जालंधर | बस्ती शेख के पास स्थित कांशी नगर में राज मेडिकोज से चोर कैश व सामान चोरी करके फरार हो गए। चोरी की शिकायत थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दी गई है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वे काशी नगर में राज मेडिकोज नाम की दुकान चलाते हैं। रविवार रात को दुकान बंद करके घर चले गए थे। सोमवार को सुबह दुकान पर आए तो देखा कि शटर के ताले टूटे हुए थे। जब दुकान में देखा तो गल्ले में पड़े पैसे और लकड़ी के डिब्बे में पड़े कमेटी के पैसे गायब थे। पीड़ित ने तुरंत चोरी की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। पुलिस ने क्राइम सीन से फिंगर प्रिंट ले लिए हैं। आरोपियों को ट्रेस करने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। जालंधर | बस्ती शेख के पास स्थित कांशी नगर में राज मेडिकोज से चोर कैश व सामान चोरी करके फरार हो गए। चोरी की शिकायत थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दी गई है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वे काशी नगर में राज मेडिकोज नाम की दुकान चलाते हैं। रविवार रात को दुकान बंद करके घर चले गए थे। सोमवार को सुबह दुकान पर आए तो देखा कि शटर के ताले टूटे हुए थे। जब दुकान में देखा तो गल्ले में पड़े पैसे और लकड़ी के डिब्बे में पड़े कमेटी के पैसे गायब थे। पीड़ित ने तुरंत चोरी की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। पुलिस ने क्राइम सीन से फिंगर प्रिंट ले लिए हैं। आरोपियों को ट्रेस करने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

जलालाबाद में तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला:महिला SHO सहित गनमैन से मारपीट, पाकिस्तान से मंगवाता था हेरोइन, 2 गिरफ्तार
जलालाबाद में तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला:महिला SHO सहित गनमैन से मारपीट, पाकिस्तान से मंगवाता था हेरोइन, 2 गिरफ्तार फाजिल्का जिले के जलालाबाद में सदर थाने की पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप लगे हैं l SHO के बयानों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है I बताया जा रहा है कि एनडीपीएस के मुकदमे में वांटेड आरोपी के ठिकाने पर पुलिस रेड करने गई थी। जहां पर मौजूद लोगों ने उन पर धावा बोल दिया I इस दौरान महिला SHO और गनमैन के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं। साथ ही उनसे कागजात और मोबाइल भी छीन लिए गए। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाता है। जानकारी देते हुए जलालाबाद के डीएसपी जितेंद्र सिंह गिल ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि नशा तस्कर अमनदीप सिंह जो एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे का दोषी है। वह धनी नत्था सिंह के नजदीक किसी व्यक्ति के घर छिपा हुआ है। जिस पर एसएचओ अमरजीत कौर ने पुलिस पार्टी सहित मौके पर रेड की। लेकिन उक्त आरोपी भागने में कामयाब रहा। जबकि घर में मौजूद बाकी लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। एसएचओ के बयानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें बताया गया है कि महिला एसएचओ सहित दो गनमैन के साथ भी मारपीट की गई। जिसमें गनमैन की वर्दी फाड़ दी गई और उनसे मोबाइल और कागजात छीन लिए गए l इस मामले में 5 महिलाओं सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें एक महिला और एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। डीएसपी का कहना है कि आरोपी पर आधा किलो हेरोइन का मुकदमा दर्ज था। उन्होंने कहा कि इस माले में आगे की कार्रवाई जारी है l

फाजिल्का में पिघला किसान का दिल:46 डिग्री तापमान में पक्षी ने दिए अंडे, बीज का बैग फाड़ की छाया, रोजाना बदल रहा पानी
फाजिल्का में पिघला किसान का दिल:46 डिग्री तापमान में पक्षी ने दिए अंडे, बीज का बैग फाड़ की छाया, रोजाना बदल रहा पानी फाजिल्का में खेत में धान की बिजाई करने गए किसान ने देखा कि उसके खेत में पक्षी के अंडे पड़े थे l बढ़ रहे तापमान और तेज धूप को देखते हुए किसान ने बीज का बैग फाड़ा और चार लड़कियों का प्रबंध कर खेत में ही पक्षी के अंडों के लिए छाया की व्यवस्था की। अंडों व पक्षी के लिए छाया का प्रबंध कर पानी रख दिया l किसान का कहना है कि अपने अंडों को खेत में छोड़ पक्षी मां दूर पानी पीने जाती हैl जिसके लिए उसने पानी भी रख दिया है l जिसके बाद वापस खेत में पहुंचा पक्षी अपने अंडों की इस छाया में रक्षा करते नजर आया l रोजाना बदला जा रहा पानी गांव मौजम के किसान संदीप कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास करीब 7 एकड़ जमीन है l जहां पर वह धान की बिजाई कर रहे हैं l आज तपती धूप में जब वह अपने खेत में काम कर रहा था तो देखा कि खेत में पक्षी के अंडे पड़े थे l 46 डिग्री तापमान में पड़े इन अंडों को छाया देने के मकसद से उसने खेत में बिजाई के लिए डाले जा रहे बीज का बैग फाड़ दिया और चार लड़कियों का प्रबंध कियाl और पक्षी के अंडों के ऊपर छाया का बंदोबस्त कर दिया। संदीप कंबोज का कहना है कि पास में पानी न होने के चलते इन अंडों को पैदा करने वाली पक्षी मां दूर पानी पीने के लिए जाती है l जिसके चलते उसके द्वारा न सिर्फ अंडों को छाया प्रदान की गई है बल्कि यहां पानी भी रखा गया है l जो उसके द्वारा रोजाना बदला जाएगा।

पंजाब की 4 सीटों पर मतगणना आज:सुबह 8 बजे से शुरू होगी, 2 सांसदों की पत्नियों और पूर्व मंत्री मनप्रीत पर रहेगी नजर
पंजाब की 4 सीटों पर मतगणना आज:सुबह 8 बजे से शुरू होगी, 2 सांसदों की पत्नियों और पूर्व मंत्री मनप्रीत पर रहेगी नजर पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर आज मतगणना होगी। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। 45 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें पूर्व CM स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत बादल, 2 सांसदों की पत्नियों और एक सांसद के बेटे के ऊपर सबकी नजर रहेगी। मतगणना केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जाएगी। इसके साथ थ्री लेयर सुरक्षा रहेगी। पंजाब पुलिस के अलावा केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। मतगणना केंद्रों में केवल वहीं लोग जा पाएंगे, जिनके निर्वाचन आयोग की तरफ से कार्ड बनाए गए हैं। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक में 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मतगणना सुखजिंदर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट गुरदासपुर में होगी। मतगणना 18 राउंड में पूरी होगी। जबकि चब्बेवाल (SC) में कुल 6 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में है। मतगणना रयात एंड बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट होशियारपुर में 15 राउंड में होगी। गिद्दड़बाहा हलके में 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतगणना सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) भारू रोड में 13 राउंड में होगी। जबकि बरनाला हलके में 14 उम्मीदवार हैं। मतगणना एसडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन बरनाला में 16 राउंड में संपन्न होगी। गिद्दड़बाहा में हुआ है सबसे अधिक मतदान
20 नवंबर को चार सीटों पर कुल 63.91 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान गिद्दड़बाहा में 81.90 प्रतिशत हुआ। चब्बेवाल में सबसे कम 53.43 फीसदी मतदान हुआ है। यहां पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक मतदान किया है। यहां पर 42,591 महिलाओं और 42,585 पुरुषों ने मतदान किया। डेरा बाबा नानक में 64.01 फीसदी और बरनाला में 56.34 फीसदी मतदान हुआ है। यह अधिकारी लगाए गए रिटर्निंग अधिकारी
डेरा बाबा नानक के एसडीएम विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक और होशियारपुर के एडीसी (जी) विधानसभा हलका चब्बेवाल के रिटर्निंग अधिकारी हैं। वहीं गिद्दड़बाहा के SDM को विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा का और बरनाला के SDM को विधानसभा हलका बरनाला का रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।