ रुपए से फायर फाइटिंग सिस्टम स्थापित किया जाएगा। स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए रिब्बा पंचायत में 20.60 करोड़, पांगी में 11 करोड़ और छितकुल में 1.50 करोड़ रुपये की मल निकासी योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इसके अलावा, सुंगरा कण्डा सम्पर्क मार्ग के लिए 5.50 करोड़ और सुन्नम गांव में 6.50 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना को मंजूरी दी गई है। समारोह का सबसे महत्वपूर्ण क्षण था जब 11 भूमिहीन परिवारों को भू-पट्टे वितरित किए गए। मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए बताया कि पिछली सरकार ने प्रदेश पर 75 हजार करोड़ का कर्ज और 10 हजार करोड़ की कर्मचारी देनदारियां छोड़ी हैं। उन्होंने गर्व से बताया कि अब जिले का हर गांव सड़क से जुड़ चुका है और सरकार हिमाचल को आत्मनिर्भर और समृद्धशाली राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम से जुड़ी अन्य कुछ खास तस्वीरें-   हिमाचल | दैनिक भास्कर