मेयर चुनाव को लेकर आज आएगा फैसला:कांग्रेस ने की हाईकोर्ट में याचिका दायर; सुनवाई के बाद कल रखा गया निर्णय सुरक्षित

मेयर चुनाव को लेकर आज आएगा फैसला:कांग्रेस ने की हाईकोर्ट में याचिका दायर; सुनवाई के बाद कल रखा गया निर्णय सुरक्षित

नगर निगम अमृतसर के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर आज मंगलवार फैसला आ सकता है। सोमवार सुनवाई के बाद न्यायाधीश की तरफ से निर्णय सुरक्षित रखा गया, जिसे आज अपलोड किया जाएगा। बताने योग्य है कि 27 जनवरी को चुनाव कराए गए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी के पार्षद जितेंद्र सिंह मोती भाटिया को मेयर बनाया गया था। इस चुनाव के बाद AAP की पार्षद प्रियंका शर्मा को सीनियर डिप्टी मेयर और आजाद पार्षद, जिन्होंने बाद में पार्टी जॉइन की, अनीता रानी को डिप्टी मेयर बहुमत से घोषित किया गया था। इसको लेकर कांग्रेसी पार्षद विकास सोनी द्वारा पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में 27 जनवरी को ही याचिका दायर कर दी गई। याचिका में कहा गया था कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार होने पर धक्केशाही करके AAP ने अपनी पार्टी के पार्षदों को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर घोषित कर दिया है। याचिका में दावा, बहुमत कांग्रेस पार्टी के पास है याचिका में कहा गया कि बहुमत कांग्रेस पार्टी के पास है। मेयर पद का चुनाव दोबारा से करवाया जाना चाहिए। इस याचिका पर हाईकोर्ट की डबल बेंच के न्यायाधीश सुधीर सिंह और न्यायाधीश सुखविंदर कौर ने 29 जनवरी को सुनवाई की। डबल बेंच के न्यायाधीशों द्वारा सुनवाई के उपरांत नाही नोटिस ऑफ मोशन दिया गया और ना ही कोई अगली तारीख जारी की गई। हाई कोर्ट द्वारा 9 फरवरी तक फैसले को रिजर्व्ड रखा गया। हाई कोर्ट की डबल बैच द्वारा आज 10 फरवरी को इस याचिका पर निर्णय करने के लिए ऑर्डर प्रोनाउंसमेंट (निर्णय रिजर्व) रख दिया गया। जिसे आज 11 फरवरी को अपलोड कर दिया जाएगा। सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर ने कार्यभार नहीं संभाला चुने गए मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया को कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप धालीवाल ने 28 जनवरी को ही पद पर बैठा दिया था। लेकिन, अभी तक चुनी गई सीनियर डिप्टी मे पार्षद प्रियंका शर्मा और डिप्टी मेयर अनिता रानी ने कार्यभार नहीं संभाला है। सुनने में आया है कि दोनों को पदग्रहण करवाने के लिए हाईकोर्ट के लिखित आदेश का इंतजार हो रहा है। 21 दिसंबर को हुई थी वोटिंग नगर निगम अमृतसर के 21 दिसंबर 2024 को चुनाव हुए थे और उसी दिन नतीजे आ गए थे। जिला चुनाव अधिकारी ने 27 दिसंबर को लिखित परिणाम का गजट जारी कर दिया था। जिस अनुसार कांग्रेस पार्टी के 40, आम आदमी पार्टी के 24, भाजपा के 9, शिरोमणि अकाली दल के 4 पार्षद जिते थे। इसके साथ 8 आजाद पार्षदों ने जीत दर्ज की थी। किसी के पास भी बहुमत ना होने पर जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई। सात आजाद और दो भाजपा के पार्षदों ने AAP जॉइन कर ली। एक आजाद पार्षद ने कांग्रेस के हक में गया। इसके बाद 27 जनवरी को मेयर चुनाव करवाया गया, जिसमें AAP ने बहुमत का दावा करते हुए अमृतसर में अपना मेयर बना दिया। नगर निगम अमृतसर के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर आज मंगलवार फैसला आ सकता है। सोमवार सुनवाई के बाद न्यायाधीश की तरफ से निर्णय सुरक्षित रखा गया, जिसे आज अपलोड किया जाएगा। बताने योग्य है कि 27 जनवरी को चुनाव कराए गए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी के पार्षद जितेंद्र सिंह मोती भाटिया को मेयर बनाया गया था। इस चुनाव के बाद AAP की पार्षद प्रियंका शर्मा को सीनियर डिप्टी मेयर और आजाद पार्षद, जिन्होंने बाद में पार्टी जॉइन की, अनीता रानी को डिप्टी मेयर बहुमत से घोषित किया गया था। इसको लेकर कांग्रेसी पार्षद विकास सोनी द्वारा पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में 27 जनवरी को ही याचिका दायर कर दी गई। याचिका में कहा गया था कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार होने पर धक्केशाही करके AAP ने अपनी पार्टी के पार्षदों को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर घोषित कर दिया है। याचिका में दावा, बहुमत कांग्रेस पार्टी के पास है याचिका में कहा गया कि बहुमत कांग्रेस पार्टी के पास है। मेयर पद का चुनाव दोबारा से करवाया जाना चाहिए। इस याचिका पर हाईकोर्ट की डबल बेंच के न्यायाधीश सुधीर सिंह और न्यायाधीश सुखविंदर कौर ने 29 जनवरी को सुनवाई की। डबल बेंच के न्यायाधीशों द्वारा सुनवाई के उपरांत नाही नोटिस ऑफ मोशन दिया गया और ना ही कोई अगली तारीख जारी की गई। हाई कोर्ट द्वारा 9 फरवरी तक फैसले को रिजर्व्ड रखा गया। हाई कोर्ट की डबल बैच द्वारा आज 10 फरवरी को इस याचिका पर निर्णय करने के लिए ऑर्डर प्रोनाउंसमेंट (निर्णय रिजर्व) रख दिया गया। जिसे आज 11 फरवरी को अपलोड कर दिया जाएगा। सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर ने कार्यभार नहीं संभाला चुने गए मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया को कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप धालीवाल ने 28 जनवरी को ही पद पर बैठा दिया था। लेकिन, अभी तक चुनी गई सीनियर डिप्टी मे पार्षद प्रियंका शर्मा और डिप्टी मेयर अनिता रानी ने कार्यभार नहीं संभाला है। सुनने में आया है कि दोनों को पदग्रहण करवाने के लिए हाईकोर्ट के लिखित आदेश का इंतजार हो रहा है। 21 दिसंबर को हुई थी वोटिंग नगर निगम अमृतसर के 21 दिसंबर 2024 को चुनाव हुए थे और उसी दिन नतीजे आ गए थे। जिला चुनाव अधिकारी ने 27 दिसंबर को लिखित परिणाम का गजट जारी कर दिया था। जिस अनुसार कांग्रेस पार्टी के 40, आम आदमी पार्टी के 24, भाजपा के 9, शिरोमणि अकाली दल के 4 पार्षद जिते थे। इसके साथ 8 आजाद पार्षदों ने जीत दर्ज की थी। किसी के पास भी बहुमत ना होने पर जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई। सात आजाद और दो भाजपा के पार्षदों ने AAP जॉइन कर ली। एक आजाद पार्षद ने कांग्रेस के हक में गया। इसके बाद 27 जनवरी को मेयर चुनाव करवाया गया, जिसमें AAP ने बहुमत का दावा करते हुए अमृतसर में अपना मेयर बना दिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर