मेयर बनाने के लिए रूठों को मना रही कांग्रेस:अमृतसर जिला कार्यालय में बुलाई बैठक; जिला प्रधान बोले-हाईकमान डिसाइड करेगा नाम

मेयर बनाने के लिए रूठों को मना रही कांग्रेस:अमृतसर जिला कार्यालय में बुलाई बैठक; जिला प्रधान बोले-हाईकमान डिसाइड करेगा नाम

नगर निगम अमृतसर का मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर बनाने के लिए जोड़-तोड़ में तेजी लाई गई है। कांग्रेस ने जिला कार्यालय में बैठक बुलाई। जिसमें मौजूदा पार्षदों के अलावा पूर्व पार्षदों और सीनियर नेताओं को बुलाया गया। गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव के आधिकारिक नतीजे में कांग्रेस 40, आम आदमी पार्टी 24, भाजपा 9, अकाली दल 4 और 8 आजाद उम्मीदवार विजयी हुए हैं। नियमों अनुसार नगर निगम के हाउस में 85 पार्षद और 5 विधायक होते हैं। निगम हाउस के कुल 90 सदस्यों में से मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में बहुमत के लिए 46 हाउस के सदस्यों का वोट होना आवश्यक है। विधायकों का समर्थक कांग्रेस को नहीं मिल सकता। ऐसे में कांग्रेस को 6 वोट और चाहिए। इसी पर बातचीत के लिए आज बैठक बुलाई गई। 8 आजाद उम्मीदवारों की तरफ देख रही कांग्रेस इस बार चुने हुए आजाद पार्षदों का महत्व बढ़ गया है। इस बार 8 आजाद उम्मीदवारों ने निगम चुनाव में जीत दर्ज की हैं। आजाद उम्मीदवार किस ओर करवट बदलते हैं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। कांग्रेस प्रधान अश्वनी पप्पू ने बताया कि उनके पास 40 का आंकड़ा है। उनके कई नेता टिकट ना मिलने से आजाद लड़े और जीते। उन्हें मनाया जा रहा है। मेयर का नाम हाईकमान करेगा डिसाइड जिला प्रधान अश्वनी पप्पू और पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी ने कहा कि इस बैठक में किसी भी नाम पर चर्चा नहीं की गई है। ये नाम हाईकमान से ही आएगा। यहां सिर्फ बहुमत का आंकड़ा पाने के लिए पूर्व पार्षदों से और मौजूदा पार्षदों से बातचीत की गई है। हाउस मीटिंग बुलाने के लिए एक महीने का समय नगर निगम एक्ट के अनुसार नगर निगम पार्षद के चुनाव होने के उपरांत सभी चुने हुए उम्मीदवारों को जब सर्टिफिकेट मिल जाए। सभी को सर्टिफिकेट मिलने के उपरांत डिविजनल कमिश्नर जालंधर रेंज एक महीने के भीतर नगर निगम अमृतसर के कमिश्नर को पत्र जारी कर सकता है। डिविजनल कमिश्नर पत्र में निगम कमिश्नर को चुने हुए नए पार्षदों की हाउस मीटिंग बुलाने के लिए तारीख जारी कर सकता है। उस तारीख को चुने हुए पार्षदों का पहले शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस बार किसी भी राजनीतिक पार्टी के पास बहुमत न होने के कारण शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत तीनों मेयर चुनाव के लिए अगली मीटिंग की तारीख तय की जा सकती है बैलेट पेपर से होगा चुनाव नगर निगम अमृतसर हाउस में किसी भी पार्टी के पास बहुमत न होने के कारण मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव बैलेट पेपर डालकर होगा। इस बार अमृतसर में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी नगर निगम हाउस में अपने-अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। इसमें यह भी महत्वपूर्ण है कि दी पंजाब म्युनिसिपल कॉरपोरेशन मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर एंड डिप्टी मेयर इलेक्शन रुल 1991 के अनुसार चुनाव के वक्त जितने सदस्य निगम हाउस में मौजूद होंगे, उनके मत के अनुसार ही प्रमुख पदों पर चुनाव होगा। नगर निगम अमृतसर का मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर बनाने के लिए जोड़-तोड़ में तेजी लाई गई है। कांग्रेस ने जिला कार्यालय में बैठक बुलाई। जिसमें मौजूदा पार्षदों के अलावा पूर्व पार्षदों और सीनियर नेताओं को बुलाया गया। गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव के आधिकारिक नतीजे में कांग्रेस 40, आम आदमी पार्टी 24, भाजपा 9, अकाली दल 4 और 8 आजाद उम्मीदवार विजयी हुए हैं। नियमों अनुसार नगर निगम के हाउस में 85 पार्षद और 5 विधायक होते हैं। निगम हाउस के कुल 90 सदस्यों में से मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में बहुमत के लिए 46 हाउस के सदस्यों का वोट होना आवश्यक है। विधायकों का समर्थक कांग्रेस को नहीं मिल सकता। ऐसे में कांग्रेस को 6 वोट और चाहिए। इसी पर बातचीत के लिए आज बैठक बुलाई गई। 8 आजाद उम्मीदवारों की तरफ देख रही कांग्रेस इस बार चुने हुए आजाद पार्षदों का महत्व बढ़ गया है। इस बार 8 आजाद उम्मीदवारों ने निगम चुनाव में जीत दर्ज की हैं। आजाद उम्मीदवार किस ओर करवट बदलते हैं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। कांग्रेस प्रधान अश्वनी पप्पू ने बताया कि उनके पास 40 का आंकड़ा है। उनके कई नेता टिकट ना मिलने से आजाद लड़े और जीते। उन्हें मनाया जा रहा है। मेयर का नाम हाईकमान करेगा डिसाइड जिला प्रधान अश्वनी पप्पू और पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी ने कहा कि इस बैठक में किसी भी नाम पर चर्चा नहीं की गई है। ये नाम हाईकमान से ही आएगा। यहां सिर्फ बहुमत का आंकड़ा पाने के लिए पूर्व पार्षदों से और मौजूदा पार्षदों से बातचीत की गई है। हाउस मीटिंग बुलाने के लिए एक महीने का समय नगर निगम एक्ट के अनुसार नगर निगम पार्षद के चुनाव होने के उपरांत सभी चुने हुए उम्मीदवारों को जब सर्टिफिकेट मिल जाए। सभी को सर्टिफिकेट मिलने के उपरांत डिविजनल कमिश्नर जालंधर रेंज एक महीने के भीतर नगर निगम अमृतसर के कमिश्नर को पत्र जारी कर सकता है। डिविजनल कमिश्नर पत्र में निगम कमिश्नर को चुने हुए नए पार्षदों की हाउस मीटिंग बुलाने के लिए तारीख जारी कर सकता है। उस तारीख को चुने हुए पार्षदों का पहले शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस बार किसी भी राजनीतिक पार्टी के पास बहुमत न होने के कारण शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत तीनों मेयर चुनाव के लिए अगली मीटिंग की तारीख तय की जा सकती है बैलेट पेपर से होगा चुनाव नगर निगम अमृतसर हाउस में किसी भी पार्टी के पास बहुमत न होने के कारण मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव बैलेट पेपर डालकर होगा। इस बार अमृतसर में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी नगर निगम हाउस में अपने-अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। इसमें यह भी महत्वपूर्ण है कि दी पंजाब म्युनिसिपल कॉरपोरेशन मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर एंड डिप्टी मेयर इलेक्शन रुल 1991 के अनुसार चुनाव के वक्त जितने सदस्य निगम हाउस में मौजूद होंगे, उनके मत के अनुसार ही प्रमुख पदों पर चुनाव होगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर