यूपी के 76वें जिले महाकुंभ में साधु-संतों के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। ऐसे ही एक साधु ने बाइक से एंट्री ली। एंट्री ऐसी कि मानो बवंडर। अपने इसी अंदाज के लिए इस साधु को बवंडर बाबा के नाम से जाना जाता है। वैसे बवंडर बाबा का दस्तावेज में नाम विनोद सनातनी है। वह मध्य प्रदेश के रांची के रहने वाले हैं, फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हैं। बवंडर बाबा ने बताया- मैं अब तक 1.15 लाख किमी की सनातनी यात्रा बाइक से पूरी कर चुका हूं। 14 साल की उम्र में मैंने संन्यास ले लिया था। देश के 12 ज्योतिर्लिंग, 29 शक्तिपीठ सहित 25 राज्यों का भ्रमण अपने बाइक नुमा रथ पर कर चुके हैं। बवंडर बाबा किसी अखाड़े से नहीं जुड़े हैं। उनका रहना, खाना-पीना सब कुछ बाइक पर होता है। एक बड़े मिशन पर निकले हैं। यह मिशन देवी-देवताओं की तस्वीर से जुड़ा है। महाकुंभ में अपनी एंट्री पर उनका कहना है- शायद यहां से मेरा मिशन पूरा हो जाएगा। महाकुंभ की हर अपडेट जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें यूपी के 76वें जिले महाकुंभ में साधु-संतों के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। ऐसे ही एक साधु ने बाइक से एंट्री ली। एंट्री ऐसी कि मानो बवंडर। अपने इसी अंदाज के लिए इस साधु को बवंडर बाबा के नाम से जाना जाता है। वैसे बवंडर बाबा का दस्तावेज में नाम विनोद सनातनी है। वह मध्य प्रदेश के रांची के रहने वाले हैं, फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हैं। बवंडर बाबा ने बताया- मैं अब तक 1.15 लाख किमी की सनातनी यात्रा बाइक से पूरी कर चुका हूं। 14 साल की उम्र में मैंने संन्यास ले लिया था। देश के 12 ज्योतिर्लिंग, 29 शक्तिपीठ सहित 25 राज्यों का भ्रमण अपने बाइक नुमा रथ पर कर चुके हैं। बवंडर बाबा किसी अखाड़े से नहीं जुड़े हैं। उनका रहना, खाना-पीना सब कुछ बाइक पर होता है। एक बड़े मिशन पर निकले हैं। यह मिशन देवी-देवताओं की तस्वीर से जुड़ा है। महाकुंभ में अपनी एंट्री पर उनका कहना है- शायद यहां से मेरा मिशन पूरा हो जाएगा। महाकुंभ की हर अपडेट जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
बिलासपुर में कोलकाता रेप केस के खिलाफ प्रदर्शन:एम्स के डॉक्टरों ने परिवार को न्याय देने की मांग की; बोले- कार्रवाई करे सरकार
बिलासपुर में कोलकाता रेप केस के खिलाफ प्रदर्शन:एम्स के डॉक्टरों ने परिवार को न्याय देने की मांग की; बोले- कार्रवाई करे सरकार बिलासपुर में रविवार को एम्स के निर्देशक डॉ. वीर सिंह नेगी की अगुवाई में रविवार को डॉक्टर और नर्सों ने कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। डॉ. नेगी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों पर इस तरह के हमले समाज के लिए खतरनाक संकेत हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना ने स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए। इस रैली में बड़ी संख्या में डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए और सभी ने एक स्वर में न्याय की मांग की।
Chennai Corporation to introduce single window system to facilitate building permission
Chennai Corporation to introduce single window system to facilitate building permission Chennai Metropolitan Development Authority (CMDA) has finally rolled out single window system for plan approvals. As per the new system, once the application is uploaded, the planning authority will coordinate with 21 other depts to get NOC.
हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन ने संभाला कार्यभार:19 महीने बाद बत्रा बने अध्यक्ष; कुलदीप जैन-दीप भाटिया ने संभाली सदस्य की जिम्मेदारी
हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन ने संभाला कार्यभार:19 महीने बाद बत्रा बने अध्यक्ष; कुलदीप जैन-दीप भाटिया ने संभाली सदस्य की जिम्मेदारी हरियाणा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों ने पदभार ग्रहण कर लिया। प्रदेश के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों नियुक्ति की है। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस ललित बत्रा को हरियाणा मानव अधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि रिटायर्ड जिला सत्र न्यायाधीश कुलदीप जैन और अधिवक्ता दीप भाटिया को सदस्य नियुक्त किया है। जस्टिस ललित बत्रा हाई कोर्ट पंजाब हरियाणा के पूर्व जज रहे हैं। कुलदीप जैन जिला और सत्र न्यायाधीश रहे हैं। दीप भाटिया वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मानव अधिकार में सदस्य एवं कार्यवाहक अध्यक्ष एवं स्पोर्ट्स चेयरमैन के अध्यक्ष भी रहे हैं। 19 महीने से खाली पड़े थे पद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरियाणा सरकार ने मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए सर्च कमेटी की पहली बैठक शनिवार को बुलाई गई थी। हरियाणा में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का 19 महीने और सदस्यों के पद पिछले 14 माह से खाली थे। आयोग में मानवाधिकारों के हनन से संबंधित केसों की सुनवाई नहीं हो रही थे। हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई थी फटकार बीते सप्ताह हुई सुनवाई के दौरान पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस संबंध में सरकार को जमकर फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया कि यदि अगली सुनवाई तक पद नहीं भरे गए तो संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से कोर्ट के समक्ष उपस्थित होगा और याचिकाकर्ता को मुकदमे की लागत के रूप में 50 हजार रुपए अपनी जेब से देने होंगे। याचिका में ये दी गई थीं दलीलें कैथल निवासी शिवचरण ने याचिका दाखिल करते हुए मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन और सदस्यों के पद भरने की मांग की थी। याचिका पर सरकार ने पहले 30 मार्च तक और बाद में लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद चेयरमैन और सदस्य के पद भरने का कोर्ट को विश्वास दिलाया था। याची के वकील ने कोर्ट को बताया कि एक समय में देश का सबसे बेहतर मानवाधिकार आयोग का माने जाने वाला हरियाणा मानवाधिकार आयोग अब अपने अधिकारों के लिए मोहताज हैं। अब आयोग में न तो चेयरमैन है न ही कोई सदस्य। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है, अब वो अपने अधिकारों के लिए किसके आगे गुहार लगाएंगे। ये है आयोग का स्ट्रक्चर हरियाणा मानवाधिकार आयोग में चेयरमैन का एक और सदस्यों के दो पद हैं। राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एस के मित्तल हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन पद से और सदस्य जस्टिस केसी पुरी अप्रैल 2023 में सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद एकमात्र सदस्य दीप भाटिया के सहारे आयोग सितम्बर 2023 तक चलता रहा। भाटिया के सेवानिवृत्त होने के बाद आयोग पूरी तरह से चेयरमैन और सदस्य विहीन है। किसी भी मामले में सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसलिए अब मजबूरी में इस विषय को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में इस मामले में दोषी दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी गई है जो कोर्ट के आदेश के बाद भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे।